गुरुवार, 6 अगस्त 2020

खौफनाक सजा, प्रेमी प्रेमिका को जिंदा जला दिया

बांदा l मटौंध थानाक्षेत्र में बुधवार देर शाम बहन और उसके प्रेमी को भाई ने परिजनों के साथ मिलकर जिंदा जला दिया। एएसपी ने बताया कि घटना में करीब आधा दर्जन लोग शामिल हैं।  प्रेमिका के भाई समेत दो लोगों को पकड़ लिया गया है। बाकी की तलाश की जा रही है।  पुलिस के अनुसार गांव का ही एक युवक देर रात को प्रेमिका से मिलने उसके घर गया था, दोनों एक कच्चे मकान में बातें कर रहे थे। इसकी जानकारी प्रेमिका के भाई को हो गई तो उसने दोनों के घास-फूस वाले कमरे में ही बंद कर दिया। इस बीच गांव के लोगों को भी इसकी जानकारी हो गई और प्रेमी के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। दोनों पक्षों के बीच काफी देर पंचायत चल ही रही थी। तभी लड़की का भाई छत पर गया और मिट्टी का तेल छिड़क कर उसने कमरे में आग लगा दी। 


प्रेमी-प्रेमिका अंदर आग से घिरकर चिल्लाने लगे। आवाज सुनकर गांव वाले ग्रामीण दौड़ पड़े। अंदर से दोनों की चीखें सुन पूरा इलाका दहल गया। दोनों को कमरे से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक वह बुरी तरह झुलस गए थे। उधर, सूचना मिलते ही मटौंध थाना पुलिस मौके पर पहुंची और डायल 112 की गाड़ी से दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया। युवक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया जबकि युवती की इलाज के लिए कानपुर ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। युवक के पिता ने पुलिस को बताया उसके सामने दोनों को जलाकर मारा गया है।


बचन सिंह कॉलोनी में रामायण पाठ व दीप जलाए


मुजफ्फरनगर। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के भूमि पूजन पर आज वरिष्ठ भाजपा नेता पंडित श्री भगवान शर्मा की ओर से रामायण पाठ का आयोजन कर दीपक ज्योति घर-घर जलाने का संकल्प लिया गया। सरवट ग्राम प्रधान श्रीमती उषा शर्मा के आवास पर आज पं. रामचंद्र मिश्रा ने रामायण पाठ किया। इस अवसर पर पंडित श्री भगवान शर्मा ने कहा कि श्री राम ने सदैव सत्य और धर्म का पालन कर मर्यादा की रक्षा की थी।  


उन्होंने कहा कि आदिकाल से यज्ञ देश की सनातन संस्कृति है। रामजन्मभूमि पर मंदिर निर्माण के लिए 500 वर्ष तक संघर्ष किया गया और उसके बाद आज यह शुभ दिन देखने का सौभाग्य मिला है। रामायण पाठ में वरिष्ठ भाजपा नेता पंडित श्री भगवान शर्मा, सरवट ग्राम प्रधान श्रीमती उषा शर्मा, मास्टर सोहनवीर सिंह, मा. श्याम लाल शर्मा, हरपाल शर्मा, ब्राह्मण सभा बचन सिंह कालोनी के अध्यक्ष समेन्द्र शर्मा, सतीश शर्मा, सुरेश शर्मा, नीरज त्यागी, ऋषभ शर्मा, लाल्ला सेठ आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।


राम दिवाली पर शहर जगमगाया, आतिशबाजी

मुजफ्फरनगर । राम दिवाली पर शहर में सैंकडों श्रद्धालुओं ने दीपक जलाए। पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने परिवार के साथ दीप माला की। जीटी रोड के खंभे तिरंगी रोशनी से जगमगा उठे। 


 दिन छिपते ही राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन के राष्ट्रीय संयोजक संजय अरोरा के नेतृत्व में भगत सिंह रोडपर पंचमुखी घासमंडी चोराहे पर जमकर आतिशबाजी की गई। यहां पर प्रवीण जैन समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने मिष्ठान वितरित किया और जयश्रीराम का जयघोष किया। गांधी कालोनी में जमकर आतिशबाजी की गई। यहां पर भी मंदिरों में दीपोत्सव मनाया गया और जय श्रीराम का जयघोष किया गया। इसके नगर के घरों पर कम से कम पांच दीपक जलाए गए। इसके अलावा प्रत्येक मंदिर में श्रीराम की भव्य आरती कर दीपोत्सव आयोजित किया गया। रातभर आतिशबाजी से पूरा नगर गुंजायमान रहा।


नईमंडी में व्यापारी नेता संजय मित्तल के नेतृत्व में सडक के बीच डिवाइडरों पर व्यापारियों ने मोमबत्ती व दीपक जलाकर पूरे बाजार में रोशनी की। 


 रघुवंशी होने के नाते भाकियू के अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने अपने आवास पर थाली में दीपक जलाकर स्वयं दीवारों पर रखे और रोशनी की। उन्होंने कहा कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर का भव्य निर्माण के लिए भूमि पूजन व शिलान्यास सभी के लिए संतोष देने वाला है। इससे 500 सालों से अधिक समय से चला आ रहा विवाद समाप्त हो गया है। सभी को सरल भाव से इसे अपनाना चाहिए।


ए।


मनु स्वीट्स के सामने आग लगने से कार जली

मुजफ्फरनगर । देर रात करीब 11:20 के वक्त के समय रामपुर निवासी गांधी कॉलोनी से झांसी की रानी के पास मनु स्वीट्स के सामने इंडिगो गाड़ी में अचानक से आग लगी और गाड़ी पूरी तरह से राख हो गई। इसमें सवाा रव्यक्ति का यह कहना है कि प्रशासन की लापरवाही के कारण अर्थात अग्निशमन पुलिस यंत्र के विभाग की लापरवाही के कारण व्यक्ति का यह कहना है 11:16 पर जली और उसके कहने के बावजूद अग्निशमन विभाग की गाड़ी 5 मिनट में आ जाती तो गाड़ी बच जाती है लेकिन देरी के आने के कारण गाड़ी पूरी तरह से राख हो गई।


शुकतीर्थ में हजारों दीपों से झिलमिला उठा गंगा तट

मुजफ्फरनगर । अयोध्या में भव्य श्रीराम मन्दिर निर्माण को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए भूमिपूजन एवं शिलान्यास कार्यक्रम पर शुकतीर्थ राम दीपों से जगमग हो उठा। इस दौरान सायं के समय गंगा घाट पर हज़ारों दीपक जलाकर दीपोत्सव मनाया गया तथा गंगा आरती के बाद हलवे का प्रसाद वितरण किया गया। पूरा गंगा तट दीपक की रोशनी से जगमगा उठा। शुकतीर्थ गंगा घाट पर बुधवार शाम 2100 दीपक जलाकर भगवान श्रीराम, सीता मैया,व हनुमान जी की जय जयकार की गयी। इस दौरान श्रद्धालुओं ने भी सैंकडों दीपक जलाकर गंगा तट पर कहीं स्वास्तिक तो कहीं जय श्रीराम दीपक से ही लिख दिया। पूरा गंगातट हजारों दीपक से जगमगा उठा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला ने सभी कार्यकर्ताओं को श्री राम मंदिर के शिलान्यास भूमि पूजन की बधाई दी भाजपा जिला अध्यक्ष ने सैंकड़ों वर्षों की प्रतीक्षा के उपरांत माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों से मन्दिर निर्माण को भारतीय जन मानस की विजय बताया इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ.वीरपाल निर्वाल, मीडिया प्रभारी अंचित मित्तल, जिला महामंत्री सुषमा पुण्डीर, डॉ.दिनेश धीमान, शरद वत्स, प्रदीप निर्वाल, शानू, ऋतिक, सागर, अनन्त गर्ग, मुकेश गौतम, डॉ. महकार सिंह,आदेश शर्मा, रोहित शर्मा, योगराज गौतम, धर्मेंन्द्र शर्मा, नीरज रॉयल शास्त्री, विनोद शर्मा, धर्मेन्द्र शर्मा आदि उपस्थित रहे। ब्रहमविद्या पीठ महेश्वर आश्रम के पीठाधीश्वर दंडी स्वामी महादेव आश्रम जी महाराज के सानिध्य में ब्रहमविद्या पीठ पर भी दीपक से रोशनी की गई।


राम मन्दिर के शिलान्यास पर बौखलाए सपा सांसद दिया विवादित बयान

टीआर ब्यूरो l


सम्भल l अयोध्या में राम मंदिर की नींव रखे जाने के बाद यूपी के संभल से सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अयोध्या में बाबरी मस्जिद थी, है और आगे भी रहेगी। जहां एक बार मस्जिद बन जाती है वह जमीन और वह हिस्सा हमेशा मस्जिद का ही रहता है और मस्जिद का ही रहेगा। यह इस्लाम का कानून है। उन्होनें कहा कि मुसलमानों को डरने की कोई जरूरत नहीं है। मुसलमान यह समझे कि हम किसी की रहमों करम पर जिंदा नहीं बल्कि ऊपर वाले के रहमों करम पर जिंदा है। 


सपा सांसद ने कहा कि यह हमारे साथ नाइंसाफी हुई है लेकिन फिर भी मुसलमानों ने बहुत सब्र के साथ काम किया है। इसलिए हमें विश्वास है कि यह मस्जि है और मस्जिद ही रहेगी। इसको कोई मिटा नहीं सकता। सपा सांसद ने संघ प्रमुख मोहन भागवत के अयोध्या में भूमि पूजन कार्यक्रम में भगवा पहनने पर कहा कि उन्होंने आज तक कभी भगवा नहीं पहना था लेकिन कार्यक्रम के दौरान वह भगवा पहने हुए दिखे और अब उन्होंने बता दिया है कि वह भगवा में हो गए हैं। उन्होंने कहा किम मंदिर की जो नींव रखी गई है उससे मुसलमानों को डरने की कोई जरूरत नहीं है। मुसलमान डरे ना और यह समझे कि हम किसी की रहमों करम पर जिंदा नहीं बल्कि ऊपर वाले के रहमों करम पर जिंदा है। इस देश के लिए मुसलमानों ने जितनी बड़ी कुर्बानी दी है उसको दुनिया भुला नहीं सकती।


देश में कोरोंना के मरीजों की संख्या 20 लाख के पार

टीआर ब्यूरो l


नई दिल्ली lभारत में गुरुवार की शाम को कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 20 लाख के पार हो गए हैं। यहां पर करीब 20 लाख 6 हजार 760 केस दर्ज किए गए हैं। वैश्विक स्तर पर भारत कोरोना के मामले में ब्राजील और बुरी तरह महामारी से प्रभावित अमेरिका से पीछे है। ब्राजील में कोरोना संक्रमण की कुल संख्या 28 लाख से ज्यादा है जबकि अमेरिका में यह संख्या 50 लाख के करीब है।


28 जुलाई को भारत में 15 लाख केस दर्ज किए गए थे जबकि बाकि के 50 लाख केस अगले 9 दिनों में आए, यानि औसत रूप से रोजाना 50 हजार ने केस दर्ज किए गए।    


इससे पहले, स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकडों के मुताबिक भारत में 56 हजार नए कोरोना केस आने के बाद संक्रमण के कुल मामले 19 लाख 65 हजार हो गए थे। कुल 13 लाख 28 हजार कोरोना मरीज ने रिकवर कर लिया जबकि 40 हजार से ज्यादा की मौत हुई है।


किसानों की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री से मिले गौरव टिकैत

टीआर ब्यूरो l


लखनऊ lभाकियू के युवा नेता चौधरी गौरव टिकैत ने आज किसानों की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की


 मुलाकात  मे उन्होंने मुख्यमंत्री से गन्ना भुगतान एवं किसानों की खेती को लेकर अन्य समस्याओं पर चर्चा की


मुजफ्फरनगर का जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग कोरोंना को लेकर आया सवालों के घेरे में

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर। बीते दिनों कोरोना पॉजिटिव पाए गए मुजफ्फरनगर नगर पालिका के सभासद की पत्नी की भी आज हालत बिगड गई, जिसके बाद नींद से जागे स्वास्थ्य विभाग की गाडी मौके पर पहुंची और उन्हें उपचार के लिए लेकर गई।


बीते दिनों नगर पालिका के एक सभासद की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर स्वास्थ्य विभाग ने परिवार के किसी भी सदस्य की जांच नहीं की। जिस कारण करीब पांच दिन बाद आज सभासद की पत्नी की हालत बिगड गई। उन्हें सास लेने में परेशानी हो गई और ऑक्सीजन कम आने लगी। स्वास्थ्य विभाग की इस लापरवाही पर सभासद भडके तो आनन फानन में स्वास्थ्य विभाग से एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और सभासद की पत्नी को उपचार के लिए लेकर गई। इस लापरवाही से सभासदों में काफी रोष है। कोविड-19 महामारी को लेकर स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन जितना सक्रिय पहले रहा है, अब उतना सक्रिय नहीं दिखाई पड रहा है। पहले कोरोना के केस कम थे, लेकिन स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट था। अब कोरोना के केस प्रतिदिन बढते जा रहे है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन सक्रिय नहीं है। करीब पांच दिन पूर्व सभासद की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आयी। स्वास्थ्य विभाग ने सभासद के परिवार की जांच नहीं की। जबकि सभासद ने अपनी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग से अपने पूरे परिवार की जांच कराने के लिए अनुरोध किया था। लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने पांच दिनों में किसी सदस्य की जांच नहीं की। गुरुवार को सभासद की पत्नी की हालत खराब हो गई। उन्हें आक्सीजन की कम हो गई। स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही पर सभासद जमकर भडके। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सक्रिय हुए। आनन फानन में एम्बुलेंस सभासद के घर पर पहुंची और पत्नी को उपचार के लिए लेकर आयी।


पालिकाध्यक्ष ने किया स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय की मूर्ति का लोकार्पण

टीआर ब्यूरो l


मुज़फ्फरनगर l नगरपालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल के द्वारा बोर्ड के सभासद गण एवं अधिकारियों व कर्मचारियों की मौजूदगी में आज पालिका द्वारा देश के महान क्रांतिकारी पंजाब केसरी लाला लाजपत राय जी की प्रतिमा स्थल के कराए गए सौंदर्यकरण कार्य का लाला लाजपत राय अमर रहे के नारों की गूंज के बीच माल्यार्पण करते हुए लोकार्पण किया गया। अमित बॉबी, प्रवीण पीटर,अरविंद धनकर,हनी पाल सभासदो के द्वारा संयुक्त रुप से नारियल तोड़ा गया तथा मिष्ठान वितरण किया गयाl इस अवसर पर बोलते हुए पालिकाध्यक्ष द्वारा कहा गया कि देश की आजादी में लाला लाजपत राय के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता,देश में लाला जी के करोड़ों अनुयाई हैं और मुझे गर्व होता है कि इन्होंने वैश्य कुल में जन्म लिया गया और मैंने भी वैश्य कुल में जन्म लिया है वैसे महापुरुष किसी जाति विशेष से बंधे हुए नहीं होते है, वह सभी के लिए अनुकरणीय होते हैं,पूरा बोर्ड एकजुटता के चलते महापुरुषो की प्रतिमा स्थल का सौंदर्यीकरण कराकर गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं,नगर की जनता भी बहुत खुश है, बोर्ड ने कई महापुरुषों की प्रतिमा स्थलों के सुंदरीकरण का कार्य कराया है तथा यह क्रम जारी रहेगा,कल श्री विश्वकर्मा चौक का सौंदर्यकरण कार्य का भी लोकार्पण किया जाएगा। इस अवसर पर उद्योगपति अशोक अग्रवाल,कई सभासदगण के अलावा नगर पालिका के अधिकारी व कर्मचारी गण मौजूद रहे।


हनुमान चौक पर महा आरती में जुटे श्रद्धालु

मुजफ्फरनगर । रामनगरी अयोध्या में राम जन्म स्थान पर भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा मन्दिर निर्माण के लिऐ भूमी पूजन कर मन्दिर निर्माण का शुभारम्भ करने की शुभबेला के अवसर पर स्वराज्यपुरा समीति द्वारा स्थापित "प्राचीन सिद्धपीठ हनुमान मन्दिर" हनुमान चौक पर रात्री में महाआरती कार्यक्रम में मुख्य अतिथी नगर विधायक उत्तर प्रदेश सरकार में स्वत्रंत प्रभार मंत्री कपिलदेव अग्रवाल रहे जिनके द्वारा हनुमान जी महाराज की आरती की गई इस शुभ अवसर पर भाजपा पशिचम क्षेत्र समिती के सदस्य राजीव गर्ग,श्रीमोहन तायल,मण्डल अध्यक्ष रोहित तायल,रक्षित राजपूत,पूर्व सभासद मितिका गर्ग भी उपस्थित रहे सभी अतिथियो मन्दिर परिसऱ में समिती अध्यक्ष सुनील गर्ग ,गोपाल मित्तल,संजय गर्ग,संजीव सिंघल द्वारा स्वागत अभिनन्दन किया गया। 


महाआरती कार्यक्रम में नगर व क्षेत्र के सैकडो पुरुष व महिलाओ श्रद्वालूओ ने भाग लिया इस शुभ अवसर पर मन्दिर परिसर को विशेष रूप से सजाया गया आतिशबाजी की गई दीपक जलाये गये लडडू का प्रशाद वितरण किया गया। 


आरती कार्यक्रम में अध्यक्ष सुनील गर्ग,महामंत्री गोपाल मित्तल,कोषाध्यक्ष संजीव सिंघल,संजय गर्ग,दीपक मित्तल,शिवकुमार टांक,पडित सच्चिदानंद,पडिंत अमित,पडिंत विक्की, मितिका गर्ग,पूर्णिमा गर्ग,अम्बरीश गर्ग उपस्थित रहे। 


सावधान : यूपी में यातायात के नये जुर्माने की दरें लागू

लखनऊ । यूपी में नया जुर्माने के साथ चालान करने की तैयारी पूरी हो गई है। परिवहन विभाग के एनआईसी ने ई चालान साफ्टवेयर में नये जुर्माने का ब्योरा दर्ज कर दिया है। इस संबंध में सभी आरटीओ चेकिंग दल को मैसेज भेजकर बता दिया गया है। ताकि नए जुर्माने की ई चालान की कार्रवाई कर सके। 


परिवहन विभाग के आईटी सेल के एआरटीओ प्रभात पांडेय बताते है कि 31 जुलाई को शासनदेश जारी होने के बाद ई चालान व्यवस्था में बदलाव करने का काम पूरा हो गया है। इस संबंध में प्रदेश भर के चेकिंग दलों के ई टेबलेट में नए जुर्माने का ब्योरा दर्ज भी करा दिया गया है। चेकिंग दल अब ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के खिलाफ नए जुर्माने की दरों से ई चालान करके जुर्माना वसूलेंगे।


 


इन दरों पर उसूलेंगे जुर्माना


 


बगैर हेलमेट-1000


बगैर सीट बेल्ट-1000


बगैर बीमा-1000


ड्राइविंग के साथ मोबाइल पर बात-1000


गलत नंबर प्लेट-5000


बिना ड्राइविंग लाइसेंस-5000


तेज रफ्तार में वाहन चलाना-1000


बिना गाड़ी कागजात-5000


 


जिले में मिले 12 कोरोना पॉजिटिव

मुजफ्फरनगर । जिले में आज 12 और कोरोना पॉजिटिव मामले मिलने के बाद सनसनी फैल गई। आज अभी तक आए 44 सैंपल में 12 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं ।


आज 35 व्यक्ति कोविड-19 अस्पताल से कोरोनावायरस से ठीक होकर डिस्चार्ज भी किये जा रहे हैं। अब जनपद में 172 कोरोना एक्टिव रह गये हैं। स्वास्थ्य विभाग को आज कोरोना टेस्ट के लिए भेजे गए कुल 44 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिनमें 12 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जनपद में आज कोरोना पॉजिटिव पाए गए 12 मरीजों में 11 की रिपोर्ट रैपिड टेस्ट जबकि एक मरीज की रिपोर्ट प्राइवेट लैब के जरिए पॉजिटिव आई है। जनपद में आज कोरोना पॉजिटिव पाए गए लोगों में एक जनपद के पुरकाजी थाना क्षेत्र के गांव फलौदा, दो कस्बा खतौली, दो चरथावल क्षेत्र, एक शहर की जानसठ रोड, एक नई मंडी, एक साउथ सिविल लाइन, एक शहर के मोहल्ला आर्यपुरी तथा दो कंबलवाला बाग के निवासी है। जनपद में आज कोरोना के 35 और मरीजों को पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दे दी गई है, जिसके बाद जनपद में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 172 हो गई है। जनपद में अब तक कोरोना के कुल 730 मरीजों का स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपचार किया जा चुका है।


नई मंडी क्षेत्र में खाद व्यापारी के यहाँ एक्साइज टीम का छापा, व्यापरियों में मची खलबली

टीआर ब्यूरो l


मुज़फ्फरनगर l शहर में मंडी क्षेत्र के प्रसिद्ध खाद व्यापारी के यहां सेंट्रल एक्साइज  की टीम ने छापा मारा साथ में नई मंडी पुलिस भी मौजूद रही। 


सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार व्यापारी के यहां पहले भी एक्साइज का छापा पड़ा था। व्यापारी को सेंट्रल एक्साइज द्वारा कोर्ट में चल रहे मुकदमे को लेकर तारीख पर जाना था मगर पहुंच नहीं पाया जिसके बाद आज सेंट्रल एक्साइज की टीम ने नई मंडी थाना क्षेत्र में आमद दर्ज करा कर छापा मारा।  व्यापारी के एक रिश्तेदार के घर में भी छापे की कार्रवाई की गई है। 


 सूचना यह भी है कि जिले के कई बड़े व्यापारी एक्साइज की रडार पर है। 


 


Ccsu के 4.5 लाख छात्र अगली कक्षा में प्रमोट होंगे

मेरठ। चौधरी चरण सिंह विवि मेरठ की कार्यपरिषद बैठक में UG-PG फर्स्ट और सेकेंड ईयर के 4.50 लाख स्टूडेंट्स को बिना परीक्षा पास करने को हरी झंडी मिली। लास्ट ईयर की परीक्षाएं सितंबर में हो सकती हैं।


Featured Post

शुक्रवार विशेष : पंचाग एवँ राशिफल

🙏🏻हर हर महादेव 🙏🏻 🕉️ *~ वैदिक पंचांग ~* 🕉️ 🌤️ *दिनांक - 29 अगस्त 2025* 🌤️ *दिन - शुक्रवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2082 (गुजरात-महाराष्ट्...