मंगलवार, 25 मई 2021

डा रिजवान अली त्यागी सूजडू का इंतकाल


मुज़फ़्फ़रनगर । ग्राम सुजड़ू में पिछले 35 सालों से चिकित्सीय सेवाएं दे रहे मशहूर डॉ० रिज़वान अली त्यागी के दुःखद निधन पर उर्दू डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन मुज़फ्फरनगर ने शोक व्यक्त किया है।

उर्दू डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन के जिलाध्यक्ष कलीम त्यागी ने बताया कि डॉ० रिज़वान 25 दिनों से डिवाइन हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर में एडमिट थे। कोरोना महामारी में डॉ० साहब ने लगातार मरीज़ों को देखा और कई गम्भीर मरीजों को बचाया। इसी के चलते आप भी संक्रमित हो गए और लगभग 15 दिन घर पर इलाज करते रहे। ऑक्सीजन लेवल लगातार घटने पर उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती किया गया। जहां उन्होंने 25 दिन लगातार मौत और ज़िन्दगी से संघर्ष किया और 25 मई को सुबह 3.40 बजे उनका निधन हो गया। उन्हें सुबह 10 बजे सुजड़ू के कब्रिस्तान में नम आंखों से साथ लोगों ने सुपुर्द ए खाक किया। उन्होंने कहा कि डॉ० रिज़वान बहुत शालीन व्यक्तित्व के धनी थे, वो अपने पेशे में महारत रखते थे और सुजड़ू मेडिकल एसोसिएशन के संरक्षक भी थे। समाजी कामों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया करते थे।

उर्दू डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन के कॉर्डिनेटर तहसीन अली ने दुःख का इज़हार करते हुए कहा कि हालांकि कोरोना महामारी के चलते बहुत से लोग हमारे बीच नही रहे उन सबका हमें बहुत दुःख है लेकिन डॉ० रिज़वान एक ऐसे व्यक्ति थे जिनसे पूरा सुजड़ू गांव और इलाका फायदा हासिल करता था। आप बहुत मेहनत और लगन से मरीजों की सेवा में लगे रहते रहते थे। 

उर्दू टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष रईसुद्दीन राना ने कहा कि डॉ० रिज़वान हरदिल अज़ीज़ और मिलनसार व्यक्ति थे। उनके निधन से जो नुकसान हुआ उसका पूरा करना मुश्किल है। 

उनके दुःखद निधन पर श्रंद्धाजलि देने वालों में उर्दू डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों में खास तौर से डॉ० शमीमुल हसन, कलीम त्यागी, तहसीन अली, डॉ० सलीम सलमानी, वकील अहमद, शमीम कस्सार, रईसुद्दीन राना, क़ारी सलीम मेहरबान, गुलफाम अहमद, वसीम अकरम, इस्तखार त्यागी, मौलाना मूसा क़ासमी, मौलाना ताहिर क़ासमी, मास्टर शहज़ाद अली आदि का नाम शामिल है सबने उनकी मग़फिरत के लिए दुआ की।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...