सोमवार, 24 मई 2021

मुजफ्फरनगर में नहीं दिखाई देगा चंद्र ग्रहण


मुजफ्फरनगर । 26 मई 2021 को होने वाला चंद्र ग्रहण मुजफ्फरनगर में नहीं दिखाई देगा। 

वेद वेदांग मंदिर समिति रजिस्टर्ड मुजफ्फरनगर द्वारा एक सभा का आयोजन कार्यालय उत्तरी सिविल लाइन पर किया गया सभा में ग्रहण पर विशेष चर्चा हुई। 26 मई को लगने वाला ग्रहण भारत के कुछ स्थानों पर ही दिखाई देगा। 26 मई 2021 को होने वाला ग्रहण दोपहर 3:15 से शाम 6:30 तक  रहेगा। भारत में यह ग्रहण चंद्रोदय होते समय ही शाम को मात्र 18 मिनट तक कुछ भागों में देखा जा सकता है। जैसे अरुणाचल प्रदेश असम नागालैंड मणिपुर मिजोरम त्रिपुरा पश्चिम बंगाल में दिखाई देगा। इस ग्रहण को दक्षिण अमेरिका उत्तरी अमेरिका पेसिफिक सागर हिंद सागर पश्चिम ब्राजील  कनाडा श्रीलंका चीन मंगलिया रूस ऑस्ट्रेलिया आदि देशों में देखा जा सकता है। दिल्ली समेत समस्त उत्तर पश्चिम और मध्य और दक्षिण में ग्रहण का सूतक मान्य नहीं होगा। अतः जिन स्थानों पर यह ग्रहण दिखाई देगा उसी स्थान पर सूतक मान्य होगा। मुजफ्फरनगर में ग्रहण नहीं है। सभा में उपस्थित पंडित श्याम शंकर मिश्रा पंडित बृजलाल शास्त्री पंडित पंडित जितेंद्र मिश्रा अनंत लाल द्विवेदी  पंडित कृष्णानंद पंडित संजय मिश्रा पंडित आनंद राज वत्स पंडित मनोज कुमार पंडित पंडित अमित मिश्रा पंडित दया शंकर मिश्रा आदि ब्राह्मण फोन के माध्यम से  उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...