टीआर ब्यूरो
मुजफ्फरनगर lस्थानीय समाजसेवियों एवं प्रशासनिक सहयोग के चलते लौटे अपने वतन और हुए होम क्वारेंटीन
विदित हो कि जनपद मुजफ्फरनगर के ग्राम सुजडू एवं किशनपुर (भोपा) के 6 मजदूर मजदूरी करने के लिए भूटान गए थे।लोकडाऊन लगने के कारण वो वहां पर फंस गए ।जिस कारण ये श्रमिक अपने घर वापिस लौटने के लिए परेशान होने लगे।इसी दौरान तनाव के कारण श्रमिक शाहनवाज पुत्र इदरीस को पक्षाघात (लकवा) हो गया ।इन लोगो ने अपने परिजनों को फोन किया और अपनी परेशानियो से अवगत कराया।तो उनके परिजनों ने समाजसेवी नादिर राणा, मौलाना शाहनवाज कासमी,एम ए तोमर से सम्पर्क किया और अपनी व्यथा बताई।जिस पर स्थानीय प्रशासन को सम्पूर्ण प्रकरण से अवगत कराया गया और प्रशासन की तरफ से अपेक्षित सहयोग एवं मार्ग निर्देशन मिला।तथा भूटान में फंसे श्रमिको को कहा गया कि वे वहां के स्थानीय प्रशासन को अपनी पूरी जानकारी दे।श्रमिको के द्वारा भूटान में स्थानीय प्रशासन को अपनी परेशानी से अवगत कराया।तो भूटान के स्थानीय प्रशासन ने इन श्रमिको को पूर्ण सहयोग देते हुए सहयोगवादी रवैया अपनाया।जिसके बाद उनके आने का मार्ग प्रशस्त हुआ।वहां के अधिकारियो ने इन श्रमिको के जाने की संस्तुति करते हुए उनके देश के लिए रवाना किया।वहां से ये श्रमिक बस से आसाम सीमा तक पहुँचे ।फिर आसाम से स्पेशल ट्रेन के जरिये गाजियाबाद पहुँचे,गाजियाबाद से निजी वाहन से जिला अस्पताल पहुंचे।यहां पर अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) के द्वारा कोरोना की जाँच कराई गई।इससे पूर्व अपने शहर में सकुशल आने पर इनकी हौसला अफजाई करते हुए समाजसेवी नादिर राणा, मौलाना शाहनवाज कासमी,एम ए तोमर,हुसैन सैफी के द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
स्थानीय प्रशासन के द्वारा सभी श्रमिको को उनके घरों पर 14 दिनों के लिए होम कवारेंटीन किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें