बुधवार, 22 जुलाई 2020

कब्र से निकला शव बतायेगा हत्या हुई आत्महत्या

मुजफ्फरनगर । एक माह पूर्व जामिया नगर में नसीर की हुई मौत में आ रहे लगातार मोड़ व संस्पेंस के बाद जनपद के उच्याधिकारियो के निर्देश के बाद आज पुलिस की मौजूदगी में कब्र खोद नसीर का शव निकाला जा रहा है। 


ज्ञात रहे पिछली 25 तारीख में जामिया नगर में नसीर नामक युवक की मौत हो गयी थी आरोप है कि मृतक पत्नी व तीन अज्ञात लोगों ने मिल कर नसीर की साजिश के तहत हत्त्या कर वारदात को आत्मा हत्त्या या दुर्घटना में बदलने की साजिश रची हाला की पहले मृतक के परिवार वालो ने पुलिस के कहने के बाद भी किसी भी तरह की कार्यवाही करने से इंकार करते हुए नसीर के शव को सपुर्द खाक कर दिया था लेकिन फिर परिवारजनों के अनुसार उनको नसीर व उसकी पत्नी से जुड़ी कुछ ऐसी बाते पता चली की उनको विश्वास हो गया की नसीर ने ना ही आत्मा हत्त्या की न ही उसकी मौत किसी दुर्घटना में हुई बल्कि उसको नसीर की ही पत्नी ने अपने तीन साथियों की मदद से मार डाला है यहां ये बताना भी जरूरी है की लगभग एक महा पूर्व नसीर का शव उसी के घर मे मिला था व उसकी बॉडी पर चोट के निशान भी थे। 


बरहाल आज पुलिस की मौजूदगी में नसीर के शव को कब्र से निकाल कर उसका पोस्टमास्टम कराने के निर्देश जिले के पुलिस कमांडर अभिषेक यादव व जिला अधिकारी महोदया ने दिए है जिसके अनुपालन में नसीर को कब्र से निकलने की कवायद पुलिस की मौजूदगी में शुरू हो चुकी है।



कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर सुनील गोयल की Numax City को शराब और कई दलालों के बल पर मिली RERA की मंजूरी

 मुजफ्फरनगर। रियल एस्टेट और शहर के विकास की दुनिया में एक बड़ी खबर आई है. सूत्रो की माने तो सुनील गोयल द्वारा शराब और शबाब के दम पर rera की ...