मुजफ्फरनगर। बेटी बचाओ- बेटी पढाओ योजना के अन्तर्गत बालिकाओं के लिए एक “प्रतिभा खोज“ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। आज सरस्वती इण्टर काॅलेज, जानसठ में योजना के अन्तर्गत दूसरा सेमीफाइनल कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें विकास खण्ड खतौली, मोरना एवं जानसठ से पूर्व में लिये गये ओडिशन में चयनित बालिकाओ का पुनः ओडिशन लिया गया। कार्यक्रम में 70 बालिकाओ ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, जिसमें से 20 बालिकाओ को फाइनल कार्यक्रम के लिए चयनित किया गया। बालिकाओं में विद्यमान प्रतिभाओं की खोज के लिए 10 जनवरी, 2020 से विकास खण्डवार आॅडिशन लिये गये थे। कार्यक्रम में बालिकाओ ने नृत्य, सिंगिंग, नाटक, पेंटिंग, मेंहदी, अभिनय, समूह गायन इत्यादि की प्रस्तुति की। फाइनल राउण्ड अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मार्च, 2020 में आयोजित होगा। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने हेतु बालिका की आयु 05 वर्ष से कम न हो तथा 18 वर्ष से अधिक न हो। कार्यक्रम में ऐसी सभी प्रतिभाएं सम्मिलित की गयी है, जिनका मंच पर दिखाया जाना संभव हो।
बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना 22 जनवरी, 2015 को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा हरियाणा के पानीपत से शुरू की गयी थी। बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना वर्तमान में भारत के 405 जिलो में संचालित है। योजना का मुख्य उद्देशय महिला-पुरुष लिंगानुपात में असमानता को दूर करना है। वर्ष 2015 में योजना के प्रारम्भ होने के बाद से जन्म पर लिंगानुपात की दर में नियमित रूप से वृद्धि हो रही है। जनपद मुजफ्फरनगर में वर्ष 2014-15 में जन्म पर लिंगानुपात की दर (CSR) 889 थी जो वर्ष 2018-19 में बढकर 934 हो गयी है। योजना के अन्तर्गत जनपद मुजफ्फरनगर में विभिन्न प्रकार के जनजागरुकता कार्यक्रम नियमित रूप से कराये जा रहे है, जिनका सकारात्मक परिणाम भी दिखाई दे रहा है।
प्रतिभा खोज कार्यक्रम के अन्तर्गत अगला सेमीफाइनल कार्यक्रम 15 फरवरी को मुजफ्फरनगर के Radio SD कैम्पस, मण्डी रोड में आयोजित होगा, जिसमें विकास खण्ड मुजफ्फरनगर, पुरकाजी एवं चरथावल से पूर्व में लिये गये ओडिशन में चयनित बालिकाओं द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। कार्यक्रम प्रातः 10ः30 से प्रारम्भ होगा।
बुधवार, 12 फ़रवरी 2020
प्रतिभा खोज में बेटियों का जलवा
Featured Post
मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल
🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻 🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞 🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...
-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा 43 उपनिरीक्षकगण को उनके नाम के सामने अंकित स्थान/थानों पर...
-
मिर्जापुर । एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते थाना प्रभारी को रंगे हाथ पकड़ा और SO चील्ह को घसीटकर ले गई। एंटी करप्शन टीम ने आज थाना प्रभारी निरी...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें