मुजफ्फरनगर । थाना शाहपुर क्षेत्र के मीरापुर बाईपास रोड पर तेज रफ्तार का कहर अनियंत्रित छोटा हाथी की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की इलाज के दौरान मौत।
मुजफ्फरनगर । थाना शाहपुर क्षेत्र के मीरापुर बाईपास रोड पर तेज रफ्तार का कहर अनियंत्रित छोटा हाथी की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की इलाज के दौरान मौत।
मेरठ । कोरोना काल में जहाॅे एक और पूरी दुनिया हलकान है वही मेंरठ कें एक अस्पताल की गलती ने बागपत के स्वास्थ्य विभाग की परेशानी को बढ़ा दिया है। अस्पताल में उपचार करा रहे कोरोना संक्रमित को करीब 20 दिन पहले ही मृत दर्शा दिया गया। पोर्टल पर भी उसकी मौत दर्शाई गई। बागपत के अधिकारियों ने संदेह होने पर वेरिफिकेशन कियाए तो मृत दर्शाया गया रोगी जिंदा मिला। इसके बाद पोर्टल से बुधवार को मृत व्यक्ति का नाम हटा दिया गया।
कोरोना की दूसरी लहर ने बागपत जिले में भी खूब कोहराम मचाया। अप्रैल व मई माह से करीब 100 लोगों की मौत हो गई, जबकि 7 हजार से अधिक लोग वायरस से संक्रमित हुए। हालात ऐसे बन गए थे कि कोरोना संक्रमित उपचार कराने के लिए बागपत के साथ ही मेरठ और गाजियाबाद के अस्पतालों में भर्ती होने लग गए थे। बागपत से भी गंभीर रोगियों को मेरठ रेफर किया जा रहा था। इसी दौरान बागपत शहर का एक रोगी मेरठ के एक अस्पताल में भर्ती हुआ। उसकी हालत गंभीर थी। इस दौरान अस्पताल प्रशासन से बड़ी चूक हो गई। उसने जिंदा रोगी को मृत दर्शा दिया।
उसकी रिपोर्ट करीब 20 दिन पूर्व बागपत प्रशासन को भेज दी गई थी। रोगी की मौत को पोर्टल पर भी दर्शा दिया। अब स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को एक नाम के दो व्यक्तियों की मौत पोर्टल पर देख संदेह हुआ। इसके बाद उसने वेरिफिकेशन कराया। वेरिफिकेशन में पता चला कि जिस रोगी को मेरठ के अस्पताल द्वारा मृत दर्शाया गया थाए वह जिंदा मिला। बुधवार को स्वास्थ्य विभाग ने उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए उसके नाम को पोर्टल से हटा दिया। सीएमओ डाण् आरके टन्डन ने बताया कि मेरठ के एक अस्पताल से चूक हुई थी। उसने जिंदा व्यक्ति को मृत दर्शा दिया था। पोर्टल से मृत दर्शाए गए व्यक्ति के नाम को हटा दिया गया है।
जानसठ थाना क्षेत्र के कवाल गांव के निकट ओवरटेक करते समय दूध से भरा टैंकर पलट गया। हादसे में टैंकर चालक व परिचालक दोनों घायल हो गए।
टैंकर पलटने की सूचना मिलते ही तेजतर्रार जानसठ इंस्पेक्टर डीके त्यागी पुलिस टीम को साथ लेकर तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को उपचार के लिए चिकित्सालय भिजवाया एवं यातायात सुचारू कराया।
🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞
⛅ *दिनांक 17 जून 2021*
⛅ *दिन - गुरुवार*
⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*
⛅ *शक संवत - 1943*
⛅ *अयन - उत्तरायण*
⛅ *ऋतु - ग्रीष्म*
⛅ *मास - ज्येष्ठ*
⛅ *पक्ष - शुक्ल*
⛅ *तिथि - सप्तमी रात्रि 09:59 तक तत्पश्चात अष्टमी*
⛅ *नक्षत्र - पूर्वाफाल्गुनी रात्रि 10:13 तक तत्पश्चात उत्तराफाल्गुनी*
⛅ *योग - वज्र सुबह 06:50 तक तत्पश्चात सिद्धि*
⛅ *राहुकाल - दोपहर 02:20 से शाम 04:01 तक*
⛅ *सूर्योदय - 05:58*
⛅ *सूर्यास्त - 19:20*
⛅ *दिशाशूल - दक्षिण दिशा में*
⛅ *व्रत पर्व विवरण -
💥 *विशेष - सप्तमी को ताड़ का फल खाने से रोग बढ़ता है था शरीर का नाश होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞 रात्रि को सोने से पहले किसी पीतल के बर्तन में कपूर लेकर उसे गाय के शुद्ध घी में डुबोकर जला दें। इस उपाय से घर के क्लेश का नाश होता है तथा घर में शांति आती है।
अगर आपकी अपने जीवनसाथी के साथ बिल्कुल भी नहीं बनती तो आप गाय की सेवा अवश्य करें। यदि आप लाल या काली गाय की सेवा करते हैं तो आपके लिए काफी शुभ रहेगा। यह उपाय पति और पत्नी दोनों कर सकते हैं। इसके साथ ही आप ज्वार का दान भी अवश्य करें।
🌷 *घर की शोभा बढ़ाने के लिए* 🌷
🏡 *१. किसी का बुरा न माने , किसी का बुरा ना सोचे..तो घर स्वर्ग हो जायेगा*
