बुधवार, 22 जुलाई 2020

नकली शराब बनाते हुए पांच शराब तस्कर गिरफ्तार


मुजफ्फरनगर। नकली शराब बनाते हुए पांच शराब तस्करों को चरथावल पुलिस ने भारी मात्रा में शराब, शस्त्रों व दो वाहनों के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस पकडे गये आरोपियों से पूछताछ में जुटी है। 
पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि चरथावल पुलिस को सूचना मिली थी कि एक बाग में कुछ लोग नकली शराब बना रहे है। इस सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी कर पांच लोगों को दबोच लिया। जिसके कब्जे से २५ पेटी शराब ;२४द्ध बोतल व २५; पव्वेद्ध रसीला संतरा हरियाणा मार्का, ;३ अदद तमंचा मय ५ जिन्दा कारतूस द्ध ३ खोखा कारतूस ३१५ बोर, २ अदद चाकू नाजायज, दस किग्रा यूरिया, पचास खाली पव्वे व १२ खाली बोतल, एक सेन्ट्रोकार फर्जी नम्बर प्लेट, एक प्लेटिना मोटर साईकिल, शराब बनाने के उपकरण-दो बाल्टी,  एक मग, एक कीप,  दो इमरजेंसी लाईट बरामद हुए है। 


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर सुनील गोयल की Numax City को शराब और कई दलालों के बल पर मिली RERA की मंजूरी

 मुजफ्फरनगर। रियल एस्टेट और शहर के विकास की दुनिया में एक बड़ी खबर आई है. सूत्रो की माने तो सुनील गोयल द्वारा शराब और शबाब के दम पर rera की ...