मुजफ्फरनगर । राम दिवाली पर शहर में सैंकडों श्रद्धालुओं ने दीपक जलाए। पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने परिवार के साथ दीप माला की। जीटी रोड के खंभे तिरंगी रोशनी से जगमगा उठे।
दिन छिपते ही राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन के राष्ट्रीय संयोजक संजय अरोरा के नेतृत्व में भगत सिंह रोडपर पंचमुखी घासमंडी चोराहे पर जमकर आतिशबाजी की गई। यहां पर प्रवीण जैन समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने मिष्ठान वितरित किया और जयश्रीराम का जयघोष किया। गांधी कालोनी में जमकर आतिशबाजी की गई। यहां पर भी मंदिरों में दीपोत्सव मनाया गया और जय श्रीराम का जयघोष किया गया। इसके नगर के घरों पर कम से कम पांच दीपक जलाए गए। इसके अलावा प्रत्येक मंदिर में श्रीराम की भव्य आरती कर दीपोत्सव आयोजित किया गया। रातभर आतिशबाजी से पूरा नगर गुंजायमान रहा।
नईमंडी में व्यापारी नेता संजय मित्तल के नेतृत्व में सडक के बीच डिवाइडरों पर व्यापारियों ने मोमबत्ती व दीपक जलाकर पूरे बाजार में रोशनी की।
रघुवंशी होने के नाते भाकियू के अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने अपने आवास पर थाली में दीपक जलाकर स्वयं दीवारों पर रखे और रोशनी की। उन्होंने कहा कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर का भव्य निर्माण के लिए भूमि पूजन व शिलान्यास सभी के लिए संतोष देने वाला है। इससे 500 सालों से अधिक समय से चला आ रहा विवाद समाप्त हो गया है। सभी को सरल भाव से इसे अपनाना चाहिए।
ए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें