शनिवार, 18 जुलाई 2020

निर्दलीय विधायक विजय मिश्रा के खिलाफ पुलिस ने गुंडा एक्ट में की कार्रवाई

टीआर ब्यूरो l


ज्ञानपुर। निर्दलीय विधायक विजय मिश्रा के खिलाफ शनिवार को पुलिस ने गुंडा एक्ट की कार्रवाई की। एमएलए पर जीटी रोड लालानगर टोल प्लाजा टेंडर प्रक्रिया में रुपया लगाने वाले व्यापारी को धमकी संग गालियां देने का आरोप है। उधर, बाहुबली विधायक पर कार्रवाई के बाद कालीन नगरी में चर्चाओं का बाजार गर्म है। लोग इसे कानपुर के विकास दुबे कांड के बाद पुलिस द्वारा अपराधियों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई से जोड़कर देख रहे हैं। 


ज्ञानपुर स्थित पुलिस लाइन सभागार में शनिवार को दोपहर में एसपी राम बदन सिंह ने प्रेस वार्ता की। मीडिया कर्मियों को बताया कि लालानगर टोल प्लाजा संचालन विधायक करना चाहते थे, लेकिन उन्हें मिला नहीं। किसी दूसरे व्यक्ति को मिलने के बाद टेंडर प्रक्रिया में गोपाल कृष्ण माहेश्वरी ने अपना रुपया लगाया था। इस बीच विधायक द्वारा खुद व समर्थकों से कई बार टोल प्लाजा पर अवैध वसूली समेत कई शिकायतें आला अधिकारियों से की गई थी। पुलिस जांच में सभी आरोप बेबुनियाद मिले। गत दिनों सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वॉयरल हुआ। जिसमें विधायक ने गोपाल कृष्ण को जान से मारने की धमकी, गालियां दी हैं।


जिले के चार थाना क्षेत्रों में हाॅटस्पाॅट घोषित

 


         टीआर ब्यूरो                                                                      सहारनपुर l जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने जिले में चार थाना क्षेत्रों में कोरोना वायरस संक्रमित पाये जाने के चलते चिन्हित स्थानों को आग्रमि आदेशों तक हाॅट-स्पाॅट घोषित किया है। उन्होंने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 551 है। जिले में लाॅकडाउन की व्यवस्था पूरी तरह से सुदृढ़ करते हुए प्रभावी हाॅट-स्पाॅट क्षेत्रों में कन्टेंमेंट की कार्रवाही किया जाना आवश्यक है। 


जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने आज यहां इस आश्य का आदेश जारी करते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिन स्थानों को हाॅट-स्पाॅट घोषित किया गया है। उनमें थाना मण्ड़ी क्षेत्र के 12/1484, सराय फैज अली, पुरानी मण्ड़ी तथा रेशमा हाऊस, अपोजिट इस्लामिया इंटर काॅलेज निकट ईदगाह, सहारनपुर शामिल है। इसी प्रकार थाना सदर बाजार क्षेत्र के 445, न्यू आवास विकास कालोनी, निकट बलवान डेरी तथा बालाजी मंदिर वाली गली, साकेत कालोनी, सहारनपुर, थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के तारामाता मंदिर वाली गली, सुक्खुपुरा, बेरीबाग, सहारनपुर तथा थाना देवबंद क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बाबूपुर दुगचाडी, जखवाला तथा नगरीय क्षेत्र के मौहल्ला लहसबाडा/पत्थर का कुआँ, मौ0 नेचलगढ़, शिक्षक नगर, मौ0 कायस्थबाड़ा, मौ0 ब्रहमपुरी कालोनी, मौ0 किला व पठानपुरा को हाॅट-स्पाॅट घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि इन हाॅट-स्पाॅट वाले क्षेत्रों में बल्ली लगा कर चिन्हित कर दिया गया है। इन क्षेत्रों में पुलिसकर्मी/स्वस्थ्यकर्मी/सफाईकर्मी/ दैनिक आपूर्तिकर्मी तथा जिला प्रशासन के द्वारा अनुमन्य व्यक्ति को छोड़कर अन्य सभी का प्रवेश व निकास पूर्णतया प्रतिबंध किया गया है।


 जिलाधिकारी ने बताया इन हाॅट-स्पाॅट क्षेत्रों में जारी किये गये समस्त पास एवं अनुमति पत्र निरस्त कर दिये गये है। उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए है कि प्रभावित स्थानों पर हाॅट-स्पाॅट का उल्लघंन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में प्रभावी कार्रवाही की जाए।


 


सोमवती अमावस्या का स्नान हुआ स्थगित

टीआर ब्यूरो l


देहरादून l कोरोना के चलते इस बार सोमवती अमावस्या पर हरिद्वार में स्नान नहीं होगा। संक्रमण के चलते इस बार 20 जुलाई को स्नान स्थगित कर दिया गया है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने प्रदेशवासियों के साथ ही बाहर से आने वाले श्रृद्धालुओं से अपील की है कि 20 जुलाई को सोमवती अमावस्या पर स्नान को हरिद्वार ना आएं।


उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के प्रकोप के कारण हरिद्वार में गंगा स्नान के बजाय सब घर पर ही मां गंगा का स्मरण करके पवित्र भावों से स्नान करें। ताकि इस महामारी के काल में आप सब उत्तराखण्ड सरकार को सहयोग कर सकें।


डीजी कानून व्यवस्था अशोक कुमार ने कहा कि हर साल गर्मियों में देश भर से करीब 40 लाख लोग सोमवती अमावस्या पर हरिद्वार आकर स्नान करते थे। लेकिन कोरोना के चलते इस बार स्नान की इजाजत नहीं दी गई। क्योंकि इससे भारी संख्या में संक्रमण का खतरा है।


गौरतलब है कि हरिद्वार पुलिस-प्रशासन ने 19 और 20 जुलाई को होने वाली सोमवती अमावस्या का मेला रद्द होने के बाद फैसला लिया है कि किसी भी यात्री के हरिद्वार आने पर उसे 14 दिन क्वारंटाइन किया जाएगा।


साथ ही स्थानीय लोग इस दिन हरकी पैड़ी समेत प्रमुख घाटों पर स्नान नहीं कर पाएंगे। वहीं दो दिन के लिए सीमाओं को सील किया जाएगा। कोरोना महामारी के कारण कावड़ मेला रद्द करने के बाद सोमवती अमावस्या के मेले को भी रद्द किया गया है।


कई सालों बाद सावन माह में पड़ रही सोमवती अमावस्या पर करोड़ों लोगों की भीड़ उमड़ने की आशंका थी। इसी को देखते हुए पुलिस और प्रशासन ने मेले को रद्द किया है। साथ ही हरिद्वार की सीमाओं को 2 दिन के लिए पूरी तरह सील भी किया जाएगा।  


खास बात यह है कि गुरुवार को पुलिस ने फैसला लिया कि 19 और 20 जुलाई को बाहरी राज्यों से हरिद्वार आने वाले हर एक प्रत्येक नागरिक को उन्हीं के खर्च पर क्वारंटाइन किया जाएगा।


एनसीआर में डी कंपनी के 50 से भी ज्यादा गुर्गे सक्रिय

टीआर ब्यूरो l


नोएडा। अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम और खान मुबारक के बेहद करीबी माने जाने वाले गैंगस्टर गजेंद्र सिंह ने एसटीएफ की पूछताछ में बड़ा खुलासा किया है। गजेंद्र का दावा है कि उसके अलावा नोएडा व एनसीआर में डी कंपनी के 50 से ज्यादा गुर्गे सक्रिय है। इनमें से कोई नोएडा में है तो कोई दिल्ली में अबू सलेम के नाम पर रंगदारी का धंधा कर रहा है। एसटीएफ ने एनसीआर में सक्रिय अधिकतर गैंगस्टर लोकेशन खंगालना शुरू कर दिया है। एसटीएफ जल्द ही डी कंपनी के गैंगस्टरों पर शिकंजा कसेगी।


एसटीएफ की नोएडा यूनिट ने बुधवार देर रात सेक्टर-20 से गैंगस्टर अबू सलेम व खान मुबारक के दाहिने हाथ कहे जाने वाले बदमाश गजेंद्र सिंह को उसके साथी संजय शर्मा के साथ गिरफ्तार किया था। बदमाश गजेंद्र ने खुलासा किया था कि वह डी कंपनी का पैसा नोएडा और एनसीआर की प्रॉपर्टी में लगाता है। अब एसटीएफ की जांच में सामने आया है कि गजेंद्र व संजय शर्मा के अलावा एनसीआर में डी कंपनी के 50 से ज्यादा गुर्गे सक्रिय हैं। सभी सक्रिय बदमाश अबू सलेम, खान मुबारक सहित डी कंपनी से जुड़े अन्य बड़े गैंगस्टर के लिए काम करते हैं। एसटीएफ जल्द ही डी कंपनी से जुड़े गैंग का पर्दाफाश करेगी। इसको लेकर कई संदिग्ध बिल्डर से भी पूछताछ करने की तैयारी की गई है। अभी बिल्डर के मोबाइल नंबर की डिटेल खंगाली जाएगी, ताकि पता चला सके कि वह डी कंपनी के बदमाशों के संपर्क में है या नहीं। 


कई संदिग्धों के नाम व पते की जानकारी मिली 


पूछताछ के दौरान गजेंद्र ने एनसीआर में सक्रिय डी कंपनी के कई संदिग्धों के नाम व पते मुहैया कराए है। हालांकि एसटीएफ अपने स्तर पर जांच करने के बाद संबंधित संदिग्धों के ठिकानों पर छापेमारी करेगी। आशंका है कि गजेंद्र पूछताछ के दौरान पुलिस को गुमराह भी कर सकता है। अभी तक सामने आए अधिकतर संदिग्ध दिल्ली व नोएडा में रहते हैं। इसके अलावा कई के ठिकाने गुरुग्राम में भी है। एसटीएफ की अलग अलग टीमों को संदिग्धों के ठिकानों पर भेजा गया है। 


कोई वसूली करता है तो कोई प्रोपर्टी पर कब्जा 


डी कंपनी से जुड़े गैंगस्टर डी कंपनी के नाम पर एनसीआर में अवैध वसूली और जबरन प्रॉपर्टी पर कब्जा करते हैं। यदि कोई पीड़ित पुलिस को शिकायत देने और अपने पैसे वापस मांगता है तो उसकी सुपारी दे दी जाती है। दिल्ली के एक व्यापारी द्वारा अपने पैसे वापस मांगने पर गैंगस्टर गजेंद्र ने सुपारी देकर गोलियां चलवाई थीं, हालांकि व्यापारी की जान बच गई थी। इसके अलावा शहर के बड़े कारोबारी को सुरक्षा देने के नाम पर भी बदमाश उससे मोटी रकम वसूलते हैं। यदि वह पैसा नहीं देता तो स्थानीय बदमाशों से हमला करवा देते हैं। 


एनसीआर में सक्रिय हुए एसटीएफ के मुखबिर 


बदमाशों को जल्द से जल्द पकड़ने के लिए एसटीएफ ने एनसीआर में अपने मुखबिरों को सक्रिय कर दिया है ताकि उनकी सूचना के आधार पर बदमाशों को गिरफ्तार किया जा सके। इसके अलावा एसटीएफ गोपनीय तरीके से अलग-अलग जगह छापेमारी कर रही है। एसटीएफ की कई टीमों को एनसीआर में संदिग्धों के अलग-अलग ठिकानों पर भेजा गया है। साथ ही बदमाशों की लोकेशन को ट्रेस करने का प्रयास भी किया जा रहा है, ताकि जल्द से जल्द गैंग का पर्दाफाश किया जा सके। 


स्थानीय गैंग से भी जुड़े डी कंपनी के गुर्गे


जांच के दौरान खुलासा हुआ है कि डी कंपनी के गुर्गे नोएडा, एनसीआर के स्थानीय गैंग से भी जुड़े हैं। गुर्गे स्थानीय बदमाशों की मदद से पीड़ितों को धमकाते हैं। इससे पुलिस गुमराह होती है। पुलिस सिर्फ स्थानीय बदमाश पर ही कार्रवाई करती है, जबकि डी कंपनी के गुर्गों के बारे में पता नहीं चलता। बदमाश गजेंद्र सिंह के भी गैंगस्टर सुंदर भाटी के साथ संपर्क सामने आए थे। वह दिल्ली में सुंदर भाटी से कई बार मिला था। 


गजेंद्र के बैंक खाते खंगालेगी पुलिस 


मामले की तह तक जाने के लिए पुलिस अब गजेंद्र के बैंक खातों को खंगालेगी ताकि यह पता चल सके कि उसके पास अबू सलेम, खान मुबारक सहित डी कंपनी के कितने लोगों का पैसा आया। इसके बाद उसने सारे पैसे को किसके पास ट्रांसफर किया। गजेंद्र ने फर्जी पैन कार्ड के माध्यम से कई बैंक खाते खुलवा रखे हैं। पुलिस को आशंका है कि डी कंपनी का मोटा पैसा उसके खाते में है।


मखियाली उपकेंद्र से कल विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित

टीआर ब्यूरो


मुजफ्फरनगर। विद्युत वितरण खंड प्रथम के अधिशासी अभियंता यतेंद्र गर्ग ने बताया कि मुजफ्फरनगर के भोपा रोड स्थित मखियाली उपकेंद्र की 33केवी लाइन का अनुरक्षण कार्य दिनाक 19/07/2020 को प्रातः 7 बजे से सायं 5 बजे तक किया जाएगा। इस अवधि में मखियाली उपकेंद्र से पोषित एरिया की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।


शहर के पहरेदार कैसे उतरे लॉकडाउन को पालन कराने के लिए सड़कों पर देखें वीडियो

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l शहर केेेे सभी थानों के क्षेत्राधिकारीयों के साथ लोक डॉन का पालन कराने  हेतु सड़कों पर उतरे  शहर कोतवाली सिविल लाइन नई मंडी सहित शहर के सभी हॉटस्पॉट एरिया में भी पुलिस द्वारा  लोक डॉन के पालन हेतु  दस्त की गई 


सावन शिवरात्रि का महत्व और शुभ मुहूर्त 


सावन महीने में पड़ने वाली शिवरात्रि का खास महत्व होता है, जो 19 जुलाई को मनाई जाएगी. सावन की शिवरात्रि के साथ ही कई त्योहारों की शुरुआत हो जाती है. हम आपको बता रहे हैं शिवरात्रि की पूजा-विधि, सावन शिवरात्रि का महत्व और शुभ मुहूर्त के बारे में. यूं तो हर महीने की कृष्णपक्ष चतुर्दशी को मास शिवरात्रि होती है, लेकिन सावन और फाल्गुन कृष्ण चतुर्दशी को पड़ने वाली शिवरात्रि खास होती है. फाल्गुन महीने में पड़ने वाली शिवरात्रि, महाशिवरात्रि के रूप में मनाई जाती है. कहा जाता है कि इस दिन शिव-पार्वती का विवाह हुआ था. 
ऐसी मान्‍यता है कि शिवरात्रि के मौके पर पूजा-अर्चना करने से शिव काफी प्रसन्न होते हैं, साथ ही इस दिन जल चढ़ाने से वे भक्तों की मनोकामना पूरी करते हैं. इस बार सावन शिवरात्रि का शुभ मुहूर्त सुबह 9:10 बजे से लेकर दोपहर 2:00 बजे तक होगा. माना जाता है कि शिव की सच्चे मन से पूजा करना ही काफी होता है. सच्चे मन से आराधना करने से ही भोलेनाथ प्रसन्न हो जाते हैं.
सावन शिवरात्रि पर ऐसे करें अभिषेक
शिवरात्रि के दिन सुबह जल्दी उठकर सबसे पहले स्नान करना चाहिए. इसके बाद साफ कपड़े पहनकर मंदिर जाएं. मंदिर जाते समय जल, दूध, दही, शहद, घी, चीनी, इत्र, चंदन, केसर, भांग सभी को एक ही बर्तन में साथ ले जाएं और शिवलिंग का अभिषेक करें. शिव को गेहूं से बनी चीजें अर्पित करनी चाहिए. ऐसी मान्यता है कि ऐश्वर्य पाने के लिए शिव को मूंग का भोग लगाया जाना चाहिए. वहीं ये भी कहा जाता है कि मनचाहा जीवनसाथी पाने के लिए शिव को चने की दाल का भोग लगाया जाना चाहिए. शिव को तिल चढ़ाने की भी मान्यता है. कहा जाता है कि शिव को तिल चढ़ाने से पापों का नाश होता है.


शाहपुर कस्बे में दिन के बाद शाम को फिर निकले 12 नए कोरोना पॉजिटिव

मुजफ्फरनगर जिले के शाहपुर कस्बे  में लगातार करुणा का प्रकोप बढ़ता जा रहा है दिन में आई 12 रिपोर्ट के बाद शाम को फिर 12 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए।आज सबसे अधिक 24 मामले शाहपुर बाजार, 4 बुढ़ाना मेन बाजार, 3 प्रेमपुरी, 3 देवीदास खतौली, 2 अल्मासपुर, 2 गाँधी वाटिका और एक-एक मरीज़ अलीपुर बघरा, चरथावल, इंद्रा कॉलोनी, वहलना और मेरठ से मिले हैं। ज़िला प्रशासन ने दो दिन पहले गांधी कॉलोनी में गांधी वाटिका में कोरोना की जाँच का अभियान चलाया था, जिसके चलते गांधी वाटिका में कैम्प लगाया गया था। वहाँ हुई जाँच में आज यह दो संक्रमित निकले हैं। साथ ही आज एक कोरोना मरीज़ पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर भी लौटा है जिससे अब ज़िले में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 168 हो गयी है।


कोरोना वायरस संक्रमण के लिए बुढ़ाना क्षेत्र सर्वाधिक प्रभावित बना हुआ था, लेकिन आज स्वास्थ्य विभाग को प्राप्त हुई जांच रिपोर्ट के आधार पर आये पोजिटिव केसों को देखे तो अब शाहपुर क्षेत्र कोरोना वायरस संक्रमण का सबसे बड़ा ठिकाना बना हुआ नजर आ रहा है। शाहपुर में आज एक ही दिन में 24 कोरोना पाॅजिटिव केस सामने आने से जिला प्रशासन में हड़कम्प मच गया, वहीं शाहपुर क्षेत्र में भी सनसनी फैल गयी है। शाहपुर में कुछ मौत भी पूर्व में हो चुकी हैं, हालांकि स्वास्थ्य विभाग उनको कोरोना संक्रमण से हुई मौत नहीं मान रहा है, लेकिन आज दूसरी खेप में जो 12 पाॅजिटिव केस सामने आये हैं, वे डोर टू डोर सर्वे में की गयी सैम्पल से जुड़े हुए हैं। इसको देखते हुए यह कहना अतिश्योक्ति नहीं होगी कि मुजफ्फरनगर में कोरोना वायरस संक्रमण घर घर तक पहुंच रहा है, लेकिन लोग अंजान हैं।


चेकिंग के दौरान बाइक चोर गिरफ्तार

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l मिनाक्षी चौक पर चैकिंग में पकड़ा बाइक चोर दिल्ली से बाइक चुराई गयी थी 


पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुजफ्फरनगर पुलिस कमांडर अभिषेक यादव के निर्देश अनुपालन में देर शाम नगर कोतवाली क्षेत्र के खालापार चौकी प्रभारी सुनील शर्मा जब अपने हम रहा पुलिस कर्मियों की साथ मिनाक्षी चौक पर चेकिंग कर रहे थे तब ही उन्होंने एक व्यक्ति को रोक कर बाइक के कागज दिखाने को कहा कागज नही होने पर जब बाइक ट्रेस की गई तो वो दिल्ली से चोरी कर लायी गयी निकली जिसके बाद बाइक पर सवार युवक को पकड़ नगर कोतवाली लाया गया आरोपी ने अपना नाम साजिद पुत्र अनवार निवासी दक्षिणी खालापार बताया आज आरोपी पर मुकदमा कायम कर जेल रवाना कर दिया गया


डीएम सेल्वा कुमारी जे खुद पहुंची खालापार

मुजफ्फरनगर।  डीएम सेल्वा कुमारी जे ने कोरोना संक्रमण एवं संचारी रोग के दृष्टिगत चल रहे डोर टू डोर सर्वे अभियान व सफाई व्यवस्था का खालापार क्षेत्र में जाकर किया निरीक्षण, सर्वे टीम के साथ किया संवाद ये अभियान खालापार क्षेत्र में दो दिन तक चलेगा। निरीक्षण करने में जिलाधिकारी के साथ एडीएम प्रसासन अमित कुमार,एसडीएम अजय अम्बष्ट,सिटी मजिस्ट्रेट अतुल कुमार और ईओ नगरपालिका विन्यमणि त्रिपाठी मौजूद रहे।


डीआईजी ने दी सख्त हिदायत

मुजफ्फरनगर । नोडल  अधिकारी  डीआईजी सहारनपुर परिक्षेत्र सहारनपुर उपेन्द्र अग्रवाल की अध्यक्षता में जनपदीय भ्रमण, हॉटस्पॉट चेकिंग, पुलिस आफिस पुलिस का निरीक्षण एवं लाइन स्थित सभागार कक्ष में मीटिंग की गयी जिसमें जनपद के सभी COs उपस्थित रहे। मीटिंग में  टॉप-10 अपराधियों व अभियोजन की समीक्षा की गयी तथा स्थगित कांवड यात्रा/ आगामी त्यौहारों के मददेनजर कानून व्यवस्था की स्थिति को सुद्रढ बनाने हेतु चर्चा की गयी। जनपद में अपराध की रोकथाम हेतु भी चर्चा की गयी तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।


 डीआईजी द्वारा पुलिस कार्यालय का निरीक्षण किया गया। कोविड-19 के दृष्टिगत लागू साप्ताहिक एवं रात्रि लॉकडाउन की समीक्षा भी की गयी तथा हॉट-स्पाट क्षेत्रों का भ्रमण कर डियूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। 


40 कोरोना पॉजिटिव मामले मिलने के बाद शामली में सनसनी

https://youtu.be/q48TtQWdYP4


शामली। शामली में कोरोना पॉजिटिव की संख्या का रिकॉर्ड तोड़ते हुए आज 40 पाजिटिव मिलने से हड़कंप है। 


जिले में आज कोरोना के 40 पॉजिटिव मिले। यह मामले अधिकतर जैन मौहल्ला, मंडी जवाहर गंज के बताये गये हैं।जिलाधिकारी जसजीत कौर ने बताया कि 414 रिपोर्ट प्राप्त में से 40 कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट प्राप्त हुई है जिसमें से 01 ट्रूनेट से पॉजिटिव आया है उन्होंने बताया कि 374 रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है इस प्रकार कुल आज 40 कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। उन्होंने बताया कि जनपद में एक्टिव केस 95 हो जाते हैं। उन्होंने बताया कि 08 जवार मंडी शामली, 13 जैन स्ट्रेट, 01 कांधला, 01 खानपुर कला, 02 कैराना, 01 नॉकुआ, 05 थानाभवन, इस प्रकार जनपद में 40 कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। एक्टिव केस 95 हो जाते है। उन्होंने बताया कि सभी पॉजिटिव को कोविड हॉस्पिटल में भर्ती के लिए टीम रवाना को रवाना कर दी गई है।


एडीजीपी ने किया आत्महत्या का प्रयास

इम्फाल। मणिपुर  पुलिस के अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजीपी) ने खुद को गोली मार ली है। एडीजीपी लॉ ऐंड ऑर्डर अरविंद कुमार ने कथित तौर पर अपने सरकारी आवास में खुद को सर्विस रिवॉल्वर से ही गोली मार ली। उन्हें अस्पताल ले जाया गया है। जानकारी के मुताबिक, वह इम्फाल में 2nd मणिपुर राइफल कॉम्प्लेक्स में बने सरकारी क्वार्टर में रहते हैं।



शिव चौक पर सन्नाटे के बीच कई वर्षों बाद शहर में पहुंचे दंपत्ति ने किया भगवान आशुतोष का जलाभिषेक

टीआर ब्यूरो l



मुजफ्फरनगर l सावन में शिवरात्रि से 1 दिन पहले मुजफ्फरनगर की हृदय स्थली शिव चौक पर काफी अच्छी चहल पहल डाक कांवड़ियों का रेला होता था। कोरोना के चलते इस बार संपूर्ण कांवड़ यात्रा स्थगित कर दी गई। साथ ही दोनों प्रदेशों उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश  में शनिवार व रविवार को संपूर्ण लॉक डाउन लगा दिया गया l जिसके चलते कावड़ यात्रा पर जाने वाले शिव भक्तों को हरिद्वार में प्रवेश नहीं मिल रहा यदि कोई गंगा स्नान के लिए पहुंच जाता है l उसे वापस उसे गंतव्य की ओर भेजा जाता है वही मुजफ्फरनगर में लोक डाउन के चलते जिले की हृदय स्थली शिव चौक पर सन्नाटा पसरा  रहा। लोग डॉन के चलते सभी शिव भक्तों अपने घरों में ही रहे इसी दौरान नई मंडी निवासी एक दंपत्ति शिव चौक पर भगवान आशुतोष का जलाभिषेक करने के लिए पहुंचा। जब उनसे वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि वह लोग बाहर रहते हैं लॉक डाउन के चलते मुजफ्फरनगर आए हुए थे। इसीलिए उन्होंने भगवान आशुतोष का कई सालों बाद आज जलाभिषेक किया l



लॉक डाउन के बीच ज़ोरदार बारिश से शहर पानी पानी

मुज़फ्फरनगर। आज हुई जोरदार बारिश से पूरा शहर पानी पानी हो गया. जल भराव लोगों के लिए मुसीबत बन गया. लॉक डाउन के बीच बारिश का लोगों ने घर बैठकर मजा लिया. शाहपुर में बिजली घर पर आकाशीय बिजली गिरने से आपूर्ति ठप्प हो गई। स्टाफ बाल बाल बचा। शहर में 


 बड़े हिस्से में बिजली आपूर्ति बारिश के बाद ठप्प हो गई। 


मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 18 जुलाई से पूरे प्रदेश में अच्छी बारिश देखने को मिल सकती है. सोमवार के पहले हफ्ते में जिस तरीके से पूरे प्रदेश में बारिश दर्ज की गई थी, उसी तरह से 18 जुलाई से 20 जुलाई तक प्रदेश के सभी हिस्सों में बारिश का अनुमान बारिश का अनुमान है. 18 और 19 जुलाई के लिए तो ऑरेंज अलर्ट भी मौसम विभाग ने जारी किया है. 20 तारीख को पश्चिमी यूपी में बारिश की रफ्तार थोड़ी धीमी होगी लेकिन पूर्वी यूपी में उसी तरह से बनी रहेगी.


Featured Post

गुरुवार विशेष : पंचाग एवँ राशिफल

 🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 21 अगस्त 2025* 🌤️ *दिन - गुरूवार* 🌤️ *विक्रम संवत 2082 (गुजरात-महाराष्ट्र अनुसार 2081)* 🌤️ *शक...