बुधवार, 22 जुलाई 2020

एसडी मैनेजमेंट में पर्यावरण कार्यक्रम में पौध रोपण

मुजफ्फरनगर । एस0डी0 कॉलेज ऑफ मैनेजमेन्ट स्टडीज के प्रांगण में वृक्षारोपण व पर्यावरण दिवस पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य सभी को पर्यावरण के प्रति प्रेरित करना था।


कार्यक्रम का शुभारम्भ कॉलेज प्राचार्य डा0 संदीप मित्तल, प्राचार्य डा0 आलोक कुमार गुप्ता, विभागाध्यक्ष डा0 संजीव तायल, मि0 राजीव पाल सिंह, उमेश मलिक व पी0टी0आई0 डा० रूपम सक्सेना ने वृक्षारोपण करके किया। सभी शिक्षकगणों ने कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लिया व पौधे रोपित कियें। जिनमें कुछ फलो के वृक्ष व कुछ फूलो के पौधे भी थे।


इस अवसर पर प्राचार्य डा0 संदीप मित्तल ने सभी शिक्षकों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि पर्यावरण को सुरक्षित रखना हम सभी का कर्तव्य है। एक स्वच्छ एवं स्वस्थ देश की कल्पना प्रत्येक व्यक्ति करता है, जोकि वृक्षारोपण द्वारा ही सम्भव है, अब हमारा कर्तव्य है कि गंदगी को दूर करके भारत माता की सेवा करें।


प्राचार्य डा0 आलोक कुमार गुप्ता ने बताया कि स्वच्छता देश के विकास के लिये जरूरी है उन्होने कहा कि सबसे पहले मै स्वयं से, मेरे परिवार से, मेरे मुहल्ले से, मेरे गांव से एवं मेरे कार्यस्थल से शुरूआत करूँगा। मै यह मानता हूँ कि दुनिया के जो भी देश स्वच्छ दिखते है उसका कारण यह है कि वहां के नागरिक गंदगी नहीं करते और पर्यावरण को शुद्ध रखते है।


विभागाध्यक्ष डा0 संजीव तायल ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण के प्रति जागरूक करना है व स्वच्छ पर्यावरण को बताते हुये यह भी बताया कि यदि हम अपने आस-पडोंस मे वृक्षारोपण करते है तो इससे वातावरण में ऑक्सीजन की पूर्ति होती रहती है जो मानव या समस्त जैविक प्राणी के लिये महत्वपूर्ण है।


कार्यक्रम में पौधारोपण, प्रदूषण, बीट दॉ प्लास्टिक पॉल्यूशन, पर्यावरण जागरूकता, पौधो के महत्व आदि विषय पर शिक्षकों ने पर्यावरण के प्रति अपने विचार प्रस्तुत किये तथा भविष्य मे आने वाले संकट से जागरूक किया व सभी शिक्षकों ने शपथ ली कि हम स्वयं पर्यावरण स्वच्छता के प्रति सजग रहेगें।


मीडिया प्रभारी डा0 आलोक गुप्ता ने बताया कि इस अवसर पर सभी शिक्षकगण व स्टॉफ उपस्थित रहें।


 


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर सुनील गोयल की Numax City को शराब और कई दलालों के बल पर मिली RERA की मंजूरी

 मुजफ्फरनगर। रियल एस्टेट और शहर के विकास की दुनिया में एक बड़ी खबर आई है. सूत्रो की माने तो सुनील गोयल द्वारा शराब और शबाब के दम पर rera की ...