बुधवार, 16 जून 2021

तितावी में जाम, ससुराल पहुंचे बीडीसी सदस्य पत्नी पर लगाया दूसरे के पांव पर चलने का आरोप


मुजफ्फरनगर । तितावी थाने पर धरने के बीच बीडीसी सदस्य धर्मेंद्र अपनी ससुराल फुगाना पहुंच गए। 

जिस मामले को लेकर विपक्ष ने 3 दिन से पानीपत खटीमा मार्ग जाम कर रखा है, उस मामले में एक नया मोड़ उस समय आ गया जब बीडीसी धर्मेंद्र अपनी ससुराल पहुंच गए। धर्मेंद्र ने अपनी पत्नी को  अपनी ससुराल में बुलाने जताई इच्छा और कहा कि वह दूसरों के पांवों पर चल रही है। बीडीसी सदस्य धर्मेंद्र ने अपने ससुराल से अपने सांस साले के साथ वीडियो वायरल की। तीन दिन पहले बीडीसी धर्मेंद्र की पत्नी ने धर्मेंद्र के अगवा होने का आरोप लगाया था। इसे लेकर धरना है जारी है और रालोद, सपा व भाकियू समर्थकों ने पानीपत खटीमा मार्ग पर लगातार जाम कर रखा है। इस बीच खबर है कि ब्लाक प्रमुख प्रत्याशी गौरव पंवार भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत से मिलने सिसौली पहुंचे हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर भैरव मंदिर तक ही पक्की सड़क का निर्माण : नकली सिंह ( गुरु जी )

मुजफ्फरनगर ।कल्लरपुर कछौली स्थित बाबा भैरव मंदिर के मार्ग को पक्का कराने के लिए माँग को लेकर एक प्रार्थना पत्र जिलाधिकारी को सौंपा गया । प्र...