बुधवार, 16 जून 2021

लियाकत नेता जी के खिलाफ हरियाणा के व्यापारी ने दर्ज कराई लूट और ठगी की रिपोर्ट


मुजफ्फरनगर । न्यामू के पूर्व प्रधान लियाकत के खिलाफ सब्जी मण्डी का लाइसेंस दिलाने के नाम पर लाखों हड़पने व कमरे में बंधक बनाकर मारपीट कर कार छीनने के आरोप में हरियाणा के व्यापारी रिपोर्ट दर्ज करायी है। इसमें लियाकत समेत पांच लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है।

पुलिस के अनुसार हरियाणा के कुरूक्षेत्र निवासी मनीष शर्मा पुत्र कुलभूषण शर्मा ने थाने में दी तहरीर में बताया कि मैं एक सब्जी व्यापारी हूं। मेरे दोस्त सुमित शर्मा ने वर्षों पूर्व ग्राम न्यामू निवासी लियाकत उर्फ नेताजी से मुलाकात करायी थी। नेताजी ने सब्जी मण्डी का लाईसेन्स व दुकान दिलाने के नाम पर तीन लाख अस्सी हजार नकद लिए थे। कई माह तक भी न ही लाईसेंस मिला और न ही दुकान मिली। नेताजी टाल मटोल करते रहे। परेशान होकर पीडित दो माह पूर्व दोस्त सुमित शर्मा के साथ अपने एक अन्य दोस्त की गाड़ी लेकर ग्राम न्यामू में लियाकत नेताजी के घर पर पहुंचा और पीड़ित ने नेताजी से रूपये वापस मांगे तो, रूपये मांगने से तैश में आये लियाकत नेताजी ने अपने साथी गुलजार, महताब निवासीगण न्यामू, इस्तखार ऊर्फ दिल्ला व तहसीन निवासीगण निरधना ने एक राय होकर पीड़ितों के साथ मारपीट की और कमरे में बंधक बनाकर जान से मारने की नियत से गोली चलायी जिसमें दोनों बाल बाल बचे। नेताजी ने धमकी देते हुए कहा कि इधर नेताजी के राज चलता है। पुलिस प्रशासन भी मेरे खिलाफ कुछ नही कर सकता। यदि आईंदा रूपये या कार मांगने की जरूरत की तो हत्या करा दी जायेगी और तुम्हारी लाश तुम्हारे घर वालों को भी नही मिलेगी। पीडित भयभीत होकर वापिस घर लौट गये थे। थाना प्रभारी एमपी सिंह ने बताया कि पीडित की तहरीर पर पुलिस ने पांच लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया और आरोपी लियाकत नेताजी के घर से पीड़ित की कार बरामद कर ली है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...