मंगलवार, 25 मई 2021

काले झंडे लगा कर किसान मनाएंगे ब्लैक डे


गाजीपुर। भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि कि 26 मई को किसानों द्वारा “ब्लैक डे” मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कल के दिन हम सभी काले झंडे लगाएंगे। अलग से कोई भीड़-भाड़ या जनसभा नहीं होगी। बाहर से कोई दिल्ली नहीं जा रहा। लोग जहां भी होंगे, ये झंडे लगाएंगे।

राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों का आंदोलन शुरू हुए अब 6 महीने हो गए हैं, लेकिन केंद्र सरकार ने काले कानून वापस नहीं लिए हैं। यह आंदोलन चलता रहेगा। 

इससे पहले भी भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने अपने ट्विटर हेंडिल पर पोस्ट शेयर कर 26 मई को आंदोलन के नए सिरे से शुरुआत की जानकारी दी थी। उन्होंने लिखा कि 26 मई को सभी किसान अपने घर पर काले झंडे लगाएं, गांव में सभी किसान सरकार का पुतला दहन करें व  शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन करें।

डा. एमके तनेजा के यहाँ पहुंचा ब्लैक फंगस का मरीज़, ऋषिकेश रैफर

मुजफ्फरनगर l जिले में ब्लैक फंगस का एक ओर रोगी निजी ईएनटी चिकित्सक के यहां उपचार के लिए पहुंचा। पहचान होने पर उसे एम्स ऋषिकेश में रैफर कर दिया गया। शहर में कई निजी ईएनटी चिकित्सक और सर्जन हैं जिनमें से एक ने कहा कि वह ब्लैक फंगस का उपचार करने में सक्षम हैं लेकिन बाजार में इसकी दवा उपलब्ध नही है। ऐसे में कैसे इलाज कराया जाए।


ब्लैक फंगस को लेकर मरीज डरे हुए हैं। पहले हुए कोरोना संक्रमण से किसी तरह से ठीक हुए इन मरीजों में अब ब्लैक फंगस का डर सताने लगा है। मुजफ्फरनगर के जिला चिकित्सालय में कई मरीज ब्लैक फंगस की आशंका के चलते चिकित्सकों को दिखाने पहुंचे लेकिन किसी को भी ब्लैक फंगस की पुष्टि नही हुई। दूसरी ओर शहर के निजी चिकित्सकों के यहां भी ब्लैक फंगस के संदिग्ध लक्षण वाले मरीज पहुंच रहे हैं। नगर के प्रसिद्ध ईएनटी सर्जन और विशेषज्ञ चिकित्सक डा. एमके तनेजा ने कहा कि ब्लैक फंगस का वह उपचार कर सकते हैं लेकिन बाजार में दवा उपलब्ध नही हैं। उन्होंने बताया कि उनके यहां बढीवाला निवासी एक महिला अपनी नाक दिखाने आई थी। उसे ब्लैक फंगस पाया गया जिस कारण वह इस महिला को एम्स ऋषिकेश में रैफर कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ब्लैक फंगस से मरीज डरे हुए हैं और उपचार को आ रहे हैं लेकिन 90 प्रतिशत मरीजों को ब्लैक फंगस नही है। कुछ को संदिग्ध लक्षण हैं जिसे नाक में दूरबीन लगाकर या नाक के पानी के लैब में टेस्ट के आधार पर ही ब्लैक फंगस की पुष्टि हो सकती है। ईएनटी विशेषज्ञ डा. एमके तनेजा ने कहा कि ब्लैक फंगस का उपचार यहीं पर संभव है।

बिजली विभाग पर विधायकों के साथ बरसे मंत्री कपिल देव, दी ये चेतावनी

 


मुजफ्फरनगर। विकास भवन स्थित सभागार में आज स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल, बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक और पुरकाजी विधायक प्रमोद ऊंटवाल ने जनपद में लगातार एक महीने से बिजली की हो रही समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे, सीडीओ आलोक यादव सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह व बिजली विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने बताया कि लगातार एक महीने से जनपद के अंदर 4/5 घंटे बिजली गायब हो जाती है यही हाल कमर्शियल क्षेत्र व फैक्ट्रियों में औद्योगिक क्षेत्र में बना हुआ है जबकि सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ के सख्त दिशानिर्देश है की नगरी क्षेत्र में 24 घंटे बिजली तहसील क्षेत्र में 20 घंटे बिजली वहीं ग्रामीण क्षेत्र में 18 घंटे बिजली देने का प्रावधान है लेकिन फिर भी बिजली विभाग के कर्मचारी आंख बंद करके बैठे हैं और लगातार 1 महीने से 4/5 घंटे बिजली को गायब कर दिया जाता है। लगातार ओवरबीलिंग की शिकायतें मिल रही है जनता परेशान है बिजली विभाग के कर्मचारी अपनी अपनी सेटिंग में लग जाते हैं लेकिन बिजली विभाग पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने बताया कि हमने आज बिजली विभाग के अधिकारियों की मीटिंग ली है और इनको पूरी कड़ाई से आदेशों का पालन करने की दिशा निर्देश दिए गए अगर यह लोग नहीं सुधरेंगे ओर बिजली कटौती व ओवर्बिलिंग की समस्या खत्म नहीं हुई तो अगर दोबारा फिर भी कोई शिकायतें मिलती है और जनता इनकी शिकायत करती है कि बिजली नहीं आ रही है और ओवरबिलिंग हो रही है तो उनके खिलाफ शासन स्तर पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अभी सिर्फ चेतावनी दी गयी है अगर नहीं सुधरेंगे तो कड़ी कार्यवाही होगी। बैठक में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिलदेव अग्रवाल बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक पुरकाजी विधायक प्रमोद ऊँटवाल जिलाध्यक्ष बीजेपी जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे सीडीओ आलोक यादव सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह जिला पूर्ति अधिकारी बीके शुक्ला सीएमओ डॉक्टर महावीर सिंह फौजदार एक्सईन ओपी मिश्रा व बिजली विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

विधायक उमेश मलिक ने किया विधानसभा क्षेत्र में दौरा

 


मुजफ्फरनगर । बुढाना विधानसभा क्षेत्र के गांव कुरथल में बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक व एसडीएम सदर दीपक कुमार द्वारा सफाई कर्मियों से पूरे गांव की साफ सफाई व्यवस्था कराई गई। विधायक उमेश मलिक ने एसडीएम अजय अम्बष्ट के साथ मिलकर राशन की दुकानों में अनाज वितरण का निरीक्षण किया। राशन की दुकान संचालकों को कड़े दिशा निर्देश दिए कि किसी तरह की कोई भी लाभार्थी के साथ गलत व्यवहार किया गया और घटतौली कि गयी तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक व एसडीएम अजय अम्बष्ट ने गांव शाहड़बर बुढ़ाना कस्बा व गांव घटाइन में अनाज वितरण का निरीक्षण किया शासन के दिशा निर्देशानुसार सभी लाभार्थियों को 3 महीने तक फ्री राशन वितरित किया जा रहा है।

पीएनबी की मंडल शाखा में हुआ वैक्सीनेशन


 मुजफ्फरनगर । पंजाब नैशनल बैंक, मण्डल कार्यालय में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मुजफ्फरनगर, जिला स्वास्थ्य समिति के सौजन्य से तथा पीएनबी मुजफ्फरनगर एसोसिएशन तथा अग्रणी जिला कार्यालय के सहयोग से नि:शुल्क वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया | 

इस अवसर पर उपस्थित मण्डल प्रमुख श्री विशाल अग्रवाल ने अपने सम्बोधन मे कहा कि हम सभी एक अत्यंत कठिन दौर से गुजर रहे हैं , फिर भी किसी भी विषम परिस्थिति मे हम सभी अपना मनोबल कमजोर न होने दें, अपितु दूसरों की हिम्मत बढ़ाएँ और सकारात्मक ऊर्जा का सृजन करें | इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने उपस्थित जिला स्वास्थ्य समिति के डॉक्टर और नर्स का मानवता की सेवा के पुनीत कार्य से जुड़े रहने के लिए विशेष तौर पर धन्यवाद दिया | 

उन्होने आगे कहा कि लोगों को टीकाकरण जरूर करवाना चाहिए ताकि करोना जैसी भयानक महामारी पर काफी हद तक काबू पाया जा सके | साथ ही, मण्डल प्रमुख ने अपील की कि हम सभी स्वयं को, अपने परिवार, दोस्तों और सहयोगियों की रक्षा करने के लिए कार्यस्थल पर, घर पर और बाहर कहीं आते जाते समय सामाजिक दूरी बरकरार रखें, फेस मास्क पहनें, हाथों को ध्यानपूर्वक और बार बार धोते रहें तथा सरकारी दिशा निर्देशों का पालन करते रहें |

इस अवसर पर दोपहर 2 बजे तक मुजफ्फरनगर स्थित सभी बैंकों के 45 वर्ष से अधिक आयू वर्ग के लगभग _60_ स्टाफ सदस्यों के साथ साथ उनके परिवारजनों लोगों की जांच कर उनका नि:शुल्क टीकाकरण व उचित परामर्श दिया गया | 

इस अवसर पर एलडीम श्री राजेश चौधरी, आरएएम के मुख्य प्रबन्धक श्री प्रदीप अरोड़ा तथा पीएनबी एसोसिएशन के सचिव श्री गौरव किशोर के साथ अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे |

डा रिजवान अली त्यागी सूजडू का इंतकाल


मुज़फ़्फ़रनगर । ग्राम सुजड़ू में पिछले 35 सालों से चिकित्सीय सेवाएं दे रहे मशहूर डॉ० रिज़वान अली त्यागी के दुःखद निधन पर उर्दू डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन मुज़फ्फरनगर ने शोक व्यक्त किया है।

उर्दू डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन के जिलाध्यक्ष कलीम त्यागी ने बताया कि डॉ० रिज़वान 25 दिनों से डिवाइन हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर में एडमिट थे। कोरोना महामारी में डॉ० साहब ने लगातार मरीज़ों को देखा और कई गम्भीर मरीजों को बचाया। इसी के चलते आप भी संक्रमित हो गए और लगभग 15 दिन घर पर इलाज करते रहे। ऑक्सीजन लेवल लगातार घटने पर उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती किया गया। जहां उन्होंने 25 दिन लगातार मौत और ज़िन्दगी से संघर्ष किया और 25 मई को सुबह 3.40 बजे उनका निधन हो गया। उन्हें सुबह 10 बजे सुजड़ू के कब्रिस्तान में नम आंखों से साथ लोगों ने सुपुर्द ए खाक किया। उन्होंने कहा कि डॉ० रिज़वान बहुत शालीन व्यक्तित्व के धनी थे, वो अपने पेशे में महारत रखते थे और सुजड़ू मेडिकल एसोसिएशन के संरक्षक भी थे। समाजी कामों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया करते थे।

उर्दू डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन के कॉर्डिनेटर तहसीन अली ने दुःख का इज़हार करते हुए कहा कि हालांकि कोरोना महामारी के चलते बहुत से लोग हमारे बीच नही रहे उन सबका हमें बहुत दुःख है लेकिन डॉ० रिज़वान एक ऐसे व्यक्ति थे जिनसे पूरा सुजड़ू गांव और इलाका फायदा हासिल करता था। आप बहुत मेहनत और लगन से मरीजों की सेवा में लगे रहते रहते थे। 

उर्दू टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष रईसुद्दीन राना ने कहा कि डॉ० रिज़वान हरदिल अज़ीज़ और मिलनसार व्यक्ति थे। उनके निधन से जो नुकसान हुआ उसका पूरा करना मुश्किल है। 

उनके दुःखद निधन पर श्रंद्धाजलि देने वालों में उर्दू डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों में खास तौर से डॉ० शमीमुल हसन, कलीम त्यागी, तहसीन अली, डॉ० सलीम सलमानी, वकील अहमद, शमीम कस्सार, रईसुद्दीन राना, क़ारी सलीम मेहरबान, गुलफाम अहमद, वसीम अकरम, इस्तखार त्यागी, मौलाना मूसा क़ासमी, मौलाना ताहिर क़ासमी, मास्टर शहज़ाद अली आदि का नाम शामिल है सबने उनकी मग़फिरत के लिए दुआ की।

जिले में 4 मौतों के साथ मिले 133 नए मरीज़

 मुजफ्फरनगर l


*Corona Sheet -Muzaffarnagar DATE--25-05-2021* 

------------------

TOTAL RESULT RECVD--55

 

TOTAL NEGATIVE--1


TOTAL RTPCR POSITIVE 54


TOTAL ANTIGEN POSITIVE --53


PVT LAB POSITIVE --26


Positive Other Distt--0


 *TOTAL POSITIVE CASE --133* 


TOTAL CUMMULATIVE POSITIVE CASE --29614


TOTAL DISCHARGE --342


TOTAL CUMMULATIVE DISCHARGE --27046


TOTAL DEATH---04


CUMMULATIVE DEATH- 245


TOTAL ACTIVE CASE--2323

सरवट में आएगी विकास की बहार : सतीश बालियान

 




 मुज़फ्फरनगर l शहर के सबसे नजदीक पड़ने वाले ग्राम सरवत में जो विकास भेद भाद से किया जा रहा था नवयुक्त ग्राम प्रधान सरवट ने कहा है कि इसको हरगिज बर्दास्त नही किया जाएगा ग्रांम सरवट में बिना भेद भाव के विकास होना चाहिए शहर के नज़दीक होने के बावजूद भी इस क्षेत्र को नरक बना के रखा हुवा हैं आज शपथ समारोह में सतीश बालियान ने कहा है की ग्राम पंचायत सदस्यों का मानदेय भी कुछ होना चाहिए पुरकाजी विधानसभा क्षेत्र के सबसे बड़े ग्राम सरवट को जल्द ही चहुमुखी बनाने के लिए किए जाएंगे निरंतर प्रयास जल्द ही पूरे क्षेत्र को सैनिटाइजर कराया जाएगा, कोरोना महामारी को देखते हुए जो बीमार व्यक्ति हैं उन्हें घर पर ही दवाइयां कराई जाएंगी उपस्थित, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन जो पात्र हैं उनकी सूची जल्द ही बना कर ब्लॉक को सौंप दी जाएगी, जल्द ही दिहाड़ी मजदूरों के खाते में ₹1000 आने की सूची भी तैयार हो चुकी है राशन धारकों का सूची से नाम कट गया है उसको जुड़वाने के लिए लिखित में लेटर जारी किया गया अंत में सभी से अनुरोध घर पर ही रहें सुरक्षित रहें

 मुख्य रूप से उपस्थित नवनियुक्त ग्राम प्रधान सतीश बालियान, सोमदत्त सचिव,नूरअली, ग्राम पंचायत सदस्य वसीम इरफान,भूरा,संगीता, साबरीन, फराना, आदि मेंबर उपस्थित रहे l

29 मई को शुक्र का राशि परिवर्तन आपके जीवन में लाएगा सुखद परिवर्तन


 कला और और प्रेम के प्रतीक शुक्र ग्रह 29 मई को राशि परिवर्तन कर वृष राशि से मिथुन राशि में गोचर करेंगें. शुक्र देव 22 जून तक मिथुन राशि में रहेंगे. ज्योतिष में शुक्र को धन, मूल्य, संगीत, सौंदर्य, मनोरंजन, बंधन ऊर्जा, प्रेम, संबंध की भावना, जीवनसाथी, माता प्रेम, रचनात्मकता, विवाह, संबंध, कला, समर्पण, मीडिया, फैशन, पेंटिंग का कारक ग्रह माना जाता है. इनके राशि परिवर्तन से विभिन्न राशियों पर अलग अलग तरह का प्रभाव होगा. आइये जानते हैं आपकी राशि पर क्या प्रभाव पड़ेगा - 


मेष राशि: शुक्र का गोचर मेष राशि से तीसरे भाव में होगा. इससे आपको कार्यक्षेत्र में सफ़लता मिलेगी. व्यय अधिक होंगें. दांपत्य और पारिवारिक जीवन मधुर होगा. कोई काम धैर्य से करें. चारों आपकी तारीफ होगी.


वृष राशि: शुक्र का गोचर आपकी राशि से दूसरे भाव में होंगें. इससे व्यय पर अंकुश लगेगा. पारिवारिक सदस्यों में प्रेम बढ़ेगा. नया वाहन या मकान खरीदने के योग बनेंगें. प्रेम संबंधों में मधुरता आयेगी.


मिथुन राशि: शुक्र मिथुन राशि में होंगें. इस लिए आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी. नौकरी आदि में तरक्की के योग है. शिक्षा से जुड़े लोगों के लिए यह समय वरदान साबित होगा. विवाह के भी योग बन रहें है.


कर्क राशि: शुक्र आपकी राशि से 12 वें भाव में होंगें. यह समय आपके लिए अच्छा नहीं होगा. धन व्ययबढ़ेगा. वाद-विवाद संभव है. इससे बचें. घर परिवार का सेहत ख़राब होने के योग है.


सिंह राशि: इस राशि से शुक्र 11वें भाव में होंगें. धन लाभ होगा. कड़ी मेहनत के साथ सफलता मिलेगी. व्यापार के लिए समय उत्तम है. सेहत पर ध्यान देने की जरूरत है.


कन्या राशि: आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. कार्यों में सफलता मिलेगी. पारिवारिक और वैवाहिक जीवन सुखी रहेगा. नौकरी में प्रमोशन के योग हैं.


तुला राशि: शुक्र ग्रह 9वें भाव में होंगें. इससे आपका भाग्योदय हो सकता है. धर्म-कर्म के कार्यों में हिस्सा लेंगें. कार्यों में सफलता मिलेगी.


वृश्चिक राशि: शत्रुओं से सावधान रहें. धन को सोच-विचार कर खर्च करे. सेहत पर ध्यान रखें. मानसिक तनाव हो सकता है. दांपत्य जीवन में समस्या हो सकती है.


धनु राशि: शुक्र सप्तम भाव में होंगें. वैवाहिक जीवन अच्छा होगा. व्यापार में लाभ होगा. इनके लिए समय शुभ होगा.


मकर राशि: शुक्र 5वें भाव में होंगें. इनके लिए समय शुभ नहीं कहा जा सकता है. धन की हनी हो सकती है सेहत ख़राब हो सकता है. समस्याएं आ सकती है.


कुंभ राशि: यह समय आपके लिए अच्छा साबित हो सकता है. मान- सम्मान, पद-प्रतिष्ठा, धन-दौलत में वृद्धि के योग हैं. नौकरी और व्यापार में तरक्की हो सकती है. सेहत पर ध्यान रखने की जरूरत है.


मीन राशि: नए वाहन या मकान खरीदने के योग हैं. कड़ी मेहनत के बाद सफलता मिलेगी. प्रेम संबंध में परेशानी आ सकती है.

03 अन्तर्राजीय शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की 06 मोटर साईकिलें बरामद

 


मुजफ्फरनगर l प्राप्त समाचार के अनुसार थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा दौराने चैकिगं खामपुर तिराहे से 03 अन्तर्राजीय शातिर वाहन चोर अभियुक्तों को गिरफ्तार* किया गया, अभियुकगण के कब्जे से चोरी की 06 मोटर साईकिलें बरामद* की गयी है। गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता*–

1.आशीष धीमान पुत्र रमेश चन्द्र निवासी-म0न0-24/99 कल्याणपुरी थाना नई मण्डी मुज़फ्फरनगर ।

 2.शिवम गोयल पुत्र मुनेश कुमार निवासी-मौ0 गाँधीनगर थाना नई मण्डी मुज़फ्फरनगर ।

 3.विजय पुत्र अरुण कुमार निवासी-बुढाना मोड खांजापुर थाना कोतवाली नगर मुज़फ्फरनगर ।

बरामदगी का विवरण* 

1- 01 बुलेट मो0सा0 नम्बर यू0पी0 12 ए0जेड0 4500 (*फर्जी नम्बर प्लेट*)

2- 01 बुलेट मो0सा0 बिना नम्बर प्लेट

3- 01 बुलेट मो0सा0 नम्बर यू0पी0 20 ए0एक्स0 3751

4- 01 मो0सा0 सुपर स्पलेण्डर बिना नम्बर प्लेट

5- 01 मो0सा0 हीरो होण्डा स्पलेण्डर बिना नम्बर प्लेट

6- 01 मो0सा0 हीरो एच0एफ0 डिलक्स बिना नम्बर प्लेट पूछताछ का विवरण अभि0गण ने पूछताछ पर बताया कि हम तीनो ने सभी मोटर साईकिलें रुडकी व मुज़फ्फरनगर से चोरी की* है । अभियुक्तगणो के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा है ।

रालोद को मिला जयंत चौधरी के रूप में नया राष्ट्रीय अध्यक्ष


 नयी दिल्ली। आज राष्ट्रीय लोकदल की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की की वर्चुअल मीटिंग में जयंत चौधरी को नया अध्यक्ष चुना गया। 

नई दिल्‍ली में आयोजित मीटिंग में गत 6 मई 2024 को पार्टी अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह के कोरोना से हुए आकस्मिक निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया गया। उपस्थित पदाधिकारियों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।

मीटिंग में जयन्त चौधरी ने किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए मजबूती से इसके साथ खड़े रहने का ऐलान किया। पार्टी कार्यकर्ताओं से 26 मई को भारी संख्या में धरने में भाग लेने को कहा। उन्होंने सरकार से मांग की कि वह किसानों से वार्ता कर समस्या का शीघ्र समाधन निकाले। जयन्त चौधरी ने पार्टी कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे आगामी वर्ष 2022 में होने वाले उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनावों की तैयारी में तन-मन से जुट जाएं। मीटिंग के अन्त में जयन्त चौधरी ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सभी सदस्यों का धन्यवाद किया।

 उन्होंने देश में फैली कोरोना महामारी को लेकर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि केन्द्र और राज्य सरकारें इस महामारी को रोक पाने में नाकामयाब साबित हो रही हैं। संक्रमण को रोकने के लिए टीकाकरण अभियान को गति देने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में टीके को कम समय में पहुंचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग से जुड़े कर्मचारियों, जैसे- आशा वर्कर एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को भी जोड़ा जाये, जिससे घर-घर तक टीकाकरण अभियान चलाया जा सके। कोविन ऐप केस माध्यम से टीकाकरण के रजिस्ट्रेशन हेतु तकनीकी जानकारी के अभाव में आम जनता को परेशानी हो रही है। इस उद्देश्य के लिए कोई ऐसा तरीका अपनाया जाये जो आम आदमी के लिए सहज और सुलभ हो, क्योंकि हर व्यक्ति के पास कोविन ऐप डाउनलोड करने के लिए स्मार्ट फोन उपलब्ध नहीं है।

मीटिंग में चौधरी अजित सिंह के निधन से रिक्त हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष पद हेतु पार्टी महासचिव त्रिलोक त्यागी ने उपाध्यक्ष जयन्त चौधरी का नाम प्रस्तावित किया। पूर्व सांसद एवं राष्ट्रीय महासचिव मुंशीराम पाल ने प्रस्ताव का अनुमोदन किया, जिसका राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से समर्थन किया। अध्यक्ष चुने जाने पर श्री जयन्त चौधरी ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने किसान मसीहा श्रद्धेय चौधरी चरण सिंह एवं चौधरी अजित सिंह के बताये रास्ते पर चलते हुए गांव-किसान के हितों के लिए सदैव संघर्ष करने का संकल्प लिया।

वर्चुअल कॉन्फ्रेंसिंग से हुआ ग्राम प्रधानों और सदस्यों का शपथ ग्रहण



मुज़फ्फरनगर l शासन के दिशा निर्देशानुसार कोरोना महामारी के दृष्टिगत आज नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों ने वर्चुअल कांफ्रेंस के जरिए शपथ ग्रहण की। शपथ दिलवाने में विकासखंड अधिकारी नोडल प्रभारी रहे सभी विकासखंड अधिकारियों ने ब्लॉक मुख्यालय से अपने क्षेत्र के ग्राम प्रधानों व ग्राम पंचायत सदस्यों को शपथ दिलाई। कोरोना महामारी के दृष्टिगत शासनादेश के निर्देश पर इस बार वर्चुअल शपथ ग्रहण कराई गई है। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने सभी विकास खंड अधिकारियों को नोडल नामित किया था,जिसके चलते जिला पंचायत राज अधिकारी के नेतृत्व में मुजफ्फरनगर में सभी नो विकासखंड अधिकारियों ने संगठित 395 ग्राम सभाओं के नवनिर्वाचित प्रधानों और सदस्यों को शपथ ग्रहण कराई है l

मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने गोद लिया मखियाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र




मुजफ्फरनगर l राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिलदेव अग्रवाल ने मखियाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को गोद लेकर सीएचसी के आधुनिकरण का ऐलान किया है। 

कौशल विकास राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिशा निर्देशानुसार सदर विधानसभा क्षेत्र के मखियाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को गोद लिया है। राज्य मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने आज सुबह सवेरे पूरे मखियाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। सीएमओ महावीर सिंह फौजदार ने मखियाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की पूरी जानकारी दी। राज्य मंत्री कपिलदेव ने कहा कि किसी तरह की कोई भी जरूरत स्वास्थ्य केंद्र के लिए है हमें बताएं पैसे की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी और इसको बिल्कुल हाईटेक बनाया जाएगा। जहां पर ग्रामीण क्षेत्र के लोग अपना इलाज करा सकेंगे। मंत्री ने कहा कि ऑक्सीजन की जरूरत है तो आप लोग पाइप लाइन बिछवाये हम प्रबंध करेंगे। सीएमओ ने पूरी जानकारी देते हुए कमियां भी उन्हें बताई और कहा कि आपके सहयोग से सरकार के सहयोग से मखियाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र क्षेत्र की जनता की की सेवा कर पाएगा। राज्य मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने मखियाली सीएससी में चल रही वैक्सीनेशन कार्यक्रम का भी निरीक्षण किया और वेक्सिनेशन लगवा रहे हैं महिला पुरुषों से बात कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। उन्होंने डॉक्टरों को भी दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिलदेव अग्रवाल, सीएमओ डॉक्टर महावीर सिंह फौजदार, एसीएमओ डॉक्टर एसके अग्रवाल एसडीएम सदर दीपक कुमार, सीओ हिमांशु गौरव व सीएससी प्रभारी डॉक्टर महक सिंह मौजूद रहे।

पुरकाज़ी थाना क्षेत्र में पारिवारिक कलह में पत्नी को पति ने मारी गोली, मौत

 मुजफ्फरनगर l पारिवारिक कलह के चलते पति ने पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की तहकीकात शुरू कर दी l


 मामला पुरकाजी थाना क्षेत्र के गांव बसेड़ी का है जहां पारिवारिक कलह के चलते पति ने पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी l पड़ोसियों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया आगे की कार्रवाई शुरू की l

आज का पंचांग एवँ राशिफल 25 मई 2021

 


🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 25 मई 2021*

⛅ *दिन - मंगलवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत - 1943*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - ग्रीष्म* 

⛅ *मास - वैशाख*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - चतुर्दशी रात्रि 08:29 तक तत्पश्चात पूर्णिमा*

⛅ *नक्षत्र - स्वाती सुबह 07:06 तक तत्पश्चात विशाखा*

⛅ *योग - वरीयान् सुबह 07:13 तक तत्पश्चात परिघ*

⛅ *राहुकाल - शाम 03:55 से शाम 05:34 तक* 

⛅ *सूर्योदय - 05:58* 

⛅ *सूर्यास्त - 19:12* 

(जिलेवार सूर्योदय और सूर्यास्त के समय मे अंतर संभव होता है)

⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - 

 💥 *विशेष - चतुर्दशी और पूर्णिमा के दिन ब्रह्मचर्य पालन करे तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *वैशाख पूर्णिमा* 🌷

*हिन्दू धर्म में वैशाख महिने की पूर्णिमा तिथि भी भगवान विष्णु व शक्ति स्वरूपा देवी लक्ष्मी की उपासना के लिए बहुत शुभ बताई गई है। माता लक्ष्मी को सुख-समृद्धि, धन, वैभव और ऐश्वर्य की देवी माना गया है।* 

🙏🏻 *वैशाख पूर्णिमा यानी 26 मई, बुधवार को देवी लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए नीचे बताएँ उपाय करना भी शुभ व सुख-ऐश्वर्य देने वाला माना गया है-*

 🙏🏻 *- सुबह के साथ ही खासकर शाम के वक्त भी स्नान कर माता लक्ष्मी की प्रतिमा की सामान्य पूजा कर इस मंत्र का जप आर्थिक परेशानियों को दूर करने वाला होगा।* 

 🌹 *- माता लक्ष्मी को लाल चन्दन, लाल अक्षत, लाल वस्त्र, लाल फूल, मौसमी फल, मिठाई अर्पित करें।*

 🍚 *- माता को दूध से बनी खीर का भोग लगाएं। बाद में देवी लक्ष्मी को इस वैदिक मंत्र स्तुति के उपाय का यथाशक्ति जप करें-*

 🌷 *ॐ श्री महालक्ष्म्यै च विद्महे विष्णु पत्न्यै च धीमहि तन्नो लक्ष्मी प्रचोदयात् ॐ॥*

 🔥 *- पूजा और मंत्र जप के बाद घी के दीप से माता लक्ष्मी की आरती करें।*

 🔥 *- आरती के बाद धन प्राप्ति और सुखी जीवन की कामना करते हुए पूजा-आरती में हुई त्रुटियों के लिए क्षमा प्रार्थना करें।*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *वैशाखी पूनम* 🌷

🙏🏻 *वैशाख मास की पूर्णिमा की कितनी महिमा है !! इस पूर्णिमा को जो गंगा में स्नान करता है , भगवत गीता और विष्णु सहस्त्र नाम का पाठ करता है उसको जो पुण्य होता है उसका वर्णन इस भूलोक और स्वर्गलोक में कोई नहीं कर सकता उतना पुण्य होता है | ये बात स्कन्द पुराण में लिखी हुई है | अगर कोई विष्णु सहस्त्र नाम का पाठ न कर सके तो अपने गुरु मंत्र की १० माला कर ले अपने नियम से |*

🙏🏻 *- 

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *खग्रास एवं खंडग्रास चन्द्रग्रहण (26 मई 2021)* 


            ➡️ *यह चन्द्रग्रहण भारत के पूर्व भाग के कुछ क्षेत्रों में खंडग्रास दिखेगा । जहाँ दिखेगा वहाँ के चन्द्रोदय से ग्रहण-मोक्ष (भारत में शाम 6:23) तक का समय पुण्यकाल है । इसके अलावा दक्षिण-पूर्व एशिया, ऑस्ट्रेलिया, उत्तरी अमेरिका का अधिकांश भाग, दक्षिण अमेरिका तथा प्रशांत, अटलांटिका एवं हिन्द महासागर में दिखेगा । जहाँ दिखेगा वहाँ नियम पालनीय हैं ।* 

 *🌍भारत के पूर्व भाग के कुछ प्रमुख स्थानों के चन्द्रोदय के समय* 

 *🏘️स्थान ⏰चन्द्रोदय-समय* 

कोलकाता शाम 6:15

गुवाहाटी शाम 6:08

जोरहाट (असम) शाम 5:59

डिब्रुगढ़ शाम 5:58

सिलचर (असम) शाम 6:00

शिलाँग शाम 6:06

डिमापुर (नागालैंड) शाम 5:59

तेजू (अरुणाचल प्रदेश) शाम 5:53

ईटानगर शाम 6:02

अगरतला शाम 6:06

इम्फाल शाम 5:56

🙏🏻


          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻पंचक


: 1 जून रात्रि 3.57 बजे से 5 जून रात्रि 11.27 बजे तक

: 28 जून प्रात: 12.57 बजे से 3 जुलाई प्रात: 6.15 बजे तक

एकादशी


06 जून, रविवार अपरा एकादशी

21 जून, सोमवार निर्जला एकादशी

प्रदोष


07 जून: सोम प्रदोष व्रत


22 जून: भौम प्रदोष

अमावस्या

वैशाख अमावस्या- मंगलवार, 11 मई 2021


ज्येष्ठ अमावस्या- बृहस्पतिवार, 10 जून 2021

पूर्णिमा


26 मई, बुधवार: बुद्ध पूर्णिमा


मेष 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। आज व्यापार में अकारण व्यवधान आने से धन के मार्ग प्रभावित होंगे। विद्यार्थियों को आज अधिक मेहनत की आवश्यकता होगी, तभी सफलता मिलती दिख रही है। आज आपको अजनबी लोगों का सहयोग मिल सकता है, जिससे आपको लाभ भी होगा। आज आपको अपने घर या व्यापार में निर्माण कार्य की आवश्यकता महसूस होगी। आज आपको अपने व्यापार के लिए कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है, जिससे आपका उत्साह भी बढ़ेगा। नौकरी में आज आपको तरक्की करते देख आपके शत्रु परेशान रहेंगे और वह आपको नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेंगे। आज आप अपने जीवन साथी के लिए कोई उपहार खरीद सकते हैं।

वृष 

आज का दिन आपके लिए उन्नति के नए-नए मार्ग खोलेगा। आज आपको गलत तरीके से धन नहीं कमाना है यानी किसी के दिल को दुखाकर कोई पैसा नहीं कमाना है। आज आप अपने किसी कार्य से अधिक खुश और सफलता पाएंगे, तो इससे आपके सभी कार्य बन सकते हैं। आज आपकी अपने पुराने मित्रों से मुलाकात होगी, जिससे मन में प्रसन्नता रहेगी और आपको कोई आवश्यक सूचना भी प्राप्त होगी। सायंकाल का समय आप अपने भाई से कुछ बातों पर विचार विमर्श कर सकते हैं। संतान को उत्तम कार्य करते देख मन में प्रसन्नता रहेगी।


मिथुन

आज का दिन आपके लिए कुछ विषम परिस्थितियां पैदा करेगा। पारिवारिक परेशानी आज सिर उठा सकती हैं, जिसके लिए आप परेशान रहेंगे और कुछ तनाव भी महसूस करेंगे। यदि आज ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति को धन उधार देना पड़े, तो सोच विचार कर दें. क्योंकि उसके वापस आने की संभावना बहुत कम है, नही तो रिश्तों में दरार भी पड़ सकती है। परिवार की समस्याओं के संबंध में कोई गलत निर्णय लेना आज कठिन होगा। आपके कार्यकाल में आज आपके द्वारा किए गए कार्यो का विरोध हो सकता है, इसलिए सावधान रहें। सामाजिक क्षेत्र में आज आपका मान सम्मान बढ़ता देख रहा है। आज यदि आपने लंबे समय से अपने कार्यों को रोका हुआ है, तो आज आपको उन्हें पूरा करना पड़ सकता है।

कर्क 

आज का दिन आपके लिए कुछ मिला जुला रहेगा। आप अपने व्यवहार में अधिक परिश्रम के बाद भी वांछित लाभ हीगा जिससे आप परेशान नजर आएंगे। मानसिक परेशानी के चलते आप कुंठाग्रस्त रहेंगे, तनाव आप पर हावी रहेगा। आपको सुख-दुख को समान समझकर सब कुछ अपने भाग्य पर छोड़ना होगा। आज आपको अपने व्यापार के लिए पास व दूर की यात्रा भी करनी पड़ सकती है, जिसमें आपको सतर्क रहना होगा। आज किसी प्रिय वस्तु के खोने व चोरी होने का भय बना हुआ है। सायंकाल का समय आज आप अपने परिवार के छोटे बच्चों के साथ खेलकूद में व्यतीत करेंगे।

सिंह 

आज का दिन आपके लिए उत्तम फलदायक रहेगा। आज आपको अपने खर्चों पर नियंत्रण रखना होगा क्योंकि आज आपके परिवार के सदस्य आपसे कुछ फरमाइशें कर सकते हैं, जिनको आप सोच समझकर पूरा करें, नहीं तो भविष्य में आपको आर्थिक संकट परेशान कर सकता है। व्यापार व व्यवसाय से जुड़े जातकों के आज विभिन्न क्षेत्रों में साख बढ़ेगी, तो उसके लिए दिन उत्तम रहेगा। भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा। आज आपके सभी कार्य सहज व समय से पूरे होंगे, जिससे मन में प्रसन्नता रहेगी। अपने किसी मित्र की सहायता के लिए भी आज कुछ धन व्यय करेंगे

कन्या 

आज का दिन आपके लिए सम्मान प्राप्ति का रहेगा। सामाजिक क्षेत्र में कार्य कर रहे लोगों की ख्याति आज चारों ओर फैलेगी, जिससे उनकी जनसभा में भी बढ़ोतरी होगी। संतान के प्रति आजा थोड़ा चिंतित नजर आएंगे। यदि समझदारी से काम लेंगे, तो सभी समस्याएं समय से समाप्त हो जाएंगी। आज आपके लिए शुभ समाचारों का आना जाना लगा रहेगा, इसलिए आज वही कार्य करें, जिसके बनने की उम्मीद हो और आप अपने रुके हुए कार्यों को भी पूरा कर सकते हैं। दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा। सायंकाल का समय आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी मांगलिक समारोह में सम्मिलित हो सकते हैं।

तुला

आज का दिन आपके लिए निश्चित परिणाम लेकर आएगा। कार्य क्षेत्र में आज आप के धाक जमी रहेगी व एक के बाद एक मामले आंसानी से सुलझते चले जाएंगे। समय के अनुसार चलने से आप उन्नति करेंगे वरना समय आपको पीछे छोड़ देगा, इसलिए आपको समय के साथ चलना होगा, तभी आप उन्नति कर पाएंगे। यदि आपको कोई रोग परेशान कर रहा है, तो उसमें आज उस कष्ट में आज वृद्धि हो सकती हैं। सायंकाल के समय आज आपका आपके माताजी से कोई वैचारिक मतभेद हो सकता है। आपको अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना होगा और कभी कभी बड़ों की बात मानना अच्छा होता है, इसलिए उनकी बात सुनें और समझें।

वृश्चिक 

आज का दिन आपके लिए व्यस्तता व भागदौड़ भरा रहेगा। आज आपके दांपत्य जीवन के सुखों में वृद्धि होगी। पड़ोसियों के कारण आज आपको कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन आपको उनके साथ मधुर व्यवहार रखना होगा। आज आपको कुछ मानसिक उलझनों के कारण सिरदर्द की समस्या बनी रहेगी, जिससे आप थोड़ा परेशान रहेंगे, लेकिन फिर भी आप व्यस्तता के बीच अपने दांपत्य जीवन के लिए समय निकालने में कामयाब रहेंगे। विद्यार्थियों की शिक्षा में आ रही बाधा दूर होगी। संतान की शिक्षा से संबंधित आज कुछ भागदौड़ करनी पड़ सकती है, जिसमें आपको सफलता मिलेगी

धनु

आज का दिन आपके लिए कुछ निश्चित परिणाम लेकर आएगा। आज आपकी वाहन संबंधित समस्या आपको परेशान कर सकती हैं, इसलिए यदि आपको किसी यात्रा पर जाना पड़े, तो उसको कुछ समय के लिए टाल दें। आज आपको पर्याप्त धन संपदा हाथ में होने के बावजूद भी पारिवारिक अशांति परेशान कर सकती हैं क्योंकि परिवार का माहौल तनावपूर्ण रहेगा और मित्रों को सहयोग भी प्राप्त होगा। सरकारी नौकरी से जुड़े जातकों को आज प्रमोशन मिल सकता है। विवाह योग्य जातकों के लिए आज उत्तम विवाह के प्रस्ताव आएंगे।

मकर 

आज का दिन आपके लिए साहस व पराक्रम से भरा रहेगा। आज आप यदि किसी चल व अचल संपत्ति की खरीद का मन बना रहे हैं, तो उसके वैधानिक पहलुओं को स्वाधीनता से जांच लें। आज आप अपने परिवार के तनाव को सुलझाने में व्यस्त रहेंगे। आज व्यापार के लिए सोच समझकर निर्णय लें। सफल होंगे और मित्रों के द्वारा किए जा रहे विरोध में भी कमी आएगी। रोजगार की दिशा में कार्य कर रहे लोगों को आज उत्तम रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। प्रेम जीवन जी रहे लोगों ने यदि अभी तक अपने अपने जीवनसाथी को अपने परिवार वालों से नहीं मिलवाया है, तो वह आज मिलवा सकते हैं, उसके लिए दिन उत्तम रहेगा

कुंभ 

आज का दिन आपके लिए कुछ आर्थिक संकट पैदा कर सकता है। आज आप थोड़ा परेशान रहेंगे। सायंकाल के समय आज आपके घर में किसी पुराने मित्र का आगमन हो सकता है, इसमें परिवार के सभी सदस्य व्यस्त नजर आएंगे। आज किसी पर व्यर्थ के तर्क-वितर्क से समय व धन की हानि होगी। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। ससुराल पक्ष से संबंधों में सुधार होगा। आज आप किसी से कोई धन उधार लेने की सोच रहे हैं, तो बिल्कुल ना लें. क्योंकि उसका वापस उतार पाना मुश्किल होगा।

मीन 

आज का दिन आपके लिए उत्तम लाभदायक रहेगा। आज आप अपने व्यापार में कुछ नए नए प्रयोगों से धन कमाएंगे और व्यापार में आज आप कुछ बदलाव कर सकते हैं, जिसमें आपको अपने पिताजी की सलाह की आवश्यकता होगी। आज आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा क्योंकि आपको स्वास्थ्य संबंधित समस्या परेशान कर सकती है। जटिलताएं खत्म होंगी और विरोधी भी परास्त होंगे। जीवनसाथी से आर्थिक कारणों से दूर रहेगी, लेकिन प्रेम यथावत बना रहेगा। आज आपका लंबे समय से रूका हुआ धन आपको प्राप्त होगा, जिससे मन में प्रसन्नता बनी रहेगी।


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


दिनांक 25 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 7 होगा। यह अंक वरूण ग्रह से संचालित होता है। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति अपने आप में कई विशेषता लिए होते हैं। आप खुले दिल के व्यक्ति हैं। आप पैनी नजर के होते हैं। किसी के मन की बात तुरंत समझने की आपमें दक्षता होती है। आपकी प्रवृत्ति जल की तरह होती है। जिस तरह जल अपनी राह स्वयं बना लेता है वैसे ही आप भी तमाम बाधाओं को पार कर अपनी मंजिल पाने में कामयाब होते हैं।

 

शुभ दिनांक : 7, 16, 25

 

शुभ अंक : 7, 16, 25, 34



 

शुभ वर्ष : 2023

 

ईष्टदेव : भगवान शिव तथा विष्णु


 

शुभ रंग : सफेद, पिंक, जामुनी, मेहरून

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए समय सुखकर रहेगा। नवीन कार्य-योजना शुरू करने से पहले केसर का लंबा तिलक लगाएं। आपके कार्य में तेजी का वातावरण रहेगा। आपको प्रत्येक कार्य में जुटकर ही सफलता मिलेगी। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। अधिकारी वर्ग का सहयोग मिलेगा। मंदिर में पताका चढ़ाएं।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...