बुधवार, 15 जुलाई 2020

आठ घँटे की पढ़ाई से दिखाया प्रतिभा का शौर्य


टीआर ब्यूरो l


 


मुजफ्फरनगर। एसडी पब्लिक स्कूल के छात्र शौर्य पंवार ने सूबे में छठा स्थान हासिल कर अपनी मेधा का शौर्य दिखाया है। उसने 98.4 प्रतिशत के साथ 500 में 492 अंक पाए है। अग्रसेन विहार निवासी मेधावी को गणित और विज्ञान में पूरे 100-100 मार्क्स मिले है। सामाजिक विज्ञान में 99, सँस्कृत में 96 तथा अंग्रेजी में 97 अंक रहे। उसकी माता निर्मला रानी सदर ब्लाक के उच्च प्राथमिक विद्यालय, शेरनगर में टीचर है, जबकि पिता राहुल कुमार रक्षा मंत्रालय में वरिष्ठ वैज्ञानिक है। शौर्य ने बताया कि सात से आठ घँटे की पढ़ाई लगन से कर सफलता पाई है। मेरा फेवरेट विषय फिजिक्स है। आईआईटी से कंप्यूटर साइंस कर सिविल सेवा में जाना चाहता हूं। पसंदीदा खेल शतरंज है। जो मार्क्स मिले है, उनसे संतुष्ट हूं। स्वजनों ने मिठाई खिलाकर खुशियां मनायी।


 


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर पुष्पांजलि अर्पित कर पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को दी श्रद्धांजलि

  मुजफ्फरनगर। जनपद में रविवार को कई राज्यों के राज्यपाल रहे स्वर्गीय सत्यपाल मलिक की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जाट समाज ...