मुजफ्फरनगर । देहरादून छेत्रीय कार्यालय के अंतर्गत उत्तर प्रदेश की टॉप 10 सूची में एस डी पब्लिक के सात होनहार छात्रों ने परचम फहराया है।
एस. डी. पब्लिक स्कूल के छात्रों ने कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा में अपना परचम लहराया। विद्यालय के छात्र आदित्य एरन ने 99.4% अंको के साथ *प्रदेश में प्रथम स्थान* हासिल कर जिले, विद्यालय व परिवार का गौरव बढ़ाया। इसी क्रम में कशिश अरोरा ने 98.6% अंको के साथ प्रदेश में पाँचवा व शौर्य पवार ने 98.2% के साथ प्रदेश में छठा स्थान, माही जैन 98.2% अंको के साथ सातवां स्थान व वंश गुप्ता ने 98% के साथ आठवा स्थान प्राप्त किया | अंशिका अग्रवाल व कृष चौधरी ने 97.8% अंको के साथ प्रदेश में नोवा स्थान प्राप्त किया | विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती चंचल सक्सेना ने विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को श्रेष्ठ परिणाम के लिए शुभकामनाएं देते हुए, उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें