बुधवार, 22 जुलाई 2020

कब्र से निकला शव बतायेगा हत्या हुई आत्महत्या

मुजफ्फरनगर । एक माह पूर्व जामिया नगर में नसीर की हुई मौत में आ रहे लगातार मोड़ व संस्पेंस के बाद जनपद के उच्याधिकारियो के निर्देश के बाद आज पुलिस की मौजूदगी में कब्र खोद नसीर का शव निकाला जा रहा है। 


ज्ञात रहे पिछली 25 तारीख में जामिया नगर में नसीर नामक युवक की मौत हो गयी थी आरोप है कि मृतक पत्नी व तीन अज्ञात लोगों ने मिल कर नसीर की साजिश के तहत हत्त्या कर वारदात को आत्मा हत्त्या या दुर्घटना में बदलने की साजिश रची हाला की पहले मृतक के परिवार वालो ने पुलिस के कहने के बाद भी किसी भी तरह की कार्यवाही करने से इंकार करते हुए नसीर के शव को सपुर्द खाक कर दिया था लेकिन फिर परिवारजनों के अनुसार उनको नसीर व उसकी पत्नी से जुड़ी कुछ ऐसी बाते पता चली की उनको विश्वास हो गया की नसीर ने ना ही आत्मा हत्त्या की न ही उसकी मौत किसी दुर्घटना में हुई बल्कि उसको नसीर की ही पत्नी ने अपने तीन साथियों की मदद से मार डाला है यहां ये बताना भी जरूरी है की लगभग एक महा पूर्व नसीर का शव उसी के घर मे मिला था व उसकी बॉडी पर चोट के निशान भी थे। 


बरहाल आज पुलिस की मौजूदगी में नसीर के शव को कब्र से निकाल कर उसका पोस्टमास्टम कराने के निर्देश जिले के पुलिस कमांडर अभिषेक यादव व जिला अधिकारी महोदया ने दिए है जिसके अनुपालन में नसीर को कब्र से निकलने की कवायद पुलिस की मौजूदगी में शुरू हो चुकी है।



भाकियू ने जारी की ब्लाक अध्यक्ष की सूची

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l जिले की ब्लॉक एंव तहसील की प्रथम सूची


 


1. सदर देव अहलावत


 


2. पुरकाजी। मांगेराम


 


3. बघरा। राजेन्द्र सैनी


 


4. जानसठ। नवीन एड0


 


5. शाहपुर। विपिन


 


6. बुढ़ाना। संजीव पँवार


 


7. मोरना विकास चौधरी


8. चरथावल। बबलू प्रधान


 


जिलाध्यक्ष धीरज लाठियान एंव मण्डल महासचिव राजू अहलावत एंव समस्त कमेटी


जिले की तहसील अध्य्क्ष की सूची


1. खतौली कपिल सोम


2. जानसठ। अशोक


3. बुढ़ाना। अनुज बलियान


4. सदर। कुशलवीर


भाकियू द्वारा जनपद के तहसील अध्यक्ष व ब्लॉक अध्यक्षों की घोषणा जिलाध्यक्ष द्वारा की गई है। जो उपरोक्त है


जुनेद रउफ बने काँग्रेस के शहर अध्यक्ष

लखनऊ l शहर कांग्रेस कमैटी की प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने घोषणा कर दी है। इसमें शहर अध्यक्ष जुनैद रऊफ के अलावा कोषाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह, उपाध्यक्ष अजय कुमार, राहुल भारद्वाज, अहसान ज़मीर, शारदा देवी 6 महासचिव सुशील झंझौट, अनीता ठाकुर, दिलशाद मुन्ना, सलीम अंसारी, धीरज महेश्वरी, राजेन्द्र कुमार पाल, सचिव देवेन्द्र कश्यप, पंडित प्रहलाद कोशिक, संत सन्नी बत्रा, सगीर मलिक, अजय कुमार जैन, अरशद सिद्धिकी, फैयाज सलमान, सुल्तान काज़ी, मोनू शर्मा, इकराम पहलवान, राजकुमार कश्यप, विजेन्द्र कुमार पटेल, ब्रजमोहन नौटियाल आदि चुने गए।


जिले में मिले 9 नए कोरोंना पॉजिटिव

 मुजफ्फरनगर l जिले में मिले 9 कोरोना पॉजिटिव


 


