सोमवार, 24 मई 2021

हिसार में मुकदमे वापसी के समझौते पर किसानों का प्रदर्शन खत्म


चंडीगढ़। हिसार में 16 मई को चौधरी देवीलाल संजीवनी अस्पताल के उद्घाटन के दौरान हुई हिंसा के बाद जारी गतिरोध आज किसान संगठनों व जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ हुई वार्ता में समाप्त हो गया। वार्ता के सिरे चढऩे के बाद सभी किसानों ने अपने विरोध प्रदर्शन को समाप्त  करने की घोषणा की। इसके बाद विरोध प्रदर्शन में शामिल लोग वापस लौट गए। आज हुई बातचीत में हिसार मंडल के आयुक्त चंद्रशेखर,  पुलिस महानिरीक्षक राकेश आर्य, उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी व डीआईजी बलवान सिंह राणा ने किसान संगठन के 30 सदस्यी प्रतिनिधिमंडल से वार्ता की। 

वार्ता के दौरान कोरोना संक्रमितों के उपचार के लिए बीती 16 मई को चौधरी देवीलाल संजीवनी अस्पताल के उद्घाटन के बाद हुई हिंसा व इसके बाद के घटनाक्रम को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई। 

इस दौरान सभी मसलों पर सौहार्दपूर्ण माहौल में बातचीत हुई। वार्ता के दौरान 16 मई को किसानों के खिलाफ दर्ज केसों को वापिस लेने के बारे में सहमति बनी। केस वापिस लेने की प्रक्रिया जल्द शुरू कर दी जाएगी। आज के प्रदर्शन में शामिल होने हेतु आते हुए मृतक रामचंद्र खर्ब के आश्रित को डीसी रेट की नौकरी देने पर सहमति बनी। बातचीत के बाद किसान संगठनों के प्रमुख नेताओं ने आज का हिसार का विरोध प्रदर्शन समाप्त करने पर सहमति जाहिर की।                   

प्रशासन की ओर से किसानों से कहा गया कि भविष्य में होने वाले किसी भी विरोध प्रदर्शन के दौरान यह सुनिश्चित किया जाए कि आंदोलन शांतिपूर्वक व कानून के दायरे में रहकर हो। इस पर किसान संगठन के प्रतिनिधियों ने विश्वास दिलाया कि वे आगे से प्रशासन के  सरकारी कार्य में बाधा नही डालेंगे, ताकि भविष्य में ऐसी कोई स्तिथि उत्पन्न न हो।

पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल की हुई जीत, नगर स्वास्थ्य अधिकारी का तबादला हुआ निरस्त


मुजफ्फरनगर l पालिकाध्यक्ष के नाराज होने पर सीएमओ ने अपने आदेश तत्काल प्रभाव से बदल दिए है। पालिकाध्यक्ष ने पिछले दिनों कडी नाराजगी जताते हुए नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. संजीव कुमार को नगर पालिका से कार्यमुक्त करने से इंकार कर दिया था। वहीं इस संबंध में सीएमओ से अनुरोध करते हुए पत्र भी लिखा था। सीएमओ ने पालिकाध्यक्ष के पत्र को गंभीरता से लेते हुए कोरोना काल में अपने आदेश को वापस ले लिया है। उन्होंने नगर स्वास्थ्य अधिकारी के स्थानान्तरण को निरस्त कर दिया है। वहीं नगर पालिका में कार्य करने के निर्देश दिए है।

नगर पालिका में कार्यरत नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. संजीव कुमार का सीएमओ ने पिछले दिनों नगर पालिका से स्थानान्तरण कर दिया था। कोरोना काल में नगर स्वास्थ्य अधिकारी के हुए स्थानान्तरण को लेकर पालिकाध्यक्ष ने कडी नाराजगी जताई थी। उन्होंने कहा था कि सीएमओ ने बिना सोचे समझे नगर स्वास्थ्य अधिकारी का स्थानान्तरण किया है। जबकि कोरोना काल में शहर को उनकी सख्त आवश्यकता है। उन्होंने कहा था कि कार्यवाहक सीएमओ के कारण स्वास्थ्य विभाग में ही कार्यरत 11 चिकित्सा अधिकारियों ने सामूहिक इस्तीफा दे दिया था। सीएमओ के आदेश के बाद भी पालिकाध्यक्ष ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी को पालिका से कार्यमुक्त नहीं किया। उन्होंने इस संबंध में कडी नाराजगी जताते हुए सीएमओ को पत्र लिखा। जिसमें उन्होंने अनुरोध करते हुए कहा कि कोरोना काल में शहर को नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. संजीव कुमार की आवश्यकता है। पालिकाध्यक्ष के पत्र को गंभीरता से लेते हुए सीएमओ ने स्थानान्तरण के आदेश को निरस्त कर दिया है। डा. संजीव कुमार को नगर पालिका में कार्य करने के निर्देश दिए है।

चर्चित आत्महत्या विडियो मामले में पति गिरफ्तार


 मुजफ्फरनगर । चर्चित आत्महत्या के विडियो मामले में आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गांव दत्तियाना में विवाहिता कोमल ने दहेज को लेकर ससुरालियों के उत्पीड़न से तंग आकर बीते 11 अप्रैल को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी, जिसका लाइव वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया था। वीडियो में दिख रहा है था कि जब कोमल फांसी लगा रही थी तब ससुराली उसे बचाने के बजाए वीडियो बना रहे थे। विवाहिता की मौत हो जाने के बाद ही उन्होंने दरवाजा तोडकर उतरा। पुलिस ने मृतका के पिता शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव पलडी निवासी अनिल की तहरीर पर पति आशीष, देवर सचिन, ससुर देवेंद्र व सास सावित्री के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए सास-ससुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जबकि पति आशीष व देवर सचिन को पुलिस अभी तक गिरफ्तार नही कर सकी। जिसकी विवेचना सीओ सदर हेमंत कुमार कर रहे है। सोमवार को पुलिस ने डेढ माह बाद मुख्य आरोपी आशीष को रामपुर तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी का चालान कर दिया।

सावधान: शपथ ग्रहण के समय नवनिर्वाचित प्रधान ने नहीं माना पंचायती राज विभाग का यह फरमान, तो चली जाएगी प्रधानी

 लखनऊ l अगर कोई प्रधान या सदस्य शपथ लेने और शपथ पत्र पर हस्ताक्षर करने से इनकार करता है या अन्य प्रकार से उसे अस्वीकृत करता है तो यह समझा जाएगा कि उसने तत्काल अपना पद रिक्त कर दिया है। पंचायती राज अधिकारियों ने इस संबंध में सोमवार को निर्देश सभी जिलों को भेज दिए हैं। प्रदेश में हुए त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्यों का आनलाइन शपथ ग्रहण मंगलवार 25 मई से शुरू होकर 26 मई तक चलेगा। सभी जिलों के जिलाधिकारियों की देखरेख में जिला पंचायत राज अधिकारियों ने इस आनलाइन शपथ ग्रहण की तैयारी पूरी कर ली थी।

पंचायतीराज विभाग के अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने सभी जिलाधिकारियों को जरूरी निर्देश जारी करते हुए कहा है कि संयुक्त प्रांत पंचायतीराज अधिनियम-1947 की धारा 12 ड. (2) में यह स्पष्ट प्रावधान है कि अगर कोई प्रधान या सदस्य शपथ लेने और शपथ पत्र पर हस्ताक्षर करने से इनकार करता है या अन्य प्रकार से उसे अस्वीकृत करता है तो यह समझा जाएगा कि उसने तत्काल अपना पद रिक्त कर दिया है। 

शपथ ग्रहण के बाद हस्ताक्षर युक्त शपथ पत्रों की जांच कर के ग्राम प्रधानों के शपथ पत्र जिला पंचायत राज अधिकारी के पास और ग्राम पंचायत सदस्यों के शपथ पत्र खण्ड विकास अधिकारी के पास सुरक्षित रखने के लिए सौंप दिए जाएंगे। इस आनलाइन शपथग्रहण के लिए प्रत्येक जिले के हर ब्लाक को कमाण्ड सेण्टर बनाया गया है, जहां खण्ड विकास अधिकारी इस आनलाइन शपथग्रहण की निगरानी करेंगे। नव निर्वाचित ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्य सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पंचायत भवन या सामुदायिक केन्द्र में एकत्रित होंगे। जहां पंचायत सचिव इण्टरनेट कनेक्टिविटी वाले लैपटाप के साथ मौजूद रहेंगे। 

प्रत्येक ब्लाक की कुल पंचायतों को एक निर्धारित संख्या में विभाजित कर दिया गया है और उन्हें पंचायत भवन में आनलाइन शपथ ग्रहण के लिए समय आवंटित कर दिया गया है। दो-दो घण्टे के इस टाईम स्लाट में एक साथ कई ग्राम पंचायतों के नवनिर्वचित प्रतिनिधि पंचायत सचिव की मौजूदगी में आनलाइन शपथ ग्रहण करेंगे। शपथ ग्रहण करने के बाद यह प्रतिनिधि पहले से मुद्रित करवाये शपथ पत्र पर हस्ताक्षर करेंगे, अपना पूरा नाम लिखेंगे, स्थान का नाम लिखेंगे और तारीख अंकित करें


गे।

मुजफ्फरनगर में नहीं दिखाई देगा चंद्र ग्रहण


मुजफ्फरनगर । 26 मई 2021 को होने वाला चंद्र ग्रहण मुजफ्फरनगर में नहीं दिखाई देगा। 

वेद वेदांग मंदिर समिति रजिस्टर्ड मुजफ्फरनगर द्वारा एक सभा का आयोजन कार्यालय उत्तरी सिविल लाइन पर किया गया सभा में ग्रहण पर विशेष चर्चा हुई। 26 मई को लगने वाला ग्रहण भारत के कुछ स्थानों पर ही दिखाई देगा। 26 मई 2021 को होने वाला ग्रहण दोपहर 3:15 से शाम 6:30 तक  रहेगा। भारत में यह ग्रहण चंद्रोदय होते समय ही शाम को मात्र 18 मिनट तक कुछ भागों में देखा जा सकता है। जैसे अरुणाचल प्रदेश असम नागालैंड मणिपुर मिजोरम त्रिपुरा पश्चिम बंगाल में दिखाई देगा। इस ग्रहण को दक्षिण अमेरिका उत्तरी अमेरिका पेसिफिक सागर हिंद सागर पश्चिम ब्राजील  कनाडा श्रीलंका चीन मंगलिया रूस ऑस्ट्रेलिया आदि देशों में देखा जा सकता है। दिल्ली समेत समस्त उत्तर पश्चिम और मध्य और दक्षिण में ग्रहण का सूतक मान्य नहीं होगा। अतः जिन स्थानों पर यह ग्रहण दिखाई देगा उसी स्थान पर सूतक मान्य होगा। मुजफ्फरनगर में ग्रहण नहीं है। सभा में उपस्थित पंडित श्याम शंकर मिश्रा पंडित बृजलाल शास्त्री पंडित पंडित जितेंद्र मिश्रा अनंत लाल द्विवेदी  पंडित कृष्णानंद पंडित संजय मिश्रा पंडित आनंद राज वत्स पंडित मनोज कुमार पंडित पंडित अमित मिश्रा पंडित दया शंकर मिश्रा आदि ब्राह्मण फोन के माध्यम से  उपस्थित रहे।

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन रजि ने सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन

 


मुजफ्फरनगर l उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन रजि के प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल,एव नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारी सरदार बलविंदर सिंह,पवन वर्मा, प्रवीण जैन,गौरव जैन (आईडिया), द्वारा एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह को कोविड नियमो का पालन करते हुए दूरी के मानकों के साथ सौंपा गया, जिसमें संगठन द्वारा मांग की गई कि लॉक डाउन शुरू होने से अभी तक दो ट्रेड जिनमें परचून एवं मेडिकल(थोक एव फुटकर) के दुकानदारों को खोलने की अनुमति प्रदान की गई है,प्रदेश सरकार द्वारा लॉकडाउन की अवधि 31 मई तक कर दी गई है,अतःअन्य ट्रेड जैसे इलेक्ट्रॉनिक्स,सेनेटरी,कॉस्मेटिक, कपड़ा,जूते,भवन निर्माण सामग्री, मोबाइल,स्टेशनरी,स्पेयर पार्ट्स, सर्राफा,एवं ऑप्टिकल इत्यादि के व्यापार को भी ऑड-इवन के अनुसार खोलने की व्यवस्था बनाई जाए, जिससे मध्यमवर्गीय दुकानदार के सामने आ रही परेशानी जैसे बैंक की किस्त,दुकानों के बिजली बिल,बच्चों की स्कूल फीस,जैसी प्रमुख समस्याओं का कुछ समाधान हो सके एवं उनके यहां जो सेवादार कार्य करते हैं उनकी भी आजीविका ठीक प्रकार से चल सके।।।

जिले में लॉक डाउन का हाल, हमारे सैंया कोतवाल, हम तो खोलेंगे दुकान

 


मुजफ्फरनगर। शहर सहित जिलेभर के दुकानदारों ने लॉकडाउन का खुला उल्लंघन करना शुरू किया हुआ है। उनके लिए यह कहावत सही हो रही है जब सैंया भए कोतवाल अब डर काहे का। जी हां आपको बता दें कि केंद्र व उत्तर प्रदेश की सरकार सहित जिला प्रशासन द्वारा लागू किए गए कोरोना कर्फ्यू का जमकर उल्लंघन किया जा रहा है। कोई दवा के नाम पर तो कोई दारू के नाम पर यहां तक कि ऑनलाइन सर्विस के नाम पर रेस्टोरेंट में भी जमकर बंदरबांट की जा रही है। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के साथ ही नई मंडी थाना क्षेत्र में भी लागू किए गए लॉकडाउन का खुला उल्लंघन किया जा रहा है। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के झांसी की रानी स्थित कन्फेक्शनरी की दुकान जमकर खोली जा रही है। वही मीनाक्षी चौक पर स्थित चिकन रेस्टोरेंट की दो दुकानें जमकर लाकडाउन का उल्लंघन कर रही है।

 दूसरी और नई मंडी थाना क्षेत्र में भोपा रोड स्थित लोक डाउन के दौरान पूर्णता प्रतिबंधित भवन निर्माण सामग्री विक्रेता भी खुलेआम उल्लंघन करने पर लगे हुए हैं। शहर भर में लोगों की आवाजाही सुबह से लेकर रात तक चलती रहती है। कई थाना क्षेत्रों में चेकिंग के नाम पर केवल खानापूर्ति की जा रही है। कोई दवाई का बहाना तो कोई दारू के नाम से लाकडॉउन का उल्लंघन कर रहा है। गत दिवस नई मंडी थाना क्षेत्र में की गई कार्रवाई के दौरान 5 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया था। इसके बाद भी दुकानदारों को ना तो कोरोना का डर है और ना ही जिला प्रशासन का डर है।

शहर के कई इलाकों में तो हालात यह है कि पुलिस वालों की शह पर लगातार दुकान खोली जा रही है ल

जब गरीबों के साथ भोजन करने बैठ गए कपिल देव अग्रवाल



मुजफ्फरनगर । प्रदेश के व्यवासायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)  कपिल देव अग्रवाल ने आज अपने प्रभार जनपद मुजफ्फरनगर  के रेलवे स्टेशन पर संस्था के सहयोग से निर्धन लोगों को भोजन बांटा। उन्होंने इस अवसर खुद भी निर्धन लोगों के साथ बैठकर भोजन भी किया है। राज्यमंत्री द्वारा निर्धन लोगों से वार्ता भी की गयी और उनका हाल-चाल लिया गया। उन्होंने निर्धन लोगों के बच्चों से उनकी पढ़ाई लिखाई के बारे में पूछा, जिस पर उन्होंने आवश्यक व्यवस्था करने का आश्वासन भी दिया। निर्धन लोग अपने जनपद के मंत्री जी को समीप पाकर और उनके साथ भोजन कर बहुत प्रसन्न दिखे।

मंत्री जी ने संस्था द्वारा निर्धन लोगों को भोजन कराये जाने के कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के द्वारा कोरोना कर्फ्यू के दौरान सामुदायिक किचन संचालित किये जा रहें। इन सामुदायिक किचन के माध्यम से निर्धन लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। सामुदायिक किचन सरकार एवं एनजीओ के माध्यम से संचालित किये जा रहें है।

कपिल देव अग्रवाल ने किया खाद्यान्न वितरण व्यवस्था का निरीक्षण

 


मुज़फ्फरनगर। प्रदेश के राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने आज जनपद के ग्राम बिलासपुर व अलमासपुर में पहुँच कर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के नि:शुल्क खाद्यान्न की गुणवत्ता को परखा व वितरण का औचक निरीक्षण किया।

पूरे देश में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के नि:शुल्क खाद्यान्न का वितरण चल रहा हैं जिसके अंतर्गत पात्र ग्रहस्थी तथा अन्त्योदय योजना के कार्डधारको को प्रति यूनिट 3 किलो गेहूं तथा 2 किलो चावल निशुल्क मिल रहा हैं।   

मंत्री कपिल देव ने आज ग्राम बिलासपुर व अलमासपुर में पहुँच कर औचक निरिक्षण करते हुए उप-जिलाधिकारी सदर दीपक कुमार व जिला पूर्ति अधिकारी ब्रजेश कुमार शुक्ला को निर्देशित किया कि कोई भी पात्र परिवार राशन से वंचित न रहे तथा जिन पात्र व्यक्तियों के राशन कार्ड नहीं बने हैं, उन्हें अभियान चलाकर बनवाते हुए उन्हें भी तत्काल निशुल्क राशन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे।

कपिल देव ने कहा कि मौके पर गेहूं-चावल की गुणवत्ता को भी परखा जो अति उत्तम स्तर की पाई गयी तथा अच्छी क्वालिटी का खाद्यान वितरण के लिए मुख्यमंत्री की प्रशंसा की आने वाले माह जून, जुलाई, अगस्त में भी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा कोरोना महामारी के मद्देनजर नि:शुल्क राशन वितरण कार्यक्रम के अंतर्गत नि:शुल्क खाद्यान्न का वितरण किया जायेगा ताकि गरीब और जरूरतमंदों को कोरोना महामारी के दौरान हो रही राशन संबंधी समस्याओं से छुटकारा मिल सके।

कपिल देव अग्रवाल ने सभी राशन डीलर्स से आग्रह किया हैं कि वे निर्धन लोगों, राशन कार्ड धारकों से अपना व्यवहार ठीक रखें, राशन वितरण में कोई कोताही न बरते, घटतौली न करें तथा सभी को मास्क लगाने व सैनेटाइजर प्रयोग करने के लिए प्रेरित करें ।

कोरोना से दो की मौत, 106 नये मामले मिले


मुजफ्फरनगर । कोरोना पर लाकडाउन का असर दिखाई दे रहा है। आज जिले में कोरोना के 106 मामले मिले और 179 को ठीक होने पर डिस्चार्ज किया गया है। हालांकि आज दो लोगों की मौत हो गई। 

*Corona Sheet -Muzaffarnagar DATE--24-05-2021* 

------------------

TOTAL RESULT RECVD--553

 

TOTAL NEGATIVE--479


TOTAL RTPCR POSITIVE 74


TOTAL ANTIGEN POSITIVE --19


PVT LAB POSITIVE --10


Positive Other Distt--3


 *TOTAL POSITIVE CASE --106* 


TOTAL CUMMULATIVE POSITIVE CASE --29481


TOTAL DISCHARGE --179


TOTAL CUMMULATIVE DISCHARGE --26708


TOTAL DEATH---02


CUMMULATIVE DEATH- 241


TOTAL ACTIVE CASE--2532

18 बीघा जमीन से अवैध कब्जा हटवाया



मुजफ्फरनगर । जिला प्रशासन ने 18 बीघा बंजर भूमि कब्जा मुक्त करा ली है। 

मुजफ्फरनगर के मंसूरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम नरा में बंजर भूमि खसरा नंबर 710 पर अवैध कब्जा हटवाते हुए आज जिला प्रशासन ने अपना कब्जा जमा लिया है। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे के निर्देश पर तहसीलदार सदर जयेन्द्र सिंह के नेतृत्व में नायब तहसीलदार कूकड़ा, राजस्व निरीक्षक शहर, लेखपाल लोकेश, विकास, वसंत, बाल किशोर आदि राजस्व विभाग की टीम मौजूद रही। राजस्व विभाग की टीम ने 18 बीघा बंजर भूमि जिस पर अवैध कब्जा हो चुका था, ट्रेक्टर से जोत कर अपने कब्जे में ले ली है।

कोरोना पीड़ितों के लिए भोजन व्यवस्था की सराहना की


मुजफ्फरनगर । श्री दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र वहलना जैन तीर्थ क्षेत्र पर सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक सिह तथा गौरव स्वरूप, वरिष्ठ सपा नेता का प्रबंध समिति के अध्यक्ष राजेश जैन राजकुमार जैन (नावला वाले) महामंत्री  संजय जैन राजीव जैन पारस TMT शशांक जैन ने क्षेत्र पर  पहुचने पर स्वागत किया इस मोके पर  नगर मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह  व गोरव स्वरूप ने क्षेत्र पर चल रही संपूर्ण भोजन व्यवस्था का अवलोकन किया। कोविड-19 से ग्रस्त रोगियों की इस भोजन व्यवस्था को देखकर दोनों ने ही मुक्त कंठ से प्रशंसा की ।

राजकुमार जैन महामंत्री ने कहा कि कोविड-19 जैसी राष्ट्रीय आपदा के समय पूरे समाज का यह दायित्व है कि जिस से जो बन पड़े अपनी ओर से एक दूसरे की मदद करें। कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए श्री दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र वहलना  ने ऐसे नगर वासियों के लिए पहल की है जो कोविड-19 से संक्रमित हैं और डॉक्टर की निगरानी में होम आइसोलेशन में हैं एवं उनके यहां भोजन पकाने की व्यवस्था नहीं है प्रबंध समिति प्रतिदिन शुद्ध सात्विक भोजन घर-घर पहुंचा रही है।

भोजन प्राप्त करने हेतु अपनी rt-pcr या एंटीजन रिपोर्ट, घर के सदस्यों की संख्या, मोबाइल नंबर, व घर का पता, मोबाइल नंबर 75201 53156 पर व्हाट्सएप पर भेजना होगा। यह भोजन व्यव्स्था नियमित रूप से चलाई जा रही है प्रतिदिन सुबह शाम का भोजन पात्र व्यक्तियों के घर-घर पहुचाया जा रहा हे

दवा व्यापारियों का किया वैक्सीनेशन

 


मुज़फ्फरनगर। सोमवार को अग्रवाल मार्केट स्थित चंद्र शील डिस्ट्रीब्यूटर पर जनपद के दवा व्यापारियों एवं उनके परिवार के लिए कोरोना वैक्सीन के कैंप का आयोजन मुजफ्फरनगर डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल द्वारा किया गया। कैंप में जिलाध्यक्ष सुभाष चौहान एवं उनके परिवार ने पहली डोज लगवाई। कोरोना वैक्सीन के इस कैंप में काफी संख्या में दवा व्यापारियों ने अपने एवं अपने परिवार के लिए कोरोना की वैक्सीन लगवाई। कैंप में जिन लोगों के 12 हफ्ते पूरे हो गए थे उन्होंने वैक्सीन की दूसरी डोज भी इस कैंप के माध्यम से लगवाई। जिलाध्यक्ष सुभाष चौहान ने बताया कि उन्होंने एसोसिएशन के पत्र के माध्यम से  मंत्री कपिल देव अग्रवाल एवं भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला से आग्रह किया था की दवा व्यापारियों के लिए अलग से कोरोना वैक्सीन के लगाने की व्यवस्था की जाए। सुभाष चौहान ने बताया कि आगे भी इसी प्रकार के कैंप दवा व्यापारियों के लिए अलग से लगाने का प्रयास करेंगे। जिला परिषद में यदि जगह की व्यवस्था हो जाती है तो वहां पर भी शीघ्र ही एक कोरोना वैक्सीन के कैंप की व्यवस्था की जाएगी। इसके पश्चात 18 साल से ऊपर के दवा व्यापारियों एवं उनके परिवार के सदस्यों के लिए भी कोरोना वैक्सीन के एक कैंप की व्यवस्था कराई जाएगी। एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष सुभाष चौहान के इस प्रयास का जनपद के सभी दवा व्यापारियों ने प्रशंसा की है। मुजफ्फरनगर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारी भी इस कैंप पर उपस्थित रहे। पदाधिकारियों में डॉ आर के गुप्ता ,संजय गुप्ता, सतीश तायल ,संजीव वर्मा ,दिव्य प्रताप सोलंकी ,सचिन त्यागी, राजेश जुनेजा आदि दवा व्यापारी कैंप में उपस्थित रहे।

चक्रवात के चलते यूपी के 27 जिलों में तूफान का अलर्ट


लखनऊ। यास चक्रवात के कारण मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के 27 जिलों में 24 से 28 मई के बीच तूफान की चेतावनी देते हुए अलर्ट रहने को कहा गया है। शासन ने सभी डीएम को जरूरी तैयारियां करने का निर्देश दिया है। मौसम विभाग की ओर से संबंधित जिलों के डीएम और राहत आयुक्त को अलर्ट किया गया है। इन जनपदों के लोगों को सलाह दी गई है कि वे मौसम पर निगाह रखें और यथासंभव खुद सुरक्षित स्थान पर रहें। मौसम विभाग की ओर से मुरादाबाद, बिजनौर, अमरोहा, संभल, बदायूं, कासगंज, बहराइच, बाराबंकी, गोंडा, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, अयोध्या, अमेठी, सुल्तानपुर, जौनपुर, आंबेडकरनगर, आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर, बलिया, देवरिया, संत कबीर नगर, महराजगंज और कुशीनगर जनपद को अलर्ट किया गया है।

चक्रवात 'यास' का असर 28 मई से पहले बिहार व पूर्वी उत्तर प्रदेश में दिखेगा। मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि इसका असर वाराणसी व आसपास के जिलों के साथ ही गोरखपुर, प्रयागराज और लखनऊ तक दिख सकता है। जैस-जैसे यह पश्चिम की ओर बढ़ेगा इसका असर कम होता जाएगा। बीएचयू के पूर्व प्रोफेसर और मौसम वैज्ञानिक डॉ. एसएन पांडेय ने बताया कि इस दौरान तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है। जिस क्षेत्र में हवा का दवाब कम होगा, वहां तेज बारिश भी हो सकती है।

वरिष्ठ पत्रकार जेपी त्यागी के बड़े भाई का निधन

 


लखनऊ। यूएनआई के वरिष्ठ पत्रकार जेपी त्यागी के बड़े भाई डा. बी एस त्यागी का कल रात दिल्ली में निधन हो गया। वह करीब 78 वर्ष के थे तथा कुछ  दिन पहले कोरोना संक्रमित होने के बाद ठीक भी हो गये थे। कल रात उन्होंने अंतिम सांस ली।

टीआर न्यूज परिवार ईश्वर से प्रार्थना करता है कि त्यागी जी की आत्मा को शांति दे और परिवार को दुःख सहने की शक्ति दे।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...