गुरुवार, 6 अगस्त 2020

सावधान : यूपी में यातायात के नये जुर्माने की दरें लागू

लखनऊ । यूपी में नया जुर्माने के साथ चालान करने की तैयारी पूरी हो गई है। परिवहन विभाग के एनआईसी ने ई चालान साफ्टवेयर में नये जुर्माने का ब्योरा दर्ज कर दिया है। इस संबंध में सभी आरटीओ चेकिंग दल को मैसेज भेजकर बता दिया गया है। ताकि नए जुर्माने की ई चालान की कार्रवाई कर सके। 


परिवहन विभाग के आईटी सेल के एआरटीओ प्रभात पांडेय बताते है कि 31 जुलाई को शासनदेश जारी होने के बाद ई चालान व्यवस्था में बदलाव करने का काम पूरा हो गया है। इस संबंध में प्रदेश भर के चेकिंग दलों के ई टेबलेट में नए जुर्माने का ब्योरा दर्ज भी करा दिया गया है। चेकिंग दल अब ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के खिलाफ नए जुर्माने की दरों से ई चालान करके जुर्माना वसूलेंगे।


 


इन दरों पर उसूलेंगे जुर्माना


 


बगैर हेलमेट-1000


बगैर सीट बेल्ट-1000


बगैर बीमा-1000


ड्राइविंग के साथ मोबाइल पर बात-1000


गलत नंबर प्लेट-5000


बिना ड्राइविंग लाइसेंस-5000


तेज रफ्तार में वाहन चलाना-1000


बिना गाड़ी कागजात-5000


 


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...