सोमवार, 24 मई 2021

पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल की हुई जीत, नगर स्वास्थ्य अधिकारी का तबादला हुआ निरस्त


मुजफ्फरनगर l पालिकाध्यक्ष के नाराज होने पर सीएमओ ने अपने आदेश तत्काल प्रभाव से बदल दिए है। पालिकाध्यक्ष ने पिछले दिनों कडी नाराजगी जताते हुए नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. संजीव कुमार को नगर पालिका से कार्यमुक्त करने से इंकार कर दिया था। वहीं इस संबंध में सीएमओ से अनुरोध करते हुए पत्र भी लिखा था। सीएमओ ने पालिकाध्यक्ष के पत्र को गंभीरता से लेते हुए कोरोना काल में अपने आदेश को वापस ले लिया है। उन्होंने नगर स्वास्थ्य अधिकारी के स्थानान्तरण को निरस्त कर दिया है। वहीं नगर पालिका में कार्य करने के निर्देश दिए है।

नगर पालिका में कार्यरत नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. संजीव कुमार का सीएमओ ने पिछले दिनों नगर पालिका से स्थानान्तरण कर दिया था। कोरोना काल में नगर स्वास्थ्य अधिकारी के हुए स्थानान्तरण को लेकर पालिकाध्यक्ष ने कडी नाराजगी जताई थी। उन्होंने कहा था कि सीएमओ ने बिना सोचे समझे नगर स्वास्थ्य अधिकारी का स्थानान्तरण किया है। जबकि कोरोना काल में शहर को उनकी सख्त आवश्यकता है। उन्होंने कहा था कि कार्यवाहक सीएमओ के कारण स्वास्थ्य विभाग में ही कार्यरत 11 चिकित्सा अधिकारियों ने सामूहिक इस्तीफा दे दिया था। सीएमओ के आदेश के बाद भी पालिकाध्यक्ष ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी को पालिका से कार्यमुक्त नहीं किया। उन्होंने इस संबंध में कडी नाराजगी जताते हुए सीएमओ को पत्र लिखा। जिसमें उन्होंने अनुरोध करते हुए कहा कि कोरोना काल में शहर को नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. संजीव कुमार की आवश्यकता है। पालिकाध्यक्ष के पत्र को गंभीरता से लेते हुए सीएमओ ने स्थानान्तरण के आदेश को निरस्त कर दिया है। डा. संजीव कुमार को नगर पालिका में कार्य करने के निर्देश दिए है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...