शामली। शामली में कोरोना पॉजिटिव की संख्या का रिकॉर्ड तोड़ते हुए आज 40 पाजिटिव मिलने से हड़कंप है।
जिले में आज कोरोना के 40 पॉजिटिव मिले। यह मामले अधिकतर जैन मौहल्ला, मंडी जवाहर गंज के बताये गये हैं।जिलाधिकारी जसजीत कौर ने बताया कि 414 रिपोर्ट प्राप्त में से 40 कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट प्राप्त हुई है जिसमें से 01 ट्रूनेट से पॉजिटिव आया है उन्होंने बताया कि 374 रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है इस प्रकार कुल आज 40 कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। उन्होंने बताया कि जनपद में एक्टिव केस 95 हो जाते हैं। उन्होंने बताया कि 08 जवार मंडी शामली, 13 जैन स्ट्रेट, 01 कांधला, 01 खानपुर कला, 02 कैराना, 01 नॉकुआ, 05 थानाभवन, इस प्रकार जनपद में 40 कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। एक्टिव केस 95 हो जाते है। उन्होंने बताया कि सभी पॉजिटिव को कोविड हॉस्पिटल में भर्ती के लिए टीम रवाना को रवाना कर दी गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें