मुजफ्फरनगर जिले के शाहपुर कस्बे में लगातार करुणा का प्रकोप बढ़ता जा रहा है दिन में आई 12 रिपोर्ट के बाद शाम को फिर 12 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए।आज सबसे अधिक 24 मामले शाहपुर बाजार, 4 बुढ़ाना मेन बाजार, 3 प्रेमपुरी, 3 देवीदास खतौली, 2 अल्मासपुर, 2 गाँधी वाटिका और एक-एक मरीज़ अलीपुर बघरा, चरथावल, इंद्रा कॉलोनी, वहलना और मेरठ से मिले हैं। ज़िला प्रशासन ने दो दिन पहले गांधी कॉलोनी में गांधी वाटिका में कोरोना की जाँच का अभियान चलाया था, जिसके चलते गांधी वाटिका में कैम्प लगाया गया था। वहाँ हुई जाँच में आज यह दो संक्रमित निकले हैं। साथ ही आज एक कोरोना मरीज़ पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर भी लौटा है जिससे अब ज़िले में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 168 हो गयी है।
कोरोना वायरस संक्रमण के लिए बुढ़ाना क्षेत्र सर्वाधिक प्रभावित बना हुआ था, लेकिन आज स्वास्थ्य विभाग को प्राप्त हुई जांच रिपोर्ट के आधार पर आये पोजिटिव केसों को देखे तो अब शाहपुर क्षेत्र कोरोना वायरस संक्रमण का सबसे बड़ा ठिकाना बना हुआ नजर आ रहा है। शाहपुर में आज एक ही दिन में 24 कोरोना पाॅजिटिव केस सामने आने से जिला प्रशासन में हड़कम्प मच गया, वहीं शाहपुर क्षेत्र में भी सनसनी फैल गयी है। शाहपुर में कुछ मौत भी पूर्व में हो चुकी हैं, हालांकि स्वास्थ्य विभाग उनको कोरोना संक्रमण से हुई मौत नहीं मान रहा है, लेकिन आज दूसरी खेप में जो 12 पाॅजिटिव केस सामने आये हैं, वे डोर टू डोर सर्वे में की गयी सैम्पल से जुड़े हुए हैं। इसको देखते हुए यह कहना अतिश्योक्ति नहीं होगी कि मुजफ्फरनगर में कोरोना वायरस संक्रमण घर घर तक पहुंच रहा है, लेकिन लोग अंजान हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें