बुधवार, 15 जुलाई 2020

एम जी पब्लिक के भाव्या 98.8 जिले में दूसरे स्थान पर


मुजफ्फरनगर। सीबीएसई कक्षा 10 के आज घोषित परिणामों में एमजी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने भी बड़ी उपलब्धि हासिल की है। स्कूल के छात्र भाव्या गोयल ने 98.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसके अलावा स्कूल के विद्यार्थी तेजल सिंघल द्वारा 98.6 प्रतिशत अंक के साथ विद्यालय में दूसरा और छात्र अनंत कुमार द्वारा 97.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान पाया है।


इसके अतिरिक्त स्कूल के छात्र उदित चैधरी, ओमवेश सिंह और आकाश पांचाल ने संयुक्त रूप से 97 प्रतिशत अंक पाकर स्कूल चैथा स्थान हासिल किया। छात्र काव्या जैन ने 95.8 प्रतिशत अंक लेकर पांचवां स्थान हासिल किया है। स्कूल के 40 छात्र-छात्राओं ने सीबीएसई कक्षा 10 की परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर सफलता अर्जित की है। विद्यालय की प्रिंसिपल श्रीमती मोनिका गर्ग ने कक्षा 10 की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए सभी छात्र छात्राओं को इस वार्षिक परीक्षा में सफलता के लिए बधाई दी है तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

कर्ज में दबा किसान आज आत्महत्या करने पर मजबूर हो रहा है- चौधरी राकेश टिकैत।

मुजफ्फरनगर-भारतीय किसान यूनियन के द्वारा उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर स्थित किसान भवन में आयोजित मासिक पंचायत में आज क्षेत्रीय किसानों ने...