गुरुवार, 10 दिसंबर 2020

भोपा में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल

 मुजफ्फरनगर । भोपा में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को एम्बुलेंस द्वारा जिला चिकित्सालय ले जाया गया है। भोपा पुलिस मौके पर पहुँची और उन्हें अस्पताल पहुंचाया। घटना भोपा पशुचिकित्सालय के पास की है।


पंकज मलिक भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए


 मुज़फ्फरनगर/शामली। पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक ठीक हुए तो अब पूर्व विधायक पंकज मलिक की कोरोना रिपोर्ट पाजेटिव आई है। पंकज मलिक अगले कुछ दिनों तक होम आइसोलेशन में रहेंगे। उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना है। उन्होंने अपील की है कि जो साथी उनके सम्पर्क में रहे हैं  कृपया अपना कोविड टेस्ट करा लें।

मानवाधिकार दिवस पर वेबीनार का आयोजन


मुजफ्फरनगर । आज ‘अन्तर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस’ के अवसर पर श्रीराम काॅलेज आॅफ लाॅ  में एक आनलाईन वेबिनार का आयोजन किया गया। 

 जिसका विषय ‘‘वर्तमान परिपेक्ष्य में भारत में मानवाधिकार की स्थिति ‘‘ रहा। 

वेबिनार में मुख्य अतिथि के रूप मे प्रोफेसर सत्यप्रकाश, फाउण्डर एण्ड चीफ कन्सल्टेंट, सत्यावी एण्ड एसोसियेट, तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में डाॅ0 रविन्द्र प्रताप सिंह, प्राचार्य, श्रीराम काॅलेज आॅफ लाॅ सम्मिलित हुए।

कार्यक्रम का प्रारम्भ करते हुए महाविद्यालय की प्रवक्ता कु0 आँचल अग्रवाल ने कहा कि मानव अधिकार मनुष्य के मूलभूत एवं सार्वभौमिक अधिकार है। जिनसे मनुष्य को नस्ल, जाति, राष्ट्रीयता, धर्म या अन्य किसी भी आधार पर वंचित नही किया जा सकता। मानव अधिकारों में आर्थिक, सामाजिक अधिकारों के समक्ष समानता व शिक्षा का अधिकार शामिल है। संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा 10 दिसम्बर 1948 को विश्व मानवाधिकार घोषणा पत्र जारी करके मानव मूल्यों तथा आदर्शो के संरक्षण पर बल दिया गया। 

इसके बाद प्रवक्ता कु0 आँचल अग्रवाल द्वारा मुख्य अतिथि प्रोफेसर सत्यप्रकाश का परिचय कराया और विशिष्ट अतिथि डाॅ0 रविन्द्र प्रताप सिंह को कार्यक्रम के विषय में बताने के लिए आमंत्रित किया।

डाॅ0 रविन्द्र प्रताप सिंह ने आज के कार्यक्रम का उददेश्य बताते हुए कहा कि मानव अधिकारो का मूल उददेश्य मानव की गरिमा को सुरक्षा प्रदान करना है। सन 1950 से संयुक्त राष्ट्र संघ से सम्बद्ध देशों के द्वारा मानवाधिकार दिवस को मनाने का प्रयास सराहनीय है।

इसके बाद कार्यक्रम में प्रतिभाग कर रहे छात्र-छात्राओं ने अपने विचार रखें। छात्र शशांक ने कहा कि सभी व्यक्तियों को गरिमा व अधिकारो के मामले में जन्मजात स्वत्रंतता एवं समानता प्राप्त है। छात्र अमन वर्मा ने कहा कि मानव अधिकार मानव के विशेष अस्तित्व के कारण मनुष्य से सम्बन्धित है इसलिये यह उन्हें जन्म से ही प्राप्त है। छात्रा दिव्या संगल ने कहा कि मानव अधिकारों की वर्तमान स्थिति भले ही आकर्षक दिखायी देती हो किन्तु मानव इतिहास तो क्रूरता, हिंसा व अत्याचार से भरा हूआ है। छात्रा अपूर्वा ने मानव अधिकार आयोग के बारे मे जानकारी दी। 

तत्पश्चात मुख्य अतिथि प्रोफेसर सत्यप्रकाश ने कहा कि मनुष्य शिशु के रूप में जन्म लेता है तथा शिशु को जन्म लेते ही मानव के रूप में गरिमामय जीवन जीने का अधिकार प्राकृतिक रूप से प्राप्त हो जाता है। प्रत्येक मानव के लिए स्वत्रंतता, समानता तथा सम्मान के अधिकार के साथ जीवन में आगे बढ़ने तथा समाज के किसी भी क्षेत्र में कार्य करने के लिए खुला मार्ग उपलब्ध है। भारत में मानव अधिकार बहुत विलम्ब से लागू किये गये है। 28 सितम्बर 1993 को मानव अधिकार कानून बनाया गया है जिसके आलोकय मे 12 अक्टूबर 1993 को सरकार ने राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग का गठन करके नागरिकों के हितो व अधिकारो की सुरक्षा करने का प्रयास किया गया है। आपने मानव अधिकार आयोग द्वारा किये जाने वाले कार्य, उसकी शक्तियां तथा कार्यप्रणाली का भी विस्तार से वर्णन किया। महाविद्यालय की विभागाध्यक्षा पूनम शर्मा ने आये हुए समस्त अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता कु0 आँचल अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी प्रवक्ताओं संजीव तोमर, सोनिया गौड, सबिया खान, मौहम्मद आमिर एवं त्रिलोक का सहयोग रहा।

जिला कारागार का निरीक्षण किया


 मुजफ्फरनगर। जिला जज  राजीव शर्मा व जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव द्वारा जिला कारागार का निरीक्षण किया गया। जिला कारागार में कोरोना वायरस (कोविड-19) से बचाव हेतु की गयी सभी व्यवस्थाओं को चैक किया गया तथा जेल अधिकारियों को निर्देश दिया कि कोरोना संक्रमण को लेकर पूरी सजगता बनाए रखें। पुरुष व महिला बैरकों का भी निरीक्षण किया गया तथा बंदियों से बात कर उनकी समस्याओं को सुना तथा निस्तारण हेतु जेल अधीक्षक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । साथ ही जेल में निरुद्ध बंदियों को दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता के बारे में जानकारी ली गयी।

पालिका अध्यक्ष ने किया शौचालय का शिलान्यास

 मुजफ्फरनगर ।पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल द्वारा शिव चौक डाकखाने के बराबर में स्वच्छ भारत मिशन नगरीय के अंतर्गत एक आधुनिक शौचालय का शिलान्यास किया। शिलान्यास के दौरान आसपास के व्यापारियों द्वारा पालिका अध्यक्ष के इस कदम की भूरी भूरी प्रशंसा की। इस मौके पर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल ने कहा यहां पर शौचालय की बहुत आवश्यकता थी। उन्होंने कहा लॉकडाउन के दौरान जिस समय मै शहर को सैनिटाइज कर रही थी तब मुझे शिव चौक पर ट्रैफिक विभाग के लोगों द्वारा भी शौचालय बनवाए जाने का अनुरोध किया था और जो जरूरी भी था। आने जाने वाले लोगों एवं खासतौर से महिलाओं को इस शौचालय के बनने से राहत मिलेगी। इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल अवर अभियंता जल कपिल कुमार लिपिक अशोक धींगरा संजय गुप्ता कंप्यूटर ऑपरेटर रजक एसके बिट्टू संबंधित ठेकेदार व आसपास के व्यापारी एवं अन्य लोग मौजूद रहे।


सिविल लाइन में चार के साथ जिले में मिले 47 कोरोना पॉजिटिव


मुजफ्फरनगर । जिले में आज कोरोना फिर रफ़्तार पकड ली ।

जिले में आज 47 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए जिनमें शहर के सिविल लाइन में 4 कोरोना पॉजिटिव है। जिले में आज जो संक्रमित मिले उनमें गांधी कॉलोनी से 3, तकियाअंसारियान से एक , नए भोपा अड्डे से एक, नए खालापार से एक, नुमाइश कैंप से एक, बाग़ केशोदास से चार, कृष्णा पुरी से एक, बसंत बिहार से एक, भारतीय कॉलोनी से दो, देव पुरम से एक, साउथ सिविल लाइन से 5 , मुजफ्फरनगर s.r.l. से दो, ए टू जेड कॉलोनी से एक,  कंबल वाला बाग से 1, डीएच कैंपस से एक, अबु पुरा से एक, नॉर्थ सिविल लाइन से एक  संक्रमित मिला है। इसके अलावा आदर्श कॉलोनी से एक, ग्राम सुजडू की खालसा पट्टी से एक, पचेंडा कलांसे दो, सुजडू के मदीना चौक से एक और अलमासपुर से एक पॉजिटिव मिला है. बघरा के ग्राम करवाड़ा से एक, मुरादपुरा से  एक, चरथावल के रसूलपुर से एक, खतौली के मंसूरपुर से तीन, लिसोड़ा से एक, भूड़ से एक, मोरना के ग्राम वजीराबाद से एक, शाहपुर की  बर्फ फैक्ट्री से एक, सोंटा  से  दो  और  हरसोली से एक संक्रमित मिला है।

हरेंद्र मलिक कोरोना से स्वस्थ होकर लौटे

मुजफ्फरनगर ।


किसान नेता पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक जी पिछले दिनों कोरोना संक्रमित हो गये थे और इलाज के लिए एम्स ऋषिकेश में भर्ती थे। एम्स के वरिष्ठ चिकित्सकों ने उन्हें कोविड जांच में निगेटिव पाएं जाने पर डिस्चार्ज किया गया और उन्हें परामर्श दिया कि अभी घर जाकर कम से कम पंद्रह दिन होम आईसुलेट रहने को कहा। अतः पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक जी वहां से आने के बाद 20 दिसंबर तक घर पर ही होम आईसुलेट रहेंगे।

इस खबर को सुनकर सभी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई शहर अध्यक्ष जुनैद रऊफ ने फोन कर पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक जी की कुशलक्षेम जाना और सभी कार्यकर्ताओं को निश्चिंत किया कि अभी प्रिय सांसद महोदय कुछ समय तक होम आईसुलेट रहेंगे।इसी वजह से हरेंद्र मलिक जी ने आम जनमानस से कहा किसी भी कार्यक्रम में उपस्थित नही हो पाने पर मुझे बहुत दुःख है कि जिस प्रकार देश का किसान इस जबरदस्त ठंड के मौसम में अपने हक के लिए सड़कों पर है ऐसे समय में मैं चाहकर भी इस संघर्ष में सम्मिलित नहीं हो पा रहा हूं, इसका मुझे आजीवन अफसोस रहेगा, जबकि इस समय मुझे उनके साथ होना चाहिए था।मगर उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को विश्वास दिलाया कि वह शीघ्र ही किसान विरोधी काले कानूनों के विरुद्ध सभी किसान भाइयों के बीच उपस्थित होकर उनके हक के लिए उनके बीच उपस्थित रहकर किसानों की इस लड़ाई को लड़ेंगे।

कच्ची सड़क निवासी दूल्हा हेलीकाॅप्टर से गाजियाबाद लेने गया दुल्हनिया


 मुजफ्फरनगर। शहर के एक युवक की बारात आज हेलीकाॅप्टर से रवाना हुई तो लोगों की भीड इसे देखने को उमडी।

बताया गया है कि शहर के कच्ची सडक निवासी सचिन के भाई की शादी है। इसके लिए आज उसकी बारात गाजियाबाद के लिए रवाना हुई। इसके लिए दूल्हा बाकायदा हेलीकाॅप्टर से रवाना हुआ। इसके लिए प्रशासन से अनुमति ली गई थी। जीआईसी में हैलीपेड बनाया गया ।मोहल्ला गाजावाली पुलिया निवासी मैनपाल प्रजापति पेपर मिल के पार्ट्स बनाता है। उसने अपना रुड़की रोड पर पेपर मिल के पार्ट्स बनाने के लिए फैक्ट्री लगाई हुई है। मैनपाल का बेटा रितेश प्रजापति इंजीनियर है। रितेश की शादी गाजियाबाद के राजनगर निवासी राजवीर की पुत्री गरिमा के साथ गुरुवार की रात्रि निर्धारित है। दुल्हन को हेलीकॉप्टर में लेने जाने के लिए रितेश के परिवार ने नोएडा से करीब साढ़े चार लाख रुपये में हेलीकॉप्टर मंगाया। परिवार के लागों ने हेलीकॉप्टर को जीआईसी मैदान में उतारने के लिए जिला प्रशासन से अनुमति मांगी। जिला प्रशासन की स्वीकृति मिलने पर गुरुवार की दोपहर करीब तीन बजे नोएडा से हेलीकॉप्टर जीआईसी मैदान में उतरा। इस दौरान दमकल विभाग की गाड़ी और थाना सिविल लाइन पुलिस जीआईसी मैदान में मौजूद रही। दूल्हा अपने परिजनों के साथ जीआईसी मैदान में पहुंचा और अपनी दूल्हन गरिमा को लेने हेलीकॉप्टर में बैठकर उड़ गया। सचिन प्रजापति ने प्रशासन से ली हेलीकाॅप्टर की इजाजत प्रशासन से ली थी। सचिन के भाई की बारात गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन जाएगी। दूल्हा हेलीकाॅप्टर से ही कल दुल्हन को लेकर लौटेगा।

मुजफ्फरनगर के जीआईसी मैदान में हेलीकॉप्टर पहुंचा तो वहां तमाशबीनों की भीड़ लग गई। जानसठ फ्लाईओवर के ऊपर भी लोग अपने वाहन रोककर हेलीकॉप्टर को देखने के लिए खडे रहे।

अब बदन सिंह बद्दो के बंगले को गिराने की तैयारी


मेरठ। बदन सिंह बद्दो के पंजाबी पुरा स्थित बंगले व दुकान के मामले में प्राधिकरण ने बुधवार को ध्वस्तीकरण के लिए नोटिस जारी कर दिया। जिला प्रशासन को भी ध्वस्तीकरण को लेकर पत्र लिखा गया है। अब 15 दिन के भीतर बद्दो के पक्षकारों की ओर से अपील की जा सकेगी।


एमडीए जोनल अधिकारी धीरज सिंह की तरफ से दिल्ली रोड पर बने बद्दो के मकान और दुकान के निर्माण साक्ष्य दिखाने के लिए कुलदीप कौर, सोनू सहगल व रेखा को नोटिस जारी किया गया था। एमडीए की ओर से लगातार तीन बार निर्माण के साक्ष्य का नोटिस दिया गया था। मामले में नोटिस जारी करते हुए पहले 17 नवंबर को सुनवाई की तिथि तय की गई थी।


इस दौरान वकील पहुंचे थे और कुलदीप कौर की अस्वस्थता की बात कही थी। इस पर प्राधिकरण अफसरों ने उनसे कुलदीप कौर के बीमार होने का मेडिकल मांगा था। उसके बाद उसे 25 नवंबर कर दिया था लेकिन बुधवार को भी कोई भी जवाब देने के लिए नहीं पहुंचा। जोनल अधिकारी धीरज सिंह ने बताया कि ध्वस्तीकरण की कार्रवाई से पहले नियम अनुसार 15 दिन के भीतर मामले में अपील की जा सकती है।

आज से शुक्र का राशि परिवर्तनः तमाम राशियों पर पडेगा प्रभाव


मार्ग शीर्ष कृष्ण पक्ष दशमी तिथि 10 दिसंबर 2020 दिन गुरुवार को रात में 06.30 बजे से  शुक्र ग्रह मंगल की राशि वृश्चिक में प्रवेश करेंगे। जहां पर पहले से ही केतु उपस्थित हैं। शुक्र ग्रह को ऐश्वर्य, धन-धान्य, सौभाग्य, वैभव का कारक माना गया है। इस राशि परिवर्तन का असर सभी राशियों पर पड़ेगा। शुक्र 3 जनवरी 2021 दिन रविवार को वृश्चिक राशि में रहेंगे। 


मेष

खर्च बढेंगे। अचानक धन लाभ। तनाव बना रह सकता है। किसी से व्यर्थ विवाद में ना उलझें। यात्रा पर जा सकते हैं। लेकिन कार्याें में अंततः सफलता मिलेगी पर अवरोध के साथ। 

वृष

स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहें। मनोबल बनाए रखें। शारीरिक कष्ट संभव है। व्यसन से दूर रहे। आर्थिक लाभ मिलेगा। मेहनत से अपने सभी कार्य करें।


मिथुन

छात्रों का मन पढ़ाई में नहीं लगेगा। रोग उत्पन्न हो सकते हैं। तनाव बढ़ेगा, सतर्क रहें। किसी से वाद-विवाद में न उलझें।  व्यापारिक लाभ। रुका पैसा मिल सकता है।


कर्क

संबंधों में तनाव संभव है। खर्चों पर नियंत्रण रखें। माता की सेहत का ध्यान रखें। रुका पैसा मिलेगा। व्यापार में लाभ।


सिंह

थोडा सावधानी की जरूरत है। अचानक धन लाभ के योग हैं। प्रेम संबंधों में मधुरता रहेगी। पर व्यर्थ धन खर्च न करें।


कन्या

पारिवारिक जीवन में तालमेल बनाए रखें। किसी से विवाद न करें। काम पूरे होंगे पर कठिनाइयां बनी रहेंगी।


तुला

खर्च में वृद्धि होगी। वाणी पर बेहद संयम रखें। स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें। पेट से जुड़ी समस्या हो सकती है।


वृश्चिक

दाम्पत्य में अचानक अवरोध से मानसिक तनावं। प्रेम संबंध ठीक रहेंगे। चरित्र पर ध्यान दें। किसी के बहकावे में न आएं। अपना काम मेहनत से करते रहें।


धनु

खर्च पर नियंत्रण रखें। रोगों के योग हैं। शत्रु परेशान कर सकते हैं। सतर्क रहें। शत्रुओं पर विजय। मेहनत करें, फिलहाल फल की अपेक्षा न रखें।


मकर

आय के साधनों में वृद्धि संभव है। पर प्रेम संबंधों में तनाव के योग हैं। कोई शारीरिक समस्या हो सकती है, सतर्क रहें।


कुम्भ

भाग्य में वृद्धि होगी। संतान के प्रति चिंता, माता के स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहें। गृह एवं वाहन पर खर्च करेंगे।


मीन

परिवार के सदस्यों के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित रहेंगे। पिता को कष्ट सम्भव है। व्यर्थ के वाद-विवाद से दूर रहें। संयम रखें।


पंडित अतुलेश मिश्र

ये लफड़ा तो बडा दमदार है

 मुजफ्फरनगर । बहुप्रतीक्षित देहाती फिल्म लफड़ा आखिरकार यूट्यूब पर प्रदर्शित हुई और आते ही उसने दर्शकों को मनोरंजन के साथ-साथ कहानी से ऐसा जोड़ा के कई लोग फिल्म देखकर भावुक ही नही हुए बल्कि कई तो रोने भी लगे। फिल्म को लेकर आ रहे कमेंट में इसे आसानी से देखा समझा जा सकता है।


 जी हां! लफड़ा फिल्म का हरियाणवी-देहाती फिल्म धाकड़ वर्ल्ड प्रोडक्शन से जुड़े लोगों ने काफी प्रचार प्रसार किया था और कई मंत्रियों ने भी इसके पोस्टर को लांच किया था। यह फिल्म राजलक्ष्मी बैनर तले बनी और यूट्यूब के धाकड़ वर्ल्ड चैनल पर रिलीज की गई। फिल्म में धाकड़ छोरा उत्तर कुमार का हालांकि रोल कम है और वह मेहमान कलाकर के तौर पर दिखाई दिए परंतु फिल्म का ताना बाना उन्ही के इर्द गिर्द है हैं। अब तक प्रोडक्शन देखने वाले मोनू धनकड़ ने बहुत ही शानदार अभिनय किया है। उनके द्वारा की गई पागल की भूमिका बिल्कुल जीवंत है। उनके चेहरे के हाव भाव संवाद से दशक कई बार हिल जाता है।

  फिल्म में मुजफ्फरनगर के विकास बालियान एक बार फिर अपनी दमदार और धाकड़ पिता की भूमिका में अपने किरदार से न्याय करते नजर आए हैं। राजीव सिरोही ने एक कट्टर मुस्लिम जमालुद्दीन की भूमिका को जबरदस्त तरीके से जिया। उन्होंने जमालुद्दीन के किरदार को इस तरह उभरा के दर्शक सहभ से गए। सुरजीत सिरोही प्रिंसिपल के किरदार में जमे तो वही राजेंद्र कश्यप हमेशा की तरह दर्शकों को गुदगुदाने में कामयाब रहे। वही हीरो के दोस्त की भूमिका में दिखे अमित सहोता ने दिखा दिया कि वह अभिनय की दुनिया में बहुत आगे तक जाएंगे। वही रतन लाल श्जानूश्, रवि मलिक, शिवांक बालियान भी फिल्म में दिखाई दिये।

 फिल्म में मां की भूमिका में संतोष जांगरा ने जबरदस्त कमाल किया खासकर पति की मृत्यु के बाद गुमसुम सी महिला की भूमिका में तो उन्होंने लोगों को रोने को मजबूर कर दिया। फिल्म अभिनेत्री और हरियाणा की जानी-मानी कलाकार आरजू ढिल्लों को भी पसंद किया गया, प्रिया सिंधु, सपना चैधरी, जिया चैधरी, वर्षा उपाध्याय सारिका भी फिल्म में अपनी अपनी भूमिका को अच्छी तरह निभाने में सफल रहे। बिजेंद्र सिंह, जेके माहुर आदि भी नजर आए। फिल्म का कसा हुआ निर्देशन प्रताप धामा और विवेक शर्मा ने किया। प्रताप धामा ने साबित किया कि वह एक सफल हीरो के साथ साथ निर्देशन के क्षेत्र में भी अलग ही टैलेंट रखते हैं।

 फिल्म की एडिटिंग हरीश चन्द्रा ने की। फिल्म के लोगों की जुबान पर चढ़ चुके एक मात्र गीत श्तेरे सिवा रब से दुआ क्या मांगू... तू ही ना मिले तो बता क्या मांगू... को राजू मलिक ने अपने स्वर दिए। कहानीकार विवेक शर्मा रहे। गीतों के बोल राजीव अजनबक ने लिखे। कैमरामैन रवि कुमार और पंकज तेजा थे। मेकअप मैन लकी अली रहे। यह फिल्म कई प्रकार से दर्शकों को रोमांचित करती रही। फिल्म ने कभी गुदगुदाया गया तो कई बार गिलम देखते दर्शकों की आंखे गीली भी हुई। फिल्म में जहां आॅनर किलिंग को दिखाया गया तो वही जल्दबाजी में लिए गए निर्णय से परिवार किस तरह खत्म हो जाते हैं यह भी प्रदर्शित किया गया। जल्दबाजी में कोई भी निर्णय लेना गलत है और से कितना नुकसान होता है यह फिल्म का एक बड़ा संदेश था।

 वहीं यह भी दिखाया गया के पिता पुत्र का रिश्ता ऐसा है जिसमें दिखावट नहीं होती, दोनों एक दूसरे के प्रति समर्पित तो होते हैं परन्तु अपने भावो को कभी ना पुत्र दर्शा पाता कि वह अपने पिता से बहुत प्यार करता है और ना ही पिता यह प्रदर्शित कर पाता है कि उसका पुत्र उसके लिए सब कुछ है। कुल मिलाकर 2 घंटे की यह फिल्म दर्शकों को बहुत पसंद आ रही है और एक बार फिर देहाती फिल्म अपनी कहानी को लेकर दर्शकों में अपना स्थान बनाए हुए हैं। फिल्म पर आ रहे हैं कमेंट बता रहे हैं कि दर्शकों को फिल्म बहुत पसंद आई है।

डेयरी क्वीन समेत दो दुकानोें में चोरी



मुजफ्फरनगर। अज्ञात बदमाशों ने बीती रात मेरठ रोड पर डेयरी क्वीन समेत दो दुकानों पर धावा बोलकर लाखों का सामान चुरा लिया।

बताया गया है कि बीती रात बदमाशों ने थानां सिविल लाइन क्षेत्र के नुमाइश केम्प काॅलोनी के निकट  क्वीन डेयरी आइसक्रीम पार्लर व अरोरा सीमेंट की दुकान पर जीने के गेट में सेंध लगाकर लाखों की चोरी की। हालांकि चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। सूचना के बाद चैकी प्रभारी रविन्द्र  कसाना ने घटना स्थल पर पहुंचकर कर रहे मामले की गहनता से जांच पड़ताल की और सीसी टीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी।

संपत्ति विवाद में दो लोगों की हत्या


 नई दिल्ली। बुराड़ी के कमल विहार इलाके में बुधवार रात बाइक सवार बदमाशों ने यहां दो युवकों को गोलियां से भून डाला। मृतकों की पहचान मुकुंदपुर निवासी अनुज (26) और आनंद उर्फ ब्राह्मण (27)  के रूप में हुई है। हत्या की इस वारदात में आपसी रंजिश की बात सामने आ रही है। बहरहाल पुलिस ने शवों पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच आरंभ कर दी है। इस संबंध में बुराड़ी थाने में हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी हमलावरों की भी पहचान कर ली गई है। जांच में स्थानीय पुलिस की करीब आधा दर्जन टीमों को लगाय गया है, जो आरोपियो की तलाश मे छापेमारी कर रही हैं। 

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मरने वाले आनंद व अनुज अपने परिवार के साथ मुकुंदपुर इलाके में रहते थे। ये प्रॉपर्टी का कारोबार करते थे। बुुधवार रात करीब साढ़े सात बजे दोनों घर के पास मौजूद थे। तभी बाइक सवार चार-पांच बदमाश वहां पहुंचे और आते ही उन्होंने इन दोनों पर हमला कर दिया। दोनों जान बचाने के लिए मौके से भागते हुए कमल विहार आ गए। लेकिन इनका पीछा करते हुए बदमाश यहां तक पहुंच गए और उन्होंने घेरकर दोनों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी।

गोलीबारी की इस घटना में अनुज ने तो मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि आनंद की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई।

आज का पंचांग एवँ राशिफल10 दिसम्बर 2020

 

🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞


⛅ *दिनांक 10 दिसम्बर 2020*

⛅ *दिन - गुरुवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2077*

⛅ *शक संवत - 1942*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - हेमंत*

⛅ *मास - मार्गशीर्ष (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - कार्तिक)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - दशमी दोपहर 12:51 तक तत्पश्चात एकादशी*

⛅ *नक्षत्र - हस्त सुबह 10:51 तक तत्पश्चात चित्रा*

⛅ *योग - सौभाग्य रात्रि 07:26 तक तत्पश्चात शोभन*

⛅ *राहुकाल - दोपहर 01:53 से शाम 03:15 तक*

⛅ *सूर्योदय - 07:06* 

⛅ *सूर्यास्त - 17:56* 

⛅ *दिशाशूल - दक्षिण दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - उत्पत्ति एकादशी (स्मार्त)*

 💥 *विशेष - 

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *एकादशी व्रत के लाभ* 🌷

➡ *10 दिसम्बर 2020 गुरुवार को दोपहर 12:52 से 11 दिसम्बर, शुक्रवार को सुबह 10:04 तक एकादशी है ।*

💥 *विशेष - 11 दिसम्बर, शुक्रवार को एकादशी का व्रत (उपवास) रखें ।*

🙏🏻 *एकादशी व्रत के पुण्य के समान और कोई पुण्य नहीं है ।*

🙏🏻 *जो पुण्य सूर्यग्रहण में दान से होता है, उससे कई गुना अधिक पुण्य एकादशी के व्रत से होता है ।*

🙏🏻 *जो पुण्य गौ-दान सुवर्ण-दान, अश्वमेघ यज्ञ से होता है, उससे अधिक पुण्य एकादशी के व्रत से होता है ।*

🙏🏻 *एकादशी करनेवालों के पितर नीच योनि से मुक्त होते हैं और अपने परिवारवालों पर प्रसन्नता बरसाते हैं ।इसलिए यह व्रत करने वालों के घर में सुख-शांति बनी रहती है ।*

🙏🏻 *धन-धान्य, पुत्रादि की वृद्धि होती है ।*

🙏🏻 *कीर्ति बढ़ती है, श्रद्धा-भक्ति बढ़ती है, जिससे जीवन रसमय बनता है ।*

🙏🏻 *परमात्मा की प्रसन्नता प्राप्त होती है ।पूर्वकाल में राजा नहुष, अंबरीष, राजा गाधी आदि जिन्होंने भी एकादशी का व्रत किया, उन्हें इस पृथ्वी का समस्त ऐश्वर्य प्राप्त हुआ ।भगवान शिवजी ने नारद से कहा है : एकादशी का व्रत करने से मनुष्य के सात जन्मों के पाप नष्ट हो जाते हैं, इसमे कोई संदेह नहीं है । एकादशी के दिन किये हुए व्रत, गौ-दान आदि का अनंत गुना पुण्य होता है ।*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *एकादशी के दिन करने योग्य* 🌷

🙏🏻 *एकादशी को दिया जला के विष्णु सहस्त्र नाम पढ़ें .......विष्णु सहस्त्र नाम नहीं हो तो १० माला गुरुमंत्र का जप कर लें l अगर घर में झगडे होते हों, तो झगड़े शांत हों जायें ऐसा संकल्प करके विष्णु सहस्त्र नाम पढ़ें तो घर के झगड़े भी शांत होंगे l*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *एकादशी के दिन ये सावधानी रहे* 🌷

🙏🏻 *महीने में १५-१५ दिन में एकादशी आती है एकादशी का व्रत पाप और रोगों को स्वाहा कर देता है लेकिन वृद्ध, बालक और बीमार व्यक्ति एकादशी न रख सके तभी भी उनको चावल का तो त्याग करना चाहिए एकादशी के दिन जो चावल खाता है... तो एक- एक चावल एक- एक कीड़ा खाने का पाप लगता है...ऐसा डोंगरे जी महाराज के भागवत में डोंगरे जी महाराज ने कहा*

           🌞 *~ हिन्दू पंचाग ~* 🌞 


🌷 *त्रिस्पृशा का महायोग* 🌷

🙏🏻 *त्रिस्पृशा का महायोग : हजार एकादशियों का फल देनेवाला व्रत*

➡ *11 दिसम्बर 2020 शुक्रवार को त्रिस्पृशा-उत्पत्ति एकादशी है ।*

🙏🏻 *एक ‘त्रिस्पृशा एकादशी' के उपवास से एक हजार एकादशी व्रतों का फल प्राप्त होता है । इस एकादशी को रात में जागरण करनेवाला भगवान विष्णु के स्वरूप में लीन हो जाता है ।*

🙏🏻 *‘पद्म पुराण' में आता है कि देवर्षि नारदजी ने भगवान शिवजी से कहा : ‘‘सर्वेश्वर ! आप त्रिस्पृशा नामक व्रत का वर्णन कीजिये, जिसे सुनकर लोग कर्मबंधन से मुक्त हो जाते हैं ।"*

🙏🏻 *महादेवजी : ‘‘विद्वान् ! देवाधिदेव भगवान ने मोक्षप्राप्ति के लिए इस व्रत की सृष्टि की है, इसीलिए इसे ‘वैष्णवी तिथि कहते हैं । भगवान माधव ने गंगाजी के पापमुक्ति के बारे में पूछने पर बताया था : ‘‘जब एक ही दिन एकादशी, द्वादशी तथा रात्रि के अंतिम प्रहर में त्रयोदशी भी हो तो उसे ‘त्रिस्पृशा' समझना चाहिए । यह तिथि धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष देनेवाली तथा सौ करोड तीर्थों से भी अधिक महत्त्वपूर्ण है ।

🙏🏻 *यह व्रत सम्पूर्ण पाप-राशियों का शमन करनेवाला, महान दुःखों का विनाशक और सम्पूर्ण कामनाओं का दाता है । इस त्रिस्पृशा के उपवास से ब्रह्महत्या जैसे महापाप भी नष्ट हो जाते हैं । हजार अश्वमेघ और सौ वाजपेय यज्ञों का फल मिलता है । यह व्रत करनेवाला पुरुष पितृ कुल, मातृ कुल तथा पत्नी कुल के सहित विष्णुलोक में प्रतिष्ठित होता है । इस दिन द्वादशाक्षर मंत्र (ॐ नमो भगवते वासुदेवाय) का जप करना चाहिए । जिसने इसका व्रत कर लिया उसने सम्पूर्ण व्रतों का अनुष्ठान कर लिया ।*

🌺🙏पंचक

19 दिसंबर 

प्रातः 7.16 से 23 दिसंबर तड़के 4.32 बजे तक

दिसंबर 2020 त्यौहार

3 गुरुवार संकष्टी चतुर्थी

11 शुक्रवार उत्पन्ना एकादशी

12 शनिवार प्रदोष व्रत (कृष्ण)

13 रविवार मासिक शिवरात्रि

14 सोमवार मार्गशीर्ष अमावस्या

15 मंगलवार धनु संक्रांति

25 शुक्रवार मोक्षदा एकादशी

27 रविवार प्रदोष व्रत (शुक्ल)

30 बुधवार मार्गशीर्ष पूर्णिमा व्रत

मेष 

आज का दिन आपके लिए मध्यम फलदायक रहेगा। आपके खर्चों में बढ़ोतरी होगी, जिनसे आप को जूझना पड़ेगा क्योंकि ये बहुत ज्यादा हो जाएंगे और उसके मुकाबले आपकी इनकम कम ही होगी। काम के सिलसिले में आज आप काफी व्यस्त रहेंगे। दिमाग में कई सारी बातें एक साथ चलेंगी, जिससे आपके काम पर फोकस होने में कमी आएगी और काम पर बुरा असर पड़ सकता है, इसलिए सावधानी रखें। आप तय समय में काम पूरा नहीं कर पाएंगे, जिसकी वजह से कुछ दिक्कतें हो सकती हैं। 

वृष 

आज आप अपने पारिवारिक जीवन पर ज्यादा ध्यान देंगे। आपकी संतान और आपका परिवार आप का मुख्य केंद्र बिंदु होगा और उनके भविष्य को लेकर कुछ सोचेंगे। हो सकता है कि कोई पॉलिसी लेने का भी विचार बनाएं। धन के निवेश के बारे में भी आप बहुत गंभीरता से विचार करेंगे। आज के दिन आपकी इनकम में वृद्धि होगी और इसकी वजह से आपके कुछ रुके हुए काम पूरे हो पाएंगे। बिजनेस के लिए दिन बहुत बढ़िया है। सफलता मिलेगी

मिथुन 

आज का दिन मान आपके लिए मध्यम रहेगा। आप अपने परिवार पर ज्यादा ध्यान देंगे और घरेलू काम में आपका ज्यादा रुझान रहेगा, जिससे अपने असली काम से थोड़े से पीछे हट सकते हैं। सुख सुविधाओं पर ज्यादा ध्यान देंगे और इसलिए खर्च भी खूब होगा।आपका बर्ताव आपके साथ ही कर्मचारियों के साथ बढ़िया रहेगा। सेहत में कमजोरी आ सकती है और आप मौसम की चपेट में आकर बीमार पड़ सकते हैं, इसलिए सावधानी बरतें। परिवार के बुजुर्गों का सहयोग मिलेगा और उनके आशीर्वाद से कामों में सफलता मिलेगी।

कर्क

आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा। आपको अपने दोस्तों की याद आएगी और इसलिए कुछ दोस्तों को फोन मिला कर उनसे बातचीत भी करेंगे। अपने पड़ोसी या फिर रिश्तेदारों को किसी नए काम के बारे में बताएंगे या उनसे अपने बिजनेस में सहायता की बात कर सकते हैं। विदेश जाने की प्लानिंग का समय है, इसलिए कोशिश करने से सफलता मिलेगी। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए दिनमान अच्छा रहेगा क्योंकि आपका पर प्रिय आपके दिल की बात मानकर आपको खुशी देगा।

सिंह 

आज आप कुछ ऐसे खर्चे करेंगे, जिनके बारे में आपने कोई लंबी प्लानिंग की होगी। अपने खाने पीने की चीजों और कपड़ों पर खर्च करेंगे और शॉपिंग में ज्यादा समय बिताएंगे। घर की जिम्मेदारियों को निभाने की दिशा में आप कुछ नया निर्णय ले सकते हैं। शादीशुदा लोग अपने जीवन साथी को साथ ले कहीं घूमने जा सकते हैं जबकि प्रेम जीवन बिता रहे लोग आज कुछ परेशान रहेंगे क्योंकि उन्हें अपने प्रिय से अच्छा रिस्पांस नहीं मिलेगा। आपके रोजमर्रा के काम बनते हुए अटक सकते हैं, इसलिए अपने काम पर ज्यादा ध्यान दें।

कन्या 

आज आप खुद के लिए सोचेंगे और खुद के लिए ही काम करेंगे। नई खरीदारी भी करेंगे और कुछ खर्चे भी करेंगे। किसी महिला मित्र के कारण आपको कोई अच्छी खबर मिल सकती है। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों को आज कुछ परेशानी होगी क्योंकि आपका प्रिय आपसे अच्छे से पेश नहीं आएगा और उनका बर्ताव आपको दुख पहुंचाएगा। अच्छा यह है कि उनसे बातचीत करें। शादीशुदा लोग अपने गृहस्थ जीवन की चुनौतियों के कम होने से खुश नजर आएंगे। एकांत में जाकर ध्यान करने की कोशिश करेंगे।

तुला 

आज का दिन खर्चों से भरा होगा। आपको एक साथ कई कामों पर खर्च करने पड़ेंगे, जिससे आप मानसिक तौर पर थक भी जाएंगे और थोड़े परेशान भी हो जाएंगे। अपने विरोधियों की चिंता रहेगी क्योंकि वे आपको परेशान कर सकते हैं। परिवार में किसी की बिगड़ती हुई सेहत आपको चिंता दे सकती है। निजी जीवन में आपको कोई बड़ी समस्या दिखाई नहीं देगी। जीवनसाथी से मधुर बातचीत होगी और प्रेम जीवन बिता रहे लोग अपने प्रिय के लिए कोई बढ़िया सा गिफ्ट लेकर आएंगे। काम के सिलसिले में कुछ नए काम आप अपने हाथ में ले सकते हैं।

वृश्चिक 

आज का दिन आपके चेहरे पर रौनक लाने वाला होगा क्योंकि आपकी इनकम में बढ़ोतरी होगी और यदि आप किसी से प्रेम करते हैं तो आज आपको यह जानकर खुशी होगी कि वह भी आपको आपसे ज्यादा ही प्यार करते हैं, इसलिए आज का दिन काफी रोमांटिक रहेगा। आज वह आपके लिए कुछ स्पेशल कर सकते हैं। शादीशुदा लोग अपने गृहस्थ जीवन में खुश नजर आएंगे और जीवनसाथी का व्यवहार और परिवार वालों के प्रति प्रेम देखकर आपको खुशी मिलेगी। ट्रेवलिंग करने के लिए दिन अनुकूल नहीं है और आपको एक बात का ध्यान रखना होगा कि बिना वजह किसी दूसरों के मामले में दखल देना आपको नुकसान दे सकता है। अपने काम पर पूरा ध्यान बनाए रखें ताकि गड़बड़ी न हो।

धनु 

आज आप काफी एक्टिव रहेंगे और आपका पूरा ध्यान अपने काम पर होगा, जिसके आपको अच्छे नतीजे भी मिलेंगे। पारिवारिक जीवन में सुख और शांति बनी रहेगी तथा आपकी मेहनत आपके लिए सफलता की इबारत लिखेगी। पारिवारिक जीवन भी खुशनुमा रहेगा और आपकी इज्जत बढ़ेगी। आर्थिक तौर पर घर में किसी बात को लेकर चर्चा हो सकती है और कुछ विवाद भी संभव हैं। शादीशुदा लोग गृहस्थ जीवन में बढ़ते तनाव से परेशान रहेंगे। प्रेम जीवन बिता रहे लोग आज अपने प्रिय से अपने निजी जीवन की कुछ खास बातें शेयर करेंगे, जिससे एक दूसरे पर भरोसा बढ़ेगा

मकर 

आज आपका मन एक साथ कई जगहों पर लगेगा। कहीं दूर घूमने जाने की प्लानिंग हो सकती है। खासतौर से किसी तीर्थ स्थान पर जाने की योजना बनाएंगे। मन में धार्मिक विचार आएंगे। प्रेम जीवन बिता रहे लोग आज खुश नजर आएंगे क्योंकि प्रिय संग प्यार भरे पल बिताएंगे। आपके खर्चों में कमी आएगी, जिससे आर्थिक तौर पर आज आप सफल रहेंगे। कोई नई नौकरी लगने के भी योग बन रहे हैं। यदि आपने आवेदन किया है तो सफलता मिल सकती है। बिजनेस कर रहे लोगों के लिए भी दिनमान अच्छा है।

कुंभ 

आज आपको थोड़ी सावधानी रखनी होगी क्योंकि सेहत बिगड़ सकती है और यह आपकी चिंता की वजह बन सकती है। मानसिक तनाव से दूर रहने की जितनी ज्यादा कोशिश करेंगे, उतना ही लाभ होगा। इनकम में वृद्धि आपको खुशी देगी। खर्चे नियंत्रण में रहेंगे। केवल सेहत है, जो आप के खर्चे बढ़ा सकती है। पारिवारिक वातावरण अच्छा रहेगा। परिवार वाले भी आपकी पूरी केयर करेंगे। काम के सिलसिले में आपको ज्यादा प्रयास करने से ही सफलता मिल पाएगी। 

मीन 

आज का दिन आपके गृहस्थ जीवन के नाम रहेगा। जीवनसाथी पर पूरा ध्यान रहेगा और उनकी समस्याओं को दूर करने की कोशिश करेंगे। बिजनेस के लिहाज से भी आपका दिन बढ़िया रहेगा और इनकम में बढ़ोतरी के अच्छे योग बनेंगे। खर्चे भी ज्यादा रहेंगे लेकिन जरूरत के काम पर ही होंगे। काम के सिलसिले में आपके प्रयास सफल होंगे। किसी खास मित्र का योगदान आपको आज दिखाई दे सकता

जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं

दिनांक 10 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 1 होगा। आपका मूलांक एक होगा। आप राजसी प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं। आपको अपने ऊपर किसी का शासन पसंद नहीं है। आप साहसी और जिज्ञासु हैं।


आपका मूलांक सूर्य ग्रह के द्वारा संचालित होता है। आप अत्यंत महत्वाकांक्षी हैं। आपकी मानसिक शक्ति प्रबल है। आपको समझ पाना बेहद मुश्किल है। आप आशावादी होने के कारण हर स्थिति का सामना करने में सक्षम होते हैं। आप सौन्दर्यप्रेमी हैं। आपमें सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला आपका आत्मविश्वास है। इसकी वजह से आप सहज ही महफिलों में छा जाते हैं। 




 

शुभ दिनांक : 1, 10, 19, 28  

 

शुभ अंक : 1, 10, 19, 28, 37, 46, 55, 64, 73, 82 


  

शुभ वर्ष : 2026, 2044, 2053, 2062  

 

ईष्टदेव : सूर्य उपासना तथा मां गायत्री  

 

शुभ रंग : लाल, केसरिया, क्रीम, 

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद रहेगा। अधूरे कार्यों में सफलता मिलेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष उत्तम रहेगा। पारिवारिक मामलों में महत्वपूर्ण कार्य होंगे। अविवाहितों के लिए सुखद स्थिति बन रही है। विवाह के योग बनेंगे। नौकरीपेशा के लिए समय उत्तम हैं। पदोन्नति के योग हैं। बेरोजगारों के लिए भी खुशखबर है इस वर्ष आपकी मनोकामना पूरी होगी

बुधवार, 9 दिसंबर 2020

कोहरे के कारण नहर में गिरी कार


 मुजफ्फरनगर । चारों ओर घने कोहरे के कारण देर रात एक कार लालूखेड़ी बस स्टैंड पर नहर में गिर गई। थाना तितावी की बस स्टैंड लालूखेड़ी पर स्थित पुलिस चौकी पर तैनात पुलिस कर्मियों द्वारा तत्परता दिखाते हुए कार सवार तीनों युवकों को सुरक्षित कार से बाहर निकाल लिया गया।

हरियाणा के सोनीपत जिले के थाना गन्नौर क्षेत्र के गांव गढ़ी केसरी निवासी दीपक पुत्र जितेंद्र, विशाल पुत्र कर्मवीर व संदीप पुत्र धन्ना अपनी कार द्वारा हरिद्वार गए थे। वहां से लौटते हुए वह चरथावल के रास्ते होते हुए बिरालसी से लालू खेड़ी में शामली रोड़ पर आने के लिए नहर की पटरी से आ रहे थे। तभी घने कोहरे के कारण बस स्टैंड लालू खेड़ी पर पहुंचते ही आगे मार्ग दिखाई न देने के कारण कार नहर में गिर गई। लालूखेडी पुलिस चौक पर तैनात पुलिसकर्मियों ने कार के गिरते ही रेस्क्यू अभियान चलाकर कार में सवार तीनो युवको को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

Featured Post

मुजफ्फरनगर भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष विनीत अग्रवाल शारदा का किया संजय मिश्रा ने किया भव्य स्वागत

मुजफ्फरनगर। भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष विनीत अग्रवाल शारदा का भव्य स्वागत कृष्ण गोपाल मित्तल के आवास पर किया गया। इस अवसर पर क...