बुधवार, 8 जुलाई 2020

सड़क पर सो रहे 9 लोगों पर चढ़ा कंटेनर, पांच मरे

आगरा । शहर के सिकंदरा क्षेत्र में गुरुद्वारे के पास मंगलवार देर रात दुकानों के सामने फुटपाथ पर सो रहे नौ लोगों पर अनियंत्रित होकर कंटेनर चढ़ गया। इस हादसे में पांच की मौत हो गई, जबकि दो की हालत गंभीर है। दोनों को एसएन इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है। 


राशिद अब्बासी का इंतकाल

मुजफ्फरनगर । समाजवादी पार्टी के युवा नेता राशिद अब्बासी का इंतकाल हो गया। उनके इंतक़ाल की ख़बर सुनकर तमाम लोगों ने दुख जताया है. वह शिवपाल यादव के नजदीकी रहे l


बाल बाल बच निकला विकास दुबे, दो साथी दबोचे

फरीदाबाद । मोस्ट वांटेड हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे पुलिस की पकड़ में आने से बाल बाल बच गया। वह हरियाणा के फरीदाबाद में नेशनल हाईवे के पास एक होटल में रुका हुआ था। उसके साथ दो और साथी ठहरे थे। विकास फरीदाबाद में रहने वाले अपने एक परिचित की मदद से दिल्ली की कोर्ट में समर्पण करने की तैयारी में था। एसटीएफ और हरियाणा पुलिस को मंगलवार शाम इस बारे में भनक लगी लेकिन इन टीमों के पहुंचने से पहले एक बार फिर विकास दुबे का नेटवर्क भारी पड़ गया और वह वहां से फरार हो गया। दिल्ली, हरियाणा और यूपी सीमा पर नाकेबंदी कर दी गई थी।


कानपुर के बिकरू में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या कर भागे विकास दुबे पर ढाई लाख रुपये इनाम घोषित किया जा चुका है। साथ ही उसे पकड़ने के लिए एसटीएफ और पुलिस की दर्जनों टीमें पांच दिन से लखनऊ, दिल्ली, राजस्थान और नेपाल सीमा पर छापेमारी कर रही थीं। फरीदाबाद के इस होटल में जब पुलिस अधिकारी पहुंचे तो होटल मैनेजर से पूछताछ करने के अलावा कुछ नहीं कर सके। यहां पता चला कि वह एक दिन पहले ही इस ओयो होटल में आया था। विकास दुबे फरीदाबाद के सेक्टर 87 में अपने एक रिश्तेदार के यहां रुका था। विकास के साथ कानपुर से फरीदाबाद आए शख्स प्रभात मिश्रा और फरीदाबाद में शेल्टर देने वाले अंकुर को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनके पास से 4 पिस्टल भी बरामद हुई हैं।


मुठभेड़ में मार गिराया विकास दुबे का साथी


लखनऊ । कानपुर में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के बाद से फरार चल रहे विकास दुबे के करीबी साथी अमर दुबे को हमीरपुर में मारा गया है। यूपी के अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने बताया कि आज सुबह हमीरपुर मौदहा थानाक्षेत्र में एसटीएफ उत्तर प्रदेश एवं स्थानीय पुलिस से मुठभेड़ में विकास दुबे गैंग का शातिर अपराधी अमर दुबे मार गिराया गया है। यह कानपुर हत्याकांड का नामज़द एवं वांछित अभियुक्त था। 


यूपी का इस समय का मोस्ट वांटेड हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे फरीदाबाद में नेशनल हाईवे के पास एक होटल में रुका हुआ था। उसके साथ दो और साथी ठहरे थे। विकास फरीदाबाद में रहने वाले अपने एक परिचित की मदद से दिल्ली की कोर्ट में समर्पण करने की तैयारी में था। एसटीएफ और हरियाणा पुलिस को मंगलवार शाम इस बारे में भनक लगी लेकिन इन टीमों के पहुंचने से पहले एक बार फिर विकास दुबे का नेटवर्क भारी पड़ गया और वह वहां से फरार हो गया। दिल्ली, हरियाणा और यूपी सीमा पर नाकेबंदी कर दी गई थी। 


मंगलवार, 7 जुलाई 2020

डिग्री की फ़ाइनल परीक्षा सितंबर में : यूजीसी की गाईड लाइन जारी

नई दिल्ली l विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने विश्वविद्यालयों और शैक्षणिक संस्थाओं की परीक्षाओं और नए एकेडमिक सत्र को लेकर रिवाइज्ड गाइडलाइन्स जारी कर दी हैं। यूजीसी के इस फैसले और प्रेस नोट की जानकारी केद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने सोमवार देर शाम को दी। इससे कुछ देर पहले भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने भी विश्वविद्यालयों को परीक्षाएं कराने की अनुमति दी।


यूजीसी की नई गाइडलाइन्स के अनुसार, विश्वविद्यालयों/शैक्षिक संस्थाओं में स्नातक और परास्नातक की फाइनल ईयर/सेमेस्टर की परीक्षाएं सितंबर 2020 अंत तक आयोजित की जाएंगी। लेकिन सभी संस्थाओं और छात्रों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी गाइडलाइन्स का पालन करना होगा। 


इस मौके पर एचआरडी मंत्री निशंक ने कहा कि यूजीसी ने विश्वविद्यालयों की परीक्षाओं से संबंधित अपनी पहले की गाइडलाइन्स को रिवाइज्ड किया है। काफी सलाह मशविरा के बाद छात्रों के बड़े हितों जैसे छात्रों की सुरक्षा, प्लेसमेंट और उनके करियर को ध्यान में रखते हुए नई गाइडलाइन्स जारी की गई हैं।


69 हजार शिक्षकों की भर्ती का रास्ता हुआ साफ़

 उत्तर प्रदेश में लम्बे समय से चल रहे 69000 सहायक शिक्षकों की भर्ती के विवाद में योगी आदित्यनाथ सरकार को शीर्ष कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। सहायक शिक्षकों की चल रही भर्ती जारी रहेगी। सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को उत्तर पुस्तिकाओं में खामियों के आधार पर भर्ती पर रोक मांगने वाली करीब आधा दर्जन याचिकाएं खारिज कर दीं। सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिया कि हाई कोर्ट में ही अपील करें। 24 जून को भी सुप्रीम कोर्ट ने इसी मामले से संबंधित कुछ याचिकाएं खारिज की थीं। 
न्यायमूर्ति यूयू ललित की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय पीठ ने इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ खंडपीठ के गत 12 जून के फैसले को चुनौती देने वाली याचिकाओं को सुनवाई के बाद खारिज कर दिया। सुप्रीम कोर्ट ने हाइ कोर्ट की खंडपीठ के आदेश में दखल देने से इनकार करते हुए कहा कि याचिकाकर्ताओं को जो कहना है हाइ कोर्ट में जाकर कहें। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट से अनुरोध किया कि वह मामले को जल्दी से जल्दी दो महीने के भीतर निटपाए। याचिकाकर्ताओं ने हाई कोर्ट के गत 12 जून के अंतरिम आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। हाई कोर्ट की खंडपीठ ने उस आदेश में उत्तर पुस्तिकाओं की जांच विवाद यूजीसी की विशेषज्ञ समिति को भेजने और भर्ती पर अंतरिम रोक लगाने का एकलपीठ का आदेश स्थगित कर दिया था और प्रदेश सरकार को भर्ती जारी रखने को की हरी झंडी दे दी थी। मुख्य मामला अभी भी खंडपीठ के समक्ष विचाराधीन है।


कोरोना से एक की मौत, 45 मरीज मिले 

टीआर ब्यूरो 


मेरठ। मेडिकल कॉलेज के कोविड-19 अस्पताल में मंगलवार को कोरोना संक्रमित राम गुप्ता (54) निवासी हसनपुर अमरोहा की मौत हो गई। वहीं, कोरोना संक्रमण के 45 नए मरीज मिले हैं।


इनमें 27 महिलाएं और 18 पुरुष हैं। 19 नए केस हैं बाकी पुराने मरीजों के संपर्क वाले हैं। सीएमओ ने बताया कि अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 1254 हो गई है। संक्रमित 70 लोगों की मौत हो चुकी है। 814 लोग कोरोना को जीत चुके हैं। एक्टिव केस 370 हैं।


भूटान में फंसे मुजफ्फरनगर के युवक अपने घर पहुंचे क्वारंटाइन

 


  टीआर ब्यूरो 


 


मुजफ्फरनगर lस्थानीय समाजसेवियों एवं प्रशासनिक सहयोग के चलते लौटे अपने वतन और हुए होम क्वारेंटीन


 विदित हो कि जनपद मुजफ्फरनगर के ग्राम सुजडू एवं किशनपुर (भोपा) के 6 मजदूर मजदूरी करने के लिए भूटान गए थे।लोकडाऊन लगने के कारण वो वहां पर फंस गए ।जिस कारण ये श्रमिक अपने घर वापिस लौटने के लिए परेशान होने लगे।इसी दौरान तनाव के कारण श्रमिक शाहनवाज पुत्र इदरीस को पक्षाघात (लकवा) हो गया ।इन लोगो ने अपने परिजनों को फोन किया और अपनी परेशानियो से अवगत कराया।तो उनके परिजनों ने समाजसेवी नादिर राणा, मौलाना शाहनवाज कासमी,एम ए तोमर से सम्पर्क किया और अपनी व्यथा बताई।जिस पर स्थानीय प्रशासन को सम्पूर्ण प्रकरण से अवगत कराया गया और प्रशासन की तरफ से अपेक्षित सहयोग एवं मार्ग निर्देशन मिला।तथा भूटान में फंसे श्रमिको को कहा गया कि वे वहां के स्थानीय प्रशासन को अपनी पूरी जानकारी दे।श्रमिको के द्वारा भूटान में स्थानीय प्रशासन को अपनी परेशानी से अवगत कराया।तो भूटान के स्थानीय प्रशासन ने इन श्रमिको को पूर्ण सहयोग देते हुए सहयोगवादी रवैया अपनाया।जिसके बाद उनके आने का मार्ग प्रशस्त हुआ।वहां के अधिकारियो ने इन श्रमिको के जाने की संस्तुति करते हुए उनके देश के लिए रवाना किया।वहां से ये श्रमिक बस से आसाम सीमा तक पहुँचे ।फिर आसाम से स्पेशल ट्रेन के जरिये गाजियाबाद पहुँचे,गाजियाबाद से निजी वाहन से जिला अस्पताल पहुंचे।यहां पर अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) के द्वारा कोरोना की जाँच कराई गई।इससे पूर्व अपने शहर में सकुशल आने पर इनकी हौसला अफजाई करते हुए समाजसेवी नादिर राणा, मौलाना शाहनवाज कासमी,एम ए तोमर,हुसैन सैफी के द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।


स्थानीय प्रशासन के द्वारा सभी श्रमिको को उनके घरों पर 14 दिनों के लिए होम कवारेंटीन किया गया।


मुजफ्फरनगर के युवक ने ठगी में झंडे गाडे

टीआर ब्यूरो l 


सम्भल l सेना भर्ती में सामने आया फर्जीवाड़ा,फर्जी प्रमाण पत्र से भर्ती युवक अरेस्ट,निवास प्रमाण पत्र के सत्यापन में खुली पोल, एसडीएम ने युवक को गिरफ्तार कराया,मुजफ्फरनगर का रहने वाला है युवक,संभल की गुन्नौर तहसील का मामला।


शामली में युवक को मारी गोली, हालत गम्भीर

टीआर ब्यूरो l


शामली। बाबरी थाना क्षेत्र के गांव भाजू निवासी युवक को बाईक सवार बदमाशों ने गोली मारकर घायल कर दिया। घायल युवक को शामली के निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी दशा गंभीर बनी हुई है।


मंगलवार को बाबरी थाना क्षेत्र के गांव भाजू निवासी घनश्याम उर्फ छोटू पुत्र स्व धर्मवीर अपनी बाईक पर सवार होकर किसी कार्य से शामली आया था। बताया जाता है कि जब वह अपनी मां और बहन को शादी छोडकर वापस अपने गांव लौट रहा था तो गांव कुडाना रोड पर बाईक सवार तीन युवकों ने उसको नाम लेकर रोका, जिसके बाद उक्त युवकों ने गोली मारकर घायल कर दिया। बाद में हमलावर युवक मौके से फरार हो गए। घायल की चीख पुकार सुनकर आसपास मौजूद लोगों ने घायल छोटू को शामली के निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां उसकी दशा गंभीर बनी हुई है। पीडित ने आरोप लगाया कि पुलिस को मामले की सूचना दी गई थी, लेकिन नही पहुंची। वही कोतवाली पुलिस ने बताया कि गोली लगने के संबंध में कोई सूचना नही दी गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


सरवट फाटक पर अज्ञात व्यक्ति ने ट्रेन के आगे कूद कर की आत्महत्या

मुजफ्फरनगर। थाना सिविल लाइन क्षेत्र के गांधी कालोनी सरवट फाटक पर अज्ञात व्यक्ति ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल जारी कर रही है।


मंसूरपुर के पास मिला महिला का शव

मुजफ्फरनगर । मंसूरपुर शाहपुर मार्ग पर गन्ने के खेत में करीब चार दिन पुराना महिला का शव मिला।सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया गया।मगर शव का चेहरा बुरी तरह सड जाने के कारण पहचान नहीं हो पाई।पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया महिला की हत्या कर शव को लाकर यहां फेंका गया है।पुलिस ने शव को मोर्चरी भिजवा कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।


श्रीराम कालेज ऑफ लॉ. में सानिया रही टॉपर

मुजफ्फरनगर lश्रीराम काॅलेज आॅफ लाॅ, मुजफ्फरनगर के बी0ए0-एलएल0बी0 पाठयक्रम में इस वर्ष छात्र-छात्राओं दोनो का बोलबाला रहा। इस क्रम में बी0ए0-एलएल0बी0 पचंम वर्ष में कु0 सानिया ने 64.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर चैधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के परीक्षाफल में उत्तम अंक प्राप्त कर काॅलेज का नाम रोशन किया है इसके अतिरिक्त आकाश एवं कु0 इकरा परवीन ने भी प्रथम श्रेणी के अंक प्राप्त किये है। काॅलेज में बी0ए0-एलएल0बी0 चतुर्थ वर्ष की छात्रा आँचल वर्मा ने 62.2 प्रतिशत अंक प्राप्त करने के साथ कु0 निशा, कु0 पारूल एवं कु0 रोशनी ने भी उत्तम अंक प्राप्त किये है। इसके अतिरिक्त बी0ए0-एलएल0बी0 तृतीय वर्ष में छात्र मौहम्मद शायान ने 63.8 प्रतिशत अंक, नग्मा परवीन एवं कामाक्षी भारद्वाज ने प्रथम श्रेणी के अंक प्राप्त किये। द्वितीय वर्ष में छात्र आलोक कुमार त्यागी, शशांाक अग्रवाल एवं विश्वजीत राणा ने प्रथम श्रेणी अंक प्राप्त किये है। बी0ए0-एलएल0बी0 प्रथम वर्ष में कु0 ईशा खान ने 66.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किये है तथा अनुष्का शर्मा व कु0 ईरम ने भी प्रथम श्रेणी के अंक प्राप्त किये है। सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली की छात्रा ईशा खान ने अपनी सफलता का श्रेय काॅलेज के शिक्षको और अपने परिजनों को दिया। 


छात्रा कु0 रोशनी ने बताया कि श्री राम काॅलेज आॅफ लाॅ एक श्रेष्ठ काॅलेज है यहाँ का वातावरण शिक्षामयी है सभी प्रकार की गतिविधियों जैसेः- सेमिनार, मूट कोर्ट, विधिक साक्षरता शिविर, कोर्ट विजिट आदि में हम भाग लेते रहंे है। हमारा सर्वांगीण विकास काॅलेज के शिक्षकगणों के आर्शीवाद एवं सहयोग से ही सम्भव हो सका है। 


कु0 ईशा खान ने कहा कि उन्होने परीक्षा की तैयारी पूर्ण लगन और मेहनत से की, महाविद्यालय में प्रत्येक दिन सभी विषयों की कक्षाएं की और प्रत्येक विषय के नोटस बनाकर परीक्षा की तैयारी की। 


श्री राम काॅलेज आॅफ लाॅ के प्राचार्य डाॅ0 रविन्द्र प्रताप सिंह ने सभी छात्र-छात्राओं को उनकी सफलता पर बधाई दी।  


कोर्डिनेटर श्रीमति पूनम शर्मा ने छात्र/छात्राओें के उज्ज़वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि काॅलेज का अनुशासनात्मक वातावरण छात्र/छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए आवष्यक होता है इसीलिए श्रीराम काॅलेज आॅफ लाॅ के अधिकतम छात्र/छात्राये प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होने के साथ-साथ अन्य उपलब्धियों जैसे -सर्वोच्च न्यायालय व उच्च न्यायालयों में प्रैक्टिस करने के अतिरिक्त न्यायिक सेवा के लिए भी तत्पर हैं। इस अवसर श्री संजीव कुमार, श्रीमति सोनिया गौड़, कु0 आंचल अग्रवाल एवं मौहम्मद आमिर ने सभी विद्यार्थियांे को उनकी सफलता के लिए बधाई दी।  


 


शिवालयों में जलाभिषेक के लिए आंदोलन करेगी क्रांति सेना

मुजफ्फरनगर । कल श्रावण के प्रथम सोमवार को प्रशासन द्वारा नगर के मुख्य मन्दिरो में जलाभिषेक न करने देने के विरोध में क्रांति सेना ने शीघ्र ही भूख हड़ताल पर बैठने की घोषणा की है । आज क्रांति सेना के पदाधिकारियों की बैठक में इस आशय की घोषणा की गई । संघटन के महासचिव मनोज सैनी ने कहा कि कल प्रशासन द्वारा मुख्य मन्दिरो में जलाभिषेक न होने देना दुर्भाग्यपूर्ण है प्रशासन को चाइये की वह सोशल डिस्टेंसिग का पालन कराते हुए जलाभिषेक की व्यवस्था कराता जब क्रोना के चलते सावधानी पूर्वक सभी कार्य शुरू किये जा सकते है तो मन्दिरो में जलाभिषेक से रोका जाना गलत है । उन्होंने कहा कि यदि अगले सोमवार से पहले प्रशासन द्वारा शिव चोक सहित सभी मुख्यमन्दिरों मे जलाभिषेक कराने की घोषणा न कि तो क्रांति सेना द्वारा शिव चोक पर भूख हड़ताल की जाएगी व सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय पर पार्थिव शिव लिंग बनाकर रुद्राभिषेक किया जाएगा बैठक में मुख्य रूप से उपाध्यक्ष डॉक्टर योगेंद्र शर्मा, मंडल अध्यक्ष नरेन्द्र पवार, जिला अध्यक्ष मुकेश त्यागी ,मीडिया प्रभारी राजेश शर्मा, नगर अध्यक्ष लोकेश सैनी, शैलेन्द्र शर्मा आदि उपस्थित थे


समर्थ प्रकाश ने स्वच्छता मिशन का ब्रांड एम्बेसेडर पद छोड़ा


मुजफ्फरनगर। प्रयत्न संस्था के अध्यक्ष समर्थ प्रकाश ने नगर पालिका परिषद चेयरमैन को पत्र लिखकर स्वच्छता मिशन के ब्रांड एंबेसेटर पद से इस्तीफा दे दिया है।


चेयरमैन को लिखे पत्र में समर्थ प्रकाश ने कहा कि 1 जनवरी 2020 को पालिका द्वारा उन्हें स्वच्छ भारत मिशन नगरीय का सांकेतिक तौर पर ब्रांड अम्बसेडर चीफ नियुक्त किया गया जिस संदर्भ में एक पत्र मेरे आफिस में दिया गया था। इसके अलावा 6 अन्य ब्रांड अम्बसडर्स भी नियुक्त किये गए थे। मैंने कोशिश की के पद के साथ निष्ठा से जुड़ंू । जनवरी माह में स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में भी फाॅर्म भरवाए। इसके अलावा भी अपनी राय रखी। खेद है किसी भी सुझाव पर अमल नही हुआ। शहर आज भी बेहाल है। दूसरा आज की खबर में जिला कार्यक्रम अधिकारी बलजीत सिंह को पद मुक्त कर दिया और अनेक अनियमिताओं के आरोप है। इस खबर के बाद मेरे लिए इस पद पर फिलहाल बने रहना संभव नही होगा। आप चाहे तो दोबारा ब्रांड अम्बसडर्स नियुक्त करें, जिन्हें पालिका का सहयोग भी मिले। समर्थ प्रकाश में चीफ ब्रांड अम्बसडर पद से त्यागपत्र दे दिया।


Featured Post

मुजफ्फरनगर में बालक से कुकर्म के मामले में मंदिर के साधु को बीस साल कैद

मुजफ्फरनगर। 14 साल के बालक के साथ कुकर्म करने के मामले में  शिव मंदिर के साधु महाराज लोकेश नाथ को 20 वर्ष की सजा दस हजार रुपये का जुर्माना क...