🏡 *२ .आव नही, आदर नही, नही नयनन मे नेह*
*तुलसी वा घर ना जायियो चाहे कंचन बरसे गेह*
*आप के घर मे कोई आये तो उस को आदर दीजिये आप के घर की शोभा बढेगी..*
🏡 *३. "हे प्रभु आनंद दाता" ये प्रार्थना रोज घर मे सब मिलकर गाओ तो घर स्वर्ग हो जाये..*
*कंठस्थ करो....घर के झगडे दूर होंगे...।*
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🌷 *अपाचन हो तो* 🌷
➡ *अपाचन बढ़ा तो अजवाइन, सौंठ और काली मिर्च का मिश्रण करके वो पाउडर एक चुटकी ले तो पाचन ठीक होगा...सुबह ले ले और २/३ घंटे बाद भोजन करे...*
🙏🏻 *-
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🌷 *व्यतिपात योग* 🌷
🙏🏻 *व्यतिपात योग की ऐसी महिमा है कि उस समय जप पाठ प्राणायम, माला से जप या मानसिक जप करने से भगवान की और विशेष कर भगवान सूर्यनारायण की प्रसन्नता प्राप्त होती है जप करने वालों को, व्यतिपात योग में जो कुछ भी किया जाता है उसका १ लाख गुना फल मिलता है।*
🙏🏻 *वाराह पुराण में ये बात आती है व्यतिपात योग की।*
🙏🏻 *व्यतिपात योग माने क्या कि देवताओं के गुरु बृहस्पति की धर्मपत्नी तारा पर चन्द्र देव की गलत नजर थी जिसके कारण सूर्य देव अप्रसन्न हुऐ नाराज हुऐ, उन्होनें चन्द्रदेव को समझाया पर चन्द्रदेव ने उनकी बात को अनसुना कर दिया तो सूर्य देव को दुःख हुआ कि मैने इनको सही बात बताई फिर भी ध्यान नही दिया और सूर्यदेव को अपने गुरुदेव की याद आई कि कैसा गुरुदेव के लिये आदर प्रेम श्रद्धा होना चाहिये पर इसको इतना नही थोडा भूल रहा है ये, सूर्यदेव को गुरुदेव की याद आई और आँखों से आँसु बहे वो समय व्यतिपात योग कहलाता है। और उस समय किया हुआ जप, सुमिरन, पाठ, प्रायाणाम, गुरुदर्शन की खूब महिमा बताई है वाराह पुराण में।*
💥 *विशेष ~ 18 जून 2021 शुक्रवार को प्रातः 05:04 से 19 जून, शनिवार को रात्रि 02:47 तक (यानी 18 जून, शुक्रवार को पूरा दिन) व्यतीपात योग है।*
🙏🏻
🌞 *~ हिन्दू पंचाग ~* 🌞
🙏🍀🌻🌹🌸💐🍁🌷🌺🙏पंचक आरम्भ
जून 28, 2021, सोमवार को 01:00 pm
पंचक अंत
जुलाई 3, 2021, शनिवार को 06:14 am
पंचक आरम्भ
जुलाई 25, 2021, रविवार को 10:48 pm
पंचक अंत
जुलाई 30, 2021, शुक्रवार को 02:03 pm
एकादशी
21 जून- निर्जला एकादशी
5 जुलाई- योगिनी एकादशी
20 जुलाई- देवशयनी, हरिशयनी एकादशी
प्रदोष
22 जून: भौम प्रदोष
जुलाई 2021: प्रदोष व्रत
07 जुलाई: प्रदोष व्रत
21 जुलाई: प्रदोष व्रत
पूर्णिमा
ज्येष्ठ पूर्णिमा जून 24, बृहस्पतिवार
आषाढ़ पूर्णिमा व्रत जुलाई 23, शुक्रवार
श्रावण पूर्णिमा 22 अगस्त, रविवार
अमावस्या
जुलाई, 2021 में अमावस्या तीथि 09 जुलाई, सुबह 5:16 बजे - 10 जुलाई, 6:46 बजे
अगस्त 2021 में अमावस्या तिथि (हरियाली अमावस्या) 07 अगस्त 7:11 बजे - 08 अगस्त 7:20 बजे
मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। आज आप ऑफिस में कुछ ज्यादा ही काम में लगे रह सकते हैं, जिससे आप अपने परिवार के सदस्यों को समय नहीं दे पाएंगे और आपकी माता जी आपसे नाराजगी जता सकती हैं। ससुराल पक्ष से आज आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है। राजनीतिक क्षेत्र में प्रयास कर रहे जातकों को आज उत्तम सफलता मिलेगी। व्यापार के कई जटिल मामलों को आज आप अपनी बुद्धि और सूझबूझ से निपटाने में कामयाब रहेंगे। आज आपको अपने परिवार में किसी भी सदस्य से उम्मीद से ज्यादा अपेक्षा नहीं रखनी है, नहीं तो इसमें आपको दुख ही होगा।
वृष राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए कुछ भागदौड़ भरा रह सकता है। व्यवसाय और कारोबार में आज आप कुछ निवेश कर सकते हैं, जिसका भविष्य में भरपूर लाभ भी अवश्य उठाएंगे। नौकरी में आज आपको किसी भी वाद-विवाद की स्थिति से बचना होगा, नहीं तो वह आपकी पदोन्नति में बाधा बन सकती है। बिजनेस में अगर आप साझेदारी का मन बना रहे हैं, तो यह समय उत्तम रहेगा। आज आप अपनी संतान के भविष्य की योजनाओं पर भी कुछ निवेश कर सकते हैं। विद्यार्थियों को आज अपने गुरुजनों का आशीर्वाद प्राप्त होगा, इससे उनकी शिक्षा में आ रही बाधा दूर होगी।
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपको कुछ मामलों में निराशा हाथ लग सकती हैं। यदि आपका कोई कानूनी विवाद चल रहा है, तो आज वह लंबे समय के लिए लटक सकता है, जिससे आप निराश हो सकते हैं, लेकिन परेशान ना हो। परिवार के सदस्यों में आज वैचारिक मतभेद हो सकता है। आज आप किसी भी कार्य धन को लेकर दोस्तों से मदद ले सकते हैं और वह आपकी मदद के लिए भी आगे आएंगे। सायंकाल का समय आज आप अपने भाइयों के साथ किसी विशेष मुद्दे पर विचार-विमर्श में व्यतीत करेंगे। सामाजिक क्षेत्र में भी आज आपकी प्रतिस्पर्धा बढ़ती हुई दिख रही है।
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज काविज्ञअपने अंदर एक नई ऊर्जा को महसूस करेंगे, जिससे आप हर कार्य को करने के लिए उत्साहित रहेंगे और आपके कार्य समय से पूरे होंगे। यदि आपके कुछ कार्य लंबे समय से रुके हुए थे, तो आज आप उन्हें भी पूरा कर सकते हैं। व्यापार में आज आपको अकस्मात धन की प्राप्ति हो सकती है, जो आपकी आर्थिक स्थिति को भी मजबूत करेगी। आज आप अपने परिवार के सदस्यों की महत्वाकांक्षाओं की पूर्ति करने में भी कामयाब रहेंगे, लेकिन आज आपको अपने मित्रों से सजग रहने की जरूरत है क्योंकि आज वह आपकी उदारता का फायदा उठाने की पूरी कोशिश करेंगे। सायंकाल के समय आपको कुछ थकान में अनुभव का अनुभव हो सकता है।
सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके दांपत्य जीवन के लिए खुशहाली लेकर आएगा। आज आप अपने जीवनसाथी के परिवार को पूरा समय दे पाएंगे, जिससे वह प्रसन्न रहेंगे और जीवन साथी के साथ आपका प्रेम भी प्रगाढ़ होगा। आज आय के नए स्त्रोत मिलने से आर्थिक पक्ष मजबूत होगी। ऑफिस में आज आप अपने काम को ईमानदारी से निभाएंगे, इसके लिए आपको अधिकारियों से शाबाशी मिल सकती है। जीवनसाथी या संतान आज आपसे कुछ फरमाइशें कर सकती हैं, जिनको आप समय रहते पूरा करेंगे। प्रेम जीवन जी रहे लोगों ने यदि अपने जीवनसाथी को अपने परिवार के सदस्यों से नहीं मिलवाया है, तो वह आज मिलवा सकते हैं।
कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)o
आज का दिन आपके लिए कार्य क्षेत्र में योग्यता विकसित करने से लाभ होगा। आज आपको आय के नए-नए अवसर प्राप्त होंगे और आप अपनी चतुर बुद्धि के कारण अपने व्यापार की सभी अटकलों को समय से फाइनल करेंगे, जिसका आपको लाभ भी अवश्य मिलेगा। व्यवसाय या नौकरी में यदि आपको अपने किसी सहयोगी की बात बुरी लगी है, तो उसे जाहिर ना करें और अपने मन में ही रखें क्योंकि ऐसा करने से आप का काम प्रभावित हो सकता है। आज आपको फैसले लेते समय अपने दिल व दिमाग दोनों की सुननी होगी, तभी सफलता मिल सकती है।
तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए कुछ मेहनत भरा रहेगा। आज आपको हर कार्य को करने में अधिक मेहनत की आवश्यकता होगी। यदि आपने आलस दिखाया दिखाया, तो वह आपका कार्य बिगाड़ सकता है। आय के नए स्रोत मिलने से आर्थिक स्थिति की परेशानी का हल निकलेगा, जिससे आप तनाव रहित महसूस करेंगे। रचनात्मक कार्य करने का मौका मिलेगा। यदि आप लंबे समय से बुरे दौर से गुजर रहे हैं, तो समझ लीजिए कि वह आपका आखिरी समय है। अब समाप्त हो गया है। संतान के विवाह से संबंधित प्रस्ताव को आज मंजूरी दे सकते हैं। विद्यार्थियों को आज विदेश जाकर पढ़ने का मौका मिल सकता है।
वश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio y Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मध्यम रहेगा। सरकारी नौकरी में कार्यरत लोगों को आज पदोन्नति मिल सकती है। व्यवसाय कर रहे लोगों को आज किसी महिला मित्र के सहयोग से धन लाभ हो सकता है। आज आप अपने लंबे समय से रुके हुए धन को प्राप्त करने का यदि प्रयास करेंगे, तो वह भी आपको आज आसानी से मिल जाएंगे। आज आप अपनी आमदनी से ज्यादा खर्चा कर सकते हैं इसलिए यदि कुछ खरीदार कर रहे हैं, तो सोच-समझकर करें। व्यवसाय में जटिल समस्याएं किसी वरिष्ठ सदस्य की सलाह से समाप्त होंगी।
धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए कुछ खुशी के पलों का आनंद लेकर आएगा। प्रेम संबंधों में आज आपको कोई वादा करने से बचना होगा क्योंकि यदि आप उसे पूरा नहीं कर पाए, तो वह आपके आपके रिश्ते में दरार डाल सकता हo दैनिक व्यापारियों को नगद धन की कमी का सामना करना पड़ सकता है। विद्यार्थियों के लिए आज समय कुछ चुनौतीपूर्ण रहेगा। परिवार में आज आपके भाई बहन के विवाह में आ रही बाधा दूर होगी, जिससे परिवार के सदस्यों में खुशी की लहर दौड़ेगे। सायंकाल का समय आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी मांगलिक समारोह में सम्मिलित हो सकते हैं।
मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मध्यम से फलदायक रहेगा। आज आप अपने जिस भी कार्य को करने का मन बनाएंगे, उसमें भ्रम की स्थिति बनी रहेगी। आपको अपने मन को एकाग्र कर आगे बढ़ना होगा ताकि उस कार्य में सफलता प्राप्त कर सके। प्रेम जीवन में आज नई ऊर्जा का संचार होगा। व्यापार या कार्यक्षेत्र में पुरानी बातों पर ध्यान ना देकर आज आपको कुछ नया करने के बारे में सोचना होगा। आज आप अपने व्यापार के लिए अपने किसी मित्र से मदद ले सकते हैं। सायंकाल का समय आज आप अपने मित्रों के साथ किसी पार्टी में आयोजित हो सकते हैं।
कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। नौकरी कर रहे जातक को को अपने कार्यालय में आज कुछ अहम जिम्मेदारी मिल सकती है, जिसके लिए आपको सतर्क रहना होगा क्योंकि आपके विरोधी आपको परेशान करने की पूरी कोशिश करेंगे, लेकिन अपनी मेहनत से आप कार्य को सफल करने में कामयाब होंगे। आज आपको अपने भविष्य को अच्छा बनाने के लिए उसकी चिंता को छोड़कर वर्तमान में जो काम कर रहे हैं, उस पर मेहनत करनी चाहिए ताकि आपका भविष्य अपने आप संवर जाए। परिवार में आज आपको अपने माता-पिता की सेवा का अवसर प्राप्त होगा।
मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए कुछ विशेष कर दिखाने को होगा, इसके लिए आपका मन मानसिक रूप से विचलित रह सकता है। विद्यार्थियों को आज किसी प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिल सकता है, जिसमें उनको भरपूर सफलता मिलेगी। आज आप अपने बिजनेस के लिए ऐसे लोगों से सलाह ले सकते हैं, जिन्हें बिजनेस का अनुभव हो, तभी आप अपनी किसी डील का भरपूर फायदा उठा सकते हैं और अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर सकते हैं। सायं काल का समय आज आप अपने जीवन साथी के साथ घूमने जा सकते हैं।
जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं
दिनांक 17 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 8 होगा। आप अपने जीवन में जो कुछ भी करते हैं उसका एक मतलब होता है। आपके मन की थाह पाना मुश्किल है। आपको सफलता अत्यंत संघर्ष के बाद हासिल होती है। कई बार आपके कार्यों का श्रेय दूसरे ले जाते हैं। यह ग्रह सूर्यपुत्र शनि से संचालित होता है। इस दिन जन्मे व्यक्ति धीर गंभीर, परोपकारी, कर्मठ होते हैं। आपकी वाणी कठोर तथा स्वर उग्र है। आप भौतिकतावादी है। आप अदभुत शक्तियों के मालिक हैं।
शुभ दिनांक : 8, 17, 26
शुभ अंक : 8, 17, 26, 35, 44
शुभ वर्ष : 2024, 2042
ईष्टदेव : हनुमानजी, शनि देवता
शुभ रंग : काला, गहरा नीला, जामुनी
कैसा रहेगा यह वर्ष
शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे, स्वास्थ्य की दृष्टि से समय अनुकूल ही रहेगा। सभी कार्यों में सफलता मिलेगी। जो अभी तक बाधित रहे है वे भी सफल होंगे। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। राजनैतिक व्यक्ति भी समय का सदुपयोग कर लाभान्वित होंगे। नौकरीपेशा व्यक्ति प्रगति पाएंगे। बेरोजगार प्रयास करें, तो रोजगार पाने में सफल होंगे
विभिन्न अदालतों में अति आवश्यक नये मुकद्दमे, जमानत प्रार्थनापत्र, अवमुक्ति अर्जी, धारा 164 सीआरपीसी के बयान, रिमांड, आपराधिक अर्जियों का निस्तारण, निषेधाज्ञा आदि मामलों में सुनवाई होगी। जिला जज राजीव शर्मा ने बताया कि जिला व सत्र न्यायालय में सोमवार से शुक्रवार तक प्रात: 10.30 से 12 तथा अपरान्ह दो बजे से ढाई बजे तक सुनवाई होगी। उन्होंने बताया कि अपर सत्र न्यायाधीश व विशेष कोर्ट में विभिन्न मामलों की सुनवाई होगी। बताया कि सोमवार को अपर सत्र न्यायाधीश कोर्ट संख्या एक में सोमवार को तथा मंगलवार को विशेष न्यायाधीश एससी-एसटी कोर्ट में 12 से अपरान्ह एक बजे एवं बुधवार को अपर सत्र न्यायाधीश कोर्ट संख्या एक में 12से 12.30 बजे तक एवं अपर सत्र न्यायाधीश कोर्ट संख्या पांच विशेष गैंगस्टर कोर्ट में 12.30 से अपरान्ह एक बजे तक सुनवाई होगी। उन्होंने बताया कि गुरुवार को विशेष ईसी एक्ट कोर्ट में 12.30 से एक बजे, अपर सत्र न्यायाधीश कोर्ट संख्या सात में स्पेशल जज एनडीपीएस एक्ट एवं ड्रग तथा कास्मेटिक एक्ट कोर्ट में 12.30 से एक बजे तक एवं शुक्रवार को अपर सत्र न्यायाधीश कोर्ट संख्या 10 में 12 से 12.30 बजे तक एवं विशेष पाक्सो कोर्ट में 12.30 से एक बजे तक सुनवाई होगी। जिला जज के फैसले से वादकारियों को लाभ होगा। कोर्ट में काफी लंबित मामले हैं और वादकारी परेशान हैं।
मुजफ्फरनगर l जिले के पुलिस कप्तान अभिषेक यादव द्वारा निम्नांकित उपनिरीक्षकों को तत्काल प्रभाव से उनके नाम के सम्मुख अंकित स्थान पर स्थानांतरित किया गया है सुदेश कुमार बने थानाध्यक्ष ककरौली वहीं मुकेश सोलंकी थानाध्यक्ष रामराज बनाए गए l
पुलिस के अनुसार हरियाणा के कुरूक्षेत्र निवासी मनीष शर्मा पुत्र कुलभूषण शर्मा ने थाने में दी तहरीर में बताया कि मैं एक सब्जी व्यापारी हूं। मेरे दोस्त सुमित शर्मा ने वर्षों पूर्व ग्राम न्यामू निवासी लियाकत उर्फ नेताजी से मुलाकात करायी थी। नेताजी ने सब्जी मण्डी का लाईसेन्स व दुकान दिलाने के नाम पर तीन लाख अस्सी हजार नकद लिए थे। कई माह तक भी न ही लाईसेंस मिला और न ही दुकान मिली। नेताजी टाल मटोल करते रहे। परेशान होकर पीडित दो माह पूर्व दोस्त सुमित शर्मा के साथ अपने एक अन्य दोस्त की गाड़ी लेकर ग्राम न्यामू में लियाकत नेताजी के घर पर पहुंचा और पीड़ित ने नेताजी से रूपये वापस मांगे तो, रूपये मांगने से तैश में आये लियाकत नेताजी ने अपने साथी गुलजार, महताब निवासीगण न्यामू, इस्तखार ऊर्फ दिल्ला व तहसीन निवासीगण निरधना ने एक राय होकर पीड़ितों के साथ मारपीट की और कमरे में बंधक बनाकर जान से मारने की नियत से गोली चलायी जिसमें दोनों बाल बाल बचे। नेताजी ने धमकी देते हुए कहा कि इधर नेताजी के राज चलता है। पुलिस प्रशासन भी मेरे खिलाफ कुछ नही कर सकता। यदि आईंदा रूपये या कार मांगने की जरूरत की तो हत्या करा दी जायेगी और तुम्हारी लाश तुम्हारे घर वालों को भी नही मिलेगी। पीडित भयभीत होकर वापिस घर लौट गये थे। थाना प्रभारी एमपी सिंह ने बताया कि पीडित की तहरीर पर पुलिस ने पांच लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया और आरोपी लियाकत नेताजी के घर से पीड़ित की कार बरामद कर ली है।
मेरठ l चौ. चरण सिंह विवि ने स्नातक रेगुलर-प्राइवेट द्वितीय एवं फाइनल ईयर और पीजी प्राइवेट अंतिम वर्ष की परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी कर दिया है। विवि में ये परीक्षाएं दो जुलाई से शुरू होकर 27 अगस्त तक चलेंगी। पेपर तीसरी एवं चौथी पाली में 12.30 से दो और 3.30 से पांच बजे तक पूर्व निर्धारित केंद्रों पर होंगे। 27 अगस्त तक पेपर होने से विवि को मूल्यांकन और फिर रिजल्ट देने में देरी हो सकती है। सितंबर से पहले रिजल्ट आने की उम्मीद कम हैं। विवि के अनुसार छात्र www.ccsuniversity.ac.in से परीक्षा कार्यक्रम डाउनलोड करते हुए चेक कर लें।
एलएलबी प्रथम सेमेस्टर के पेपर छह जुलाई से
विवि ने एलएलबी-एलएलएम प्रथम सेमेस्टर का परीक्षा कार्यक्रम भी जारी कर दिया है। इन विषयों के साथ एक्स-बैक के पेपर भी होंगे। चूंकि दिसंबर-जनवरी में बाकी सभी के पेपर हो चुके हैं, लेकिन इन दोनों क पेपर नहीं हुए थे, ऐसे में एलएलबी-एलएलएम प्रथम सेमेस्टर के साथ एक्स-बैक का कार्यक्रम भी दिया गया है। विवि के अनुसार दोनों विषयों के पेपर छह जुलाई से 20 जुलाई तक 7.30 से नौ बजे और 10 से 11.30 बजे तक होंगे। पेपर डेढ़ घंटे के होंगे।
फॉर्म सत्यापित कराने का आखिरी मौका
मार्च में भरवाए गए मुख्य परीक्षा के फॉर्म को सत्यापित कराने का विवि ने एक मौका और दिया है। विवि के अनुसार जो छात्र अपना परीक्षा फॉर्म भरते हुए फीस जमा कर चुके थे, लेकिन कॉलेज से उनका फॉर्म सत्यापित नहीं हुआ थे वे सभी 16 से 24 जून तक ऑनलाइन पोर्टल पर यह फॉर्म सत्यापित करा सकते हैं। विवि के अनुसार यह सुविधा केवल पहले से भरे फॉर्म और फीस जमा कर चुके छात्रों के लिए ही है। कॉलेज नॉमिनल रोल लिस्ट ईमेल आईडी पर 26 जून तक भेजेंगे।
एडमिड कार्ड पहले ही, केंद्र बदला तो दोबारा
रजिस्ट्रार धीरेंद्र कुमार के अनुसार, पूर्व में जारी एडमिट कार्ड ही आगामी परीक्षा में प्रयुक्त हो सकेंगे लेकिन यदि केंद्र में बदलाव होता है तो एडमिट कार्ड दोबारा से डाउनलोड किए जा सकेंगे। विवि ने छात्रों को यूनिवर्सिटी वेबसाइट के संपर्क में रहने के निर्देश दिए हैं।
जिस मामले को लेकर विपक्ष ने 3 दिन से पानीपत खटीमा मार्ग जाम कर रखा है, उस मामले में एक नया मोड़ उस समय आ गया जब बीडीसी धर्मेंद्र अपनी ससुराल पहुंच गए। धर्मेंद्र ने अपनी पत्नी को अपनी ससुराल में बुलाने जताई इच्छा और कहा कि वह दूसरों के पांवों पर चल रही है। बीडीसी सदस्य धर्मेंद्र ने अपने ससुराल से अपने सांस साले के साथ वीडियो वायरल की। तीन दिन पहले बीडीसी धर्मेंद्र की पत्नी ने धर्मेंद्र के अगवा होने का आरोप लगाया था। इसे लेकर धरना है जारी है और रालोद, सपा व भाकियू समर्थकों ने पानीपत खटीमा मार्ग पर लगातार जाम कर रखा है। इस बीच खबर है कि ब्लाक प्रमुख प्रत्याशी गौरव पंवार भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत से मिलने सिसौली पहुंचे हैं।
जनपद में आज भारत सरकार के द्वारा जारी किए गए निर्देशों के अनुसार सर्राफा व्यापारियों के द्वारा बेचे जाने वाली सोने की ज्वेलरी एवं गांव देहात में किसी भी छोटे ज्वेलर्स के द्वारा विक्रय की जाने वाली ज्वेलरी की शुद्धता एवं गुणवत्ता के आधार पर मानक के अनुसार ज्वैलरी को बेचा जाएगा। मुजफ्फरनगर के सर्राफा बाजार में इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों के द्वारा अपने कार्यालय में एक प्रेसवार्ता कर पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि अब एसआईएस हॉलमार्क के होने पर ही एक ज्वेलर्स अपनी ज्वेलरी बेच सकता है एवं समान मानक के अनुसार छोटे ज्वेलर्स से लेकर बड़े ज्वेलर्स तक कोई भी ज्वेलर्स ग्राहक के साथ धोखाधड़ी नहीं कर पाएगा। इससे छोटे ज्वेलर्स पर ग्राहक का विश्वास और अधिक मजबूत होता जाएगा तथा व्यापार नई गति से आगे भी बढ़ेगा। हॉल मार्क कानून आने के बाद ग्राहकों की सोने में निवेश करने का आकर्षण बढ़ेगा एवं सर्राफा व्यवसाय को बहुत लाभ होगा। छोटे - छोटे कस्बों एवं शहरों में बैठे व्यापारियों को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। भारत सरकार द्वारा सोने की ज्वेलरी में 14 कैरेट, 18 कैरेट, 20 कैरेट, 22 कैरेट, 23 कैरेट एवं 24 कैरेट की होल मार्क करने की मान्यता प्रदान की गई है। इसके अलावा इंडिया बुलियन एन्ड ज्वेलर्स एसोसिएशन के द्वारा यह भी जानकारी दी गई है कि 20 कैरेट की ज्वेलरी को हॉल मार्क में शामिल करने के लिए पिछले कई वर्षों से सरकार से अपील की जा रही थी, जिसके बाद आज पीयूष गोयल के द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई है। ज्वेलर्स के अनुसार 20 कैरेट की ज्वेलरी सबसे ज्यादा मजबूत और उसका कलर सबसे अच्छा होता है एवं यह ज्वेलरी ग्राहकों की पसंद वह जेब के हिसाब से अच्छी रहती है। 20 कैरेट की ज्वैलरी को एसआईएस हॉल मार्क में शामिल करने के बाद इस रैली का पूरे भारत में ग्राहक लाभ ले सकेंगे। वही 40 लाख से कम टर्नओवर करने वाले ज्वेलर्स को हॉल मार्क का लाइसेंस लेने के लिए सूट प्रदान की जाएगी जिसके चलते सभी छोटे ज्वेलर्स अपना हॉल मार्क का लाइसेंस बनवा सकेंगे एवं ज्वैलरी के नाम पर हो रही धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म कर सकेंगे। गत रात्रि मैं हॉल मार्क कानून लागू होने से सर्राफ व्यापारियों में कॉफी उत्साह दिखाई दे रहा है एवं उनके चेहरे से साफ-साफ जाहिर हो रहा है कि जनपद में हॉल मार्क कानून के लागू होने से ग्राहक को कितना फायदा होने वाला है। इस दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिला एडवाइजरी कमेटी से पराग गोयल, पुष्पेंद्र अग्रवाल, शंकर स्वरूप, इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन मुजफ्फरनगर जिला अध्यक्ष मनोज जैन, सेक्रेटरी मोहित गोयल, उपाध्यक्ष श्रेय गोयल, सुशील गर्ग, रामबाबू ज्वाइंट सेक्रेट्री, मनोज पुंडीर, मीडिया प्रभारी गौरव शर्मा, संगठन मंत्री मयंक बंसल, कोषाध्यक्ष सिद्धार्थ बंसल, आदि लोग उपस्थित रहे।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि नवजात बछड़े के सीरम का इस्तेमाल सिर्फ वेरो सेल्स को तैयार करने और विकसित करने के लिए ही किया जाता है। बता दें कि कांग्रेस के सोशल मीडिया विभाग में राष्ट्रीय संयोजक गौरव पंधी ने एक आरटीआई के जवाब का हवाला देते हुए यह आरोप लगाया था कि कोवैक्सीन बनाने के लिए 20 दिन के बछड़े की हत्या की जाती है। मंत्रालय ने कहा कि दुनिया भर में वीरो सेल्स की ग्रोथ के लिए अलग-अलग तरह के गोवंश और अन्य जानवरों के सीरम का इस्तेमाल किया जाता रहा है। यह ग्लोबल स्टैंडर्ड प्रक्रिया है, लेकिन इसका इस्तेमाल शुरुआती चरण में ही होता है। वैक्सीन के उत्पादन के आखिरी चरण में इसका कोई यूज नहीं होता है। इस तरह से इसे वैक्सीन का हिस्सा नहीं कह सकते हैं। मंत्रालय ने कहा कि दशकों से इसे पोलियो, रेबीज और इन्फ्लुएंजा की दवाओं में इस्तेमाल किया जाता रहा है। मंत्रालय ने कहा कि वीरो सेल्स को डिवेलप किए जाने के बाद कई बार पानी और केमिकल्स से धोया जाता है। इस प्रॉसेस को बफर भी कहते हैं। इसके बाद इन वेरो सेल्स को वायरल ग्रोथ के लिए कोरोना वायरस से इन्फेक्टेड कराया जाता है।यही नहीं वायरल ग्रोथ की प्रक्रिया में वेरो सेल्स पूरी तरह से नष्ट हो जाते हैं। इसके बाद इस नए वायरस को भी निष्क्रिय किया जाता है। इस खत्म हुए वायरस का ही इस्तेमाल फिर वैक्सीन तैयार करने के लिए किया जाता है। इस तरह से कई तरह की प्रक्रिया होती हैं और अंतिम राउंड में बछड़े के सीरम का इस्तेमाल करने की बात गलत साबित होती है। साफ है कि वैक्सीन में बछड़े का सीरम नहीं होता है। इससे पहले गौरव पंधी ने ट्वीट किया था कि कोवैक्सीन बनाने में गाय के बछड़े के सीरम का इस्तेमाल किया जाता है। इसके लिए 20 दिन से भी कम के बछड़े की हत्या की जाती है। पंधी ने एक आरटीआई के जवाब में मिले दस्तावेज शेयर किए थे।
मुजफ्फरनगर। मंत्री डा. संजीव बालियान व मंत्री कपिल देव अग्रवाल के हस्तक्षेप के बाद रामपुरी में सर्वसम्मति से नाले का निर्माण शुरू हो गया है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला रामपुरी में नाला निर्माण को लेकर दो पक्षों में चल रही उठापटक खत्म हो गई। केंद्रीय मंत्री डा संजीव बालियान व मंत्री कपिल देव अग्रवाल के हस्तक्षेप पर सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह व जल निगम के अधिशासी अभियंता भीम चाहर ने समाजसेवी मनीष चैधरी ी मौजूदगी में मौहल्ले के लोगों से वार्ता के बाद सर्वसम्मति से नाले का निर्माण कार्य शाहबुद्दीनपुर रोड से शुरु कराया गया । आज समाजसेवी मनीष चैधरी व जल निगम के अधिशासी अभियंता भीम चाहर ने आज शाहबुद्दीनपुर रोड पर नारियल तोडकर नाला निर्माण कार्य शुरु कराया। जल निगम के अधिशासी अभियंता भीम सिंह चाहर ने बताया कि उत्तरी रामपुरी की जलभराव की समस्या का समाधान कराने के उद्देश्य से नाला निर्माण कराया जा रहा है, 380 मीटर के इस नाले का निर्माण कार्य ढाई करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है। दक्षिण रामपुरी के निवासियों की समस्या का भी ध्यान रखा जायेगा। नाला निर्माण कार्य 100 प्रतिशत फुल प्रूफ होगा और सफाई का विशेष ध्यान रखा जायेगा। नाला निर्माण को लेकर हुए विवाद पर उन्होंने कहा कि गलतफहमी