सोमवार, 24 मई 2021

जिले में लॉक डाउन का हाल, हमारे सैंया कोतवाल, हम तो खोलेंगे दुकान

 


मुजफ्फरनगर। शहर सहित जिलेभर के दुकानदारों ने लॉकडाउन का खुला उल्लंघन करना शुरू किया हुआ है। उनके लिए यह कहावत सही हो रही है जब सैंया भए कोतवाल अब डर काहे का। जी हां आपको बता दें कि केंद्र व उत्तर प्रदेश की सरकार सहित जिला प्रशासन द्वारा लागू किए गए कोरोना कर्फ्यू का जमकर उल्लंघन किया जा रहा है। कोई दवा के नाम पर तो कोई दारू के नाम पर यहां तक कि ऑनलाइन सर्विस के नाम पर रेस्टोरेंट में भी जमकर बंदरबांट की जा रही है। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के साथ ही नई मंडी थाना क्षेत्र में भी लागू किए गए लॉकडाउन का खुला उल्लंघन किया जा रहा है। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के झांसी की रानी स्थित कन्फेक्शनरी की दुकान जमकर खोली जा रही है। वही मीनाक्षी चौक पर स्थित चिकन रेस्टोरेंट की दो दुकानें जमकर लाकडाउन का उल्लंघन कर रही है।

 दूसरी और नई मंडी थाना क्षेत्र में भोपा रोड स्थित लोक डाउन के दौरान पूर्णता प्रतिबंधित भवन निर्माण सामग्री विक्रेता भी खुलेआम उल्लंघन करने पर लगे हुए हैं। शहर भर में लोगों की आवाजाही सुबह से लेकर रात तक चलती रहती है। कई थाना क्षेत्रों में चेकिंग के नाम पर केवल खानापूर्ति की जा रही है। कोई दवाई का बहाना तो कोई दारू के नाम से लाकडॉउन का उल्लंघन कर रहा है। गत दिवस नई मंडी थाना क्षेत्र में की गई कार्रवाई के दौरान 5 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया था। इसके बाद भी दुकानदारों को ना तो कोरोना का डर है और ना ही जिला प्रशासन का डर है।

शहर के कई इलाकों में तो हालात यह है कि पुलिस वालों की शह पर लगातार दुकान खोली जा रही है ल

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...