मुजफ्फरनगर । एस0डी0 कॉलेज ऑफ मैंनेजमेंट स्टडीज, मुजफ्फरनगर के ललित कला विभाग व आन्तरिक गुणवत्ता सुनश्च्यन प्रकोष्ठ (IQAC) द्वारा एक राष्ट्रीय वेब आधारित सेमीनार का आयोजन किया गया जिसका विषय " Emerging Dimensions in Fine Arts Due to COVID-19 Pandemic" रहा। इस वेब आधारित सेमीनार के चेयरपर्सन प्रो0 हिम चटर्जी, चेयरमेन ललित कला विभाग, हिमाचल प्रदेश केन्द्रीय विश्वविद्यालय, शिमला व को-चेयरपर्सन डा0 अलका तिवारी विभागाध्यक्षा ललित कला विभाग, एन०ए०एस० (पी0जी0) कॉलेज, मेरठ व कोर्डिनेटर, ललित कला विभाग, चौ0 चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ रही। सेमीनार के मुख्य अतिथि प्रो0 श्याम बिहारी अग्रवाल, पूर्व विभागाध्यक्ष इलाहाबाद केन्द्रीय विश्वविद्यालय, इलाहाबाद रहे। कार्यक्रम में कीनोट स्पीकर डा0 वन्दना वर्मा, एसो०प्रो०, जैन कन्या पाठशाला (पी0जी0) कॉलेज, मुजफ्फरनगर रही व रिसोर्स पर्सन डा0 ललित गोपाल एसो०प्रो0 बी0बी0के0डी0ए0वी0 कॉलेज फोर वुमन, अमृतसर, डा0 कुमार जिगीशु, एसो०प्रो0 कॉलेज ऑफ आटर्स, तिलक मार्ग, नई दिल्ली, डा0 पंकज सरोज, असि0प्रो0, कॉलेज ऑफ आर्टस, चण्डीगढ व डा0 गगन गम्भीर एसो०प्रो0, ए0पी0जे0 कॉलेज ऑफ़ फाईन आर्टस, जालन्धर रहे। कार्यक्रम का संचालन डा0 अमित कुमार विभागध्यक्ष ललित कला विभाग, एस0डी0 कॉलेज ऑफ मैंनेजमेंट स्टडीज, मुजफ्फरनगर ने किया।
सेमीनार के चेयरपर्सन प्रो0 हिम चटर्जी जी ने वर्तमान में विश्वव्यापी संक्रामक बीमारी कोविड-19 के चलते ललित कला के अन्तर्गत जुडने वाले नये-नये आयामों से अवगत कराया एवं बताया कि इस महामारी की वजह से हस्तशिल्प व फोक आर्ट में काम करने वाले छोटे कलाकारों को कितनी परेशानियों का सामना करना पडा व सरकार द्वारा कला जगत के लिए चलाई गई अनेक नीतियों से सभी को अवगत कराया। मुख्य अतिथि डा0 श्याम बिहारी अग्रवाल जी ने कोविड-19 के चलते कुछ कलाकारों ने एकांतवास में जाकर अनेक सुंदर कलाकृतियों का सर्जन भी किया व ऑन लाईन एग्जीबीशन के माध्यम से सभी के समक्ष प्रदर्शित भी किया। सेमीनार में एडवाईजर, प्रो0 आई0एस0 सूरी, सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ नागालैण्ड व डा0 सचिन गोयल प्राचार्य एस0डी0 कॉलेज ऑफ कामर्स रहे।
महाविद्यालय प्राचार्य डा0 संदीप मित्तल जी ने सभी वक्ताओं का धन्यवाद देते हुए कहा कि समाज में फैली संक्रामक बीमारी के चलते ऑन लाईन ही एक ऐसा माध्यम है जिससे दूर रहकर सोशल डिस्टेंशिग का पालन करते हुए भी हम एक साथ जुड़े रह सकते है व कोविड-19 जैसी विश्वव्यापी महामारी से अपने समाज व परिवार को बचाने के लिए सरकार द्वारा उठाये गये नियमों का पालन करने का भी आग्रह किया।
___ सेमीनार को सम्पन्न कराने में कुमार वैभव, विंशु मित्तल, विपाशा गर्ग, ज्योति, तरूण शर्मा, वैभव वत्स, राहुल शर्मा, कमर रजा, संकेत जैन, कुशलवीर सिंह आदि ने सहयोग किया।
