शुक्रवार, 10 जुलाई 2020

जिले में छह और कोरोना पॉजिटिव मामले मिले update

मुजफ्फरनगर। जनपद में आज फिर कोरोना पॉजिटिव 6 मामले मिले हैं। इनमें 3 बुढ़ाना, 2 मुजफ्फरनगर और एक खतौली में है। कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर प्रवीन चोपड़ा के अनुसार कोरोना संक्रमण की जांच के लिए 22 सैंपल पेंडिंग चल रहे थे जिनकी रिपोर्ट आज प्राप्त हुई है इसमें से छह लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है यह 6 के खतौली बुढ़ाना और मुजफ्फरनगर शहर में मिले हैं सीएमओ डॉक्टर प्रवीन चोपड़ा के अनुसार खतौली कस्बे में तीन बुढाना में एक और मुजफ्फरनगर के मोहल्ला पटेल नगर में 1 तथा जानसठ रोड स्थित ओम पैराडाइज में एक व्यक्ति को कोरोना पॉजिटिव घोषित किया गया है उन्होंने बताया कि रिपोर्ट आने के बाद कोविड-19 गाइड लाइन के अनुसार पॉजिटिव पाए गए लोगों के लिए स्वास्थ्य विभाग के स्तर पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है इस संबंध में जिलाधिकारी को भी अवगत करा दिया गया है


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

तहसीलदार जानसठ श्रद्धा गुप्ता की न्यायिक पावर हुई सीज

जानसठ। बोर्ड ऑफ़ रेवेन्यू लखनऊ में हुई शिकायत पर चल रही जांच को लेकर बोर्ड ऑफ रेवेन्यू के आदेशानुसार डीएम ने तहसीलदार श्रद्धा गुप्ता के खिला...