गुरुवार, 6 अगस्त 2020

मनु स्वीट्स के सामने आग लगने से कार जली

मुजफ्फरनगर । देर रात करीब 11:20 के वक्त के समय रामपुर निवासी गांधी कॉलोनी से झांसी की रानी के पास मनु स्वीट्स के सामने इंडिगो गाड़ी में अचानक से आग लगी और गाड़ी पूरी तरह से राख हो गई। इसमें सवाा रव्यक्ति का यह कहना है कि प्रशासन की लापरवाही के कारण अर्थात अग्निशमन पुलिस यंत्र के विभाग की लापरवाही के कारण व्यक्ति का यह कहना है 11:16 पर जली और उसके कहने के बावजूद अग्निशमन विभाग की गाड़ी 5 मिनट में आ जाती तो गाड़ी बच जाती है लेकिन देरी के आने के कारण गाड़ी पूरी तरह से राख हो गई।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

खराब मौसम में फंसा जम्मू से लौटते अमित शाह का विमान

नई दिल्ली। दिल्ली में अचानक मौसम खराब होने के कारण सोमवार शाम केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का विशेष विमान जयपुर एयरपोर्ट पर डायवर्ट कर दिया ग...