मंगलवार, 25 मई 2021

पीएनबी की मंडल शाखा में हुआ वैक्सीनेशन


 मुजफ्फरनगर । पंजाब नैशनल बैंक, मण्डल कार्यालय में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मुजफ्फरनगर, जिला स्वास्थ्य समिति के सौजन्य से तथा पीएनबी मुजफ्फरनगर एसोसिएशन तथा अग्रणी जिला कार्यालय के सहयोग से नि:शुल्क वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया | 

इस अवसर पर उपस्थित मण्डल प्रमुख श्री विशाल अग्रवाल ने अपने सम्बोधन मे कहा कि हम सभी एक अत्यंत कठिन दौर से गुजर रहे हैं , फिर भी किसी भी विषम परिस्थिति मे हम सभी अपना मनोबल कमजोर न होने दें, अपितु दूसरों की हिम्मत बढ़ाएँ और सकारात्मक ऊर्जा का सृजन करें | इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने उपस्थित जिला स्वास्थ्य समिति के डॉक्टर और नर्स का मानवता की सेवा के पुनीत कार्य से जुड़े रहने के लिए विशेष तौर पर धन्यवाद दिया | 

उन्होने आगे कहा कि लोगों को टीकाकरण जरूर करवाना चाहिए ताकि करोना जैसी भयानक महामारी पर काफी हद तक काबू पाया जा सके | साथ ही, मण्डल प्रमुख ने अपील की कि हम सभी स्वयं को, अपने परिवार, दोस्तों और सहयोगियों की रक्षा करने के लिए कार्यस्थल पर, घर पर और बाहर कहीं आते जाते समय सामाजिक दूरी बरकरार रखें, फेस मास्क पहनें, हाथों को ध्यानपूर्वक और बार बार धोते रहें तथा सरकारी दिशा निर्देशों का पालन करते रहें |

इस अवसर पर दोपहर 2 बजे तक मुजफ्फरनगर स्थित सभी बैंकों के 45 वर्ष से अधिक आयू वर्ग के लगभग _60_ स्टाफ सदस्यों के साथ साथ उनके परिवारजनों लोगों की जांच कर उनका नि:शुल्क टीकाकरण व उचित परामर्श दिया गया | 

इस अवसर पर एलडीम श्री राजेश चौधरी, आरएएम के मुख्य प्रबन्धक श्री प्रदीप अरोड़ा तथा पीएनबी एसोसिएशन के सचिव श्री गौरव किशोर के साथ अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे |

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...