सोमवार, 27 जुलाई 2020

बिजली विभाग पर बिफरे राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल

मुजफ्फरनगर । आज मंत्री कपिल देव ने विद्युत विभाग की समस्याओं को लेकर अधिकारियों की बैठक ली और कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए इन सभी समस्याओं के अति शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए।


शहर विधानसभा सीट से विधायक और प्रदेश सरकार में व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने विकास भवन में विद्युत विभाग से संबंधित विभिन्न समस्याओं को लेकर विभागीय अधिकारियों की बैठक ली। इन समस्याओं में बिजली की लाइन, ट्रांसफार्मर, मीटर जंपिंग आदि प्रमुख हैं। मंत्री ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए इन सभी समस्याओं के जल्दी से जल्दी निस्तारण के निर्देश दिए। कपिल देव ने बताया कि मोहल्ला जनकपुरी, रामपुरी, इंदिरा कॉलोनी, पंचमुखी, भरतिया कॉलोनी, गांधीनगर, हरीपुरम, तुलसी नगर, करीमनगर, ए टू जेड रोड आदि स्थानों पर बिजली की लाइन शिफ्ट कराने के लिए उनके पास निरंतर जनता का आवागमन रहता है। साथ ही उन्होंने बताया कि रामलीला टिल्ला, मिमलाना रोड, चुंगी नंबर 2 आदि स्थानों पर बिजली की लाइनें बदली जानी है और नए ट्रांसफार्मर भी लगने हैं। मंत्री ने कहा कि उनके पास मीटर जंपिंग की समस्या को लेकर भी क्षेत्रीय लोग आए हैं उनके मीटरों का निरीक्षण किया जाना अति आवश्यक है। उन्होंने शहर में आड़े तिरछे खंभों व ट्रांसफार्मरों को तुरंत स्थानांतरित कराए जाने के निर्देश दिए हैं।


मंत्री कपिल देव ने बैठक में उपस्थित जल निगम के अधिशासी अभियंता श्री राजीव त्यागी को मोहल्ला आबकारी, अंसारी रोड आदि स्थानों पर पाइपलाइन संबंधी समस्या से अवगत कराते हुए तत्काल ठीक कराए जाने के लिए कहा है।


उन्होंने कहा कि जनता के हित में विकास कार्य उनकी प्राथमिकताओं में सम्मिलित हैं।


बैठक में जिलाधिकारी श्रीमती सेल्वा कुमारी जे, सीडीओ श्री आलोक यादव, एडीएम (ई) श्री अमित सिंह, एसडीएम श्री अजय अंबष्ट, एसई रूरल श्री मुकेश कुमार, एसई अर्बन श्री आरडी सिंह, अधिशासी अभियंता श्री ओपी मिश्रा, श्री पंकज कुमार, श्री यतेंद्र कुमार एवं उद्योगपति श्री अंकुर अग्रवाल, श्री सत्य कुमार, श्री वैभव गोयल आदि उपस्थित रहे।


बंद हो जाएंगे सौ से अधिक टी वी चैनल?

नई दिल्ली. सौ से अधिक टीवी ब्रॉडकास्‍टरों पर दूरसंचार नियामक (TRAI) के एक आदेश के बाद बंदी का खतरा मंडरा रहा है. TRAI ने उन्‍हें नए टैरिफ ऑर्डर (एनटीओ 2.0) का तुरंत पालन करने के निर्देश दिए हैं. ब्रॉडकास्‍टरों को आशंका है कि अचानक लिए गए इस कदम से बड़ी संख्‍या में संकटग्रस्‍त चैनल बंद हो जाएंगे. सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने मई में आईबीएफ के सदस्‍यों के साथ बैठक की थी. इसमें उन्‍होंने भरोसा दिया था कि एनटीओ 2.0 को फिलहाल अभी जारी नहीं किया जाएगा. इसके बावजूद ये निर्देश जारी किए गए.


प्रसारणकर्ताओं का कहना है कि एनटीओ 2.0 से उनकी चैनल के दाम तय करने की क्षमता पर असर पड़ेगा. ट्राई ने हर एक चैनल की एमआरपी को अधिकतम 12 रुपये तय कर दिया है. उसने चैनल बकेट पर डिस्‍काउंट की सीमा भी 33 फीसदी निर्धारित कर दी है. ऐसे एक दर्जन चैनल हैं जो अगले कुछ साल में बंद होने की कगार पर हैं. 


स्‍टार और डिज्‍नी इंडिया के चेयरमैन उदय शंकर और जी एंटरटेनमेंट के एमडी व सीईओ पुनीत गोयनका ने ईटी को अलग-अलग बताया कि एनटीओ 2.0 के अमल में आने से अगले कुछ सालों में 100-150 चैनल बंद हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि नए टैरिफ ऑर्डर के तहत जिस चैनल की पहुंच बहुत ज्‍यादा नहीं है, उसे मोनेटाइज नहीं किया जा सकता है. उसे पोर्टफोलियो बेनिफिट या बकेट एडवांटेज मिल सकता है. पहले से ही ऐसे एक दर्जन चैनल हैं जो अगले कुछ साल में बंद होने की कगार पर हैं. ट्राई के ताजा कदम से 100 से ज्‍यादा चैनल बंद हो जाएंगे. कारण है कि उन्‍हें चलाना आर्थिक रूप से फायदेमंद नहीं रह जाएगा.


हाटस्पाट एरिया में सैनेटाइजर छिड़काव कराया


 मुजफ्फरनगर । जनपद में लगातार फैल रहे कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए आज सुबह सरवट ग्राम पंचायत क्षेत्र के मौहल्ला बचन सिंह कालोनी, देवपुरम, आदर्श कालोनी, लालबाग, सुभाषनगर आदि मौहल्ले के हाटस्पाट एरिया में सैनेटाइजर छिड़काव का अभियान चलाया गया। वरिष्ठ भाजपा नेता व सरवट ग्राम प्रधान पति पंडित श्री भगवान ने आज सुबह कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सैनेटाइजेशन अभियान शुरू किया। कोरोना संक्रमित मरीज मिलने पर हाटस्पाट एरिया बनाए गए मौहल्ला बचन सिंह कालोनी की गली नंबर 9 में सैनेटाइज का छिड़काव कराया गया है। इसके अलावा आदर्श कालोनी, देवपुरम, लालबाग, सुभाषनगर में भी मशीन व कर्मचारियों को भेजकर सैनेटाइज का छिड़काव कराया गया है। इस दौरान पंडित श्रीभगवान शर्मा ने लोगों से अपने घरों में रहकर अपना कोरोना से बचाव करने को कहा है। उन्होंने कहा कि बहुत ही जरुरी काम होने पर ही घर से बाहर जाएं और सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए मास्क अवश्य ही पहनें। इस मौके पर सरवट ग्राम प्रधान श्रीमती उषा शर्मा, मा.सोहनवीर सिंह, श्यामलाल शर्मा, हरपाल शर्मा, सुरेश शर्मा, सतीश शर्मा, आनंद प्रकाश एडवोकेट, रमेश ठाकुर, ऋषभ शर्मा आदि मौजूद रहे।


ऐश्वर्या और आराध्या बच्चन को नानावती अस्पताल से छुट्टी

मुंबई. कोरोना वायरस से संक्रमित हुईं बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी बेटी आराध्या बच्चन को नानावटी अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन के कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने के बाद बहू ऐश्वर्या और पोती आराध्या भी कोरोना से संक्रमित पाई गई थीं.


गौरतलब है कि 11 जुलाई को अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इसके बाद 12 जुलाई को ऐश्वर्या और आराध्या में भी भी कोरोना पॉजिटिव मिले. दोनों में पहले इस बीमारी के लक्षण नहीं थे, इसलिए वह दोनों घर में क्वारंटाइन हो गई थीं. वहीं तबीयत बिगड़ने से उन दोनों को भी मुंबई के नानावती अस्पताल में एडमिट होना पड़ा.


राजस्थान विधानसभा का सत्र बुलाने पर सहमति

जयपुर। राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने राज्य कैबिनेट की तरफ से विधानसभा सत्र बुलाने के अनुरोध को स्वीकार कर लिया। उनकी तरफ से यह फैसला उस वक्त किया गया जब कुछ देर पहले ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने राज्यपाल के ‘बर्ताव’ को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से बात की और उन्हें इस बारे में बताया है।


कांग्रेस और मुख्यमंत्री की तरफ से 'ऊपर से दबाव' के आरोपों के बावजूद आज जारी नोटिफिकेशन में राज्यपाल कलराज मिश्र ने इस बात को खारिज कर दिया कि विधानसभा सत्र बुलाने में वह देरी कर रहे थे। राज्यपाल ने मुख्यमंत्री की तरफ से 31 जुलाई से विधानसभा सत्र शुरू करने के प्रस्ताव की मांग को खारिज करते हुए आज सुबह राज्य सरकार से सफाई मांगी थी। कोरोना वायरस की स्थिति का हवाला देते हुए राज्यपाल ने कहा था कि इतने कम समय में सदन के सभी विधायकों को बुलाना कठिन होगा।



