शुक्रवार, 10 जुलाई 2020

विकास दुबे एनकाउंटर : राजनीति हुई गरम जयंत चौधरी ने भी उठाए सवाल

टीआर ब्यूरो l


नई दिल्ली | शुक्रवार तड़के कानपूर में कुख्यात विकास दुबे की एनकाउंटर में मौत के बाद कई सवाल भी उठ रहे हैं | उज्जैन में सरेंडर करने के बाद कानपुर ला रही यूपी एसटीएफ की गाड़ी पलटने पर यह एनकाउंटर हुआ | पुलिस की एनकाउंटर थ्योरी में कई झोल हैं | राष्ट्रीय लोकदल के उपाध्यक्ष और पूर्व सांसद जयंत चौधरी ने ट्वीट कर बड़ा सवाल किया


रालोद नेता जयंत चौधरी ने न्यायपालिका की प्रासंगिकता पर सवाल उठाते हुए ट्वीट किया कि- ‘विकास दुबे के encounter के बाद देश के सारे न्यायाधीश को इस्तीफ़ा दे देना चाहिए। भाजपा के ठोक दो राज में अदालत की ज़रूरत ही नहीं है


जयंत चौधरी ने ट्वीट के माध्यम से स्पष्ट कर दिया है कि कानून के हिसाब से ही सजा होनी चाहिए । एनकाउंटर थ्योरी देश के लिए ठीक नहीं । जयंत का ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है |


अंतिम संस्कार के दौरान मीडिया पर भड़की विकास दुबे की पत्नी

टीआर ब्यूरो l


कानपुर l



दहशतगर्द विकास दुबे मिट्टी में मिला


अंतिम संस्कार के दौरान मीडियाकर्मियों पर भड़की उसकी पत्नीl


बोली, जिसने जैसा सुलूक किया, उसके साथ वैसा ही सुलूक होगाl


कुछ अभद्र शब्द भी बोलेl


पूरा परिवार हुआ शामिलl


गौड़ीय मठ संचालक एवं शिष्य को भेजा जेल

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l महाभारतकालीन शुकतीर्थ में स्थित गौडिय मठ में उत्तर पूर्व के राज्यों के माता पिता को बच्चों के सुखद भविष्य का स्वप्न दिखाकर अच्छे लालन पालन का लालच देकर लाए गए मासूम बच्चों के ऊपर जुल्म व उनके साथ यौनाचार जैसे घृणित कृत्य को अंजाम देने के आरोपी मठ संचालक भक्ति भूषण गोविंद महाराज व उनके शिष्य को पुलिस ने शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया। फिलहाल आरोपियों को कवाल गांव के राजकीय इंटर कॉलेज में बनाई गई अस्थायी जेल में भेजा गया है।


बाल कल्याण समिति के समक्ष बच्चों की काउंसलिंग होने के बाद बुधवार को गौडिय मठ से बरामद किए गए बच्चों का डाक्टरी परीक्षण कराया गया था। दस में से चार बच्चों के साथ यौन शोषण की पुष्टि डाक्टरी परीक्षण में हुई है। इसके बाद एसडीएम जानसठ ने बच्चों के बयान लिए थे और अमित विहार कूकडा निवासी चाइल्ड लाइन की समन्वयक की ओर से भक्तिभूषण गोविंद व उसके साथियों के खिलाफ भोपा थाने पर मामला दर्ज कराया गया। पुलिस ने गुरुवार की शाम भोकरहेडी के निकट अपनी गाड़ी में फरार होने का प्रयास करते भक्ति भूषण गोविंद महाराज व उसके शिष्य कृष्णा मोहनदास को गिरफ्तार कर लिया था। उन्हें शुक्रवार को स्पेशल पोक्सो कोर्ट में विशेष पोक्सो न्यायाधीश संजीव कुमार तिवारी के समक्ष पेश किया गया। जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। फिलहाल दोनों कवाल के राजकीय इंटर कॉलेज में बनाई गई अस्थाई जेल में भेज दिए गए हैं।


लॉक डाउन में चम चमायेगा शहर

 


टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l यूपी में शुक्रवार की रात्रि 10 बजे से लगने वाले 55 घंटे के लॉकडाउन को लेकर मुजफ्फरनगर नगर पालिका ने शहर की सफाई और सेनिटाइज कराने को लेकर रूप रेखा तैयार की है। नगर पालिका द्वारा करीब 800 सफाई कर्मचारी शहर में सफाई व्यवस्था को दुरूस्त रखेगे। वहीं एक और नगर पालिका और दमकल की गाडियों से सुबह और शाम में शहर को सेनिटाइज करने का कार्य करेंगी । नगर पालिका ईओ विनय कुमार मणि त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि 55 घंटे होने वाले लॉकडाउन को लेकर नगर पालिका ने रूपरेखा तैयार की है। शहरी क्षेत्र में स्थित सभी मार्किट में विशेष रूप से सफाई कराई जाएगी। मार्किट की नाली आदि को भी साफ किया जाएगा। इस कार्य के लिए करीब 800 सफाई कर्मचारियों को लगाया जाएगा। वहीं नगर पालिका की छोटी गाडियों से गली मोहल्लों में भी सफाई कराते हुए कूडा उठाया जाएगा। दो दिन में विशेष सफाई कराते हुए शहर में सफाई व्यवस्था को दुरूस्त किया जाएगा। नगर स्वास्थ्य अधिकारी के नेतृत्व में सफाई कराई जाएगी। तीनों सफाई निरीक्षक मौके पर पहुंच कर निरीक्षण करेंगे और रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को देगे। ईओ ने बताया कि नगर पालिका और दमकल विभाग की गाडियों से पूरे शहर को सेनिटाइज किया जाएगा। इस कार्य में दमकल विभाग के कर्मचारियों से भी सहयोग लिया जाएगा।


 


 


मेरठ में एक और मौत के बाद संख्या हुई 73

टीआर ब्यूरो l


मेरठ l मेडिकल में कोरोना से एक और मौत हो गई। जिले में अब तक 73 लोगों की हो चुकी है। शुक्रवार को मवाना नगरपालिका की पूर्व सभासद की मेडिकल में इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतका मोबिना 1995 में मवाना नगरपालिका के वार्ड 25 से सभासद रह चुकी है। वहीं पूर्व सभासद की मौत के बाद नगर पालिका अध्यक्ष मोहम्मद अयूब कालिया ने स्वास्थ्य विभाग के प्रति घोर लापरवाही करने का आरोप लगाते हुए उच्च अधिकारियों से शिकायत करने की बात कही है।


ऑनलाइन आवेदन में गलती सुधार की याचिका खारिज

टीआर ब्यूरो l


प्रयागराज। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने 69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती में ऑनलाइन आवेदन फार्म की गलती सुधारने का मौका देने की मांग में दाखिल दर्जनों याचिकाएं खारिज कर दी हैं। कोर्ट ने कहा कि भर्ती के विज्ञापन निर्देशों में स्पष्ट है कि आवेदन फार्म एक बार सबमिट करने के बाद किसी दशा में सुधार का मौका नहीं दिया जाएगा। कोर्ट ने कहा कि आवेदन फार्म भरते समय यह स्पष्ट प्रावधान किया गया था कि ऑनलाइन आवेदन भरने के बाद अभ्यर्थी उसका प्रिंट आउट लेकर अपने मूल दस्तावेजों से मिलान कर यह सुनिश्चित करेगा कि उसके द्वारा भरी गई सभी प्रविष्टियां सही हैं। इसके बाद में संशोधन की अनुमति नहीं दी जा सकती है।


यह आदेश न्यायमूर्ति जेजे मुनीर ने रुखसार खान व कई अन्य की याचिकाओं पर दिया है। याची का कहना था कि 69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती का आवेदन करते समय मानवीय त्रुटि के चलते उनके ऑनलाइन आवेदन गलत हो गए हैं। अलग-अलग अभ्यर्थियों ने इंटरमीडिएट, स्नातक व बीएड का अंक गलत भरा है, जबकि कई अभ्यर्थी ऐसे भी थे जो अपनी आरक्षित श्रेणी और विशेष आरक्षण श्रेणी भरना भूल गए थे। एक अभ्यर्थी ने अपने पिता के नाम की जगह मां का नाम और मां की जगह पिता का नाम भरा है। इन सबने आवेदन पत्र में की गई त्रुटि को मानवीय भूल बताते हुए सुधार करने का आदेश देने की मांग की थी।


लापता पशु चिकित्सक का शव तालाब में मिला

शामली। पांच दिन से लापता एक पशु चिकित्सक का शव तालाब में पड़ा मिलने से सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद मामले की छानबीन शुरु कर दी है।


प्राप्त जानकारी के मुताबिक शामली कोतवाली क्षेत्र के गांव लांक में पांच दिन से लापता 50 वर्षीय निजी पशु चिकित्सक ऋषिपाल का शव शुक्रवार को गांव के तालाब में तैरता मिला। सूचना पर ग्रामीण और परिजन मौके पर पहुंचे। वहीं जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकला। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।


एकांत वास कला सृजन का अच्छा अवसर

मुजफ्फरनगर । एस0डी0 कॉलेज ऑफ मैंनेजमेंट स्टडीज, मुजफ्फरनगर के ललित कला विभाग व आन्तरिक गुणवत्ता सुनश्च्यन प्रकोष्ठ (IQAC) द्वारा एक राष्ट्रीय वेब आधारित सेमीनार का आयोजन किया गया जिसका विषय " Emerging Dimensions in Fine Arts Due to COVID-19 Pandemic" रहा। इस वेब आधारित सेमीनार के चेयरपर्सन प्रो0 हिम चटर्जी, चेयरमेन ललित कला विभाग, हिमाचल प्रदेश केन्द्रीय विश्वविद्यालय, शिमला व को-चेयरपर्सन डा0 अलका तिवारी विभागाध्यक्षा ललित कला विभाग, एन०ए०एस० (पी0जी0) कॉलेज, मेरठ व कोर्डिनेटर, ललित कला विभाग, चौ0 चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ रही। सेमीनार के मुख्य अतिथि प्रो0 श्याम बिहारी अग्रवाल, पूर्व विभागाध्यक्ष इलाहाबाद केन्द्रीय विश्वविद्यालय, इलाहाबाद रहे। कार्यक्रम में कीनोट स्पीकर डा0 वन्दना वर्मा, एसो०प्रो०, जैन कन्या पाठशाला (पी0जी0) कॉलेज, मुजफ्फरनगर रही व रिसोर्स पर्सन डा0 ललित गोपाल एसो०प्रो0 बी0बी0के0डी0ए0वी0 कॉलेज फोर वुमन, अमृतसर, डा0 कुमार जिगीशु, एसो०प्रो0 कॉलेज ऑफ आटर्स, तिलक मार्ग, नई दिल्ली, डा0 पंकज सरोज, असि0प्रो0, कॉलेज ऑफ आर्टस, चण्डीगढ व डा0 गगन गम्भीर एसो०प्रो0, ए0पी0जे0 कॉलेज ऑफ़ फाईन आर्टस, जालन्धर रहे। कार्यक्रम का संचालन डा0 अमित कुमार विभागध्यक्ष ललित कला विभाग, एस0डी0 कॉलेज ऑफ मैंनेजमेंट स्टडीज, मुजफ्फरनगर ने किया।


सेमीनार के चेयरपर्सन प्रो0 हिम चटर्जी जी ने वर्तमान में विश्वव्यापी संक्रामक बीमारी कोविड-19 के चलते ललित कला के अन्तर्गत जुडने वाले नये-नये आयामों से अवगत कराया एवं बताया कि इस महामारी की वजह से हस्तशिल्प व फोक आर्ट में काम करने वाले छोटे कलाकारों को कितनी परेशानियों का सामना करना पडा व सरकार द्वारा कला जगत के लिए चलाई गई अनेक नीतियों से सभी को अवगत कराया। मुख्य अतिथि डा0 श्याम बिहारी अग्रवाल जी ने कोविड-19 के चलते कुछ कलाकारों ने एकांतवास में जाकर अनेक सुंदर कलाकृतियों का सर्जन भी किया व ऑन लाईन एग्जीबीशन के माध्यम से सभी के समक्ष प्रदर्शित भी किया। सेमीनार में एडवाईजर, प्रो0 आई0एस0 सूरी, सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ नागालैण्ड व डा0 सचिन गोयल प्राचार्य एस0डी0 कॉलेज ऑफ कामर्स रहे।


महाविद्यालय प्राचार्य डा0 संदीप मित्तल जी ने सभी वक्ताओं का धन्यवाद देते हुए कहा कि समाज में फैली संक्रामक बीमारी के चलते ऑन लाईन ही एक ऐसा माध्यम है जिससे दूर रहकर सोशल डिस्टेंशिग का पालन करते हुए भी हम एक साथ जुड़े रह सकते है व कोविड-19 जैसी विश्वव्यापी महामारी से अपने समाज व परिवार को बचाने के लिए सरकार द्वारा उठाये गये नियमों का पालन करने का भी आग्रह किया।


___ सेमीनार को सम्पन्न कराने में कुमार वैभव, विंशु मित्तल, विपाशा गर्ग, ज्योति, तरूण शर्मा, वैभव वत्स, राहुल शर्मा, कमर रजा, संकेत जैन, कुशलवीर सिंह आदि ने सहयोग किया।



जिले में छह और कोरोना पॉजिटिव मामले मिले update

मुजफ्फरनगर। जनपद में आज फिर कोरोना पॉजिटिव 6 मामले मिले हैं। इनमें 3 बुढ़ाना, 2 मुजफ्फरनगर और एक खतौली में है। कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर प्रवीन चोपड़ा के अनुसार कोरोना संक्रमण की जांच के लिए 22 सैंपल पेंडिंग चल रहे थे जिनकी रिपोर्ट आज प्राप्त हुई है इसमें से छह लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है यह 6 के खतौली बुढ़ाना और मुजफ्फरनगर शहर में मिले हैं सीएमओ डॉक्टर प्रवीन चोपड़ा के अनुसार खतौली कस्बे में तीन बुढाना में एक और मुजफ्फरनगर के मोहल्ला पटेल नगर में 1 तथा जानसठ रोड स्थित ओम पैराडाइज में एक व्यक्ति को कोरोना पॉजिटिव घोषित किया गया है उन्होंने बताया कि रिपोर्ट आने के बाद कोविड-19 गाइड लाइन के अनुसार पॉजिटिव पाए गए लोगों के लिए स्वास्थ्य विभाग के स्तर पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है इस संबंध में जिलाधिकारी को भी अवगत करा दिया गया है


जरूरत पड़ी तो लाॅक डाउन बढ़ाने पर विचार होगाः विजय बहादुर पाठक


 मुजफ्फरनगर।  भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री एवं पश्चिम क्षेत्र के प्रभारी  विजय बहादुर पाठक नंे कहा है कि कोरोना देश के साथ दुनिया भर के लिए संकट काल है और केंद्र व प्रदेश की सरकारों ने भली प्रकार से इससे निपटने के लिए योजनाए बनाई हैं। आज से प्रदेश मे व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए 55 घटे का लाॅक डाउन लगाया जा रहा है, जरूरत पडी तो इस पर आगे और विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्कूलों में फीस के मुद्दे तथा मंडी शुल्क को लेकर चल रहे व्यापारियों के आदोलन के अलावा जनपद में भ्रष्टाचार तथा अन्य मामलों को लेकर भी चर्चा की जाएगी।
आज जूम एप पर पत्रकारों के साथ वार्ता करते हुए पाठक ने कहा कि कोरोना देश के साथ दुनिया भर के लिए संकट काल है और केंद्र व प्रदेश की सरकारों ने भली प्रकार से इससे निपटने के लिए योजनाए बनाई हैं। उन्होंने कहा कि शनिवार और रविवार को दंेखते हुए 55 घटे का लाॅक डाउन कर नोडल अधिकारियों को जिलों में भेजा गया है, ताकि कोरोना को लेकर तमाम योजनाओं पर विस्तार से विचार किया जा सके। उन्होंने कहा कि पहलें टेस्टिग की व्यवस्था केवल पूना में थी, लेकिन अब इसका विस्तार किया गया है और इस दिशा में और कार्य किए जा रहे हैं। लाक डाउन को लंबे समय जारी नहीं रखा जा सकता, लेकिन नोडल अधिकारियों की रिपोर्ट के आधार पर आगे इसे लेकर चर्चा की जाएगी। उन्होंने कहा कि जांच के लिए संसाधनों को बढाने का काम भी किया जा रहा है। स्कूलों में लाॅक डाउन के चलते आ रही फीस की समस्या पर उनका कहना था कि इसे लेकर कोई सार्थक निर्णय जल्द किया जाएगा। पाठक ने कहा कि देश में एक बाजार योजना में किसानों को कही भी अपना उत्पाद बेच सकते हैं। दूसरी ओर व्यापारियों द्वारा उठाई गई ढाई प्रतिशत मंडी शुल्क की समस्या को लेकर भी सरकार के पास तमाम प्रतिवेदन आए हैं और इस पर विचार किया जा रहा है।
उन्हांेने कहा कि राशन वितरण से लेकर भ्रष्टाचार तथा उत्पीडन के तमाम मामले गंभीर हैं और इन पर सज्ञान लिया जाएगा। केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए पाठक ने कहा कि 20 व 21 जुलाइ को मंडल स्तर की पार्टी की बैठकें होंगी। 15 जुलाई से 15 अगस्त तक पार्टी की बूथ कमैटियों के सत्यापन का कार्य चलेगा। इस दौरान र्सगठन का प्रशिक्षण वर्ग भी चलाया जाएगा। पाटी द्वारा जन समस्याओं के समाधान के लिए तमाम प्रयास किए जा रहे हैं। इसके अलावा फैसला लिया गया है कि सभी प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को पार्टी नेता उनके घरों पर जाकर सम्मानित करेंगे। इस मौके पर जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला और मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल भी मौजूद रहे।


नोडल अधिकारी ने ली अधिकारियों की बैठक

मुजफ्फरनगर l जिला पंचायत सभागार में मेरठ कमीश्नर व नोडल प्रभारी मुजफ्फरनगर अनिता सी मेंश्राम ने जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे के साथ कोविड-19 मामलों व लाक डाउन को लेकर विभागीय स्तर चर्चा की। उनका जनपद में तीन दिन का कार्यक्रम रहेगा। आज पहली बार पहुंची दौरे पर मुजफ्फरनगर, जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने स्वागत किया। पंचायत सभागार में जनपद के प्रसासनिक अधिकारी मौजूद थे। सभी से परिचय के साथ आज संचारी रोग नियंत्रण के संदर्भ में चर्चा की गई। नोडल प्रभारी द्वारा बैठक ,बैठक में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे, सीडीओ आलोक यादव, एडीएम प्रसासन अमित कुमार, एडीएम फाइनेंस आलोक कुमार, सीएमओ, एमडीए सचिव सहित सभी एसडीएम,अधिशासी अधिकारी, मौजूद रहे l


मंडी में दूसरे दिन भी काम रहा ठप्प

 


मुजफ्फरनगर l उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल रजिस्टर्ड एवं अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल रजिस्टर के आवाहन पर पूरे प्रदेश की गुड व गल्ला मुंडिया दूसरे दिन भी पूर्णतया बंद रही दी गुड खांडसारी एंड ग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन ने समर्थन करते हुए अपनी मंडी बंद रखी एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय मित्तल मंत्री श्याम सिंह सैनी ने बताया उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 2.5% मंडी शुल्क पूरे प्रदेश के व्यापारीयो पर लगा रखा है वही मंडियों के बाहर काम करने पर समाप्त कर दिया गया है ऐसी स्थिति में पूरे प्रदेश के व्यापारी बर्बादी के कगार पर हैं और प्रत्येक जनपद में सड़कों पर बैठकर धरना दे रहे हैं व्यापारी हमेशा सरकार की रीढ़ की हड्डी हुआ करती है मगर सरकार ने अपनी रीढ़ तोड़ने का काम किया है सरकार द्वारा कहा जा रहा है कि हमने किसान को अपना माल कहीं भी बेचने की छूट दी है मगर सरकार का यह बयान सरासर गलत है किसान को पहले भी अपनी उपज कहीं भी किसी भी राज्य में ले जाकर अपने दामों पर बेचने की छूट थी फिर किसान का बहाना लेकर व्यापारी के ऊपर इतना बड़ा कुठाराघात करना यह कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा हम 2 दिन से लगातार अपनी मुंडिया बंद करके धरना दे रहे हैं आज सरकार की लोक डाउन की घोषणा हुई है हम भी इस घोषणा का पालन करेंगे और कल हमारा धरना नहीं होगा मेरा सभी अपने साथियों से भी निवेदन है की लॉक डाउन का पूर्ण का पालन करें और हम सब अपनी दुकानें बंद रखेंगे अगर सरकार ने इसके बाद भी हमारी बात नहीं मानी तो हम सबको अगली लड़ाई लड़ने के लिए मजबूर होना पड़ेगा सभी व्यापारी धरने से उठकर सीधे मंडी समिति में गए जहां मंडी सचिव को माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के नाम एक ज्ञापन 2.5% मंडी शुल्क समाप्ति के लिए दीया आज के धरने पर संजय मित्तल श्याम सिंह सैनी सुरेंद्र बंसल अरविंद गोयल महेश चौहान राजेंद्र काठी जितेंद्र कुचल रमेश कुमार सुनील तायल राजेश गोयल धर्मेंद्र मुGखिया दिनेश मित्तल अनुज सिंघल श्याम सुंदर विकास गर्ग मनमोहन मुद्रा अनुज अग्रवाल अनुज मोहन सिंघल संजय गोयल शुभम मित्तल आशीष बंसल नितिन सिंघल सुशील बंसल विपिन कुमार आदि उपस्थित थे


राष्ट्रीय जाट एकता मंच के प्रवक्ता बने जोगेंद्र सिंह


मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय जाट एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरपाल सिंह जाट ने जोगेन्द्र सिंह वर्मा, निवासी नेहरू चैक, भोकरहेडी को मंच का प्रवक्ता नियुक्त किया है। वीरपाल सिंह ने जोगेन्द्र सिंह के आवास पर पहुंचकर उन्हें नियुक्ति पत्र सौंपा तथा उनका फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया।


मिली जानकारी के अनुसार जोगेन्द्र सिंह वर्मा के आवास पर पहुंचे राष्ट्रीय जाट एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरपाल सिंह जाट ने आज जोगेन्द्र सिंह को मंच का प्रवक्ता नियुक्त किया हैं। उनकी नियुक्ति का प्रमाण पत्र प्रदान करते हुए वीरपाल सिंह जाट ने उम्मीद जताई है कि जोगेन्द्र सिंह राष्ट्रीय एकता मंच को मजबूत करने के लिये जी जान से प्रयास करेंगे।


सोमवार को मन्दिर खोलने की मांग को लेकर प्रदर्शन


मुजफ्फरनगर । क्रांति सेना द्वारा आज सावन के सोमवार को मन्दिर खोलने की मांग को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया ।  
आज क्रांति सेना के पदाधिकारी बम बम भोले के जयकारे करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुचे  और सोमवार को मन्दिर खुलवाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया इसके बाद जिलाधिकारी ने क्रांति सेना के प्रतिनिधि मंडल से बातचीत की ओर बताया कि जिला प्रशासन की तरफ से मन्दिर बन्द रखने के कोई आदेश नही है और वह एसएसपी से बात करके व्यवस्था कराएंगी की श्रद्धालु समोवार को सभी मन्दिरो में सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए जलाभिषेक कर सके क्रांति सेना ने पदाधिकारियो ने बाद में घोषणा की कि अगर आगामी सोमवार को भी पुलिस ने शिव चोक, सम्भालहेड़ा, व तावली के सिद्ध पीठ शिवालयों में जलाभिषेक पर रोक लगाई तो क्रांति सेना मंत्री , विधायको के घर पर प्रदर्शन करेगी और सोमवार को सभी सिद्ध पीठ शिवालयों में जलाभिषेक करेगी  
➡ इस अवसर पर महासचिव मनोज सैनी, उपाध्यक्ष डॉक्टर योगेंद्र शर्मा,मंडल अध्यक्ष नरेंद्र पवार व,जिलाध्यक्ष मुकेश त्यागी,नगराध्यक्ष लोकेश सैनी, देवेंन्द्र चैहान,देवराज प्रधान,शरद कपूर,राहुल शर्मा, प्रवीण शर्मा,गौरव चैधरी,सचिन प्रजापति,आशीष मिश्रा,अखिलेश पूरी,राहुल शर्मा, दीपक शर्मा, हिमांशु चैधरी,अंकित वर्मा,प्रभात रावत,जंगी बाल्मीकि,चंद्रमोहन शर्मा,राजेश शर्मा, वैभव यादव मौजूद रहे।


सुप्रीम कोर्ट का  स्कूल फीस माफी संबंधी याचिका सुनने से इनकार


 


नई दिल्ली।  कोरोना महामारी को लेकर जारी राष्ट्रव्यापी लाॅकडाउन के मद्देनजर देश भर के निजी स्कूलों में तीन महीने की फीस माफ करने के निर्देश देने संबंधी याचिका पर उच्चतम न्यायालय ने सुनवाई से शुक्रवार को इनकार कर दिया।
न्यायालय ने याचिकाकर्ताओं को संबंधित राज्यों के उच्च न्यायालयों के समक्ष अपनी फरियाद लेकर जाने की सलाह दी। मुख्य न्यायाधीश शरद अरविंद बोबडे, न्यायमूर्ति आर सुभाष रेड्डी और न्यायमूर्ति ए एस बोपन्ना की खंडपीठ ने सुशील शर्मा एवं अन्य की याचिका सुनने से यह कहते हुए इनकार कर दिया कि स्कूल फीस संबंधी मुद्दे को संबंधित राज्यों के उच्च न्यायालयों के समक्ष उठाया जाना चाहिए। दिल्ली, महाराष्ट्र, उत्तराखंड, हरियाणा, गुजरात, पंजाब, ओडिशा, राजस्थान और मध्य प्रदेश के अभिभावक संघों की ओर से यह याचिका दायर की गयी थी, जिसमें अप्रैल, मई और जून की फीस माफी के आदेश देने और पूरे देश में लॉकडाउन की अवधि के दौरान की फीस के ढांचे और संग्रहण को नियंत्रित करने के लिए एक प्रणाली विकसित करने के निर्देश देने का न्यायालय से अनुरोध किया गया था। सुनवाई के दौरान मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि प्रत्येक राज्य की स्थिति अलग-अलग है। याचिकाकर्ताओं ने पूरे देश के स्कूलों के लिए यह याचिका दायर की है। न्यायमूर्ति बोबडे ने कहा, “यह हमारे लिए समस्या है कि पूरे देश के स्कूलों के लिए एकमुश्त तौर पर कौन निर्णय लेगा। प्रत्येक राज्य की अलग-अलग समस्याएं हैं। पक्षकार इस अदालत के अधिकार क्षेत्र को बहुप्रयोजन जैसा समझते हैं, लेकिन प्रत्येक राज्य और प्रत्येक जिले की स्थिति अलग-अलग हैं। 


Featured Post

उत्तराखंड उत्तरकाशी में फटा बादल,भारी तबाही की आशंका, देखें वीडियो

उत्तरकाशी। बादल फटने से धराली में आई विनाशकारी बाढ़, 10 से 12 मजदूरों के दबे होने की आशंका जतायी गई है । गंगोत्री धाम के प्रमुख पड़ाव धराली ...