शुक्रवार, 14 फ़रवरी 2020

प्रेमी जोडों को दबोचने गए क्रांति शिवसेना कार्यकर्ताओं से पुलिस की नोंकझोंक

मुजफ्फरनगर। वैलेन्टाइन डे पर विरोध कर रहे क्रांति शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने कमल सिनेमा बिल्डिंग में स्थित एक गेस्ट हाउस पर कुछ जोड़ों को पकड लिया। जिसके बाद वहां जमकर हंगामा हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रांति शिवसेना के दर्जनों कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया। 
14 फरवरी को वैलेन्टाइन डे का विरोध कर रहे हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ता आज सवेरे से ही विभिन्न रेस्टोरेंटों व होटलों पर निगाहे जमाये बैठे थे। क्रांति शिवसेना कार्यकर्ताओं को सूचना मिली कि कमल सिनेमा स्थित चर्चित गेस्ट हाउस राज में कुछ जोडे मौजूद है इस जानकारी पर क्रांति शिवसेना के कार्यकर्ता गेस्ट हाउस पर पहुंच गये और गेस्ट हाउस मालिक से कमरे दिखाने के लिए कहा। इस बीच गेस्ट हाउस मालिक ने दो जोडों से वहां से निकाल दिया जिस पर क्रांति शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने हंगामा शुरू कर दिया। उनका कहना था कि गेस्ट हाउस में अभी भी ओर जोडे मौजूद हे। हंगामे की सूचना पर सिविल लाइन थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। जानकारी पाकर सीओ सिटी हरीश भदौरिया भी शहर कोतवाली पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गये और हंगामा कर रहे क्रांति शिवसेना के दर्जनों कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...