टीआर ब्यूरो l
ज्ञानपुर। निर्दलीय विधायक विजय मिश्रा के खिलाफ शनिवार को पुलिस ने गुंडा एक्ट की कार्रवाई की। एमएलए पर जीटी रोड लालानगर टोल प्लाजा टेंडर प्रक्रिया में रुपया लगाने वाले व्यापारी को धमकी संग गालियां देने का आरोप है। उधर, बाहुबली विधायक पर कार्रवाई के बाद कालीन नगरी में चर्चाओं का बाजार गर्म है। लोग इसे कानपुर के विकास दुबे कांड के बाद पुलिस द्वारा अपराधियों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई से जोड़कर देख रहे हैं।
ज्ञानपुर स्थित पुलिस लाइन सभागार में शनिवार को दोपहर में एसपी राम बदन सिंह ने प्रेस वार्ता की। मीडिया कर्मियों को बताया कि लालानगर टोल प्लाजा संचालन विधायक करना चाहते थे, लेकिन उन्हें मिला नहीं। किसी दूसरे व्यक्ति को मिलने के बाद टेंडर प्रक्रिया में गोपाल कृष्ण माहेश्वरी ने अपना रुपया लगाया था। इस बीच विधायक द्वारा खुद व समर्थकों से कई बार टोल प्लाजा पर अवैध वसूली समेत कई शिकायतें आला अधिकारियों से की गई थी। पुलिस जांच में सभी आरोप बेबुनियाद मिले। गत दिनों सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वॉयरल हुआ। जिसमें विधायक ने गोपाल कृष्ण को जान से मारने की धमकी, गालियां दी हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें