रविवार, 26 जुलाई 2020

कैराना सांसद सहित परिवार के तीन लोग कोरोंना की चपेट में

टीआर ब्यूरो l


सहारनपुर l जिले में कोरोना वायरस तेजी से जोर पकड़ रहा है। रविवार को कैराना सांसद प्रदीप चौधरी समेत 38 कोरोना संक्रमित मिले। इनमें सांसद की पत्नी, बेटा, तीन नौकर के साथ ही पुलिस कर्मी तक शामिल है। 15 महानगर, 15 देवबंद और आठ गंगोह क्षेत्र के रहने वाले हैं। जिन्हें कोविड अस्पतालों में भर्ती कराया गया।


वहीं, 19 कोरोना मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने पर डिस्चार्ज कर दिया। जिसके बाद जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 806 हो गई। जबकि 590 स्वस्थ हो गए। अब 216 कोरोना के एक्टिव मरीज रह गए हैं।कोरोना संक्रमण तेजी के साथ लोगों को अपनी चपेट ले रहा है। दिनोंदिन कोरोना के मरीज निकलने से हालात बुरे होते जा रहे है। प्रतिदिन 500 से अधिक कोरोना संदिग्धों सैंपल लिए जा रहे हैं।


रविवार को मेरठ, एंटीजन टेस्ट किट, ट्रू-नेट मशीन से आई रिपोर्ट में 38 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। कोरोना पॉजिटिव में भाजपा के कैराना सांसद प्रदीप चौधरी, उनकी पत्नी, बेटा और तीन नौकर शामिल है। इनके साथ ही डीआईजी कार्यालय से दो पुलिस कमीर् , देवबंद में तीन पुलिसकर्मी, 12 प्राइवेट नर्सिंग होम का स्टाफ कोरोना संक्रमित पाए गए।


खतौली में अलग-अलग क्षेत्रों में मिले 4 कोरोंना पॉजिटिव, फैली दहशत

टीआर ब्यूरो l


खतौली l एक रतनपुरी थाना क्षेत्र के गांव अंबरपुर और दूसरा उसी क्षेत्र में चलसीना गांव में कोरोना संक्रमित मिला है। तीसरा संक्रमित शुगर मिल में मिला है, जबकि चौथा भूड क्षेत्र का बताया गया है।


मीरापुर में कोरोंना से महिला की मौत, क्षेत्र में हुई दहशत

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर। कोरोना के चलते मीरापुर क्षेत्र के ग्राम मुझेडा सादात निवासी एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गयी। मृतक महिला को एम्बुलेंस द्वारा गांव लाया गया तथा परिजनो को दूर से ही महिला को दिखाकर गमगीन माहौल में सुपुर्देखाक कर दिया गया। कोरोना के चलते हुई महिला की मौत से गांव में दहशत व्याप्त है।


प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्राम मुझेडा सादात निवासी एक 70 वर्षीय महिला किसी बीमारी के चलते सीएचसी जानसठ में इलाज कराने पहुंची थी जहां से चिकित्सको द्वारा महिला का सेम्पल जांच के लिये भेजा गया था। 2 जून को महिला के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की गयी थी। इसके बाद महिला को एम्बुलेंस द्वारा मुजफ्फरनगर के बेगराजपुर मेडिकल कालेज में शिफ्ट किया गया था। उपचार के दौरान कोई फायदा न होने पर महिला को मेरठ के सुभारती मेडिकल कालेज में शिफ्ट किया गया था। उपचार के दौरान महिला का कोराना का सेम्पल कई बार जांच के लिये भेजा गया था। परन्तु महिला की रिपोर्ट लगातार पॉजिटिव आती रही जिस कारण महिला की हालत ओर बिगडती रही तथा उसके शरीर ने काम करना बन्द कर दिया तथा लगातार फैल रहे संक्रमण के चलते महिला ने रविवार को प्रातः दम तोड दिया। मृतक महिला को सुभारती मेडिकल कालेज की ओर से एम्बुलेंस के जरिये गांव मुझेडा भेजा गया। महिला की मृत्यू की खबर से मृतका को देखने लिये गांव में लोगो की भीड लग गयी परन्तु एम्बुलेंस में आये लोगो ने महिला के परिजनो को दूर से ही चेहरा दिखाया। इसके तुरन्त बाद महिला को गांव के कब्रिस्तान में ले जाकर सुपुर्देखाक कर दिया गया। महिला की मौत से गांव में दहशत का माहौल बना है। मीरापुर क्षेत्र में कोरोना के चलते यह पहली मौत है तथा लोगो लोग अभी भी कोरोना से जंग लड रहे हैं।


कोरोंना पॉजिटिव मिलने के बाद जिला न्यायालय 2 दिन के लिए बंद

टी आर ब्यूरो


मुजफ्फरनगर I जनपद न्यायालय मुजफ्फरनगर में दो लिपिक गण व एक सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता के कोरोना संक्रमित पाए जाने के कारण अगले 2 कार्य दिवस अर्थात 27 व 28 जुलाई, सोमवार व मंगलवार को न्यायालय परिसर पूर्णता बंद रहेगा I


आज्ञा से  जनपद न्यायाधीश मुजफ्फरनगर  I


शिवसेना की मांग रक्षा बंधन के मद्देनजर लॉक डाउन में मिष्ठान भंडार खोलने की मिले अनुमति - बिटटू सिखेड़ा

टीआर ब्यूरो 


मुजफ्फरनगर l शिवसेना के जिला प्रमुख बिटटू सिखेड़ा ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिए सभी शिवसैनिकों को लाइन पर लेकर आगामी लांक डाउन के दिन रक्षा बंधन के दिन मिष्ठान भंडार खोलें जाने को लेकर विचार विमर्श वही शिवसेना के जिला प्रमुख बिटटू सिखेड़ा ने प्रशासन से मांग की है कि जिस तरह उत्तराखंड में मुख्यमंत्री के आदेश पर रक्षा बंधन के मद्देनजर आने वाले दो दिन शनिवार व रविवार को सभी मिष्ठान भंडार को खोले जाने की अनुमति दी गयी है उसी तरह हमारे यहाँ भी लांक डाउन के दिन रक्षा बंधन पर आगामी शनिवार व रविवार को मिष्ठान भंडार खोले जाने की अनुमति दी जाये वही विडियो कांफ्रेंस मे शिवसेना जिला प्रमुख बिटटू सिखेड़ा, मिडिया प्रभारी सोनू कुमार वर्मा, आईटी सेना गौरव सिंह आजाद, जिला उप-प्रमुख जलसिंह वर्मा, रितिक भटट्, रोबिन पाल, जिला महासचिव विनय बिंदल, जिला महासचिव मनीष कुमार बालियान, जिला सचिव तेजपाल सिंह राणा, जिला संगठन मंत्री अंकित पराशर, जिला उप प्रमुख राजीव गर्ग, नगर प्रमुख बंटी शर्मा, युवा जिला प्रमुख विशाल डेहरिया, पूर्व मंडल प्रमुख नवीन कश्यप, जिला प्रचार मंत्री राधेश्याम कश्यप व नरेश प्रजापति आदि शिवसैनिक रहे


कारगिल शहीदों की स्मृति में आर्य समाज ने किया यज्ञ, दी श्रद्धाजंलि।

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर। कारगिल युद्ध के शहीद सैनिकों की पावन स्मृति में आर्य समाज की ओर से आयोजित यज्ञ में आहुतियां दी गई। विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत सुनाकर भावपूर्ण स्मरण किया। 


संतोष विहार में वैदिक संस्कार चेतना केंद्र पर कारगिल विजय दिवस पर वेद मंत्रोच्चार के साथ यज्ञ हुआ। वैदिक संस्कार चेतना अभियान संयोजक आचार्य गुरुदत्त आर्य ने कहा कि देश की रक्षा को कारगिल में जिन 527 जवानों ने अपना बलिदान दिया, उनकी देधभक्ति अमर रहेगी। राष्ट्र की एकता, अखंडता और संप्रभुता के लिए युवा एकजुट हो। विद्यार्थी हर्षवर्धन, लक्षयदेव , देवांश तथा अनन्या दत्त ने देशभक्ति गीत सुनाए। यज्ञमान अथर्व भारद्वाज रहे।


गांधी कालोनी के आर्य समाज मंदिर में आयोजित यज्ञ में कारगिल के सपूतों का स्मरण किया गया। वक्ताओं ने कहा कि सेना के शौर्य, त्याग और बलिदान से भारतीय सैनिकों की विश्व में मिसाल हैं। भारत भूमि वीरों की जननी है। इंद्र पाल सिंह आर्य, तिलक राम आर्य, देवेंद्र सिंह राणा, विजय पाल सिंह , गजेंद्र सिंह राणा, नीलम ढिंगरा आदि ने शहीदों की स्मृति को नमन किया। आर्य समाज नई मंडी के पूर्व प्रधान आंनद पाल सिंह आर्य, आर.पी.शर्मा, मंगत सिंह आर्य, सोमपाल आर्य आदि ने श्रद्धाजंलि दी। मोहल्ला गऊशाला में ग्रीनलैंड मॉर्डन जूनियर हाईस्कूल में भारतीय योग संस्थान केंद्र पर कारगिल शहीदों को याद किया गया। योगाचार्य सुरेंद्र पाल सिंह आर्य, राजपाल सिंह, वीर सिंह, यज्ञदत्त आर्य, नीरज बंसल, सत्यवीर पंवार, अंकुर मान आदि ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।


 


T. R. PRIME राम मंदिर के शिलान्यास पर राजनीति क्यों

मुजफ्फरनगर l 5 अगस्त को राम मंदिर अयोध्या के शिलान्यास की तिथि आते ही राजनीतिक गलियारे में एक हलचल सी पैदा हो गई l इसी दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 5 अगस्त को राम मंदिर के शिलान्यास के दौरान उपस्थित होने की बात से ही राजनीति ओर भी गरमा गई l कॉग्रेस नेता राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट में प्रधानमंत्री के राम मंदिर शिलान्यास में ना जाने के लिए भी एक अर्जी डाल दी l जिस पर माननीय सुप्रीम कोर्ट ने उनकी अर्जी को खारिज करते हुए प्रधानमंत्री के अयोध्या जाने पर कोई भी आपत्ति नहीं दिखाई l इसी के चलते आज हमने मुजफ्फरनगर में टी आर प्राइम शौ में आज इसी मुद्दे को लेकर मुजफ्फरनगर के राजनीतिक गलियारों से जुड़े हुए


व्यक्तियों से चर्चा की देखें किसने क्या कहा



इस कार्यक्रम के प्रायोजक है



23 और कोरोना पॉजिटिव मामले मिलने के साथ उनकी तादाद 42 हुई

मुजफ्फरनगर । जिले में आज 23 और कोरोना पॉजिटिव मामले मिलने के बाद सनसनी फैल गई। आज 42 कोरोना पॉजिटिव मामले मिले हैं शाम तक जनपद में स्वास्थ्य विभाग को कोरोना टेस्ट के लिए भेजे गए कुल 371 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई। जिनमें 42 लोगों के कोरोनावायरस पाए जाने की पुष्टि हुई है। इनमें जानसठ थाना क्षेत्र में के गांव कवाल में बनाई गई अस्थाई जेल में 16 कैदियों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। इसके अलावा जनपद के कस्बा खतौली से 4, जिला अस्पताल से एक, महालक्ष्मी कंपलेक्स से एक, सर्कुलर रोड से एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।


इससे पूर्व जनपद में आज दोपहर 4 बजे तक कोरोना के 19 नए मामले सामने आए थें, जिनमें जानसठ थाने के दो पुलिसकर्मी भी शामिल हैं।


दो पुलिस कर्मी समेत छह और कोरोना पॉजिटिव मामले मिले

मुज़फ्फरनगर। जिले में 6 पॉजिटिव ओर मिले हैं । इनमें जानसठ के दो पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। जनपद के स्वास्थ्य विभाग को आज दोपहर दो बजे तक कोरोना टेस्ट के लिए भेजे गए 252 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिनमें 13 कोरोना मरीज सामने आए। इन 13 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में दो जनपद के गांव मखियाली, एक कस्बा शाहपुर, तीन शहर की मोहल्ला गांधी कॉलोनी, एक पुरानी आबकारी, दो रैदासपुरी, तीन जज कॉलोनी तथा एक रोडवेज बस स्टैंड से कोरोना पॉजिटिव मिला है। जनपद में आज कोरोना के 39 मरीजों को पूरी तरह ठीक होने के बाद बेगराजपुर स्थित मेडिकल कॉलेज से छुट्टी दे दी गई है। जनपद में अब तक कोरोना के कुल 518 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है। शाम चार बजे रेंडम सेंपल की रिपोर्ट आने पर 6 ओर कोरोना मरीज होने की पुष्टि हुई। इनमें दो पुलिसकर्मी भी शामिल है। इसके अलावा एक मरीज मखियाली, एक कुटेसरा चरथावल, 2 शाहपुर से सामने आए हैं। जनपद में अब कोरोना के एक्टिस केसों की संख्या बढकर 138 हो गई है।