2 भूड़ खतौली


1 पुलिस चौकी खतौली


1 इस्लामनगर खतौली


1 साउथ सिविल लाइन


1फायर सर्विस मुज़फ्फरनगर


1 अवध विहार


1 नगर पालिका विधुत कर्मचारी


1  . ब्रह्म पुरी 


मेडिकल कॉलेज में अब तक 544 कोरोना पॉजिटिव भर्ती किए गए हैं, जिसमें 424 संक्रमित ठीक होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं, अब जनपद में कुल एक्टिव पॉजिटिव की संख्या 170 हो गई हैl


काशी विश्वनाथ मंदिर के दो कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, मंदिर बंद

वाराणसी. विश्वभर की आस्था के केंद्र बाबा विश्वनाथ के दरबार में ड्यूटी करने वाले दो कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित मिले हैं. इनमे से एक विश्वनाथ मंदिर कार्यालय में तैनात लिपिक है तो वहीं दूसरा कार्यालय में तैनात सुरक्षाकर्मी है. मेडिकल टीम ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों की एंटीजन किट से जांच की जिसमें लिपिक और सुरक्षाकर्मी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.


फिलहाल, एहतियात के तौर पर दोनों को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है. बता दें कि बड़ी संख्या में पीएसी के जवान संक्रमित मिले हैं. पीएसी के अधिकतर जवान विश्वनाथ मंदिर और सामने घाट में ड्यूटी कर चुके हैं. अनलॉक के बाद जब मंदिर खोला गया था, तब से हर तीन से चार घंटे में मंदिर को सैनिटाइज किया जाता है. बहरहाल, दो संक्रमित केस मिलने के बाद डीएम कौशलराज शर्मा ने कार्यालय को अगले तीन दिन बंद करने के आदेश दिए हैं. इस दौरान कार्यालय को सैनिटाइज किया जाएगा.


यूपी में बकराईद पर सामूहिक नमाज और खुले में कुर्बानी नहीं, गाइड लाइन जारी

लखनऊ। प्रदेश सरकार ने बकराईद को लेकर विस्तृत गाइड लाइन जारी करते हुए सामूहिक नमाज के बजाय घरों पर ही नमाज अदा करने के निर्देश दिए हैं। कोरोना संकट के बीच आज इसे लेकर विस्तृत गाइड लाइन जारी कर दी गई।


उत्तर प्रदेश सरकार ने बकरीद के दिन सामूहिक नमाज और खुले में कुर्बानी देने पर रोक लगा दी है। कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ेत मामलों को देखते हुए सरकार ने यह फैसला लिया है। बीते कुछ दिनों से राज्य में कोरोना के नए मामलों में काफी तेजी देखने को मिल रही है। उत्तर प्रदेश पुलिस की तरफ से जारी दिशा निर्देश में कहा गया है कि एक अगस्त को बकरीद के दिन राज्य के मस्जिदों में सामूहिक नमाज अता नहीं की जाएगी। इसके साथ ही खुले स्थानों पर कुर्बानी देने और खुले में मांस ले जाने पर भी दिशा निर्देश जारी किया गया है।


राज्य में बकरीद मनाने संबंधी एक विस्तृत गाइडलाइंस जारी की गई है। यूपी पुलिस द्वारा जारी दिशा निर्देश में कहा गया है कि इस बार बकरीद सावन महीने के आखिरी सोमवार को पड़ रही है। ऐसे में विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। धर्म गुरुओं से अपील की गई है कि वे लोगों को बकरीद का त्योहार घर में ही मनाने और सामूहिक रूप से नमाज अता न किए जाने को लेकर प्रेरित करें। पुलिस से लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए जागरूक करने की बात भी कही गई है। साथ ही साथ सोशल मीडिया पर कानून-व्यवस्था को प्रभावित करने वाली सूचनाओं पर भी कार्यवाही करने के आदेश दिए गए हैं।


गाइडलाइंस में कहा गया है कि गैर मुस्लिक धार्मिक स्थलों के निकट, गैर मुस्लिम क्षेत्र और सार्वजनिक स्थानों पर कुर्बानी के अवशेष पड़े होने से विवाद उत्तपन्न हो सकता है। अतः इस संबंध में पूर्ण सतर्कता बरतने की जरूरत है। इसके अलावा प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी की अफवाहों पर विशेष ध्यान देने की बात भी कही गई है। पुलिस द्वारा जारी आदेश में साफ कहा गया है कि खुले स्थानों में कुर्बानी व गैर मुस्लिम क्षेत्रों से खुले रूप में मांस ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा।


देखे हैं कभी पीले रंग के मेंढक और सफेद रंग का कौवा देखिए वीडियो

https://youtu.be/EIyw0PnaQ6g


https://youtu.be/Wn0ygOUbGgU



नई दिल्ली. क्या आपने कभी पीले रंग के मेंढक और सफेद रंग के कौवे देखे हैं. नहीं ना. इस साल बहुत कुछ अजीब हो रहा है. पंजाब के समालखा में जहां पीले रंग के मेंढक देख कर लोग हैरान रह गए वहीं दिल्ली में सफेद रंग का कौवा हैरान कर रहा है. सोशल मीडिया पर यह खूब वायरल हो रहा है.


भाजपाईयों की शिकायत पर हटे जेल चौकी प्रभारी


मुजफ्फरनगर। भाजपा नेताओं की शिकायत के बाद आज एसएसपी ने जिला महामंत्री  की शिकायत पर  कार्यवाही ना करने के आरोप में  आज  जिला जेल के चैकी प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया। 
दो दिन पूर्व भाजपा नेताओं ने उनके साथ  कथित तौर पर दुव्र्यवहार को लेकर  भाजपाइयों ने  नई मंडी कोतवाल को हटाने की मांग की थी।  नई मंडी कोतवाल  तो नहीं हटाए गए,  लेकिन एसएसपी ने  चैकी प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया। गौरतलब है कि तीन दिन पूर्व भाजपा जिला मंत्री वैभव त्यागी का  मौहल्ला देवपुरम में किसी से विवाद हो गया था। इसकी शिकायत जेल चैकी प्रभारी से की गयी थी। आरोप है कि जेल चैकी प्रभारी ने दूसरे पक्ष से साज खाकर मामला रफा दफा कर दिया और कोई कार्यवाही नहीं की। इसी बात को लेकर जेल चैकी प्रभारी से  भाजपा नेता की गर्मागर्मी हो गयी थी और फिर वैभव त्यागी मण्डी कोतवाली में तहरीर देने के लिए गए थे। उनके साथ भाजपा जिला महामंत्री श्रीमती सुषमा पुण्डीर, जिलामंत्री सचिन सिंघल, अंचित मित्तल, प्रवीण शर्मा, डा. पुरूषोत्तम गौतम आदि भी कोतवाली पहुंचे। बाद में उन्होंने कोतवाली प्रभारी पर दुव्र्यवहार का आरोप लगाते हुए उन्हें अपने कक्ष से चले जाने को कहने का आरोप लगाते हुए प्रभारी के निलंबन की मांग  की थी।


नाम बदलकर फेसबुक पर दोस्ती, युवती और उसकी बेटी की हत्या कर घर में लाश गाड़ी



 मेरठ | 3 महीने से लापता मां-बेटी के मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। धर्म का भेद खुलने और शादी का दबाव बढ़ने पर प्रेमी शमशाद उर्फ अमित गुर्जर ने प्रिया और उसकी मासूम बेटी कशिश की हत्या कर दी। दोनों के शवों को अपने घर के आंगन में गड्ढा खोदकर दबा दिया। परतापुर थाने की पुलिस ने दोनों शवों को बरामद करते हुए हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है।


मोदी नगर निवासी प्रिया की करीब 12 साल पहले मोदीनगर के खंजरपुर गांव निवासी युवक से शादी हुई थी। 2 साल बाद ही दोनों में तलाक हो गया। इसके बाद प्रिया अपनी मासूम बेटी के साथ मोदीनगर में चंचल के मकान में किराए पर रहने लगी और वही ब्यूटी पार्लर खोल लिया। करीब 5 साल पहले प्रिया की फेसबुक पर अमित गुर्जर नामक युवक से दोस्ती हुई। दोनों में प्यार हो गया। कथित अमित गुर्जर के बुलावे पर वह बच्ची समेत मेरठ अगर कांशीराम आवासीय कॉलोनी में रहने लगी। करीब 2 साल पहले प्रिया को पता चला कि उसका प्रेमी अमित गुर्जर नहीं बल्कि शमशाद है। इस पर दोनों में विवाद शुरू हो गया। पहले से शादीशुदा शमशाद प्रिया से भी शादी करने का झांसा दे रहा था लेकिन ऐसा नहीं हुआ। 28 मार्च 2020 को प्रिया और उसकी बेटी कशिश संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। 14 जुलाई को चंचल ने दोनों के अपहरण का मुकदमा शमशाद के खिलाफ दर्ज कराया। पुलिस ने संसार को हिरासत में लिया तो उसने हत्या करना कबूल किया। आरोपी की निशानदेही पर मंगलवार देर रात करीब 3बजे पुलिस ने शमशाद के घर के आंगन में दबी दोनों लाश बरामद कर ली। हत्यारोपी से लंबी पूछताछ चल रही है।


पालिका अध्यक्ष ने जीटी रोड से पानी की निकासी कराई


मुजफ्फरनगर। पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल द्वारा पालिका परिक्षेत्र से बाहर रुड़की चुंगी से आगे जनहित में जीटी रोड पर हो रहे अत्याधिक जलभराव को दृदृष्टिगत पालिका की सुपर सकर सीवर जेट्टिंग मशीन से पानी निकल वाया गया। इसके अतिरिक्त नाला गैंग के माध्यम से नाले की सफाई का कार्य कराया गया । जीटी रोड से नाले की तरफ कच्ची नालिया खुदवाते हुए अस्थाई रूप से पानी की निकासी कराई गई । इससे थोड़ी आवागमन में राहत हुई। स्थानीय निवासियों द्वारा पालिका  क्षेत्र से बाहर कार्य कराने के लिए पालिका अध्यक्ष  की प्रशंसा भी की गई स तत्पश्चात  पालिका अध्यक्ष द्वारा रुड़की रोड पर पालिका द्वारा निर्माण कराए जा रहे डिवाइडर एवं उस पर लगाए जा रहे विद्युत पोलों का भी निरीक्षण किया गया। अवर अभियंता निर्माण एवं संबंधित ठेकेदार को निर्देशित किया गया कि वह समान दूरी पर गुणवत्ता परक ढंग से समयबद कार्य पूर्ण करें।  अनावश्यक रूप से खोले गए डिवाइडर को  भी बंद करने के निर्देश दिए गए । यह कार्य संभवत 4 दिन में पूर्ण हो जाएगा। इससे यातायात सुगमता के साथ-साथ रात्रि में विद्युत पोलों पर लगने वाली एलईडी लाइट का भी आम जनमानस को लाभ होगा । निरीक्षण के दौरान अध्यक्ष   अंजू अग्रवाल  के साथ स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी एवं एसके बिट्टू उपस्थित थे।


जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे की अध्यक्षता में पॉल्यूशन के संदर्भ में फेक्ट्री मालिको की बैठक


मुजफ्फरनगर 22 जुलाई प्राप्त समाचार के अनुसार
जनपद मुजफ्फरनगर के कचहरी प्रांगण स्थित जिला पंचायत सभागार में आज फिर प्रदूषण को लेकर औधोगिक उधोगपतियों की ली जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने बैठक
बैठक में सीडीओ आलोक यादव एडीएम फाइनेंस आलोक कुमार,पॉल्यूशन अधिकारी अंकित सिंह,सिटी मजिस्ट्रेट अतुल कुमार सहित जनपद के औधोगिक उधोगपति मौजूद


डीएम ने सुनी समस्याएं

मुजफ्फरनगर। कचहरी प्रांगण स्थित डीएम कार्यालय पर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे जैसे ही जिला पंचायत सभागार से बैठक खत्म कर बाहर निकली तभी उनकी नजर बाहर खड़ी पीड़ित जनता पर पड़ी जिसमें दर्जनो महिला और पुरुष मौजूद थे जो अपनी जन समस्याएं लेकर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे से मिलना चाहते थे।  ऑफिस के बाहर ही जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने सभी दर्जनों पीड़ितों की समस्या सुनी और उनका निस्तारण करने के लिए तुरंत साथ में मौजूद आला अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए और कहा कि तुरंत ही पीड़ित जनमानस की समस्यायो का निस्तारण हो जो भी दोषि हो उसके खिलाफ कार्रवाई हो जिसको मुआवजा की जरूरत है उसको मुआवजा दिलवाया जाए जो भी पीड़ित है उनकी समस्याओं का तुरंत निस्तारण होना चाहिए।  किसी भी पीड़ित को कोई भी समस्या नहीं होनी चाहिए वही तुरन्त ही जिलाधिकारी के आदेशों का संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों ने जनमानस की समस्याओं का निस्तारण करने के लिए  कार्यवाही शुरू कर दी।


राजा मानसिंह हत्याकांडः सभी दोषियों को उम्रकैद


मथुरा। 35 साल बाद चर्चित राजा मानसिंह की हत्या में दोषी पाए गए 11 पुलिसकर्मियों को बुधवार को फैसला सुनाया गया। सभी पुलिसकर्मियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई। दोषियों पर फैसला सुनाने के बाद राजा मानसिंह का परिवार वहां मौजूद रहा।
राजा मानसिंह हत्याकांड मे  कान सिंह भाटी, सीओ, वीरेन्द्र सिंह, एसएचओ,  रवि शेखर, एएसआई, छत्तर सिंह,   पदमा राम,  जगमोहन,   सुखराम, जीवन राम,   हरि सिंह,  तेर सिंह तथा भंवर सिंह सभी  कांस्टेबल शामिल हैं। अदालत ने तीन पुलिसकर्मियों को बरी किया है। इनमें से किसी पर भी हत्या का आरोप नहीं था। इन्हें सीबीआई ने अपनी जांच में कागजों में हेराफेरी करने का आरोपी बनाया था। इनमें निरीक्षक कान सिंह सिरवी, जीडी लेखक हरी किशन व गोविंद प्रसाद आरोपी थे।
राजा मानसिंह की पुत्री कृष्णेंद्र कौर उर्फ दीपा सिंह अपने परिजनों के साथ बुधवार को फैसला सुनने के लिए पहुंचीं। बता दें कि मंगलवार को भरतपुर के राजा मानसिंह और दो अन्य की हत्या के मामले में 11 पुलिसकर्मियों को दोषी करार दिया गया था। 21 फरवरी 1985 को हुए इस बहुचर्चित हत्याकांड की सुनवाई के दौरान 1700 तारीखें पड़ीं और 25 जिला जज बदल गए।
वर्ष 1990 में यह केस मथुरा जिला जज की अदालत में स्थानांतरित किया गया था। 35 साल बाद 21 जुलाई 2020 (मंगलवार) को राजा मानसिंह हत्याकांड में निर्णय हो सका था। वादी पक्ष के अधिवक्ता नारायन सिंह विप्लवी ने बताया कि अब तक आठ दफा फाइनल बहस हुई और कुल 78 गवाह पेश हुए, जिनमें से 61 गवाह वादी पक्ष ने तो 17 गवाह बचाव पक्ष ने पेश किए। 


बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज से आज 56 संक्रमित ठीक होकर लौटे

 


मुजफ्फरनगर।  बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज से आज 56 संक्रमित ठीक होकर डिस्चार्ज किए जा रहे हैं। अब तक मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज से 424 संक्रमित ठीक होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं।
सीएमओ डॉ प्रवीण कुमार चोपड़ा, सीएमएस मेडिकल कॉलेज डॉक्टर कीर्ति गोस्वामी, मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ राणा सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में डॉक्टरों की शानदार टीम कोरोना की जंग में अहम भूमिका  निभा रही है। मेडिकल कॉलेज में अब तक 544 कोरोना पॉजिटिव भर्ती किए गए हैं, जिसमें 424 संक्रमित ठीक होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं, अब जनपद में कुल एक्टिव पॉजिटिव की संख्या 111 है।


नकली शराब बनाते हुए पांच शराब तस्कर गिरफ्तार


मुजफ्फरनगर। नकली शराब बनाते हुए पांच शराब तस्करों को चरथावल पुलिस ने भारी मात्रा में शराब, शस्त्रों व दो वाहनों के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस पकडे गये आरोपियों से पूछताछ में जुटी है। 
पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि चरथावल पुलिस को सूचना मिली थी कि एक बाग में कुछ लोग नकली शराब बना रहे है। इस सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी कर पांच लोगों को दबोच लिया। जिसके कब्जे से २५ पेटी शराब ;२४द्ध बोतल व २५; पव्वेद्ध रसीला संतरा हरियाणा मार्का, ;३ अदद तमंचा मय ५ जिन्दा कारतूस द्ध ३ खोखा कारतूस ३१५ बोर, २ अदद चाकू नाजायज, दस किग्रा यूरिया, पचास खाली पव्वे व १२ खाली बोतल, एक सेन्ट्रोकार फर्जी नम्बर प्लेट, एक प्लेटिना मोटर साईकिल, शराब बनाने के उपकरण-दो बाल्टी,  एक मग, एक कीप,  दो इमरजेंसी लाईट बरामद हुए है। 


Featured Post

मुजफ्फरनगर सुनील गोयल की Numax City को शराब और कई दलालों के बल पर मिली RERA की मंजूरी

 मुजफ्फरनगर। रियल एस्टेट और शहर के विकास की दुनिया में एक बड़ी खबर आई है. सूत्रो की माने तो सुनील गोयल द्वारा शराब और शबाब के दम पर rera की ...