मंगलवार, 25 मई 2021

सरवट में आएगी विकास की बहार : सतीश बालियान

 




 मुज़फ्फरनगर l शहर के सबसे नजदीक पड़ने वाले ग्राम सरवत में जो विकास भेद भाद से किया जा रहा था नवयुक्त ग्राम प्रधान सरवट ने कहा है कि इसको हरगिज बर्दास्त नही किया जाएगा ग्रांम सरवट में बिना भेद भाव के विकास होना चाहिए शहर के नज़दीक होने के बावजूद भी इस क्षेत्र को नरक बना के रखा हुवा हैं आज शपथ समारोह में सतीश बालियान ने कहा है की ग्राम पंचायत सदस्यों का मानदेय भी कुछ होना चाहिए पुरकाजी विधानसभा क्षेत्र के सबसे बड़े ग्राम सरवट को जल्द ही चहुमुखी बनाने के लिए किए जाएंगे निरंतर प्रयास जल्द ही पूरे क्षेत्र को सैनिटाइजर कराया जाएगा, कोरोना महामारी को देखते हुए जो बीमार व्यक्ति हैं उन्हें घर पर ही दवाइयां कराई जाएंगी उपस्थित, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन जो पात्र हैं उनकी सूची जल्द ही बना कर ब्लॉक को सौंप दी जाएगी, जल्द ही दिहाड़ी मजदूरों के खाते में ₹1000 आने की सूची भी तैयार हो चुकी है राशन धारकों का सूची से नाम कट गया है उसको जुड़वाने के लिए लिखित में लेटर जारी किया गया अंत में सभी से अनुरोध घर पर ही रहें सुरक्षित रहें

 मुख्य रूप से उपस्थित नवनियुक्त ग्राम प्रधान सतीश बालियान, सोमदत्त सचिव,नूरअली, ग्राम पंचायत सदस्य वसीम इरफान,भूरा,संगीता, साबरीन, फराना, आदि मेंबर उपस्थित रहे l

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...