टीआर ब्यूरो l
शामली। बाबरी थाना क्षेत्र के गांव भाजू निवासी युवक को बाईक सवार बदमाशों ने गोली मारकर घायल कर दिया। घायल युवक को शामली के निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी दशा गंभीर बनी हुई है।
मंगलवार को बाबरी थाना क्षेत्र के गांव भाजू निवासी घनश्याम उर्फ छोटू पुत्र स्व धर्मवीर अपनी बाईक पर सवार होकर किसी कार्य से शामली आया था। बताया जाता है कि जब वह अपनी मां और बहन को शादी छोडकर वापस अपने गांव लौट रहा था तो गांव कुडाना रोड पर बाईक सवार तीन युवकों ने उसको नाम लेकर रोका, जिसके बाद उक्त युवकों ने गोली मारकर घायल कर दिया। बाद में हमलावर युवक मौके से फरार हो गए। घायल की चीख पुकार सुनकर आसपास मौजूद लोगों ने घायल छोटू को शामली के निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां उसकी दशा गंभीर बनी हुई है। पीडित ने आरोप लगाया कि पुलिस को मामले की सूचना दी गई थी, लेकिन नही पहुंची। वही कोतवाली पुलिस ने बताया कि गोली लगने के संबंध में कोई सूचना नही दी गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें