बुधवार, 15 जुलाई 2020

यूपी में लेखपाल पद पर होगी बंपर भर्ती

लखनऊ । प्रदेश में लेखपालों के आठ हजार रिक्त पदों पर भर्ती की तैयारी शुरू हो गई है। इसके लिए अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) ने राजस्व परिषद से जून-2020 तक के रिक्त पदों की भर्ती का नया प्रस्ताव मांग लिया है। 


अब तीन चयन वर्ष में रिक्त पदों पर भर्ती की कार्यवाही एक साथ नए सिरे से शुरू होने जा रही है। राजस्व परिषद की आयुक्त एवं सचिव ने मंडलायुक्तों से आरक्षण नियमों का पालन करते हुए एक सप्ताह में भर्ती प्रस्ताव उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। 


प्रदेश में राजस्व लेखपालों के 30,837 पद हैं। इनमें 8,000 से अधिक रिक्त हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सत्ता की कमान संभालने के बाद कई बार इन रिक्त पदों को भरने के निर्देश दिए।राजस्व परिषद ने भर्ती का प्रस्ताव आयोग को भेजने में करीब तीन वर्ष बिता दिए। फाइलें इधर से उधर घूमती रहीं। हालांकि पिछले दिनों करीब 5,200 रिक्त पदों पर भर्ती का प्रस्ताव आयोग को भेजा गया था।


आयोग ने प्रस्ताव का परीक्षण करने के बाद राजस्व परिषद को चयन वर्ष 2017-18, 2018-19 व 2019-20 के रिक्त पदों का जिलावार त्रुटिरहित भर्ती प्रस्ताव उपलब्ध कराने को कहा है।


कोरोना कर्फ्यू में कैद गंगा, सोमवती अमावस्या पर भी स्नान की इजाजत नहीं

हरिद्वार l सावन में शिव भक्तों सेलकदक रहने वाली गंगा कोरोना कर्फ्यू  में है। 


कांवड़ यात्रा पर प्रतिबंध के बाद हरिद्वार में सोमवती अमावस्या पर भी श्रद्धालुओं को गंगा स्नान की इजाजत नहीं होगी। एक दिन पहले ही जिले की सीमाएं सील कर हरकी पैड़ी के इलाके को प्रतिबंधित किया जाएगा। जिलाधिकारी ने मंगलवार को अधिकारियों के साथ बैठक के बाद यह आदेश जारी किए हैं।


शारदेन स्कूल के बच्चों ने लहराया परचम

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l शारदेन स्कूल के बच्चों ने सीबीएसई के आ जाए परीक्षा परिणाम में स्कूल का परिचय बुलंदी पर लहराया स्कूल के डायरेक्टर विश्व रतन बच्चों को बधाइयां दी


ाारदेन के छात्रों ने किया जोरदार प्रदर्शन


मुजफ्फरनगर। कक्षा 10 के परीक्षा परिणाम शारदेन स्कूल के छात्र-छात्राओं नेमें शानदार प्रदर्शन करते हुए सफलता का परचम लहराया।


स्कूल प्रधानाचार्या धारा रतन ने बताया कि प्रीतीश महाजन ने 98.6 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। जोया खान ने 97.8 प्रतिशत प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया। शांतनु सिंह ने 97.6 प्रतिशत प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त कर अपनी जगह बनाई। हिंदी विषय में श्रीया शर्मा और इकरा शहजाद ने शत-प्रतिशत अंक प्राप्त किए। विज्ञान विषय में प्रीतीश महाजन और सिद्धांत शंकर शर्मा ने शत-प्रतिशत अंक प्राप्त किए। मार्केटिंग विषय में अरस्तू अहमद ने शत प्रतिशत अंक प्राप्त किए। इस साल शारदेन स्कूल से 142 विद्यार्थिओं ने कक्षा 10 की परीक्षा दी थी, जिसमें से 47 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त कर स्कूल और माता पिता का गौरव बढ़ाया। शारदेन स्कूल में कक्षा 10 का परिणाम शत-प्रतिशत रहा। स्कूल के प्रेरणा स्रोत विश्वरतन तथा प्रधानाचार्य धारा रतन ने विद्यालय में शानदार प्रदर्शन करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को विशेष रूप से पुरस्कृत करने की घोषणा की। स्कूल प्रबन्धक विश्व रतन ने मेधावी छात्र-छात्राओं को जीवन में नित नई उड़ान भरने के लिए प्रेरित किया और सभी के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी।


माउंट लिट्रा के बच्चों ने भी मचाया धमाल

 मुजफ्फरनगर l आदर्श कॉलोनी स्थित माउंट लिट्रा जी स्कूल के टॉपर छात्रों ने मचाया धमाल l


डॉक्टर ने मांगे ईलाज के खर्च से ज्यादा पैसे, भाकियू ने किया हंगामा

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l  नई मंडी थाना क्षेत्र के भोपा रोड स्थित आनंद हॉस्पिटल में उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया, जब डॉक्टर ने एक गरीब से लगभग पौने चार लाख रुपए इलाज के नाम पर ले लिए, और अब भी पौने 2 लाख रुपयों की डिमांड करने लगे, जिस पर मामला भारतीय किसान यूनियन तक पहुंचा,और उन्होंने गरीब की मदद करने के लिए हॉस्पिटल पहुंचकर हंगामा खड़ा कर दिया, जिस पर डॉ घबरा गए और भाकियू के कहने के अनुसार मरीज को डिस्चार्ज करना पड़ा। जिसके बाद भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष नीरज लाठियान ने बताया की कृष्णापुरी निवासीब एक युवक अस्पताल में भर्ती है, जिससे डॉक्टरों ने इलाज के नाम पर पौने चार लाख रुपए की रकम वसूल कर ली है, और अब भी पौने 2 लाख रुपए की डिमांड कर रहे हैं, जिस पर भारतीय किसान यूनियन ने कहा कि भाकियू किसानों की समस्याओं के साथ-साथ समाज के कार्यों में भी आगे रहती है, इसीलिए इस पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए भारतीय किसान यूनियन के सेकड़ो लोग हॉस्पिटल पहुंचे और युवक को बिना पैसे दिए हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कराया, वहीं उन्होंने कहा की गरीब व्यक्ति ने अपना मकान गिरवी रख कर डॉक्टर को यह धनराशि दी थी, लेकिन डॉक्टरों का दिल नहीं पसीजा, और उन्होंने और पैसों की डिमांड कर दी, आपको बता दें कि आनंद हॉस्पिटल में पहले भी इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं, लोगों का कहना है कि इस अस्पताल में इंसानियत को भूल कर मरीज से इलाज के नाम पर ठगी जाती है।


ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल लालूखेड़ी के मेधावियों ने दिखाई प्रतिभा 

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर। ज्ञान दीप पब्लिक स्कूल लालूखेड़ी के मेधावी विद्यार्थियों ने सीबीएसई दसवीं के रिजल्ट में प्रतिभा की चमक बिखेरी है। छात्रा खुशी शर्मा ने 94.4 प्रतिशत अंक पाकर स्कूल में पहला स्थान हासिल किया। नीरज मलिक 93.2 प्रतिशत के साथ दूसरे तथा निपुण धीमान 92.8 प्रतिशत पाकर तीसरे स्थान पर रहे। छात्रा ईशु ने 92.6 प्रतिशत, दिशा मलिक 91.8 प्रतिशत ,आयुष 91.4 प्रतिशत और मानसी ने 91.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपनी मेधा का सफल प्रदर्शन किया।प्रधानाचार्य मेघराज सिंह तथा व्यवस्थापक अर्जुन निर्वाल ने छात्र-छात्राओं को विशेष सफलता पर शाबाशी दी। संस्था निदेशक पी.के.निर्वाल ने विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा में परिश्रम से पाई कामयाबी पर बधाई दी। मेधावियों ने गुरुजनों का आशीर्वाद लिया।


 


शाम को फिर फटा कोरोंना बम, मिले 8 नए कोरोंना पॉजिटिव

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l


दिन में 17 के बाद शाम को फिर  8 कोरोना पॉजिटिव पाए गए इनमें सात मोरना एक चरथावलममें मिला है।


जनपद मुज़फ्फरनगर में 8 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आये हैं। इससे पहले आज ही 17 पॉजिटिव मिले थे। अभी मिले 8 में से 7 मोरना के हैं जबकि एक मामला चरथावल से सामने आया है। पहले मिले 17 मरीज़ों में 5 बुढ़ाना, 1 शाहपुर, 4 अग्रसेन विहार, 1 सिविल लाइन उत्तरी, एक वहलना, एक रामलीला टिल्ला, एक रामपुरी, एक विकास भवन, एक ओम पैराडाईज और एक मिमलाना रोड पर मिले थे। इसी के साथ जिले में आज कुल 25 नए कोरोना मरीज़ पाए गए हैं। इसी के साथ एक्टिव केस अब 151 हो गये हैं।


आठ घँटे की पढ़ाई से दिखाया प्रतिभा का शौर्य


टीआर ब्यूरो l


 


मुजफ्फरनगर। एसडी पब्लिक स्कूल के छात्र शौर्य पंवार ने सूबे में छठा स्थान हासिल कर अपनी मेधा का शौर्य दिखाया है। उसने 98.4 प्रतिशत के साथ 500 में 492 अंक पाए है। अग्रसेन विहार निवासी मेधावी को गणित और विज्ञान में पूरे 100-100 मार्क्स मिले है। सामाजिक विज्ञान में 99, सँस्कृत में 96 तथा अंग्रेजी में 97 अंक रहे। उसकी माता निर्मला रानी सदर ब्लाक के उच्च प्राथमिक विद्यालय, शेरनगर में टीचर है, जबकि पिता राहुल कुमार रक्षा मंत्रालय में वरिष्ठ वैज्ञानिक है। शौर्य ने बताया कि सात से आठ घँटे की पढ़ाई लगन से कर सफलता पाई है। मेरा फेवरेट विषय फिजिक्स है। आईआईटी से कंप्यूटर साइंस कर सिविल सेवा में जाना चाहता हूं। पसंदीदा खेल शतरंज है। जो मार्क्स मिले है, उनसे संतुष्ट हूं। स्वजनों ने मिठाई खिलाकर खुशियां मनायी।


 


जी सी पब्लिक स्कूल के बच्चों ने भी बिखेरा 10th में जलवा

टीआर ब्यूरो l


 मुजफ्फरनगर l जीसी पब्लिक स्कूल के बच्चों ने भी सीबीएससी के 10th के रिजल्ट में अपना जलवा बिखेरा स्कूल के प्रिंसिपल आजाद वीर ने बच्चों को बधाइयां दी तथा साथ में स्कूल प्रशासन द्वारा बच्चों के अभिभावकों को आगे भी इसी तरीके से सहयोग करने की इच्छा जताई l


एस डी के आदित्य ऐरन यूपी के टॉपर, स्कूल के सात होनहार बच्चे यूपी की मेरिट में

मुजफ्फरनगर । देहरादून छेत्रीय कार्यालय के अंतर्गत उत्तर प्रदेश की टॉप 10 सूची में एस डी पब्लिक के सात होनहार छात्रों ने परचम फहराया है।



एस. डी. पब्लिक स्कूल के छात्रों ने कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा में अपना परचम लहराया। विद्यालय के छात्र आदित्य एरन ने 99.4% अंको के साथ *प्रदेश में प्रथम स्थान* हासिल कर जिले, विद्यालय व परिवार का गौरव बढ़ाया। इसी क्रम में कशिश अरोरा ने 98.6% अंको के साथ प्रदेश में पाँचवा व शौर्य पवार ने 98.2% के साथ प्रदेश में छठा स्थान, माही जैन 98.2% अंको के साथ सातवां स्थान व वंश गुप्ता ने 98% के साथ आठवा स्थान प्राप्त किया | अंशिका अग्रवाल व कृष चौधरी ने 97.8% अंको के साथ प्रदेश में नोवा स्थान प्राप्त किया | विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती चंचल सक्सेना ने विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को श्रेष्ठ परिणाम के लिए शुभकामनाएं देते हुए, उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।



न्यू होराइजन स्कूल के बच्चो ने 10th में भी बाजी मारी

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर lसीबीएसई ने क्लास 10th का परिणाम घोषित किया जिसमें परिक्रमा मार्ग स्थितके बच्चों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। सभी बच्चों ने निरंतर मेहनत करके सफलता प्राप्त की । स्कूल का रिज़ल्ट शत प्रतिशत रहा। मनवल शर्मा ने 97.6 % मार्क्स के साथ स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया । साथ ही दूसरे नंबर पर प्रियांशु करिशाली ने 90.8 % मार्क्स प्राप्त किए तथा तीसरे नंबर पर वरदान ने 89.6% मार्क्स प्राप्त करके अपने शिक्षकों अभिभावकों और अपने स्कूल का नाम रोशन किया स्कूल की प्रधानाचार्या मीनाक्षी मित्तल ने सभी बच्चों के साथ साथ शिक्षकों और अभिभावकों के सहयोग की सराहना की क्योंकि अभिभावक और शिक्षक दो ऐसे घटक है जो बच्चे के पूर्ण विकास में सहयोग करते हैं स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती मीनाक्षी मित्तल मित्तल जी ने सभी बच्चों को उज्जवल भविष्य की कामना की


स्टेपिंग स्टोन्स का परिणाम शत प्रतिशत रहा

मुजफ्फरनगर । सीबीएसई 10 वीं में स्टेपिंग स्टोन्स का परिणाम शत प्रतिशत रहा। सभी सफल बच्चों को बधाइयों का ताँता लग गया।


मालवीय चौक से हटेगा शराब का ठेका, धरने से भाजपा का मतलब नहीं

मुजफ्फरनगर । जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी मुजफ्फरनगर विजय शुक्ला द्वारा बताया गया है कि मालवीय चौक स्थित शराब ठेके के खुलने को लेकर उन्होंने 13 तारीख में गांधीनगर पार्टी कार्यालय पर काफी लोग आए थे जिन्होंने जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला से मांग की थी कि वे जिलाधिकारी से कहकर मालवीय चौक पर स्थित शराब के ठेके को अन्यत्र कहीं शिफ्ट करा दें जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला ने संज्ञान लेते हुए तभी जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर से वार्ता की थी। इसी परिपेक्ष में जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर में 14 तारीख में जिला आबकारी अधिकारी को निर्देश दे दिए थे की इसे अन्यत्र स्थान पर शिफ्ट कर दिया जाए, आज जब जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला अपने आवास से गांधीनगर कार्यालय के लिए चलें तो कुछ प्रदर्शनकारियों द्वारा उन्हें रोक लिया गया। जिला अध्यक्ष द्वारा यही कहा गया की उनकी वार्ता जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर से हो चुकी है निश्चित ही इस में कार्रवाई होगी आप अपना ज्ञापन जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर को दे दे। ज्ञात रहे एक समाचार पत्र द्वारा यह गलत प्रकाशित किया गया है कि यह धरना भारतीय जनता पार्टी का था यह गलत है भारतीय जनता पार्टी या भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों द्वारा कोई धरना नहीं दिया गया जिलाधिकारी व अन्य अधिकारी सभी पार्टी पदाधिकारियों की बात सुन रहे एवं उन पर कार्रवाई करते हैंै। 


[15/07,  जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी ने किया खबर का खंडन उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी है।



मेरे नेतृत्व में नहीं चल रहा है कोई धरना मैंने परसों जिलाधिकारी से वार्ता की थी उसी पर उन्होंने वहां पर से शराब के ठेके को हटाने का आदेश दिया है


एम जी पब्लिक के भाव्या 98.8 जिले में दूसरे स्थान पर


मुजफ्फरनगर। सीबीएसई कक्षा 10 के आज घोषित परिणामों में एमजी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने भी बड़ी उपलब्धि हासिल की है। स्कूल के छात्र भाव्या गोयल ने 98.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसके अलावा स्कूल के विद्यार्थी तेजल सिंघल द्वारा 98.6 प्रतिशत अंक के साथ विद्यालय में दूसरा और छात्र अनंत कुमार द्वारा 97.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान पाया है।


इसके अतिरिक्त स्कूल के छात्र उदित चैधरी, ओमवेश सिंह और आकाश पांचाल ने संयुक्त रूप से 97 प्रतिशत अंक पाकर स्कूल चैथा स्थान हासिल किया। छात्र काव्या जैन ने 95.8 प्रतिशत अंक लेकर पांचवां स्थान हासिल किया है। स्कूल के 40 छात्र-छात्राओं ने सीबीएसई कक्षा 10 की परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर सफलता अर्जित की है। विद्यालय की प्रिंसिपल श्रीमती मोनिका गर्ग ने कक्षा 10 की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए सभी छात्र छात्राओं को इस वार्षिक परीक्षा में सफलता के लिए बधाई दी है तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की।


जिले में 17 नए कोरोंना पॉजिटिव

मुजफ्फरनगरl जिले में  बरपा कोरोना का कहर मिले 17 कोरोना पॉजिटिव ।कोरोना वायरस के 17 मरीज निकले हैं तो वही 34 मरीज ठीक होकर अपने घर भी जा रहे हैं  । कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों की संख्या अब जनपद मुजफ्फरनगर के अंदर 143टोटल रह गयी है।


Featured Post

मुजफ्फरनगर पुष्पांजलि अर्पित कर पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को दी श्रद्धांजलि

  मुजफ्फरनगर। जनपद में रविवार को कई राज्यों के राज्यपाल रहे स्वर्गीय सत्यपाल मलिक की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जाट समाज ...