शुक्रवार, 10 जुलाई 2020

लॉक डाउन में चम चमायेगा शहर

 


टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l यूपी में शुक्रवार की रात्रि 10 बजे से लगने वाले 55 घंटे के लॉकडाउन को लेकर मुजफ्फरनगर नगर पालिका ने शहर की सफाई और सेनिटाइज कराने को लेकर रूप रेखा तैयार की है। नगर पालिका द्वारा करीब 800 सफाई कर्मचारी शहर में सफाई व्यवस्था को दुरूस्त रखेगे। वहीं एक और नगर पालिका और दमकल की गाडियों से सुबह और शाम में शहर को सेनिटाइज करने का कार्य करेंगी । नगर पालिका ईओ विनय कुमार मणि त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि 55 घंटे होने वाले लॉकडाउन को लेकर नगर पालिका ने रूपरेखा तैयार की है। शहरी क्षेत्र में स्थित सभी मार्किट में विशेष रूप से सफाई कराई जाएगी। मार्किट की नाली आदि को भी साफ किया जाएगा। इस कार्य के लिए करीब 800 सफाई कर्मचारियों को लगाया जाएगा। वहीं नगर पालिका की छोटी गाडियों से गली मोहल्लों में भी सफाई कराते हुए कूडा उठाया जाएगा। दो दिन में विशेष सफाई कराते हुए शहर में सफाई व्यवस्था को दुरूस्त किया जाएगा। नगर स्वास्थ्य अधिकारी के नेतृत्व में सफाई कराई जाएगी। तीनों सफाई निरीक्षक मौके पर पहुंच कर निरीक्षण करेंगे और रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को देगे। ईओ ने बताया कि नगर पालिका और दमकल विभाग की गाडियों से पूरे शहर को सेनिटाइज किया जाएगा। इस कार्य में दमकल विभाग के कर्मचारियों से भी सहयोग लिया जाएगा।


 


 


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

तहसीलदार जानसठ श्रद्धा गुप्ता की न्यायिक पावर हुई सीज

जानसठ। बोर्ड ऑफ़ रेवेन्यू लखनऊ में हुई शिकायत पर चल रही जांच को लेकर बोर्ड ऑफ रेवेन्यू के आदेशानुसार डीएम ने तहसीलदार श्रद्धा गुप्ता के खिला...