बुधवार, 15 जुलाई 2020

शाम को फिर फटा कोरोंना बम, मिले 8 नए कोरोंना पॉजिटिव

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l


दिन में 17 के बाद शाम को फिर  8 कोरोना पॉजिटिव पाए गए इनमें सात मोरना एक चरथावलममें मिला है।


जनपद मुज़फ्फरनगर में 8 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आये हैं। इससे पहले आज ही 17 पॉजिटिव मिले थे। अभी मिले 8 में से 7 मोरना के हैं जबकि एक मामला चरथावल से सामने आया है। पहले मिले 17 मरीज़ों में 5 बुढ़ाना, 1 शाहपुर, 4 अग्रसेन विहार, 1 सिविल लाइन उत्तरी, एक वहलना, एक रामलीला टिल्ला, एक रामपुरी, एक विकास भवन, एक ओम पैराडाईज और एक मिमलाना रोड पर मिले थे। इसी के साथ जिले में आज कुल 25 नए कोरोना मरीज़ पाए गए हैं। इसी के साथ एक्टिव केस अब 151 हो गये हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

सी पी राधाकृष्णन होंगे एनडीए के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार

नई दिल्ली। सी. पी. राधाकृष्णन एनडीए की तरफ से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार होंगे। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रविवार को एक प्रे...