गुरुवार, 18 सितंबर 2025

मुजफ्फरनगर 46 करोड 55 लाख रुपये की धोखाधडी करने वाले शातिर गिरफ्तार



मुजफ्फरनगर। थाना साइबर क्राइम पुलिस टीम द्वारा टाई, ईडी, सीबीआई के अधिकारी बनकर वादी को डिजिटल अरेस्ट कर 33,33,000 रुपयें की ठगी करने वाले गिरोह के 2 शातिर अभियुक्तगण गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 39 सिमकार्ड, 21 एटीएम व डेबिट कार्ड, 15 बैंक पासबुक, 13 मोबाईल फोन, 03 चैकबुक, 2 नोटबुक, 1 वाईफाई राऊटर, 1 लेन केबिल, 01 स्कूटी, 99,500/- रुपये नगद बरामद किए हैं ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा व पुलिस अधीक्षक अपराध श्रीमती इन्दु सिद्धाथ ने बताया कि 11 सितंबर को वादी रिटायर्ड इंजीनियर राजेंद्र गोयल द्वारा थाना साइबर क्राइम मुजफ्फरनगर को लिखित तहरीर देकर अवगत कराया कि उनके फोन पर एक कॉल आयी जिसमें स्वंय को ज्त्।प्/ म्क् का अधिकारी बताते हुए कहा गया कि आपके द्वारा कैनरा बैंक में खाता खुलवाया गया है, जिसमें अवैध धन का लेन- देन बडी मात्रा में आपके द्वारा किया गया है, जिसके सम्बन्ध में थाना दरियागंज दिल्ली पर आपके विरुद्ध अभियोग दर्ज किया गया है, जबतक आपकी जाँच होगी तबतक आपको डिजिटल अरेस्ट किया जाता है। इसके बाद दरियागंज पुलिस थाना, दिल्ली का लोगो लगा व्हाटसएप काल वादी पर आया, जिसमें अपने आपको दरियागंज थाने का अफसर बताया तथा उपरोक्त केनरा बैंक के खाते में अवैध धन के लेन-देन की बात कही तथा इस बाबत वादी मुकदमा से एक प्रार्थना पत्र लिखवाकर लिया कि उसके द्वारा कोई भी अवैध गतिविधि नहीं की गयी है, इसके उपरान्त सीबीआई अफसर का व्हाटसएप काल आया, जिसपर भी ब्ठप् का स्व्ळव् लगा था, इसके द्वारा भी वही बात दोहराई गयी तथा वादी मुकदमा से फिर लिखित में एक प्रार्थना पत्र लिया गया तत्पश्चात न्यायालय का लोगो लगा नम्बर से व्हाटसएप काल आया जिनके द्वारा अपने आप को माननीय न्यायालय का जज बताते हुए खातों में अवैध लेनदेन की बात कही गयी तथा न्यायालय के सील मोहर लगे हुए एक कूट रचित लैटर पीडीएफ के माध्यम से मुकदमा वादी को भेजी गयी, जिसमें डिजिटल अरेस्ट होने जैसी बातें लिखी थी तथा केस को पूरा खत्म करने के नाम पर वादी को डरा धमकाकर तथा भय में डालकर 33.33 लाख रुपये ठग लिये। इस प्रकार वादी मुकदमा से न्यायालय के न्यायाधीश बनकर वादी को मनी लांडिग के फर्जी मामले में फंसाकर डिजिटल अरेस्ट करते हुए 33,33,000/- रूपयों की धोखाधडी की गयी वादी से प्राप्त तहरीर केआधार पर थाना साइबर क्राइम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मु0अ0सं0 29/2025 धारा 318(4),351 बीएनएस व 66सी,66डी आइटी एक्ट पंजीकृत किया गया तथा अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 18.09.2025 को उक्त घटना को कारित करने वाले 02 अभियुक्तगण को मुखबिर की सूचना पर पुरकाजी बाइपास से भैंसानी मार्ग पर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे/निशांदेही से 39 अदद सिमकार्ड, 21 एटीएम/ डेबिट कार्ड, 15 बैंक पासबुक, 13 मोबाईल फोन, 03 चैकबुक, 02 नोटबुक, 01 वाईफाई राऊटर, 01 स्।छ ब्।ठस्म्, 01 स्कूटी, 99,500/- रुपये नगद बरामद किये गये। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। 

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम निखिल गोयल पुत्र नरेश गोयल निवासी म0नं0 381 आनन्द विहार, गंगानगर थाना ऋषिकेश कोतवाली, जनपद देहरादून, उत्तराखण्ड, उम्र करीब 32 वर्ष व हरप्रीत सिंह उर्फ हर्ष पुत्र चरनजीत सिंह मान निवासी पावर हाऊस चौक डोकरी घाटपारा थाना जद्दलपुर जनपद बस्तर छत्तीसगढ, उम्र करीब 24 वर्ष बताए गए हैं। फरार अभियुक्त का नाम राजू निवासी भिलाई छत्तीसगढ हाल पता ऋषिकेश है।

प्रारम्भिक पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हमारा साथी राजू निवासी भिलाई छत्तीसगढ जो वर्तमान में ऋषिकेश में ही रहता है, वह इस कार्य का सरगना है राजू ही छत्तीसगढ, मध्य प्रदेश, झारखण्ड, आदि राज्यों से बैंक खाते, एटीएम कार्ड, पासबुक, चैकबुक, सिमकार्ड , आदि भोले भाले लोगों को लालच देकर प्राप्त कर उनमें विदेशों में बैठे साइबर ठगों से सांठ गांठ कर पैसे डलवाता है, जिन्हें हम लोग एटीएम, चैक, आदि के माध्यम से कैश के रुप में निकाल लेते है, तथा निखिल गोयल व राजू उपरोक्त मिलकर अपना हिस्सा काटकर बाकि बचे पैसों की यूएसडी खरीद कर विदेश में बैठे साइबर ठगों को भेज देते है। अभियुक्तगण से बरामद बैंक खातों के विरुद्ध अभी तक 46 करोड 55 लाख 09 हजार 191 रुपये की ज्ञात धोखाधडी की करीब 44 शिकायतें दर्ज है। उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त हर्ष उर्फ हरप्रीत उपरोक्त द्वारा भी अपने यूको बैंक के खाता सं0 25790110108932 को साइबर अपराध में प्रयोग किया गया है, जिस पर 1 करोड 91 लाख 85 हजार रु0 की धोखाधडी की कई राज्यों से 4 शिकायतें दर्ज है तथा थाना साइबर क्राइम द्वारा अन्य शिकायतों/ अभियोगों की जानकारी भी की जा रही है। 

 


अभियुक्त के विरूद्ध दर्ज शिकायतों शिकायतों का विवरणः-

1. खाता सं0 8111763425, के विरुद्ध 26 करोड 29 लाख 70 हजार 450 रु0 की धोखाधडी की 07 शिकायतें 

2. खाता सं0 8110679816, के विरुद्ध 5 करोड 41 लाख 60 हजार रु0 की धोखाधडी की 02 शिकायतें 

3. खाता सं0 60494332366, के विरुद्ध 3 करोड 43 लाख 50 हजार रु0 की धोखाधडी की 03 शिकायतें 

4. खाता सं0 8095146054, के विरुद्ध 3 करोड 36 लाख 53 हजार रु0 की धोखाधडी की 01 शिकायत

5. खाता सं0 5792695072, के विरुद्ध 2 करोड 95 लाख रु0 की धोखाधडी की 09 शिकायतें 

6. खाता सं0 25790110108932, के विरुद्ध 1 करोड 91 लाख 85 हजार रु0 की धोखाधडी की 04 शिकायतें 

7. खाता सं0 8111743181, के विरुद्ध 1 करोड 72 लाख 50 हजार 491 रु0 की धोखाधडी की 04 शिकायतें 

8. खाता सं0 8125589722, के विरुद्ध 44 लाख 07 हजार रु0 की धोखाधडी की 01 शिकायत

9. खाता सं0 8111917842, के विरुद्ध 43 हजार 250 रु0 की धोखाधडी की 01 शिकायत

10. खाता सं0 8093582796, के विरुद्ध 42 लाख 65 हजार रु0 की धोखाधडी की 02 शिकायतें

11. खाता सं0 8113858861, के विरुद्ध 42 लाख रु0 की धोखाधडी की 03 शिकायतें

12. खाता सं0 110205384684, के विरुद्ध 15 लाख 25 हजार रु0 की धोखाधडी की 07 शिकायतें

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

भूकम्प, औद्योगिक (रसायनिक) एवं अग्नि सुरक्षा विषयक टेबल टॉप एक्सरसाइज का आयोजन

 मुजफ्फरनगर। जिले में भूकम्प, औद्योगिक (रसायनिक) एवं अग्नि सुरक्षा के सम्बन्ध में सभी तहसीलों में चयनित स्थानों पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया ज...