मंगलवार, 25 मई 2021

03 अन्तर्राजीय शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की 06 मोटर साईकिलें बरामद

 


मुजफ्फरनगर l प्राप्त समाचार के अनुसार थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा दौराने चैकिगं खामपुर तिराहे से 03 अन्तर्राजीय शातिर वाहन चोर अभियुक्तों को गिरफ्तार* किया गया, अभियुकगण के कब्जे से चोरी की 06 मोटर साईकिलें बरामद* की गयी है। गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता*–

1.आशीष धीमान पुत्र रमेश चन्द्र निवासी-म0न0-24/99 कल्याणपुरी थाना नई मण्डी मुज़फ्फरनगर ।

 2.शिवम गोयल पुत्र मुनेश कुमार निवासी-मौ0 गाँधीनगर थाना नई मण्डी मुज़फ्फरनगर ।

 3.विजय पुत्र अरुण कुमार निवासी-बुढाना मोड खांजापुर थाना कोतवाली नगर मुज़फ्फरनगर ।

बरामदगी का विवरण* 

1- 01 बुलेट मो0सा0 नम्बर यू0पी0 12 ए0जेड0 4500 (*फर्जी नम्बर प्लेट*)

2- 01 बुलेट मो0सा0 बिना नम्बर प्लेट

3- 01 बुलेट मो0सा0 नम्बर यू0पी0 20 ए0एक्स0 3751

4- 01 मो0सा0 सुपर स्पलेण्डर बिना नम्बर प्लेट

5- 01 मो0सा0 हीरो होण्डा स्पलेण्डर बिना नम्बर प्लेट

6- 01 मो0सा0 हीरो एच0एफ0 डिलक्स बिना नम्बर प्लेट पूछताछ का विवरण अभि0गण ने पूछताछ पर बताया कि हम तीनो ने सभी मोटर साईकिलें रुडकी व मुज़फ्फरनगर से चोरी की* है । अभियुक्तगणो के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...