मंगलवार, 7 जुलाई 2020

कोरोना से एक की मौत, 45 मरीज मिले 

टीआर ब्यूरो 


मेरठ। मेडिकल कॉलेज के कोविड-19 अस्पताल में मंगलवार को कोरोना संक्रमित राम गुप्ता (54) निवासी हसनपुर अमरोहा की मौत हो गई। वहीं, कोरोना संक्रमण के 45 नए मरीज मिले हैं।


इनमें 27 महिलाएं और 18 पुरुष हैं। 19 नए केस हैं बाकी पुराने मरीजों के संपर्क वाले हैं। सीएमओ ने बताया कि अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 1254 हो गई है। संक्रमित 70 लोगों की मौत हो चुकी है। 814 लोग कोरोना को जीत चुके हैं। एक्टिव केस 370 हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

रविवार विशेष : पंचाग एवँ राशिफल

 🕉जय श्री महाकाल 🕉   🌄सुप्रभातम🌄 🗓आज का पञ्चाङ्ग🗓 🌻रविवार, ०३ अगस्त २०२५🌻 सूर्योदय: 🌄 ०५:५६ सूर्यास्त: 🌅 ०७:१० चन्द्रोदय: 🌝 १४:२५...