बुधवार, 22 जुलाई 2020

भाजपाईयों की शिकायत पर हटे जेल चौकी प्रभारी


मुजफ्फरनगर। भाजपा नेताओं की शिकायत के बाद आज एसएसपी ने जिला महामंत्री  की शिकायत पर  कार्यवाही ना करने के आरोप में  आज  जिला जेल के चैकी प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया। 
दो दिन पूर्व भाजपा नेताओं ने उनके साथ  कथित तौर पर दुव्र्यवहार को लेकर  भाजपाइयों ने  नई मंडी कोतवाल को हटाने की मांग की थी।  नई मंडी कोतवाल  तो नहीं हटाए गए,  लेकिन एसएसपी ने  चैकी प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया। गौरतलब है कि तीन दिन पूर्व भाजपा जिला मंत्री वैभव त्यागी का  मौहल्ला देवपुरम में किसी से विवाद हो गया था। इसकी शिकायत जेल चैकी प्रभारी से की गयी थी। आरोप है कि जेल चैकी प्रभारी ने दूसरे पक्ष से साज खाकर मामला रफा दफा कर दिया और कोई कार्यवाही नहीं की। इसी बात को लेकर जेल चैकी प्रभारी से  भाजपा नेता की गर्मागर्मी हो गयी थी और फिर वैभव त्यागी मण्डी कोतवाली में तहरीर देने के लिए गए थे। उनके साथ भाजपा जिला महामंत्री श्रीमती सुषमा पुण्डीर, जिलामंत्री सचिन सिंघल, अंचित मित्तल, प्रवीण शर्मा, डा. पुरूषोत्तम गौतम आदि भी कोतवाली पहुंचे। बाद में उन्होंने कोतवाली प्रभारी पर दुव्र्यवहार का आरोप लगाते हुए उन्हें अपने कक्ष से चले जाने को कहने का आरोप लगाते हुए प्रभारी के निलंबन की मांग  की थी।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर सुनील गोयल की Numax City को शराब और कई दलालों के बल पर मिली RERA की मंजूरी

 मुजफ्फरनगर। रियल एस्टेट और शहर के विकास की दुनिया में एक बड़ी खबर आई है. सूत्रो की माने तो सुनील गोयल द्वारा शराब और शबाब के दम पर rera की ...