शुक्रवार, 10 जुलाई 2020

मंडी में दूसरे दिन भी काम रहा ठप्प

 


मुजफ्फरनगर l उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल रजिस्टर्ड एवं अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल रजिस्टर के आवाहन पर पूरे प्रदेश की गुड व गल्ला मुंडिया दूसरे दिन भी पूर्णतया बंद रही दी गुड खांडसारी एंड ग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन ने समर्थन करते हुए अपनी मंडी बंद रखी एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय मित्तल मंत्री श्याम सिंह सैनी ने बताया उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 2.5% मंडी शुल्क पूरे प्रदेश के व्यापारीयो पर लगा रखा है वही मंडियों के बाहर काम करने पर समाप्त कर दिया गया है ऐसी स्थिति में पूरे प्रदेश के व्यापारी बर्बादी के कगार पर हैं और प्रत्येक जनपद में सड़कों पर बैठकर धरना दे रहे हैं व्यापारी हमेशा सरकार की रीढ़ की हड्डी हुआ करती है मगर सरकार ने अपनी रीढ़ तोड़ने का काम किया है सरकार द्वारा कहा जा रहा है कि हमने किसान को अपना माल कहीं भी बेचने की छूट दी है मगर सरकार का यह बयान सरासर गलत है किसान को पहले भी अपनी उपज कहीं भी किसी भी राज्य में ले जाकर अपने दामों पर बेचने की छूट थी फिर किसान का बहाना लेकर व्यापारी के ऊपर इतना बड़ा कुठाराघात करना यह कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा हम 2 दिन से लगातार अपनी मुंडिया बंद करके धरना दे रहे हैं आज सरकार की लोक डाउन की घोषणा हुई है हम भी इस घोषणा का पालन करेंगे और कल हमारा धरना नहीं होगा मेरा सभी अपने साथियों से भी निवेदन है की लॉक डाउन का पूर्ण का पालन करें और हम सब अपनी दुकानें बंद रखेंगे अगर सरकार ने इसके बाद भी हमारी बात नहीं मानी तो हम सबको अगली लड़ाई लड़ने के लिए मजबूर होना पड़ेगा सभी व्यापारी धरने से उठकर सीधे मंडी समिति में गए जहां मंडी सचिव को माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के नाम एक ज्ञापन 2.5% मंडी शुल्क समाप्ति के लिए दीया आज के धरने पर संजय मित्तल श्याम सिंह सैनी सुरेंद्र बंसल अरविंद गोयल महेश चौहान राजेंद्र काठी जितेंद्र कुचल रमेश कुमार सुनील तायल राजेश गोयल धर्मेंद्र मुGखिया दिनेश मित्तल अनुज सिंघल श्याम सुंदर विकास गर्ग मनमोहन मुद्रा अनुज अग्रवाल अनुज मोहन सिंघल संजय गोयल शुभम मित्तल आशीष बंसल नितिन सिंघल सुशील बंसल विपिन कुमार आदि उपस्थित थे


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

तहसीलदार जानसठ श्रद्धा गुप्ता की न्यायिक पावर हुई सीज

जानसठ। बोर्ड ऑफ़ रेवेन्यू लखनऊ में हुई शिकायत पर चल रही जांच को लेकर बोर्ड ऑफ रेवेन्यू के आदेशानुसार डीएम ने तहसीलदार श्रद्धा गुप्ता के खिला...