के कारण ऐसा हुआ है। प्रमुख समाजसेवी मनीष चैधरी ने कहा कि उत्तरी रामपुरी व दक्षिण रामपुरी अलग नहीं है और दोनों तरफ के निवासी परिवार के सदस्यों की तरह है। जलनिकासी की समस्याओं को लेकर संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि नाले की सफाई कराने की जिम्मेदारी जल निगम व नगरपालिका परिषद् ने ली है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के आश्वासन पर सभी लोग संतुष्ट है और जो नोटिस पुलिस ने जारी किए हैं, उन्हें भी वापस लिया जाएगा। इस संदर्भ में आज सुबह सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह से भी मुलाकात हुई है, जिन्होंने सकारात्मक माहौल में बातचीत हुई है । इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष कपिल त्यागी, श्रीपाल नायक, विपिन गौड, सतेंद्र त्यागी, महेश त्यागी और विनीत कुमार आदि मौजूद रहे।
मुजफ्फरनगर । जनपद में कोरोनावायरस के आज केवल आठ मामले सामने आए हैं। आज एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई। 19 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई ।अब 205 एक्टिव केस बचे हैं।
स्वास्थ्य विभाग में डायरेक्टर के पद पर तैनात रहे गौरव ढईया पर यह गंभीर आरोप लगाते हुए छात्रा ने कहा कि आईएएस अफसर ने फेसबुक पर उसे फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा था। इससे दोनों के बीच दोस्ती हो गई। गौरव ढईया उससे फेसबुक के मैसेंजर पर चैट करता था। बाद में उनकी यह दोस्ती प्यार में बदल गई।
आरोप है कि आईएएस अफसर गौरव ढईया ने छात्रा को दिल्ली ले जाकर उसके साथ रेप किया और उसकी अश्लील तस्वीरें खींच ली। पीड़िता ने जब इसका विरोध किया तो आरोपी ने उससे शादी करने का झांसा दिया। जबकि हकीकत में आईएएस अफसर की शादी हो चुकी थी। उसने पीड़ित छात्रा को अपनी शादी के बारे में कुछ नहीं बताया। आरोपी आईएएस अफसर ने छात्रा से भी शादी कर ली और दोनों साथ में रहने लगे। बाद में छात्रा को एक बेटी पैदा हुई। इसके बाद आरोपी छात्रा और उसकी बच्ची को छोड़कर फरार हो गया।
सांस में तकलीफ के कारण 41 वर्षीय सुनीता को राजीव गांधी सरकारी अस्पताल में 22 मई को भर्ती कराया गया था। जानकारी के मुताबिक, मरीज की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी हत्या की पुष्टि हो गई है और आरोपी महिला कर्मी ने भी अपना गुनाह कबूल कर लिया है। आरोपी ने बताया कि उसने पैसों और मोबाइल फोन के लिए पीड़िता की हत्या कर दी।
कुछ दिन पहले सपा नेता रिजवान कुरैशी को राजस्थान में रहने वाले उनके परिचित ने कॉल करके सूचना दी की एक लडका जो 3 दिन से हमारे होटल के नजदीक घूम रहा था उससे पूछताछ करने पर अपना नाम कृष्णा गांव जड़ौदा जिला मुजफ्फरनगर बताया कई महीनो से वह राजस्थान में ही घूम रहा था और इधर उधर से मांग कर अपना पेट भर रहा था रिजवान कुरैशी द्वारा ने अपने मित्र से फोटो मांगा कर उसकी पहचान कर परिजनों को खुशखबरी दी और अपने कुछ साथियों के साथ कृष्णा को राजस्थान से लेकर आए और परिजनों को सुपुर्द किया जिससे उसकी मां मोनिका बहुत खुश नजर आई और सपा नेता रिजवान कुरैशी और उनकी टीम को धन्यवाद दिया ।
मुजफ्फरनगर। इंस्पेक्टर को धमकी देने वाले नेताजी लियाकत न्यामू को एक और बड़ा झटका लगा है। उसकी एंडेवर गाड़ी जब्त कर ली गई है।
पुलिस के अनुसार नेताजी द्वारा तमंचे से फायर कर गाड़ी छीनी गई थी। इस गाड़ी पर अवैध हूटर लगा हुआ है। गाड़ी पर हूटर लगाकर नेताजी लोगों पर रौब गालिब,करते थे गाड़ी पर भारतीय किसान यूनियन स्वराज राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की नेम प्लेट लगी मिली। बताया गया है कि यह गाडी कुरुक्षेत्र हरियाणा के एक व्यक्ति को नेताजी ने घर पर बुलाकर छीनी थी। इस मामले में चरथावल पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज आगे की कार्यवाही की जा रही है।
जानसठ। बोर्ड ऑफ़ रेवेन्यू लखनऊ में हुई शिकायत पर चल रही जांच को लेकर बोर्ड ऑफ रेवेन्यू के आदेशानुसार डीएम ने तहसीलदार श्रद्धा गुप्ता के खिला...