बुधवार, 15 जुलाई 2020

मालवीय चौक से हटेगा शराब का ठेका, धरने से भाजपा का मतलब नहीं

मुजफ्फरनगर । जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी मुजफ्फरनगर विजय शुक्ला द्वारा बताया गया है कि मालवीय चौक स्थित शराब ठेके के खुलने को लेकर उन्होंने 13 तारीख में गांधीनगर पार्टी कार्यालय पर काफी लोग आए थे जिन्होंने जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला से मांग की थी कि वे जिलाधिकारी से कहकर मालवीय चौक पर स्थित शराब के ठेके को अन्यत्र कहीं शिफ्ट करा दें जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला ने संज्ञान लेते हुए तभी जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर से वार्ता की थी। इसी परिपेक्ष में जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर में 14 तारीख में जिला आबकारी अधिकारी को निर्देश दे दिए थे की इसे अन्यत्र स्थान पर शिफ्ट कर दिया जाए, आज जब जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला अपने आवास से गांधीनगर कार्यालय के लिए चलें तो कुछ प्रदर्शनकारियों द्वारा उन्हें रोक लिया गया। जिला अध्यक्ष द्वारा यही कहा गया की उनकी वार्ता जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर से हो चुकी है निश्चित ही इस में कार्रवाई होगी आप अपना ज्ञापन जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर को दे दे। ज्ञात रहे एक समाचार पत्र द्वारा यह गलत प्रकाशित किया गया है कि यह धरना भारतीय जनता पार्टी का था यह गलत है भारतीय जनता पार्टी या भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों द्वारा कोई धरना नहीं दिया गया जिलाधिकारी व अन्य अधिकारी सभी पार्टी पदाधिकारियों की बात सुन रहे एवं उन पर कार्रवाई करते हैंै। 


[15/07,  जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी ने किया खबर का खंडन उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी है।



मेरे नेतृत्व में नहीं चल रहा है कोई धरना मैंने परसों जिलाधिकारी से वार्ता की थी उसी पर उन्होंने वहां पर से शराब के ठेके को हटाने का आदेश दिया है


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर पुष्पांजलि अर्पित कर पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को दी श्रद्धांजलि

  मुजफ्फरनगर। जनपद में रविवार को कई राज्यों के राज्यपाल रहे स्वर्गीय सत्यपाल मलिक की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जाट समाज ...