सोमवार, 24 मई 2021

चर्चित आत्महत्या विडियो मामले में पति गिरफ्तार


 मुजफ्फरनगर । चर्चित आत्महत्या के विडियो मामले में आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गांव दत्तियाना में विवाहिता कोमल ने दहेज को लेकर ससुरालियों के उत्पीड़न से तंग आकर बीते 11 अप्रैल को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी, जिसका लाइव वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया था। वीडियो में दिख रहा है था कि जब कोमल फांसी लगा रही थी तब ससुराली उसे बचाने के बजाए वीडियो बना रहे थे। विवाहिता की मौत हो जाने के बाद ही उन्होंने दरवाजा तोडकर उतरा। पुलिस ने मृतका के पिता शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव पलडी निवासी अनिल की तहरीर पर पति आशीष, देवर सचिन, ससुर देवेंद्र व सास सावित्री के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए सास-ससुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जबकि पति आशीष व देवर सचिन को पुलिस अभी तक गिरफ्तार नही कर सकी। जिसकी विवेचना सीओ सदर हेमंत कुमार कर रहे है। सोमवार को पुलिस ने डेढ माह बाद मुख्य आरोपी आशीष को रामपुर तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी का चालान कर दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...