रोजगार मेला 28 जुलाई से

मुजफ्फरनगर । जिला सेवायोजन कार्यालय मुजफ्फरनगर द्वारा दिनांक 28.7.2020 से 30.7.2020 तक एक आॅनलाइन रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है । रोजगार मेला पूर्णतः आॅनलाइन होगा अभ्यर्थियों को कार्यालय आने की आवश्यकता नही है इसके लिए नियोजकों द्वारा अभ्यर्थियों/प्रवासी श्रमिकों से आॅनलाइन/फोन/विडियो काॅल पर साक्षात्कार कराया जायेगा। चयन की सूचना दूरभाष पर दी जायेगी। उक्त मेले में लगभग सात कम्पनियाॅं प्रतिभाग करेगी। जिसमें विभिन्न नियोजकों द्वारा हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, स्नातक आदि योग्यताधारक अभ्यर्थियों के लिए फील्ड एक्जीक्यूटिव, सेल्स रिप्रजेन्टेटिव, एच0आर0 मैनेजर, टेलीकाॅलर आदि पदों के लिए चयन किया जाएगा। इसके लिए सेवायोजन पोर्टल ेमूंलवरंदण्नचण्दपबण्पद पर अथवा बाहर से आये प्रवासी कामगार सेवा मित्र के रूप में आॅनलाइन पंजीकरण कराकर शामिल हो सकते है। इसके लिए अभ्यर्थी को अपना एक फोटो, शैक्षिक प्रमाण-पत्रों की अनुक्रमांक, दिनांक, आधार कार्ड, आदि की आवश्यकता होगी। पंजीकृत अभ्यर्थी रोजगार मेला के लिए आॅनलाईन यूजर आई0डी0 द्वारा अपना आवेदन कर मेले में शामिल हो सकेंगे। रोजगार मेला की आई डी 3099 है। अभ्यर्थी अपनी यूजर आई0डी0 खोलकर “आवेदित नौकरियां” पर क्लिक कर जनपद मुजफ्फरनगर की “विज्ञापित रिक्तियों” को देखे इसके पश्चात “आवेदन करे” पर क्लिक करे तत्पश्चात रोजगार मेले में प्रतिभाग करे । किसी प्रकार की असुविधा की स्थिति में कार्यालय में सम्पर्क करे । इस हेतु कोई मार्ग व्यय देय नहीं होगा।


कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू, सांसद पीएल पुनिया गिरफ्तार 


लखनऊ । राजस्थान के राज्यपाल द्वारा विधानसभा का सत्र न बुलाए जाने के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजभवन के सामने प्रदर्शन कर विरोध जताया। इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू और राज्यसभा सांसद पीएल पुनिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के नेतृत्व में अरीब आधा दर्जन कार्यकर्ता दोपहर करीब 12 बजे गाड़ी दे उतरकर राजभवन के सामने बैठ गए। इस दौरान उन्होंने भाजपा के दबाव में राज्यपाल द्वारा राजस्थान में विधानसभा सत्र न बुलाए जाने जा आरोप लगाया।


वरिष्ठ पत्रकार के पी मलिक को मुंशी प्रेम चंद पुरस्कार


नई दिल्ली। किसानों की दयनीय हालत पर लिखने वाले मुंशी प्रेमचंद का नाम कौन नहीं जानता। उनके बाद गाँवों और किसानों की ज़मीनी हक़ीक़त पर उतने क़रीब से लिखने वाला कोई लेखक सामने नहीं आया। लेकिन कुछ लेखक ऐसे हैं, जिन्हें भलिभाँति मालूम है कि ज़मीन से जुड़े लोगों, ख़ासकर किसानों-कामगारों की तरक़्क़ी के बिना देश की तरक़्क़ी सम्भव नहीं है। ऐसे ही हैं वरिष्ठ पत्रकार के.पी. मलिक, जो निःस्वार्थ भाव से लगातार किसानों, कमेरों, श्रमिकों और अन्य पीड़ितों की आवाज़ को लगातार उठाते रहे हैं। देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में लगातार प्रकाशित होते उनके लेख काफ़ी प्रासंगिक हैं। ज़मीन से जुड़े के.पी. मलिक खेतों और किसानों से बेहद लगाव रखते हैं। आजकल दैनिक भास्कर के राजनीतिक संपादक के.पी. मलिक के किसानों-श्रमिकों के हितों के इसी काम और लगाव को देखते हुए आगामी 8 नवम्बर को विश्व उर्दू दिवस के अवसर पर उन्हें मुंशी प्रेमचंद अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। उनको यह सम्मान विश्व उर्दू दिवस-2020 के लिए दिया जायेगा।


 


पुरस्कारों की घोषणा आयोजन की समिति के दिल्ली स्थित कार्यालय में आयोजित बैठक में की गई, जिसकी अध्यक्षता प्रोफसर अब्दुल हक़ ने की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि 1997 से यूनाइटेड मुस्लिम ऑफ इंडिया और उर्दू डेवलपमेंट आर्गेनाइजेशन के संयुक्त तत्वावधान में उर्दू दिवस मनाया जा रहा है। बैठक में परंपरा के अनुसार, उर्दू भाषा, साहित्य और पत्रकारिता के अलावा राष्ट्र और देश हित में उल्लेखनीय काम करने वाले कुछ नामों का चयन किया गया। अन्य पुरस्कारों के अलावा पत्रकारिता के लिए मुंशी प्रेमचंद अवॉर्ड के लिए दैनिक भास्कर के के. पी. मलिक के नाम पर एक स्वर में निर्णय लिया गया है।


 


बता दें कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिले शामली से ताल्लुक रखने वाले के.पी. मलिक पिछले लगभग 28 साल से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। दूरदर्शन से लेकर बीबीसी, नेटवर्क18, ज़ी न्यूज़, सहारा समय, हिंदुस्तान टाइम्स और उसके बाद दैनिक भास्कर में राजनीतिक संपादक के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। दिल्ली के राजनीतिक गलियारे में उनकी अच्छी पैठ है। लगभग दो दशक से अधिक राष्ट्रीय राजधानी में होने वाले तमाम राजनीतिक हालातों पर पैनी नजर साथ देश की संसद को कवर करते रहे हैं। 2001 के ऐतिहासिक संसद हमले को कवर करने वाले एवं उस घटना के साक्षात गवाह हैं।


 


विषम परिस्थितियों में हमेशा पत्रकारों के हितों की लड़ाई लड़ने में आगे रहने वाले हैं। फिलहाल पत्रकारों की प्रतिष्ठित संस्था नेशनल यूनियन जर्नलिस्टस (इंडिया) से संबद्ध 'दिल्ली पत्रकार संघ' के महासचिव, 'प्रेस एसोसिएशन ऑफ इंडिया' के कार्यकारी सदस्य एवं 'एंटी करोना टास्क फोर्स' के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी के रूप में सेवाएं दे रहे हैं। कोरोना काल में हुई तालाबंदी में इन्होंने तमाम पत्रकारों की समस्याओं को केंद्र सरकार एवं दिल्ली सरकार के सामने बेहद प्रभावी तरीके से उठाने का सराहनीय कार्य किया है। इसके अलावा ये लगातार देश के किसानों और सामाजिक मुद्दों पर बेबाकी से लिखते रहते हैं।


शहीद स्मारक, पार्क के सौन्दर्यकरण का शिलान्यास


मुजफ्फरनगर।  आज राजकीय इंटर कालेज मुजफ्फरनगर के मैदान में मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण द्वारा शहीद स्मारक, पार्क के सौन्दर्यकरण,एम्पीथियेटर,पाथ वे व मड हाउस आदि के निर्माण कार्य का शिलान्यास केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान तथा प्रदेश के कौशल विकास राज्य मंत्री कपिलदेव अ्रग्रवाल ने संयुक्त रूप से किया।


महावीर चौक स्थित राजकीय इंटर कॉलेज मैदान का मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण द्वारा सौंदर्यीकरण किया जाएगा। केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ0 संजीव बालियान के प्रयास से करोड़ों की लागत से राजकीय इंटर कॉलेज मैदान का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है, जिसमे एम्पीथियेटर, पाथ-वे, मड हाउस, बच्चों के खेलने के लिए सुंदर पार्क, झूले, ग्रामीण अंचल को दर्शाते हुए मिट्टी के घर आदि का निर्माण किया जाएगा जो कि एक वर्ष के अंतराल में बनकर तैयार हो जाएगा। आज राजकीय इंटर कॉलेज में केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान तथा राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने पूजा अर्चना के साथ भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। डॉ0 संजीव बालियान ने कहां कि राजकीय इंटर कॉलेज में ओपन थियेटर बनेगा, जिसमें देशभक्ति की फिल्में चलेगी एवं शाम के समय लोग यहां पर घूमने आया करेंगे। यह जनपद का एक ऐतिहासिक पार्क होगा। वही राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि केंद्रीय राज्यमंत्री डॉक्टर संजीव बालियान का यह एक बहुत ही सराहनीय कार्य है। राजकीय इंटर कॉलेज में यह ऐतिहासिक स्थल बनेगा जिसे लोग देखने के लिए आया करेंगे। इस पार्क में देशभक्ति की झलकियां भी बनेगी, जिससे लोगों में देशप्रेम की भावना जागृत हो सके।


 सुनील राठी की तिहाड से धमकी के बाद भाजपा विधायक योगेश धामा की सुरक्षा बढ़ाई


 मेरठ ।  तिहाड़ जेल में बंद शातिर अपराधी सुनील राठी ने बागपत के विधायक योगेश धामा को धमकी दी। अपराधी बागपत से अपनी मां को जिला पंचायत का चुनाव लड़ाने की तैयारी कर रहा है। इस मामले की जानकारी पुलिस के आला अधिकारियों को दी गई। विधायक की सुरक्षा बढ़ा दी गई।  
पुलिस के अनुसार भाजपा विधायक योगेश धामा जेल में बंद अपराधी सुनील राठी ने चिट्ठी भेजी है। जिसमें शातिर अपराधी ने पहले यमुना नदी में खनन का विरोध करने पर आपत्ति जताई और फिर भाजपा विधायक को जान से मारने की धमकी दे दी। बताया जा रहा है कि अपराधी सुनील राठी बागपत से अपनी मां राजबाला को जिला पंचायत का चुनाव लड़वाना चाहता है। जिसकी वह तैयारी कर रहा है। इससे पहले अपराधी ने अपने शूटरों से हिस्ट्रीशीटर परमवीर तुगाना की गोली मारकर हत्या करा दी। अपराधी सुनील राठी ने बागपत जेल में पूर्वांचल के माफिया मुन्ना बजरंगी की हत्या की थी। जिसके बाद से सुनील राठी बागपत में अपने गैंग को लगातार एक्टिव कर रहा है।  


बैंक में  महिला बैंक मैनेजर ने की आत्महत्या


अलीगढ़। ग्रामीण आर्यावर्त बैंक में तैनात महिला मैनेजर ने सोमवार को अपने घर में आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पर  पुलिस ने  शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 
शव के पास से एक डायरी बरामद हुई है। जिसमें महिला द्वारा सुसाइड नोट लिखे जाने की बात सामने आई है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच पड़ताल में जुटी हुई है।  थाना गांधी पार्क इलाके की गांधीनगर निवासी कुमुद सिंह नौरंगाबाद स्थित ग्रामीण आर्यावर्त बैंक में महिला मैनेजर पद पर तैनात थीं। आज सुबह ही उन्होंने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी पंकज श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम में महिला द्वारा आत्महत्या करने की सूचना प्राप्त हुई थी। मौके पर पहुंचकर सभी पहलुओं पर जांच पड़ताल की जा रही है। 
फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। महिला के पास से बरामद डायरी की जांच की जा रही है। परिवार द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। 


देहरादून के पास जन शताब्दी से टकराकर हाथी के बच्चे की मौत 


देहरादून। सोमवार सुबह नकरौंदा में जन शताब्दी ट्रेन से टकराकर हाथी के बच्चे की मौत हो गई। यह बच्चा दो साल का था। टक्कर इतनी जोरदार थी कि हाथी का बच्चा टकराकर करीब 10 फिट गहरी खाई में जा गिरा।
घटना सोमवार सुबह करीब 5.30 बजे की बताई जा रही है। ट्रैक से जन शताब्दी ट्रेन गुजर रही थी। ट्रेन की चपेट में दो साल का हाथी का बच्चा आ गया। यह हादसा नकरौंदा गुलरघाटी जीरो पॉइंट का है। हाथी के बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर वन विभाग लच्छीवाला और थानो रेंज रेंजर एनएल डोभाल मौके पर पहुंचे। गौरतलब है कि इससे पहले भी तमाम घटनाओं में ट्रेन से टकराकर हाथियों की मौत हो चुकी है। इस बाबत कई बार वन विभाग और रेलवे अधिकारियों की बैठक हो चुकी है। 


बसपा विधायकों के कांग्रेस में विलय के खिलाफ दायर याचिका खारिज 


जयपुर। राजस्थान में जारी सियासी लड़ाई के बीच बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के छह विधायकों के कांग्रेस में विलय के खिलाफ दायर याचिका खारिज हो गई। भाजपा विधायक मदन दिलावर ने यह याचिका दायर की थी। गौरतलब है कि सितंबर 2019 में बसपा के छह विधायक लाखन सिंह, जोगेंद्र अवाना, वाजिब अली, दीपचंद खेरिया, राजेंद्र गुढ़ा और संदीप कुमार कांग्रेस में शामिल हो गए थे।
इसे लेकर भाजपा विधायक मदन दिलावर ने अपने वकील आशीष शर्मा के माध्यम से विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष मार्च, 2020 में बसपा विधायकों के विलय के खिलाफ याचिका दायर की थी। जोशी ने इसे पहले ही खारिज कर दिया था। जानकारी के अनुसार दस्तावेजों की कमी को आधार बनाकर उन्होंने इस माह के शुरुआत में यह याचिका खारिज कर दी थी। दिलावर ने इस संबंध में दायर याचिका पर कार्रवाई नहीं होने को हाई कोर्ट में चुनौती दी थी। याचिका में विधानसभा अध्यक्ष, सचिव सहित बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए छह विधायक भी पक्षकार थे।


डीएम और एसएसपी ने जिला कारागार का निरीक्षण किया


मुजफ्फरनगर। जेल में कोरोना के बढते मामलों के बीच  जिलाधिकारी  सेल्वा कुमारी जे. एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  अभिषेक यादव द्वारा आज फिर जिला कारागार का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने जिला कारागार में कोरोना वायरस से बचाव हेतु की गयी सभी व्यवस्थाओं को चैक किया तथा जेल अधिकारियों को निर्देश दिया कि कोरोना संक्रमण को लेकर पूरी सजगता बनाए रखें। पुरुष व महिला बैरकों का भी निरीक्षण किया गया तथा बंदियों से बात कर उनकी समस्याओं को सुना तथा निस्तारण हेतु जेल अधीक्षक को आवश्यक निर्देश दिए तथा बंदियों को दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता के बारे में जानकारी ली गयी।


 


सांसद पीएल पुनिया का मोबाइल चोरी


मुरादाबाद। लखनऊ मेल में सफर कर रहे राज्यसभा सदस्य पीएल पुनिया का मोबाइल फोन चोरी हो गया। उन्होंने ट्वीट कर घटना की जानकारी दी तो रेलवे प्रशासन में हडकंप में मच गया।
सांसद ने दिल्ली के डीसीपी को मामला बताने के बाद रेल मंत्री को ट्वीट के जरिए जानकारी दी है। बुधवार की रात की इस घटना ने रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खेल दी है। दिल्ली से ट्रेन के एचए-वन के पहले कूपे में सफर कर रहे पुनिया का फोन ट्रेन चलने के साथ ही गोयब हो गया। वह दिल्ली से लखनऊ के लिए ट्रेन में सवार थे। पोस्ट के बाद जल्द की सूचना सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। मुरादाबाद जीआरपी के एसपी पीके तिवारी ने सांसद का ट्वीटर पर ही कार्रवाई का भरोसा दिया है। मुरादाबाद जीआरपी थाना के प्रभारी विजय शर्मा का कहना है कि घटना दिल्ली की है। वहीं सांसद का कहना है कि दिल्ली से ट्रेन चलने के पांच मिनट बाद ही उनके साथ यह घटना हो गई। कूपे से उनका सेलफोन गायब हो गया। जिसकी जानकारी पुलिस से लेकर रेल मंत्रालय तक को दे दी गई है।


Featured Post

मुजफ्फरनगर मंत्री कपिलदेव अग्रवाल एवं पूर्व मंत्री सुरेश राणा ने किया जाहरवीर गोगा माड़ी मेले का उद्घाटन

  मुजफ्फरनगर। ऐतिहासिक ग्राम दुधली में अति प्राचीन पूज्य जाहरवीर गोगा माढी पर लगने वाले विशाल मेले का उद्घाटन उ०प्र० सरकार के कद्दावर व लोकप...