बुधवार, 22 जुलाई 2020

नाम बदलकर फेसबुक पर दोस्ती, युवती और उसकी बेटी की हत्या कर घर में लाश गाड़ी



 मेरठ | 3 महीने से लापता मां-बेटी के मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। धर्म का भेद खुलने और शादी का दबाव बढ़ने पर प्रेमी शमशाद उर्फ अमित गुर्जर ने प्रिया और उसकी मासूम बेटी कशिश की हत्या कर दी। दोनों के शवों को अपने घर के आंगन में गड्ढा खोदकर दबा दिया। परतापुर थाने की पुलिस ने दोनों शवों को बरामद करते हुए हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है।


मोदी नगर निवासी प्रिया की करीब 12 साल पहले मोदीनगर के खंजरपुर गांव निवासी युवक से शादी हुई थी। 2 साल बाद ही दोनों में तलाक हो गया। इसके बाद प्रिया अपनी मासूम बेटी के साथ मोदीनगर में चंचल के मकान में किराए पर रहने लगी और वही ब्यूटी पार्लर खोल लिया। करीब 5 साल पहले प्रिया की फेसबुक पर अमित गुर्जर नामक युवक से दोस्ती हुई। दोनों में प्यार हो गया। कथित अमित गुर्जर के बुलावे पर वह बच्ची समेत मेरठ अगर कांशीराम आवासीय कॉलोनी में रहने लगी। करीब 2 साल पहले प्रिया को पता चला कि उसका प्रेमी अमित गुर्जर नहीं बल्कि शमशाद है। इस पर दोनों में विवाद शुरू हो गया। पहले से शादीशुदा शमशाद प्रिया से भी शादी करने का झांसा दे रहा था लेकिन ऐसा नहीं हुआ। 28 मार्च 2020 को प्रिया और उसकी बेटी कशिश संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। 14 जुलाई को चंचल ने दोनों के अपहरण का मुकदमा शमशाद के खिलाफ दर्ज कराया। पुलिस ने संसार को हिरासत में लिया तो उसने हत्या करना कबूल किया। आरोपी की निशानदेही पर मंगलवार देर रात करीब 3बजे पुलिस ने शमशाद के घर के आंगन में दबी दोनों लाश बरामद कर ली। हत्यारोपी से लंबी पूछताछ चल रही है।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर सुनील गोयल की Numax City को शराब और कई दलालों के बल पर मिली RERA की मंजूरी

 मुजफ्फरनगर। रियल एस्टेट और शहर के विकास की दुनिया में एक बड़ी खबर आई है. सूत्रो की माने तो सुनील गोयल द्वारा शराब और शबाब के दम पर rera की ...