शुक्रवार, 10 जुलाई 2020

गौड़ीय मठ संचालक एवं शिष्य को भेजा जेल

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l महाभारतकालीन शुकतीर्थ में स्थित गौडिय मठ में उत्तर पूर्व के राज्यों के माता पिता को बच्चों के सुखद भविष्य का स्वप्न दिखाकर अच्छे लालन पालन का लालच देकर लाए गए मासूम बच्चों के ऊपर जुल्म व उनके साथ यौनाचार जैसे घृणित कृत्य को अंजाम देने के आरोपी मठ संचालक भक्ति भूषण गोविंद महाराज व उनके शिष्य को पुलिस ने शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया। फिलहाल आरोपियों को कवाल गांव के राजकीय इंटर कॉलेज में बनाई गई अस्थायी जेल में भेजा गया है।


बाल कल्याण समिति के समक्ष बच्चों की काउंसलिंग होने के बाद बुधवार को गौडिय मठ से बरामद किए गए बच्चों का डाक्टरी परीक्षण कराया गया था। दस में से चार बच्चों के साथ यौन शोषण की पुष्टि डाक्टरी परीक्षण में हुई है। इसके बाद एसडीएम जानसठ ने बच्चों के बयान लिए थे और अमित विहार कूकडा निवासी चाइल्ड लाइन की समन्वयक की ओर से भक्तिभूषण गोविंद व उसके साथियों के खिलाफ भोपा थाने पर मामला दर्ज कराया गया। पुलिस ने गुरुवार की शाम भोकरहेडी के निकट अपनी गाड़ी में फरार होने का प्रयास करते भक्ति भूषण गोविंद महाराज व उसके शिष्य कृष्णा मोहनदास को गिरफ्तार कर लिया था। उन्हें शुक्रवार को स्पेशल पोक्सो कोर्ट में विशेष पोक्सो न्यायाधीश संजीव कुमार तिवारी के समक्ष पेश किया गया। जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। फिलहाल दोनों कवाल के राजकीय इंटर कॉलेज में बनाई गई अस्थाई जेल में भेज दिए गए हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

तहसीलदार जानसठ श्रद्धा गुप्ता की न्यायिक पावर हुई सीज

जानसठ। बोर्ड ऑफ़ रेवेन्यू लखनऊ में हुई शिकायत पर चल रही जांच को लेकर बोर्ड ऑफ रेवेन्यू के आदेशानुसार डीएम ने तहसीलदार श्रद्धा गुप्ता के खिला...