शामली। पांच दिन से लापता एक पशु चिकित्सक का शव तालाब में पड़ा मिलने से सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद मामले की छानबीन शुरु कर दी है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शामली कोतवाली क्षेत्र के गांव लांक में पांच दिन से लापता 50 वर्षीय निजी पशु चिकित्सक ऋषिपाल का शव शुक्रवार को गांव के तालाब में तैरता मिला। सूचना पर ग्रामीण और परिजन मौके पर पहुंचे। वहीं जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकला। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें