बुधवार, 15 जुलाई 2020

ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल लालूखेड़ी के मेधावियों ने दिखाई प्रतिभा 

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर। ज्ञान दीप पब्लिक स्कूल लालूखेड़ी के मेधावी विद्यार्थियों ने सीबीएसई दसवीं के रिजल्ट में प्रतिभा की चमक बिखेरी है। छात्रा खुशी शर्मा ने 94.4 प्रतिशत अंक पाकर स्कूल में पहला स्थान हासिल किया। नीरज मलिक 93.2 प्रतिशत के साथ दूसरे तथा निपुण धीमान 92.8 प्रतिशत पाकर तीसरे स्थान पर रहे। छात्रा ईशु ने 92.6 प्रतिशत, दिशा मलिक 91.8 प्रतिशत ,आयुष 91.4 प्रतिशत और मानसी ने 91.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपनी मेधा का सफल प्रदर्शन किया।प्रधानाचार्य मेघराज सिंह तथा व्यवस्थापक अर्जुन निर्वाल ने छात्र-छात्राओं को विशेष सफलता पर शाबाशी दी। संस्था निदेशक पी.के.निर्वाल ने विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा में परिश्रम से पाई कामयाबी पर बधाई दी। मेधावियों ने गुरुजनों का आशीर्वाद लिया।


 


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

कर्ज में दबा किसान आज आत्महत्या करने पर मजबूर हो रहा है- चौधरी राकेश टिकैत।

मुजफ्फरनगर-भारतीय किसान यूनियन के द्वारा उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर स्थित किसान भवन में आयोजित मासिक पंचायत में आज क्षेत्रीय किसानों ने...