क्रांति सेना ने मनाया कारगिल विजय दिवस

मुजफ्फरनगर । क्रांति सेना नगर इकाई द्वारा आज कारगिल विजय दिवस के अवसर पर विजय दिवस मनाते हुए कारगिल युद्ध मे शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी । आज रामपुरी में नगर अध्यक्ष लोकेश सैनी के आवास पर श्र्रद्धांजलि कार्यक्रम में क्रांति सेना के नेताओ न कहा कि देश के बहादुर सेनिको ने अपना सर्वोच्च बलिदान देकर कारगिल में विपरीत परिस्थितियों में पाकिस्तान की फ़ौज को हराकर विजय प्राप्तं की थी आज हम उन सैनिकों के ऋणी है, जिन्होंने अपने प्राणों की चिंता न करते हुए देश की रक्षा की श्री सैनी ने कहा कि सरकार को पाकिस्तान व चीन की सीमा पर ऐसी तैयारी रखनी चाहिए कि कारगिल जैसी घुसपैठ दोबारा कभी न हो सके। इस अवसर पर नगर महासचिव आशीष मिश्रा, नगर उपाध्यक्ष अखिलेश पूरी, नगर संगठन मंत्री जोनी पंडित, मीडिया प्रभारी प्रदीप कोरी, अंकुर गुप्ता, राहुल पाल, गोविन्द कश्यप, सचिन सैनी,आकाश शर्मा, आशु यादव, राहुल कुमार, दीपक राजपूत, कुलदीप सूर्यवंशी, प्रभात रावत, जंगी वाल्मीकि, आदि उपस्थित रहे।


सरकारी वकील समेत दो न्यायालय कर्मी भी कोरोना संक्रमित मिले

मुज़फ्फरनगर। आज मिली सैंपल की रिपोर्ट में 13 संक्रमित और मिले इन मे दो कर्मचारी तथा एक सरकारी वकील शामिल हैं। 


सूत्रों के अनुसार स्वास्थ्य विभाग ने जिला ज़ज़ी में रेंडम सैंपल लिए थे । आज ज़िले में 13 और संक्रमित मामले पाए गए है इन में ज़िला ज़ज़ी के दो कर्मचारी व एक सरकारी वकील शामिल हैं। इसके बाद अब ज़िला ज़ज़ी में 3 मामले नए मिलने से कोर्ट परिसरर में प्रवेश करने वालों में हड़कंप है, क्यों कि जो इन के संपर्क में आया है उसे भी अब ज़िला ज़ज़ी में आने पर रोका जाएगा। अब ज़िला ज़ज़ क्या आदेश देते हैं। आदेश का इंतज़ार है कि 27 को कोर्ट खुलेगा अथवा नही। इससे पहले एडीजे 5 कोर्ट के कोर्ट मोहर्रिर संक्रमित मिलने से कोर्ट परिसर दो दिनों के लिए बंद किया गया था।


मंदिर व्यवस्थापक पर हमले से रोष

मुजफ्फरनगर । मीरापुर के रसूलपुर में स्थित सिद्धपीठ भैरव मंदिर के व्यवस्थापक सतीश चावड़ी पर आज दोपहर के समय दर्जनों युवकों ने ईंट-पत्थर व लाठी डंडों से हमला कर दिया।सूचना मिलते ही हिन्दू युवा वाहिनी के जिला उपाध्यक्ष पं.दीपक कृष्णात्रेय व मीरापुर के नगर प्रभारी अंकुर पहलवान कार्यकर्ताओ के साथ घटना स्थल पर पहुंच गये और पुलिस को मामले की जानकारी दी।पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर मीरापुर एच.एन.सिंह,एसएसआई जितेंद्र कुमार शर्मा और कस्बा इन्चार्ज ने मामले की जानकारी लेकर हमलावर युवको की तलाश शुरू कर दी है।


थाना मीरापुर के रसूलपुर गांव निवासी सतीश चावड़ी सिद्धपीठ भैरव मंदिर की सारी व्यवस्था संभालते हैं।उन्ही की देखरेख में मंदिर में निर्माण कार्य भी चल रहा है। घटना की जानकारी देते हुए सतीश चावड़ी ने बताया कि वह मंदिर का कुछ कार्य कर रहे थे कि तभी कुछ युवक वहां पहुंचे और निर्माण किये जा रहे स्थल को बाईक से पार करने लगे जिससे निर्माण क्षेत्र का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण उन्होंने उक्त युवको को रोका तो वे अभद्रता करने लगे।सतीश चावड़ी ने बताया कि उनके द्वारा टोके जाने के कारण उक्त युवको ने दर्जनों अन्य युवको को लाठी-डंडों सहित मौके पर बुलाकर उन पर धावा बोल दिया,जिस पर उन्हें वहां से भागकर जान बचानी पड़ी।उनकी जेब मे निर्माण कार्य हेतु रखे बारह हजार पांच सौ रुपये भी उक्त युवको ने लूट लिये। सतीश चावड़ी ने आशंका जतायी की उन पर फिर से हमले का प्रयास भी किया जा सकता है।इस सम्बंध में उन्होंने थाना मीरापुर में तहरीर देकर अपनी सुरक्षा व उचित कार्यवाही की गुहार लगायी है।


तहरीर देने वालो में सतीश चावड़ी के साथ मंदिर के सेवादार अवनीश रस्तौगी,हिन्दू युवा वाहिनी के जिला उपाध्यक्ष पं.दीपक कृष्णात्रेय,नगर प्रभारी अंकुर पहलवान,पूर्व सभासद शिवकुमार शर्मा,राहुल व्यास,अनिल तेजयान,विमल शर्मा,वेदु गिरी,पीतम सिंह,दीपराज,आर्यन चौधरी आदि मुख्य लोग उपस्थित रहे।


टाॅप टेन का हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर । थाना मीरापुर पुलिस द्वारा 01 गौ-तस्कर अभियुक्त को नहर पटरी सम्भलहेडा मार्ग से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त थाना मीरापुर का टॉप-10 व हिस्ट्रीशीटर(HS-26A) अपराधी है तथा वर्तमान में थाना मीरापुर पर पंजीकृत CN-164/20 US-3/8 गौवध अधि0 व CN-170/20 US-147,148,149,307 भादवि में वांछित चल रहा था।


गिरफ्तार अभियुक्त का नाम इस्लाम पुत्र अल्लारख्खा निवासी ग्राम सम्भलहेडा थाना मीरापुर जनपद मुजफ्फरनगर है।


उसके पास 01 तमंचा मय 01 खोखा व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किए गए। 


अभियुक्त शातिर किस्म का गौ-तस्कर प्रवृत्ति का अपराधी है जिसपर गौकशी, गैंगस्टर, गुण्डा अधि0 जैसी संगीन धाराओं मे लगभग 01 दर्जन अभियोग पंजीकृत है।


जिले में आज मिले 13 और कोरोना पॉजिटिव, दो पुलिस कर्मी भी कोरोना पॉजिटिव

मुजफ्फरनगर । जिले में आज 13 पॉजिटिव मिले हैं। आज कुल 252 सैंपल की रिपोर्ट आई। जानसठ थाने के दो सिपाही भी कोरोना संक्रमित मिले हैं। 


इसमें पॉ जिटिव–13 मामलों में आज कोरोना टेस्ट के लिए भेजे गए 252 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिनमें 13 कोरोना मरीज सामने आए हैं। आज जो 13 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं उनमें दो जनपद के गांव मखियाली, एक कस्बा शाहपुर, तीन शहर की मोहल्ला गांधी कॉलोनी, एक पुरानी आबकारी, दो रैदासपुरी, तीन जज कॉलोनी तथा एक रोडवेज बस स्टैंड से कोरोना पॉजिटिव मिला है। जनपद में आज कोरोना के 39 मरीजों को पूरी तरह ठीक होने के बाद बेगराजपुर स्थित मेडिकल कॉलेज से छुट्टी दे दी गई है। जनपद में अब तक कोरोना के कुल 518 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है। जनपद में अब कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 132 हो गई है।


 


 


मदर्स प्राइड स्कूल में मना कारगिल दिवस

मुजफ्फरनगर । मदर्स प्राइड स्कूल में आज कारगिल विजय दिवस मनाया गया। जिसमे सब बच्चो को यह जानकारी दी गयी कि यह ऑपरेशन आठ मई को शुरू हुआ और 26 जुलाई को खत्म हुआ, जिसमे सेना के 527 जवान शहीद हुए और करीब 1363 जवान घायल हुए। इतने बलिदानों के बाद भारतीय सेना ने कारगिल में तिरंगा फहराया था, तब से हर साल इस दिन कारगिल विजय दिवस के तौर पर मनाया जाता है। नन्हे नन्हे बच्चो ने जाना के हमारे फौजी भाई किस तरह हमारे देश की रक्षा करते है और हमारे देश की आन बान शान को बनाये रखते है। वे अपना दिन और रात एक करके हमारे भारत को सुरक्षित रखते है। इस दिवस पर स्कूल की डायरेक्ट डॉ रिंकू एस गोयल जी ने सभी को कारगिल विजय दिवस की शुभकामनाएं दी और कार्यकम को सफल बनाने मे स्कूल की शिक्षिकाओ ने अपना सहयोग किया।


Featured Post

24 घंटे छापेमारी को रोकने के लिए एक करोड़ रुपये की रिश्वत

नकली दवा रैकेट केवल आगरा तक सीमित नहीं, 11 राज्यों में फैला आगरा . स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ ) और ड्रग विभाग ने उत्तर प्रदेश के आगरा में नक...